Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday September 19th, 2021 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs. Let us this Sunday morning, celebrate India through the sutra or thread of its songs and its stories. गणपती बाप्पा मोरया पुढच्या वर्षी लवकर या

Namaste! Through song and dance, story and kirtan, through murals and paintings, we celebrate India, and this is what ties us together. It is the silken threads of our culture that binds us in the fabric of India, a fabric that is painted with the many voices of our diverse country. Let us this Sunday morning, celebrate India through the sutra or thread of its songs and its stories. A-DR DEHEJIA’S MISC-20210919 33:08 01-HE GAJAVADAN; GANESH PRARTHANA; SURESH WADKAR & VARIOUS ARTISTIS; DR. SALEEL KULKARNI 02-YE NAYAN BHARE BHARE; TRIBUTE TO HEMANT KUMAR; LEGENDS (SEASON 2); SAGNIK SEN 03-JHANAK JHANAK PAYAL BAJE; VIDUSHI KAUSHIKI CHAKRABORTY; DIWAKAR KULKARNI 04-DIL KE NAZAR SE; ROMANTIC SONG; ANARI; LATA MANGESHKAR, MUKESH; SHANKAR-JAIKISHAN; SHAILENDRA 05-RAGA KHAMAJ BASED MEDLEY; VARENYAM B-ANNOUNCEMENTS MISC-20210919 12:32 BACKGROUND MUSIC; CELEBRATION-RAGA MANJ KHAMAJ; ANOUSHKA SHANKAR https://www.youtube.com/watch?v=LazmC1gLa_0 आज 19 सितंबर रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। चलो खुशियों का जाम हो जाए लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए खुशिया बाँट के हर जगह आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं !! मंगल कर्ता आप पर और आप के परिवार पर आशीर्वाद बनाएं रखें। !! गणपति बप्पा मोर्या !!* 01- MORYA RE BAPPA MORYA RE MISC-20210919 Track#01 5:16 TIPS BHAKTI PREM-2021; SURESH WADKAR; ARVIND HASABNIS; TRADITIONAL https://www.youtube.com/watch?v=IgaagvMGbow कौन कहता हैं तुझे मैंने भुला रखा है आज सुनिए तलत मेहमुद की गाई हुई एक गज़ल। इसे जां निसार अख्तर ने लिखा है। ये तलत मेहमुद की गाई हुयी लोकप्रिय गज़लों में से एक है। शब्द सरल से ही इस गज़ल के, इसलिए बोल आसानी से समझ आ जाते हैं। तलत बेहद कोमल हैं। यह गीत तलत के उस भोले विश्‍वास का प्रतिनिधि स्‍वर है, जिसे कि सघन-उदात्‍त प्रेम हमारे भीतर विन्‍यस्‍त करता है। लगातार फ़िल्मी गीतों से बदहजमी न हो जाए इसलिए बीच बीच में हम आपको गज़ल या गैर फ़िल्मी गीत सुनवा दिया करते हैं जो पाचक चूर्ण सा काम करते हैं। आपके अनुरोध पर। 02-KAUN KEHTA HAI TUJHE MAINE BHOOLA RAKHA HAI CD MISC-20210919 TRACK#02 3:06 GHAZAL KE SAAZ UTHAO-1954; TALAT MAHMOOD; KHAYYAM; JAAN NISAAR AKHTAR https://www.youtube.com/watch?v=yEMWuW6jwL4 सुभामिता बेनर्जी बंगाली प्लेबैक गायकी का बड़ा नाम हैं। उनकी शुरूआती तालीम घर पर ही हुई। बाद में पंडित उल्हास कशालकर जैसे दिग्गजों से भी सीखा। सुनिए अहमद नदीम क़ासमी की लिखी ग़ज़ल, किसको क़ातिल मैं कहूँ, किसको मसीहा समझूँ सब यहाँ दोस्त ही बैठे हैं, किसे क्या समझूँ शुभोमिता बेनर्जी की आवाज में जगजीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 03-KISKO QUATIL MAIN KAHUN CD MISC-20210919 TRACK#02 6:29 TRIBUTE TO JAGJIT SINGH IN LEGENDS 2-2016; SHUBHOMITA BANERJEE; AHMED NADEEM QAASMI https://www.youtube.com/watch?v=QVk4YVzxdZU “तेरे भीगे बदन की खूशबू से ” मेहंदी हसन द्वारा गाया एक फ़िल्मी गीत इसमे कोई शक नही कि जनाब मेहंदी हसन के चाहने वाले न सिर्फ़ पाकिस्तान के आवाम मे बल्कि अपने देश मे भी लाखॊ की तादाद मे हैं । लेकिन हमसे अधिकतर मेहंदी हसन जी को गजल और गैर फ़िल्मी गानों के रुप जानते रहे हैं । लेकिन उनकी दूसरी शख्सियत पाकिस्तान के उर्दू सिनेमा के साथ भी जुडी है । पाकिस्तानी अदाकार नदीम और शबनम पर फ़िल्माया गया यह रोंमानटिक गाना “शराफ़त” से लिया गया है । यह फ़िल्म १९७० के आसपास पाकिस्तान मे रिलीज हुयी थी । पेश है मेहंदी हसन जी की दिलकश आवाज : 04-TERE BHIGE BADAN KI KHUSHBOO SE CD MISC-20210919 TRACK#04 3:58 SHARAFAT-1974; MEHEDI HASSAN; ROBIN GHOSH; KALEEM USMANI https://www.youtube.com/watch?v=-OapxG1kMBM ये दिन भी थक कर चूर हुआ, ये रात भी कुछ निडाल हुई. ये इंतज़ार की आदत भी, ऐसा ही कुछ कर देती हैं. Enjoy the Nazm "Tere jaane Ki Ghaadi, Badi Sakht Ghaadi Hai" written and narrated by the legend Gulzar. 05-TERE JAANE KI GHAADI BADI SAKHT GHAADI HAICD MISC-20210919 TRACK#05 4:53 GULZAR’S NAZM; FILM GHAR-1978; KISHORE KUMAR, R. D. BURMAN; GULZAR- https://www.youtube.com/watch?v=dK8NqZMv2X8 बदलते वक़्त के An Indian Morning में एक नया सिलसिला शुरु करने जा रहा हूँ और वो है मशहूर गानों को आज के कलाकारों द्वारा गाए जा रहे बिना आर्केस्ट्रा वाले अनप्लग्ड वर्सन का जो कि आलेख के हिसाब से भले छोटे हों पर आपके दिलों में देर तक राज करेंगे। क्रिमिनल नब्बे के दशक में तब रिलीज़ हुई थी जब अस्सी के दशक के उतार के बाद हिंदी फिल्म संगीत फिर अपनी जड़ें जमा रहा था। फिल्म के संगीत निर्देशक थे एम एम क्रीम। तब नागार्जुन का सितारा दक्षिण की फिल्मों में पहले ही चमक चुका था और महेश भट्ट उसे हिंदी फिल्मों में उनकी लोकप्रियता भुनाने की कोशिश कर रहे थे। फिल्म तो कोई खास नहीं चली पर गीत संगीत के लिहाज से इस फिल्म का एक ही गीत बेहद पसंद किया गया था और वो था तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिए। हालांकि क्रीम साहब की ये कंपोजिशन पूरी तरह मौलिक नहीं थी औेर उस वक़्त के बेहद लोकप्रिय बैंड एनिग्मा की एक धुन से प्रेरित थी। पर इतना सब होते हुए भी इंदीवर के बोलों को गुनगुनाना लोगों को भला लगा था और आज भी इस गीत को पसंद करने वालों की कमी नहीं है।कुछ दिन पहले केरल से ताल्लुक रखने वाले गायक अनूप शंकर ने एक समारोह में इस गीत को इतना बेहतरीन गाया कि सुनने वाले वाह वाह कर उठे। मजे की बात ये रही कि स्वयम् नागार्जुन भी अपनी पत्नी अमला के साथ वहाँ मौज़ूद थे। गीत को सुनते वक़्त उनके चेहरे की मुस्कान अनूप की बेहतरीन गायिकी पर मुहर लगा गयी। This poem of Love was written by Indeevar in Hindi and Sirivennala Seetharama Sastri in Telugu and Sung so beautifully by Legends Kumar Sanu and Alka Yagnik in Hindi and Dr. S. P. Balasubrahmanyam and KS Chitra in Telugu. 42 वर्षीय शंकर संगीत से जुड़े परिवार से आते हैं। फिल्मों के लिए तो वो गाते ही रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने बतौर गीतकार भी काम किया है। इतना ही नहीं दक्षिण भारत में कई टीवी कार्यक्रमों में उन्होंने संचालक की भूमिका बखूबी निभाई है। अनूप की आवाज़ में पूरा गीत ये रहा। आशा है ये गीत आपको भी उतना ही पसंद आएगा जितना मुझे आया है। 06-TU MILE DIL KHILE - REPRISE CD MISC-20210919 TRACK#06 4:35 A REPRISE-2020; CRIMINAL-1995; ANOOP SANKAR https://www.youtube.com/watch?v=pZbsVynV2so गणेश विसर्जन के दिन लोग पूजा अर्चना करके और गणेश जी को लाडू का भोग लगाकर पूरे विधिपूर्वक और सत्कार के साथ तालाब , पोखर या फिर नदी किनारे विसर्जित करते हैं | गणेश विसर्जन से पहले 10 दिनों तक लोग गणेश जी की पूजा करते हैं आरतियां करते हैं और विभिन्न पकार के भोग लगा कर गणेश जी को प्रसन्न करते हैं और फिर विसर्जन करते वक़्त उनसे जल्दी आने के लिए कहते हैं | गणपती बाप्पा मोरया पुढच्या वर्षी लवकर या 07-GANPATI BAPPA MORYA PUDHCHA VARSHI LAVKAR YA CD MISC-20210919 TRACK#07 4:25 NAKODA MUSIC COMPANY; VIJAY SARTAPE; RAJU MORE; UTTAM KUMAR https://www.youtube.com/watch?v=1-okztNKvco 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 2:10 BACKGROUND: INSTRUMENTAL-JAI GANESH DEVA AARTI https://www.youtube.com/watch?v=0qJDi_RopLE ----------------------------------------------------------अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “Sometimes your joy is the source of your smile, but sometimes your smile can be the source of your joy.” -Thich Nhat Hanh “कभी-कभी आपकी खुशी आपकी मुस्कुराहट का राज़ होती है, लेकिन कभी-कभी आपकी मुस्कुराहट भी आपकी खुशी का राज़ हो सकती है।” -थीच न्हाट हान्ह ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2432) of “An Indian Morning. ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY safe STOP the spread SAVE lives! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” GANAPATI BAPPA MORYA! PUDHCHYA VARSHI LAVKAR YA! आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! 98-SPONSORS-RINAG-VAISHALI’S 2:28 THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU