Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday April 18th, 2021 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.

Namaste! And there are many ways in which we write in India. Shakuntala wrote a love letter to Dushyanta with her nails on a Lotus Leaf. The Buddhist write their prayers on a fabric and create a flag so that it can spread in every direction. The Jains wrote their sacred words on paper and made a pothi of the Kalpa Sutra. King Ashoka wrote his lyrics on stone. But let us this Sunday morning write the songs and stories of India on the sky with the Akashwani of 93.1 FM. A-DR DEHEJIA’S MISC-20210418 30:04 1. SACRED SOUND OF AUM, PRANAVA MANTRA; PANDIT RAVI SHANKAR 2. SABSE OONCHI PREM SAGAI; SURDAS BHAJAN; PURSHOTAM DAS JALOTA 3. TARANA – THILLANA; A DANCE NUMBER; STUDENTS OF KURUKSHETRA 4. AAJ SHYAM MOHO LINO BASURI BAJAY KE; THUMARI, RAAG MISHRA KHAMAJ; VINAY BHIDE 5. ZINDAGI KE SAFAR MEIN; SHRADHANJALI TO ANCESTORS 6. NIS DIN BARSAT NAIN HAMARE; BHAKTA SURDAS; KUNDAN LAL SAIGAL 7. MEDLEY OF OLD SONGS B-ANNOUNCEMENTS MISC-20210411 12:07 BACKGROUND MUSIC; CELEBRATION RAGA MANJ KHAMAJ; ANOUSHKA SHANKAR आप सभी को किशोर सम्पट का प्यार भरा नमस्कार आज 18 अप्रैल रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। आज का दिन शुभ और मंगल मई हो। 01-SRI RAMCHANRA KRIPALU CD MISC-20210418 TRACK#01 5:23 VANDE GURU PARAMPARAAM-2016; SOORYAGAYATHRI; KULDEEP M PAI https://www.youtube.com/watch?v=MyNSOu-Fl-k बड़े दौर गुजरे हैं जिंदगी के यह दौर भी गुजर जायेगा, थाम लो अपने पांव को घरों में.. कोरोना भी थम जाएगा... Through the song “Guzar Jayega” Amitabh Bachchan Ji and all other Indian Artists have given a positive message to all the humans amongst the globe by the title "Guzar Jayega" - This Too Shall Pass. Take a listen! 02-GUZAR JAYEGA CD MISC-20210418 TRACK#01 7:07 PROJECT HOPE-2020; AMITABH BACHCHAN & VARIOUS ARTISTS https://www.youtube.com/watch?v=XC1WARWHaNk इंसान के जन्म से मृत्यु तक का सफऱ बड़ी अछि तहर से समजाया प्रस्तुत क़वाली में। Listen to the s ong "Maati Ke Putle Tujhe Kitna Guman Hai - Marfat" of "Abdul Rahman Kanchwala & Party". 03-MAATI KE PUTLE CD MISC-20210418 TRACK#03 6:28 LAAJAWAB QAWAALI-1969; ABDUL RAHMAN KANCHWALA & PARTY; AZIZ NAZAN https://www.youtube.com/watch?v=FKuGsaqa4oc Now we bring you some Bollywood songs based on Raag Bhimplas by Anuja Kamat. अनुजा कामत का कार्य निश्चित रूप से सराहनीय है, संगीत के विद्यार्थीयों के लिये उत्तर हिंदुस्तानी शास्त्रीय ,पाश्चात्य तथा लोकसंगीत की मालुमात बहुत उपयोगी सिद्ध होना है। एक बात और अनुजा की प्यारी सी आवाज में अनुजा का रियाज , अनुजा की तपश्चर्या झलकती है। बडी खुशी होगी अनुजा को सुनकर। 04-BOLLYWOOD SONGS- RAAG BHIMPLAS CD MISC-20210418 TRACK#04 7:56 RAAG BASED SONGS-2017; ANUJA KAMAT https://www.youtube.com/watch?v=b2ltg-eKrKo Singing actors in Indian cinema are Indian film actors who do their own singing. In the series or SHRUNKHLA “Singer Actors of Indian Cinema” which we started earlier courtesy of “BABLOO LAHORI LEHERIYA”, we bring you a song or two sung by Indian film stars! Hoping such songs sung by talented actors will make you root for these actors turned singers. QAYDA QAYDA The evergreen diva of Bollywood, Rekha, inspired actresses to sing for their characters by singing Sare Niyam Tod Do and another one (Qayda Qayda) from the movie Khubsoorat. 05-QAYDA QAYDA CD MISC-20210418 TRACK#06 3:31 KHUBSOORAT-1980; REKHA, SAPAN CHAKRABORTY; R. D. BURMAN; GULZAR https://www.youtube.com/watch?v=AYfgmEEua_o वार्षिक संगीतमाला 2020 रनर अप : हरदम हर पल, हर शब, हमदम-हमदम Hardum Humdum वार्षिक संगीतमाला 2020 दूसरी पायदान पर एक बार फिर है प्रीतम और अरिजीत की जोड़ी। फर्क सिर्फ इतना है कि इस दफ़ा गीतकार का किरदार सँभाला है सईद क़ादरी ने और क़ादरी साहब के बोल ही थे जो इस गीत कौ तीसरी या चौथी सीढ़ी से खिसकाकर इस साल का रनर अप बनाने में सफल हुए। ये गीत है फिल्म लूडो का हरदम हमदम। लूडो के गाने भी बेहद पसंद किए गए। हरदम हमदम की धुन प्रीतम ने अनुराग को बरसों पहले सुनाई थी। अनुराग ने इसे सुनते ही ये वादा ले लिया था कि वो इसे अपनी किसी फिल्म में शामिल करेंगे। वो मौका आया लूडो में। प्रीतम का कहना था कि लूडो जैसी क्राइम थ्रिलर में ढेर सारे गीतों की जरूरत नहीं थी पर अनुराग बसु की कोई कहानी गीतों के बिना दौड़ ही नहीं सकती सो लूडो के लिए चार गीत बनाए गए। प्रीतम ने अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि इस गीत के नौ वर्जन उन्होंने तैयार किए थे पर उनमें अनुराग को जँचा सबसे पहला वाला जिसे फिल्म वर्सन के नाम से जाना गया हालांकि फिल्म के प्रमोशन के लिए झटक मटक वाले वर्सन का इस्तेमाल किया गया। तो आइए सबसे सुनें इस गीत का प्रमोशनल वर्सन 06-HARDUM HARDUM CD MISC-20210418 TRACK#06 3:06 LUDO-2020; ARIJIT SINGH; PRITAM; SAYEED QADRI https://www.youtube.com/watch?v=8SgbcLtZaVY वार्षिक संगीतमाला 2020 सरताज गीत: एक टुकड़ा धूप का अंदर अंदर नम सा है Ek Tukda Dhoop वक़्त आ गया है An Indian Morning के सालाना जलसे वार्षिक संगीतमाला के सरताजी बिगुल को बजाने का। पायदान दो से छः तक के गीतों में आपस में ज्यादा अंतर नहीं था पर थप्पड़ से लिया गया ये गीत अपने गहरे शब्दों. धुन और गायिकी के सम्मलित प्रभावों के आकलन में अपने प्रतिद्वन्दियों से कहीं आगे रहा । अनुभव सिन्हा ने जबसे गंभीर और लीक से हट कर विषयों पर फिल्में बनानी शुरु कीं तबसे उनकी फिल्मों के गीत संगीत पर मेरा हमेशा ध्यान रहता है। अपनी पिछली कुछ फिल्मों में उन्होंने संगीत निर्देशन की जिम्मेदारी जहाँ अनुराग सैकिया को सौंपी है वहीं उनकी फिल्मों के अधिकांश गीतों के बोल शायर शकील आज़मी साहब ने लिखे हैं। इतने खूबसूरत बोलों को कम से कम संगीत की जरूरत थी। अनुराग मात्र गिटार, वुडविंड वाद्यों और बाँसुरी की मदद से इस गीत के लिए कहानी के अनुरूप एक बेहद गमगीन सा माहौल रचने में सफल हुए हैं। इस काम में उनकी मदद की है राघव चैतन्य ने जिनका बॉलीवुड के लिए शायद ये पहला ही गीत होगा। मेरठ में पले बढ़े 27 वर्षीय राघव पिछले छः साल से मुंबई में अपना संगीत बना रहे हैं। राघव के लिए ये शुरुआती दिन हैं पर उन्होंने इतने कम अनुभव के बाद भी गीत की भावनाओं को बेहतरीन तरीके से अपनी आवाज़ में उतारा है। तो सुनते हैं चोटी पर के इस गीत को जिसके बारे में फिल्म की नायिका तापसी पन्नू का कहना था कि जब भी कोई मुश्किल सीन शूट करना होता तो मैं इस गाने को सुनकर अपना मूड बना लेती थी 07-EK TOOKDA DHOOP CD MISC-20210418 TRACK#07 5:25 THAPPAD-2020; RAGHAV CHAITANYA; ANURAG SAIKIYA; SHAKEEL AZMI https://www.youtube.com/watch?v=z7zI_mmIepY 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 2:00 ----------------------------------------------------------अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “Some people want it to happen, some wish it would happen, others make it happen.” -Michael Jordan “कुछ व्यक्ति चाहते हैं कि यह घटित हो, कुछ आशा करते हैं कि यह घटित हो जाए, अन्य इसे घटित करते हैं।” -माइकल जोर्डन ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2410) of “An Indian Morning. ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” STAY safe STOP the spread SAVE lives! आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU