An Indian Morning
Sunday September 26th, 2021 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.
Wishing A Very Happy 92nd Birthday to Bharat Ratna Lata Mangeshkar. A special greeting from Prime Minister Shri Narendra Modi en route U. S. A.....
Namaste!
Sounds for us in India are messengers for they not only carry words and music, convey feelings, and emotions and moods, but above all there is within sounds a certain divinity, Naad Brahma.
Welcome to the sounds of An Indian Morning.
A-DR DEHEJIA’S MISC-20210926 30:01
01-SHRI KRISHNA GOVIND HARE MURARI; KRISHNA VANDAN; HEMA DESAI & ASIT DESAI
02-SHRI VENKATESWAR PANCHRATNAM; M. S. SUBBULAKSHMI
03-JARA TO ITNA BATADO BHAGWAN; INDIRA NAIK
04-KOYALIYA UD JA; ALBUM: VARSHA RITU; MUKESH; MURLI MANOHAR SWARUP; INDEEVAR
05-TARANA; KONKANA BANERJEE
B-ANNOUNCEMENTS MISC-20210926 12:05
BACKGROUND MUSIC; INSTRUMENTAL-BEST OF LATA MANGESHKAR, ONLY NIGHTINGALE OF INDIA, VOL I
https://www.youtube.com/watch?v=f3gu3q0WZLg
आज 26 सितंबर रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन।
01-MERI AAWAZ HI PEHCHAN HAI CD MISC-20210926 TRACK#01 4:10
LATA - MERI AAWAZ HI PEHCHAN HAI-2000; LATA MANGESHKAR
https://www.youtube.com/watch?v=6oxUbYU8Go4
२८ सितंबर १९२९। मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्म हुआ था एक बच्ची का। कहा जाता है कि गंगा नदी शिव जी की जटा से इस धरती पर उतरी थी, पर सुर की गंगा तो स्वर्ग से सीधे इस बच्ची के गले में उतर गई और तब से लेकर आज तक हम सब को अपनी उस आवाज़ के बारिश से भीगो रही है जिस आवाज़ की तारीफ़ में कुछ कहना सिवाय वक़्त के बरबादी के और कुछ भी नहीं है। दोस्तों, कितने ख़ुशनसीब हैं वो लोग जिनका जन्म इस बच्ची के जन्म के बाद हुआ। अफ़सोस तो उन लोगों के लिए होता है जो इस सुर गंगा में नहाए बिना ही इस धरती से चले गए। ये बच्ची आगे चलकर बनी ना केवल इस देश की आवाज़, बल्कि युं भी कह सकते हैं कि ये आवाज़ है पिछली सदी की आवाज़, इस सदी की आवाज़, और आगे आनेवाली तमाम सदियों की आवाज़। फ़िल्म संगीत में हम और आप जैसे संगीत प्रेमियों की अपनी अपनी पसंद नापसंद होती है, मगर हर किसी के पसंद की राहें जिस एक लाजवाब मंज़िल पर जा कर मिल जाती हैं, उस मंज़िल का नाम है सुरों की मलिका, कोकिल कंठी, मेलडी क्वीन, सुर साम्राज्ञी, भारत रत्न, लता मंगेशकर। आज हम प्रस्तुत कर रहे हैं, एक खंड लता जी के 92nd (बयानवे) वर्षगांढ पर। हम यही कहेंगे कि हमारी राहों में लता जी की आवाज़ युगों युगों तक एक विशाल वट वृक्ष की तरह शीतल छाँव प्रदान करती रहेंगी, अपनी आवाज़ की अमृत गंगा से करोड़ों प्यासों की प्यास बुझाती रहेंगी... सदियों तक।
लता जी को उनके जनमदिवस पर एक बार फिर से हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं, ईश्वर उन्हें दीर्घायु करें, उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें, यही कामना है।
अपनी अमेरिका यात्रा के पूर्व भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने
भारत की इस महँ गायिका पूज्यनीया लता ताई से बात कर जन्मपर्व पर
अग्रिम शुभकामनाऍ दीं |
प्रस्तुति गिरीश कुमार बिल्लोरे के सौजन्य से |
28 September 1929 will be the birthday of Pujya Lata Didi. The Prime Minister of India, Shri Narendra Modi will return to India at midnight on his birthday, 28 September 2021. During his visit to America, Shri Modi has extended heartfelt birthday greetings to Lata didi in advance from an aeroplane. The recording of this telephonic conversation has been released by All India Radio. The conversation between these two great personalities is very joyous and emotional.
all rights reserved All India Radio
02-BIRTHDAY GREETINGS TO LATAJI CD MISC-20210926 TRACK#02 4:22
AIR-2021; LATA MANGESHKAR, NARENDRA MODI
https://www.youtube.com/watch?v=AJ-NvdI3oBM
लता मंगेशकर का जन्मदिन, 28 September, हर संगीतप्रेमी के लिये उल्लास का प्रसंग है. बहरहाल २८ सितम्बर संगीतप्रेमियों की पूरी जमात के जश्न मनाने का दिन होता है. कुदरत के इस नायाब हीरे पर कौन फ़ख्र नहीं करेगा। दुनिया के दिग्गज देश अपनी इकॉनामी, प्राकृतिक सुंदरता, सकल उत्पादन और उच्च शिक्षा पर नाज़ करते हैं। डींगें मारते हैं बड़ी-बड़ी कि हमारे पास फलॉं चीज़ है, दुनिया में किसी और के पास नहीं। किबला! मैं आपसे पूछता हूँ- क्या आपके पास लता मंगेशकर हैं ?
हिन्दुस्तान के ख़ज़ाने का ऐसा कोहिनूर जिसकी कीमत अनमोल है, जिसकी चमक बेमिसाल है।
आप शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत या चित्रपट या सुगम संगीत के पूरे विश्व इतिहास पर दृष्टि डाल लीजिये, किंतु आप निराश ही होंगे यह जानकर कि एक भी नाम ऐसा नहीं है जो अमरता का वरदान लेकर इस सृष्टि में आया हो; एक अपवाद छोड़कर और वह नाम है स्वर-साम्राज्ञी भारतरत्न लता मंगेशकर। लताजी के जन्मोत्सव की बेला में मन-मयूर जैसे बावला-सा हो गया है। दिमाग पर ज़ोर डालें तो याद आता है कि लताजी बयानवे की हो जायेगी । श्रोताओं की चार पीढ़ियों से राब्ता रखने वाली लता मंगेशकर के वजूद को अवाम अपने से अलग ही नहीं कर सकता। यही वजह है कि जीवन की बयानवीं पायदान पर आ रही स्वर-कोकिला देखकर वक्त की बेरहमी पर गुस्सा-सा आता है कि कमबख़्त तू इतना तेज़ी से क्यों चलता है ?
ज़िंदगी के रोने तो चलते ही रहेंगे, जश्न मनाओ कि लताजी हमारे बीच हैं. कहते हैं प्रलय के बाद मनुष्य नहीं बचेगा, लेकिन यदि कुछ बचेगा तो सिर्फ़ लता मंगेशकर की आवाज़ क्योंकि उसने संगीत को दिया है अमरता का अमृत।
आइये भगवान से प्रार्थना करें, लताजी दीर्घायु हों और उनकी पाक़ आवाज़ से पूरी क़ायनात सुरीली होती रहे...बरसों बरस।
पेश हैं कुछ नग्मे, मुखडे करीबन एक दो लायना...
The voice of a nightingale which has been entertaining and soothing all hearts over the past 8 decades. It is truly that heavenly voice which has pacified the entire globe from the Arctic to the Southern Ocean. It is the voice of Goddess Saraswati herself, as many say. In fact, she is an reserved gold coin herself......let’s witness her....
1. Pyar kiya toh darna kya [for Madhubala]
2. Ghar aya mera pardesi [for Nargis]
3. Inhi logon ne le liya [ for Meena Kumari]
4. Main piya teri [for Nimmi]
5. Shola joh bhadke [ for Geeta Bali]
6. Woh chand khila [ for Nutan]
7. Man dole mera tan dole [for Vyayjayantimala]
8. Aaj phir jeene ki tamanna [for Waheeda Rehman]
9. Joh humne dastaan apni [for Sadhna]
10. Allah tero naam [for Nanda]
11. Ehsaan tera hoga [for Saira Banu]
12. Aapki nazaron ne samjha [for Mala Sinha]
13. Sayonara Sayonara [ for Asha Parekh]
14. Kuch dil ne kaha [for Sharmila Tagore]
15. Bindiya chamkegi [for Mumtaz]
16. Kabhi kabhi [without Mukesh] [for Rakhee Gulzar]
17. Naam gum jayega [for Hema Malini]
18. Pardesia [without Kishore Kumar] [for Rekha]
19. Mere haathon me [for Sridevi]
20. Maaye ni maaye [for Madhuri Dikshit]
21. Kuch na kaho [for Manisha Koirala]
22. Mere khwabon me [for Kajol]
23. Paani paani re [for Tabu]..
What more? What not?
03-MEDLEY CD MISC-20210926 TRACK#03 26:31
EK SHAAM EK YUG -1997; LATA MANGESHKAR
https://www.youtube.com/watch?v=AJ2_3gMuUac
The voice of a nightingale which has been entertaining and soothing all hearts over the past 8 decades. It is truly that heavenly voice which has pacified the entire globe from the Arctic to the Southern Ocean. It is the voice of Goddess Saraswati herself, as many say.
Wishing a very happy 92nd birthday, Bharat Ratna Lata Mangeshkar ji!
04-SAPT SURAN TEEN GRAM CD MISC-20210926 TRACK#04 4:22
BEST OF SHRADDHANJALI VOL 2 -1994; LATA MANGESHKAR
https://www.youtube.com/watch?v=AJ-NvdI3oBM
97-ANTMEIN-SIGNOFF – 1:44
BACKGROUND: AALAP
----------------------------------------------------------अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे:
----------------------------------------------------------
“Character is much easier kept than recovered.”
-Thomas Paine
“चरित्र को बनाए रखना आसान है, उसके भ्रष्ट हो जाने के बाद उसे सुधारना कठिन है।”
-टॉमस पेन
----------------------------------------------------------
हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है।
Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2433) of “An Indian Morning. ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead!
STAY safe STOP the spread SAVE lives!
STAY TUNED FOR
“MUSIC FROM THE GLEN”
आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार!
98-SPONSORS-RINAG-VAISHALI’S 2:28
THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.