An Indian Morning
Sunday July 14th, 2024 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.
Namaste!
An Indian morning is not only to rejoice in the birth of another day
but equally to reaffirm that if life is a yoga, living should be a yajna
that if the quest of man is through words the spirit of man is revealed through his music.
To that Indian morning, we bid you a fond welcome.
A-DR DEHEJIA’S MISC-20240714 35:08
B-ANNOUNCEMENTS MISC-20240714 16:06
BACKGROUND MUSIC; INSTRUMENTAL-EPIC SITAR IN A THUNDERSTORM-MONSOON MIYAN KI MALHAR; PANDIT BUDHADITYA MUKHERJEE; MUSIC OF INDIA
https://www.youtube.com/watch?v=pFenlzgBEns
आप सभी को किशोर सम्पट का प्यार भरा नमस्कार।
आज 14 जुलाई रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। आज का दिन शुभ और मंगल मई हो।
Times Music Spiritual Present (रावण रचित शिव तांडव स्तोत्र हिंदी) Shiv Tandav Stotra sung by Malini Awasthi. The song which describes Shiva's power and beauty.
शिव तांडव स्तोत्र हिंदी :-
जटा के जल से शीश, भाल, कंध सब तरल दिखे,
गले में सर्प माल और कण्ठ में गरल दिखे।
डमड डमड निनाद डमरु शंभू हाथ में करे,
निमग्न ताण्डव प्रभू कृपा करें बला हरे ।1 ।
कपाल भाल दिव्य गङ्गा धार शोभामान है,
जटा के गर्त में अनेक धारा वेगवान है।
ललाट शुभ्र अग्नि अर्ध चन्द्र विद्यमान है,
वो शिव ही मेरा लक्ष्य मेरी रुचि, आत्मा, प्राण है ।2।
वो जिनका मन समस्त जग के जीवों का निवास है,
वो जिनके वाम भाग माता पार्वती का वास है।
जो सर्वव्याप्त, जिनसे सारी आपदा का नाश है
उन्हीं त्रिलोक धारी शिव से मुझको सुख की आस है ।3।
वो दें अनोखा सुख, जो सारे जीवनों के त्राता हैं,
जो लाल भूरे मणि मयी सर्पों के अधिष्ठाता हैं।
दिशा की देवियों के मुख पे भिन्न रंग दाता हैं,
विशाल गज का चर्म जिनको वस्त्र सा सजाता है ।4।
करें हमें समृद्ध वो कि चंद्र जिनके भाल है
वो जिनका केश बांधे बैठा सिर पे नाग लाल है।
गहरा पुष्प रंग जिनके पाद का प्रक्षाल है।,
वो जिनकी महिमा इंद्र, ब्रह्मा, विष्णु से विशाल है ।5।
उलझ रही जटा से रिद्धि सिद्धियों की प्राप्ति है
कपाल अग्नि कण से कामदेव की समाप्ति है।
समस्त देवलोक स्वामियों के पूज्य, ख्याति है,
वो जिनके शीश अर्धचन्द्र की द्युती विभाति है ।6।
है मेरी रुचि उन्हीं में जो त्रिनेत्र हैं कामारी हैं,
मस्तक पे जिनके धगद धगद ध्वनियों की चिंगारी हैं।
माँ पार्वती के वक्ष पे करते जो कलाकारी हैं,
ऐसे हैं एकमात्र जो अधिकारी वो पुरारी हैं ।7।
है जिनके कंठ में नवीन मेघ जैसी कालिमा।
है जिनकी अंग कांति जैसे शुभ्र शीत चंद्रमा।
जो गज का चर्म पहने हैं जगत का जिनपे भार है,
वो सम्पदा बढ़ाएं जिनके शीश गंगा धार है ।8।
वो जिनका नीलकंठ नीलकमल के समान है,
मथा जिन्होंने कामदेव और त्रिपुर का मान है।
जो भव के, गज के, दक्ष के, अंधक के, यम के काल हैं,
भजते हैं हम उन्हें जो काल के भी महाकाल है ।9।
जो दंभ मान हीन पार्वती रमण पुरारी हैं,
जो पार्वती स्वरूप मंजरी के रस बिहारी हैं।
जो काम, त्रिपुर, भव, गज, अंधक का अंत करते हैं
उन पार्वती रमण को हम शीश झुका भजते हैं ।10।
ललाट पर कराल विषधरों के विष की आग है,
धधकता सा प्रतीत होता भाल का कुछ भाग है।
जो मंद सी मृदंग ध्वनि पे ताण्डव नर्तन करें।
हम उनकी जय जयकार करके उनके पग पे सर धरें ।11।
पत्थर में व पर्यंक में, सर्पों व मोती माल में,
मिट्टी में, रत्न में, शत्रु, मित्र, बक, मराल में।
तिनके में या कमल में, प्रजा में या भूपाल में,
समदृष्टि हो कब होंगे ध्यानस्थ महाकाल में ।12।
कर ध्यान भव्य भाल शिव का चक्षुओं में नीर भर,
एकाग्र करके मन को बैठ गंगा जी के तीर पर,
कब हाथ जोड़ शीश धर बुरे विचार त्याग कर ?
कब होंगे हम सुखी चंद्रशेखर का ध्यान धर ? ।13।
जो नित्य इस महा स्तोत्र का पठन, स्मरण करे,
जो श्रद्धा, भक्ति, स्नेह से वर्णन करे, श्रवण करे।
सदा रहे वो शुद्ध, शंभु भक्ति का वरण करे,
रहे अबाध, शंभु ध्यान, मोह का हनन करे ।14।
जो पूजा की समाप्ति पर, रावण रचित यह स्तोत्र।
पढ़ता शिव का ध्यान कर, पाता शिव का गोत्र
साधन वाहन सकल धन, सुख ऐश्वर्य महान
यश वैभव संपत्ति सहज, देते शिव भगवान ।।
01-SHIV TANDAV STOTRA - HINDI CD MISC-20240714 TRACK#01 4:57
TIME MUSIC SPIRITUAL-2023; MALINI AWASHTHI; SHAILESH DANI; SURESH YASH
https://www.youtube.com/watch?v=aHiQ-5Sq1hQ
हर हर महादेव
सच में शिव तांडव का वर्णन हिन्दी में सुनकर मन एक असीम शांति मिलती है। मालिनी अवस्थी जी आपका बहुत बहुत आभार
हर हर महादेव
ओम् नमः शिवाय
एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए।
Monsoon is here and with the pitter-patter of raindrops, it brings with it a feeling of happiness, a cool breeze, and nature drenched in rain. Lush, green, and alive — monsoon is a sight. This beautiful form of nature has been used extensively in cinema; monsoon in Bollywood stands for passion, romance, drama, intensity, and poetry. Expressing Indian cinema’s larger-than-life aspect, rain is one of the most loved props of storytelling in Bollywood. Though music is a very personal choice, we are sure the love for these classic rain songs of Bollywood is universal.
Pyaar hua iqraar hua, Shree 420 (1955)
When you hear the name of this song, the unforgettable imagery of Raj Kapoor and Nargis sharing an umbrella on a rainy evening, flashes to mind. This is a classic monsoon melody, speaking of the promises of eternal black and white romance. Composed by music directors Shankar-Jaikishan and lyrics written by Shailendra.
02-PYAR HUA IQRAR HUA CD MISC-20240714 TRACK#02 4:37
CHORI CHORI-1955; MANNA DEY, LATA MANGESHKAR; SHANKAR-JAIKISHAN; SHAILENDRA
https://www.youtube.com/watch?v=oXLzfldeDcM
Ek ladki bheegi bhaagi si, Chalti Ka Naam Gaadi (1958)
It is raining endlessly, and a car breaks down, a damsel in distress steps out (Madhubala). Kishore Kumar is at his flirty best with bantering and animated quipps. This is a playful track of rain, beauty, wit and romance. Composed by S. D. Burman and lyrics by Majrooh Sultanpuri.
03-EK LADKI BHEEGI BHAAGI SI CD MISC-20240714 TRACK#03 3:49
CHALTI KA NAAM GAADI-1958; KISHORE KUMAR; S. D. BURMAN; MAJROOH SULTANPURI
https://www.youtube.com/watch?v=HRFUgIz5rSw&
Aaj rapat jaayen, Namak Halal (1982)
A sizzling monsoon number, showcasing an exuberant Amitabh Bachhan, in his playful and passionate romance with the somber Smita Patil. Music by Bappi Lahiri and lyrics by Anjaan.
04-AAJ RAPAT JAAYEN TO CD MISC-20240714 TRACK#04 7:11
NAMAK HALAL-1982; KISHORE KUMAR, ASHA BHOSLE; BAPPI LAHIRI; ANJAAN
https://www.youtube.com/watch?v=zDXiercbuEM
Tip tip barsa, Mohra (1994)
This sizzling 90s number is still fondly remembered for its rhythmic beats and Raveena Tandon looking her best. Viju Shah’s music coupled with Anand Bakshi’s lyrics makes this a magical rainy song.
05-TIP TIP BARSA CD MISC-20240714 TRACK#05 5:55
MOHRA-1994; UDIT NARAYAN, ALKA YAGNIK; VIJU SHAH; ANAND BAKSHI
https://www.youtube.com/watch?v=kryN0_9QE-k
We bring you BarsaatMein, a ZeeMusicOriginals song sung and composed by Jeet Gannguli & lyrics by Rashmi Virag.
07-BARSAAT MEIN CD MISC-20240714 TRACK#07 4:53
ZEE MUSIC ORIGINALS-2018; JEET GANNGULI; RASHMI VIRAG
https://www.youtube.com/watch?v=9GHrSQ1SYv4
97-ANTMEIN-SIGNOFF – 02:08
BACKGROUND MUSIC; INSTRUMENTAL-PYAAR HUA IKRAAR HUA; KEYBOARD; AKSHAY
https://www.youtube.com/watch?v=hXidMjQ1SCs&t=26s
----------------------------------------------------------
अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे:
----------------------------------------------------------
“The only way to find the limits of the possible is by going beyond them to the impossible.”
-Arthur C Clarke
“संभव की सीमाओं को जानने का एक ही तरीका है कि उनसे थोड़ा आगे असंभव के दायरे में निकल जाइए।”
-आर्थर सी क्लार्क
----------------------------------------------------------
हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है।
Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2579). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead!
STAY safe STOP the spread SAVE lives!
STAY TUNED FOR
“MUSIC FROM THE GLEN”
जिसका मन मस्त है..!
उसके पास समस्त है..!
आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे
आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार!
THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.