Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday July 28th, 2024 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs. पावन श्रावण की शुभकामनाएं|हर हर महादेव|

Namaste! A musician set out one morning to find music in his environment for he felt that music arises in the world around us and is then translated into ragas. He heard the sound of words, the rustle of leaves in the wind, the song of the river and the voices of the sea, the melody of drops of rain and the cranking of the village well to this he added the beauty of silence and created a raga and called it An Indian Morning. A-DR DEHEJIA’S MISC-20240728 28:30 B-ANNOUNCEMENTS MISC-20240728 15:39 BACKGROUND MUSIC; INSTRUMENTAL-SOUNDS OF SHIVA-RAAG KEDAR; TRINITY https://www.youtube.com/watch?v=PIvo6miv6xE&t=20s आप सभी को किशोर सम्पट का प्यार भरा नमस्कार आज 28 जुलाई रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। आज का दिन शुभ और मंगल मई हो। 01-BOL BUM BOL BUM BOLE JA KISMAT APNI KHOLE JA CD MISC-20240728 TRACK#01 4:57 SUR SAURABH-2020; SAURABH-MADHUKAR; SHRI SUNIL GUPTA (SONUJI) https://www.youtube.com/watch?v=Rrmg_9NM8vU एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए। हमारे मन की खुशियों का महीना है - सावन । जब मन झूम-झूमकर जाता है, तो सावन आता है। सावन के झूले, कैसे कोई भूले? कहा जाता है कि बरसते सावन में झूलने से शरीर को जो ऊर्जा प्राप्त होती है, वह वर्षपर्यंत शरीर को निरोगी बनाए रखने में सहायक होती है। सावन का स्वागत करते हैं एक गीत से ….. 02-SAWAN KA MAHINA PAWAN KARE SOR CD MISC-20240728 TRACK#02 5:31 MILAN-1967; MUKESH, LATA MANGESHKAR; LAXMIKANT-PYARELAL; ANAND BAKSHI https://www.youtube.com/watch?v=aUNx5YQuX-Y Next song, from the 1960 Bimal Roy movie Parakh, which had a satirical story written by music director Salil Chowdhury, has an exactly opposite emotion about Sawan: that is, longing for one’s love. And to help express these feelings appropriately, Salil da selected Raag Khamaj, a late evening raaga of Khamaj Thaat, and of romantic character. The Taal he used was Kaherava. This composition was thought of by Salil da when his car was caught in a sudden downpour and he heard the swishing of his car wipers. Indeed, this song’s rhythm comes closest to the feel of the pitter-patter of rain, especially in the antaras; e.g., “Aise rimjhim mein ho sajan, pyaase pyaase mere nayan, tere hi khwaab mein kho gaye…” ऐसे रिमझिम में हो साजन, प्यासे प्यासे मेरे नयन, तेरे ही ख्वाब में खो गए… ” 03-O SAJNA BARKHA BAHAR AAYI CD MISC-20240728 TRACK#03 3:15 PARAKH-1960; LATA MANGESHKAR; SALIL CHOWDHARY; SHAILENDRA https://www.youtube.com/watch?v=5a7l2UzZ654 तो पेश-ए-ख़िदमत है नगमों, नज़्मों, ग़ज़लों और क़व्वालियों की एक अदबी महफ़िल, कहकशाँ। आज पेश है पंकज उधास की आवाज़ में एक ग़ज़ल, जिसमें वो सावन के सुहाने मौसम में इक नार मिली बादल जैसी की बातें बता रहे हैं। सावन के सुहाने मौसम में इक नार मिली बादल जैसी, बे-पंख उड़ाने लेती है, जो अपने ही आँचल जैसी ! लाया है बना कर उसको दुल्हन, ये जोबन, ये अलबेलापन, इस उम्र में सर से पाव तक लगती है ताजमहल जैसी ! चहरे पे सजे आईने है, या दो बेदाग नगीने है, किस झील से आई है धुल कर ये आँखे नीलकमल जैसी ! जो देखे उसे वह खो जाये, खो जाये तो शायर हो जाये, उसका अंदाज है गीतों-सा, उसकी आवाज गज़ल जैसी ! वह ऐसे कतील अब याद आये, सपना जैसे कोई दुहराए, मै आज भी उसको चाहता हू, पर बात कहाँ वह कल कैसी !- कतील शिफाई 04-SAWAN KE SUHANE MAUSAM MEIN CD MISC-20240728 TRACK#03 7:27 ISHQ NACHAYE-1986; PANKAJ UDHAS; QATIL SHIFAAI https://www.youtube.com/watch?v=g318jkKtL9c तो पेश-ए-ख़िदमत है नगमों, नज़्मों, ग़ज़लों और क़व्वालियों की एक अदबी महफ़िल, कहकशाँ में एक क़व्वालि मोहम्मद रफी और मीनू पुरुषोत्तम की अनसुनी कव्वाली। अदाएं तिर हैं आशिक का दिल निशाना है, रिलीज नहीं हुई फिल्म वो सुबह कभी तो आएगी से । 05-ADAAYEN TEER HAIN CD MISC-20220717 TRACK#05 8:18 WOH SUBAH KABHI TO AAYEGI-1986; MOHAMMAD RAFI, MINOO PURSHOTAM; RAVI; SHAKEELA BAANO BHOPALI https://www.youtube.com/watch?v=wdLkhD-breQ सावन (Sawan) के सुहाने महीने का इंतजार हर किसी को होता है. इस साल सावन की शुरुआत 22 जुलाई 2024 से हो चुकी है। बॉलीवुड फिल्मों में भी सावन के गानों को बेहद ही खूबसूरती से फिल्माया गया है। इसमें प्रेमी जोड़े के बीच प्यार, रोमांस, नाचना और झूमना दिखाया गया है। आज रपट जाए तो हमें न उठइयो (Aaj Rapat Jaayen Toh hame Na uthaiyoo) नमक हलाल फिल्म के इस गाने में स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चन के बीच जबरदस्त रोमांस देखा गया। झमाझम बारिश में स्मिता पाटिल का डांस भी गाने में देखने लायक था। 06-AAJ RAPAT JAYE TOH HUMME NA UTHHAIYJO CD MISC-20240728 TRACK#06 6:36 NAMAK HALAL-1982; KISHORE KUMAR, ASHA BHOSE; BAPPI LAHIDI; ANJAAN https://www.youtube.com/watch?v=oeQGqEQq9qw 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 02:05 INSTRUMENTAL- SAXOPHONE; TIP TIP BARSA PAANI; EX ARMY ABHIJIT SAX https://www.youtube.com/watch?v=_nQuvn6U2rc ---------------------------------------------------------- अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “There is something that is much scarcer, something more far, something rarer than ability. It is the ability to recognize ability.” -E. Hubbard “प्रतिभा से भी अति अल्प, अति दूर और दुर्लभ एक चीज़ होती है और वह है प्रतिभा को पहचानने की योग्यता।” -ई. हब्बार्ड ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2581). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY safe STOP the spread SAVE lives! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” जिसका मन मस्त है..! उसके पास समस्त है..! आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे पावन श्रावण की शुभकामनाएं हर हर महादेव आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU