Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday July 21st, 2024 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs. HAPPY GURU PURNIMA! गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाए

It was a spiritual Indian morning and a poet, potter and painter were sitting under a Pipal tree. They were discussing the origins of human creativity and each of them was laying claim to it. Just then a wind blew through the tree and there was a message. All beauty arises from me and returns to me. You are only the messengers. With that message we welcome you to An Indian morning. A-DR DEHEJIA’S MISC-20240721 30:11 B-ANNOUNCEMENTS MISC-20240721 16:06 BACKGROUND MUSIC: INSTRUMENTAL-RAGA BHUPAL TODI-SANTOOR-PANDIT SHIV KUMAR SHARMA आप सभी को किशोर सम्पट का प्यार भरा नमस्कार। आज 21 जुलाई रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। आज का दिन शुभ और मंगल मई हो। 01-GURU BIN GYAN KAHAN CD MISC-20240721 TRACK#01 4:48 SANSKAR TV-2024 https://www.youtube.com/watch?v=UG7Fug_4xNE गुरु पूर्णिमा त्योहार की तारीख को लेकर बहुत से लोगों के मन में भ्रम फैला हुआ है कि आखिर किस तारीख को यह त्योहार मनाया जाएगा। बता दें कि ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई को मनाई जाएगी। अब अगर बात की जाए 20 जुलाई की तो इस दिन आषाढ़ मास की चतुर्दशी है। दरअसल, आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 20 जुलाई शाम 5 बजकर 59 मिनट से होगी, वहीं 21 जुलाई को दोपहर 3 बजकर 46 मिनट पर इसका समापन होगा। यही वजह है कि गुरु पूर्णिमा के लिए 20 या 21 जुलाई को लेकर भ्रम फैला हुआ है। ऐसे में ज्योतिषाचार्यों की मानें तो 21 जुलाई को ही गुरु पूर्णिमा की मनाई जाएगी। अगर पूजा मुहूर्त की बात की जाए तो 21 जुलाई के दिन प्रातःकाल 5 बजकर 46 मिनट के बाद से दोपहर 3 बजकर 46 मिनट तक पूजा कर सकते हैं। 02-DEVON KE GURU BRAHSPATI TUM CD MISC-20240721 TRACK#02 5:44 BRIHASPATIVAR VRAT KATHA; ANURADHA PAUDWAL; SURINDER KOHLI; PROF J. K. SETPA https://www.youtube.com/watch?v=aVwl-KsTqbk एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यावाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए। “An Indian Morning” के सभी दोस्तों को हमारा सलाम! दोस्तों, शेर-ओ-शायरी, नज़्मों, नगमों, ग़ज़लों, क़व्वालियों की रवायत सदियों की है। तो पेश-ए-ख़िदमत है नगमों, नज़्मों, ग़ज़लों और क़व्वालियों की एक अदबी महफ़िल, कहकशाँ। आज जो ग़ज़ल गुंज रही है, वह है हरिहरन की आवाज़ में | बातों बातों में रूठी हो कहीं - जिसे संगीत से परोसा है बिक्रम घोष ने और शब्द है सुगाता गुहा के | 03-BAATON BAATON MEIN RUTHI HO KAHIN CD MISC-20240721 TRACK#03 3:36 ISHQ-SUFI SCORE-2021; HARIHARAN; BIKRAM GHOSH; SUGATA GUHA https://www.youtube.com/watch?v=dWYqeBgJMCA बोलो भी, बोलो ना अब An Indian Morning पर मधुर स्वरलहरी गूंज रही है श्रेया घोषाल की। ये नग्मा है फिल्म 12th Fail का जिसने पिछले साल खासी तारीफ़ बटोरी थी। निर्माता निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने इस फिल्म के गीत संगीत की जिम्मेदारी दी थी शांतनु मोइत्रा और स्वानंद किरकिरे की जोड़ी को। बेहद मधुर धुन बनाई हैं शांतनु ने इस गीत के लिए। गिटार की प्यारी टुनटुनाहट से गीत शुरु होता है और फिर श्रेया की आवाज़ में गीत का सुरीला मुखड़ा सुनकर मन खुश हो जाता है। पहले अंतरे के बाद शान गीत में आते जरूर हैं पर बेहद कम समय के लिए। गीत में बाँसुरी बजाई है आश्विन श्रीनिवासन और गिटार पर हैं रिकराज नाथ। तो आइए सुनते हैं ये गीत श्रेया और शान की आवाज़ में 04-BOLO BHI BOLO NA CD MISC-20240721 TRACK#04 4:48 12TH FAIL-2023; SHREYA GHOSHAL, SHAAN; SHANTANU MOITRA; SWANAND KIRKIRE https://www.youtube.com/watch?v=ajGo94h0JxE रह जाओ ना हरिहरण का नाम आते ही एक शास्त्रीय ग़ज़ल गायक की छवि उभर कर सामने आती है हालांकि उन्होंने कई मशहूर हिंदी फिल्मी गीत भी गाए हैं। ज्यादातर उन्हें ऐसे मौके दक्षिण भारतीय संगीत निर्देशकों ने ही दिये हैं जिसमें ए आर रहमान का नाम आप सबसे आगे रख सकते हैं। गुरु का ऍ हैरते आशिक़ी हो या बांबे का तू ही रे, रोज़ा का रोज़ा जानेमन या फिर सपने का चंदा रे चंदा रे, रहमान और हरिहरण की जोड़ी खूब जमी है। पर रहमान के संगीत निर्देशन के परे उनका गाया झोंका हवा का और बाहों के दरमियाँ भी मुझे बेहद पसंद है। गीतों का चुनाव करते समय जब उनकी आवाज़ मेरे कानों से टकराई तो मैं चौंक गया। चौंकने की वज़ह ये भी थी कि फिल्म तेजस का एल्बम युवा संगीतकार शाश्वत सचदेव का था, फिर भी चुनिंदा गीत गानेवाले हरिहरण को उन्होंने इस फिल्म के लिए राजी कर लिया। ये गीत उस श्रेणी का तो नहीं फिर भी हरिहरण की आवाज़ में इसे सुनकर मन में एक सुकून सा तारी हो जाता है। कुमार का लिखा मुखड़ा और प्यारा सा अंतरा, शाश्वत का गीत के पार्श्व में बजता पियानो और अंतरों के बीच में सतविंदर पाल सिंह की बजाई सारंगी इस प्रभाव को गहरा करते हैं। 05-REH JAO NAA CD MISC-20240721 TRACK#05 4:58 TEJAS-2023; HARIHARAN; SHASHWAT SACHDEV; KUMAAR https://www.youtube.com/watch?v=EnryqXcJLKw कल रात आया मेरे घर इक चोर कई अच्छे स्वतंत्र गीत बनते हैं और गुमनामी के अँधेरों में खो जाते हैं पर वहीं दूसरी ओर ऐसे भी गीत हैं जो बिना किसी प्रचार के ही वायरल हो जाते हैं। गीत के सेट और अपनी वेशभूषा पर आप चाहे जितनी भी खर्च करें वो सिर्फ कुछ दिनो् तक देखने सुनने वालों का ध्यान खींच सकता है। उसके बाद तो गीत के बोल, धुन और आवाज़ ही लोगों की याददाश्त में रह पाते हैं। प्रस्तुत गीत रिलीज़ तो हुआ था पिछले साल दिसंबर में पर उसके दो महीने बाद तक किसी ने उसकी खोज ख़बर नहीं ली थी। फिर फरवरी के आख़िर में एक ही हफ्ते में इंटरनेट पर वो ऐसा वायरल हुआ कि बॉलीवुड की अभिनेत्रियों से लेकर छोटे छोटे स्कूल के बच्चे भी उस पर ताबड़तोड़ रील बनाने लगे। जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ गीत कल रात आया मेरे घर इक चोर की। इस गीत को गाया, लिखा और धुन से सजाया एक ऐसे शख़्स ने जिसका वास्तविक नाम अभी तक लोगों को पता नहीं। दुनिया के लिए उन्होंने अपना एक अजीब सा नाम रखा है और वो है जुस्थ। उनसे जब ये सवाल किया जाता है तो वो कहते हैं कि आख़िर नाम में क्या रखा है, आप उसके पीछे के व्यक्ति को देखिए। जुस्थ एक चार्टेड एकाउटेंट थे। वो सब छोड़ छाड़ कर संगीत की दुनिया में चले आए। अमेरिका में कई जगहों पर अपने शो कर चुके हैं पर आजकल मुंबई में उनका बसेरा है। अपने से लिखते हैं, गाते हैं, गिटार भी खुद ही बजाते हैं और फिर यूँ ही बिना किसी प्रचार के अपने गाने रिलीज़ कर देते हैं। अगर उनका ये चोर ना आया होता तो हम आज जुस्थ के बारे में बातें भी नहीं करते। It’s the self realisation that "we are nothing but soul", that chor is the realisation. When we realise we are just souls, we have no faith, we have no religion, we don't need a house, we have no fear. This song is for someone who realised last night who he/she is actually. Love this song from the core of my heart. इन सबसे बड़ी बात ये कि इस गाने की पंक्तियों को आप इमोट कर सकते हैं । मतलब रील बनाने के लिए ये गीत सर्वथा उपयुक्त है। तो आइए सुनते हैं बनारस में फिल्माए इस गहरे पर मज़ेदार गीत को जुस्थ की आवाज़ में… 06-KAL RAAT MERE GHAR AAYA EK CHOR CD MISC-20240721 TRACK#06 3:23 CHOR-2023; JUSTH https://www.youtube.com/watch?v=Gg48H-lrZHo बाबूजी भोले भाले दुनिया फरेबी है जी जो गीत बजने जा रहा है वो किसी फिल्म का नहीं है बल्कि एक वेब सीरीज का है। ये वेब सीरीज है जुबली। जुबली की कहानी चालीस पचास के दशक के बंबइया फिल्म जगत के इर्द गिर्द घूमती है। अमित त्रिवेदी को जब इस ग्यारह गीतों वाले एल्बम की बागडोर सौंपी गई तो उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि किस तरह चालीस और पचास के दौर के संगीत को पेश करें कि उसे आज की पीढ़ी भी स्वीकार ले और उस दौर के संगीत का जो मिज़ाज था वो भी अपनी जगह बना रहे। अमित हमेशा ऐसी चुनौतियों का सामना करते रहे हैं। अब आज जुबली के गीत बाबूजी भोले भाले की जाए तो सुनिधि चौहान की गायिकी का अंदाज़ आशा जी और गीता दत्त के अंदाज़ से मेल खाता दिखेगा वहीं गीत की संगीत रचना और फिल्मांकन आपको एक साथ शोला जो भड़के, मेरा नाम चिन चिन चू और बाबूजी धीरे चलना जैसे गीतों की याद दिला दे जाएगा। कौसर मुनीर के मज़ाहिया बोल मन को गुदगुदाते हैं और उन बोलों के बीच में आइ डी राव का बजाया वुडविंड और वादक गिरीश विश्व के ढोलक की जुगलबंदी थिरकने पर मजबूर कर देती है। तो आइए मासूमियत को धता बताते हुए टेढा होने की वकालत करते इस गीत का आनंद लीजिए। इस गीत को फिल्माया गया है वामिका गब्बी पर जो इससे पहले ग्रहण में नज़र आयी थीं। साथ ही आपको दिखेंगे राम कपूर बिल्कुल अलग से गेट अप में 07-BABUJI BHOLE BHAALE CD MISC-20240721 TRACK#07 4:04 JUBILEE-2023; SUNIDHI CHAUHAN; AMIT TRIVEDI; KAUSAR MUNIR https://www.youtube.com/watch?v=mRk_1aDq9i0 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 2:06 BACKGROUND MUSIC: JUGALBANDI-MAHARASHTRIAN THOLKI; NILESH PARAB, KRUSHNA MUSLE ---------------------------------------------------------- अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “Until you make peace with who you are, you'll never be content with what you have.” -Doris Mortman “आप जब तक अपनी हैसियत से समझौता नहीं कर लेते, आपके पास जो कुछ है उससे आप संतुष्ट नहीं रह सकेंगे।” -डोरिस मॉर्टमैन ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2580). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY safe STOP the spread SAVE lives! HAPPY GURU PURNIMA! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाए जिसका मन मस्त है..! उसके पास समस्त है..! आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU