Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday October 3rd, 2021 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs. Celebrating Mahatma Gandhi Jayanti - October 2nd 2nd October Gandhi Jayanti is a moment to correct our thoughts and keep ourselves on the path of peace.

Namaste! And let us this morning touch a handful of earth for in it are our seeds and our, hidden springs, our primal waters, the footholds of our rishis and our ancient rhythms; for it is after all prakriti, the source of life. Welcome to An Indian Morning. A-DR DEHEJIA’S MISC-20211003 29:32 01-MANGALACHARAN; HARI SHANKAR 02-MAATI KAHEY KUMHAR KO; KABIR BHAJAN; LAKSHMI SHANKAR 03-SHYAMA TERI BANSURI; SURDAS BHAJAN; PURSHOTAMDAS JALOTA 04-TAJ MAHEL MEIN AA JAANA; RAJENDRA MEHTA & NINA MEHTA; GOVIND PRASAD; PREM WARBARTONI 05-NUTACHEEN HAI GHAMEHI; YAHUDI KI LADKI-1933; K. L. SAIGAL; PANKAJ MULLICK; MIRZA GHALIB B-ANNOUNCEMENTS MISC-20211003 16:07 BACKGROUND MUSIC; INSTRUMENTAL-VAISHNAVAJAN-RAGHUPATI RAGHAVA-SABARMATI KE SANT https://www.youtube.com/watch?v=XxyRJDoy5fw https://www.youtube.com/watch?v=zq1BfmPoqsY https://www.youtube.com/watch?v=ZyJ34VAwiTw आज 3 अक्टूबर रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। २ अक्टूबर को महात्मा गाँधी की जन्मजयंती थी | महात्मा गांधी को प्रिय 'वैष्णव जन तो तेने कहिए' यह भजन 15वीं शताब्दी के गुजरात के संत कवि नरसी मेहता द्वारा रचित एक अत्यंत लोकप्रिय भजन है। इसमें वैष्णव जनों के लिए उत्तम आदर्श और वृत्ति क्या हो, इसका वर्णन किया गया है। यह भजन गांधी जी के नित्य की प्रार्थना में सम्मिलित था। Please take a listen to “Vaishanva Jana To” from Vande Guru Paramparaam in the voice of Sooryagayathri, Rahul Vellal, Bhavya Ganapathi & Kuldeep M Pai. 01-VAISHNAVA JANA TO TENE KAHIYE JE CD MISC-20211003 TRACK#01 7:15 VANDE GURU PARAMPARAAM; SOORYAAGAYATHRI, RAHUL VELLAL, BHAVYA GANAPATHI & KULDEEP M PAI; KAVI NARSINH MEHTA https://www.youtube.com/watch?v=rbvww26oMQ4 संत का अंत नहीं होता बल्कि संत देहमुक्त होकर अनंत हो जाता है। आज आदमी, आदमी के बीच नफरत, जाति-जाति के बीच दुश्मनी और घृणा तथा मुल्क-मुल्क के बीच आतंक, तनाव और एक-दूसरे को मिटा देने की कट्टरता व्याप्त है। आखिर इतने सारे धर्म, मजहब पालने वाले दुनिया की सात अरब आबादी के लोगों ने अपने संतों से क्या पाया, क्या सीखा और क्या समझा? गांधी ने साम्राज्य को आत्मा की ताकत से हिलाया, प्रार्थना से हिलाया, सामान्य मनुष्य की तरह जीकर और अपना काम करते हुए बिना संतत्व का बाना पहने, बिना अवतार, पीर, पैगम्बर कहलाए, बिना किसी धर्म, मजहब या रिलीजन को छोटा या बड़ा बताए। गांधी एक लोकसत्ता हैं। यदि गांधी की लोकसत्ता सुरक्षित रखनी है तो गांधी को कम्प्यूटर की किसी वेबसाइट या इंटरनेट की खिड़की में बंद करने के बजाए मैदान में उतारना होगा। ईसा जिस तरह से पुनर्जीवित हो उठे थे, उसी तरह हमें अपनी चेतना में गांधी को भी पुनर्जीवित करना होगा। Mahatma Gandhi Ji gave a new thought & new approach to millions of powerless people. Ahimsa was the mantra for Independence. And even today this is the way for global peace. 2nd October Gandhi Jayanti is a moment to correct our thoughts and keep ourselves on the path of peace. 02-DE DI HUMEIN AZADI CD MISC-20211003 TRACK#02 6:46 ANIMATED SONG BY JINGLE TOONS; KAVI PRADEEP https://www.youtube.com/watch?v=osY6cpEM6Cg अब प्रस्तुत है गीत "हो फूल चुन ले मेरे बालम" आप के अनुरोध पर | आशा है आप सुन रहे हो। यह गीत रिकॉर्ड किया गया था फिल्म "नौ बहार - १९५२" के लिए किन्तु यह गाना इस फिल्म में शामिल नहीं हो सका, बल्कि यह फिल्म फिरदौस-१९५३ में शामिल था | आइये सुनते है लता मंगेशकर की आवाज़ में, संगीतकार रोशन और गीत लिखा शैलेन्द्र ने | 03-HO PHOOL CHUN LE MERE BAALAM CD MISC-20211003 TRACK#03 3:15 FIRDAUS-1953; LATA MANGESHKAR; ROSHAN; SHAILENDRA https://www.youtube.com/watch?v=dQ7cPlBkTLc PAL PAL DIL KE PAAS (BLACKMAIL-1973) कुछ गीत देख के ऐसा लगता है की हिंदी फिल्म के हीरो के पास गीत के सिवा और कोई जरिया नहीं है अपनी भावनाएं व्यक्त करने का। एक निहायत रोमांटिक गीत सुनिए जो बेहद लोकप्रिय भी है। ये किशोर कुमार की आवाज़ में है और धर्मेन्द्र के ऊपर फिल्माया गया है। ये संगीतमय कसरत जिस नायिका के लिए की जा रही है परदे पर, उसका नाम राखी है। फिल्म का निर्देशन नामचीन निर्देशक विजय आनंद ने किया है। गानों के फिल्मांकन में उनकी छाप आपको दिख जाएगी । १९७३ से ये गीत निरंतर रेडियो चैनल पर बजता आ रहा है । इसको एक बार और सुनिए और आनंद उठाइये । और एक बात-इस गीत को राजेंद्र कृष्ण ने लिखा है। 04-PAL PAL DIL KE PAAS CD MISC-20211003 TRACK#04 5:14 BLACKMAIL-1973; KISHORE KUMAR; KALYANJI-ANANDJI; RAJINDER KRISHAN https://www.youtube.com/watch?v=AMuRRXCuy-4 PYAR HUMKO BHI HAI (CHALTE CHALTE-2003) अब सुनिए फिल्म चलते चलते से एक गीत। यह फिल्म रानी मुखर्जी के वेट लोस कार्यक्रम के बाद की पहली फिल्म है। शाहरुख खान फिल्म में हीरो हैं। विलायती फिल्मों की तरह इस फिल्म में काफी लंबे लंबे संवाद और बहस दिखाई गयी है। जनता ने इसे भी पसंद किया। अभिजीत और अलका याग्निक ने इस युगल गीत को गाया है। जावेद अख्तर के बोल हैं और जतिन ललित का संगीत है। फिल्म का सबसे उल्लेखनीय गीत शायद यही है। एक और है जिसे सुन सकते हैं जिसमें गायक खुद कह रहा है-सुनो ना सुनो ना सुन लो ना। 05-PYAR HUMKO BHI HAI CD MISC-20211003 TRACK#05 5:22 CHALTE CHALTE-2003; ABHIJEET, ALKA YAGNIK; JATIN-LALIT; JAVED AKHTAR https://www.youtube.com/watch?v=rkOakcMqJ-8 PANCHHI NADIYAAN PAWAN KE JHONKEN (REFUGEE-2000) Refugee introduced two star kids, Abhishek Bachchan and Kareena Kapoor. The film was one of the most eagerly awaited films of 2000, not only because it introduced these two newcomers but also because it’s directed by the same person who gave us a masterpiece in Border. The trio of J.P. Dutta, Anu Malik, and Javed Akhtar came up with an amazing soundtrack for Border, and the same can be said about the music for Refugee. The music is very Indian, and very ear friendly. “Panchhi Nadiyan Pawan Ke Jhonken” is rendered by Sonu Nigam and Alka Yagnik. The singers do an excellent job with this soft tune, which is complimented by Javed Akthar’s thoughtful lyrics. 06-PANCHHI NADIYAAN PAWAN KE JHONKEN MISC-20211003 TRACK#06 8:04 REFUGEE-2000; SONU NIGAM, ALKA YAGNIK; ANU MALIK; JAVED AKHTAR https://www.youtube.com/watch?v=6nvTzT5hhD0 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 1:46 BACKGROUND: FLUTE & SITAR-VAISHANAV JAN https://www.youtube.com/watch?v=XxyRJDoy5fw ----------------------------------------------------------अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “Enjoy the little things, for one day you may look back and realize they were the big things.” -Robert Brault “छोटी छोटी बातों का आनंद उठाइए, क्योंकि हो सकता है कि किसी दिन आप मुड़ कर देखें तो आपको अनुभव हो कि ये तो बड़ी बातें थीं।” -रॉबर्ट ब्राल्ट ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2434) of “An Indian Morning. ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY safe STOP the spread SAVE lives! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! 98-SPONSORS-RINAG-VAISHALI’S 2:28 THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU