An Indian Morning
Sunday February 28th, 2021 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
Celebrating and Seeking Spirit of India through sounds and music. Sponsored by RINAG FOODS & VAISHALI'S
Namaste!
Aand when we send a note of music in the sky, it becomes AAKASHVANI and when we light a diya and float it down the river, it becomes a PARAMPARAA; when we write a word in stone, it becomes a FARMAAN, but when we write a name on the petals of a flower it becomes a PREMPATRA.
Let us this Sunday morning seek the spirit of India through its sounds and stories, and as we do so we seek the pleasure of your company.
A-DR DEHEJIA’S MISC-20210228 32:56
1. GANESH VANDANA; BOMBAY SISTERS
2. MANN MANDIRA TEJANE; KATYA KALIJAT GHUSLI; SHANKAR MAHADEVAN
3. DIL HOOM HOOM KARE; RUDALI; BHUPEN HAZARIKA
4. MORA GORA RANG LAILE; BANDINI; LATA MANGESHLAR; S. D. BURMAN; GULZAR
5. AVGHA RANG EK JALE; GAJ LELE ABHANG; KISHORI AMONKAR
6. MAA SUNAO MUJHE WOH KAHANI; CRY FOR CRY; SIZA ROY
B-ANNOUNCEMENTS MISC-20210228 13:13
BACKGROUND MUSIC; CELEBRATION RAAG MANJ KHAMAJ; ANOUSHKA SHANKAR
आप सभी को किशोर सम्पट का प्यार भरा नमस्कार
आज 28 फरवरी रविवार का दिन है
आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन
आज का दिन शुभ और मंगल मई हो
एक कबीर के दोहे से शुरू करते है आज का कार्यक्रम
जगजीत सींग की आवाज़ में।
01-KABIR JI VAANI, WAHE GURU JI CD MISC-20210228 TRACK#01 7:28
KABIR KE DOHE; JAGJIT SINGH
https://www.youtube.com/watch?v=fL4XHtSK3v4
एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यावाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए।
अब प्रस्तुत है एक ग़ज़ल शबीना अदीब से
लौट आओ भूलकर खताये मेरी
02-LAUT AAO BHULAKAR KHATAYE MERI CD MISC-20210228 TRACK#02 6:20
MUSHAIRA-2020; SHABEENA ADEEB
https://www.youtube.com/watch?v=C5UCdUP1M_A
The famous Tamil movie Roja was to be translated in Marathi along with Hindi. A famous lyricist from Kolhapur Shri Jagdish Khebudkar wrote the songs and Shri Suresh Wadkar, who again is a Kolhapurkar, was asked to sing the title track.
The Marathi version of movie never saw the day's light...
But the title track recorded in Marathi in melodious voice of Shri Wadkar was found recently. Sharing the track…
04-ROJA JAANEMAN MARATHI; CD MISC-20210228; TRACK#04 4:59
ROJA-1996; SURESH WADKAR; A. R. RAHMAN; JAGDISH KHEBUDKAR
https://www.youtube.com/watch?v=sfTjFuLjjP0
05-KAMATA HOON BAHUT KUCHH; CD MISC-20210228; TRACK#05 5:07
ADHIKAR-1954; KISHORE KUMAR, GEETA DUTT; AVINASH VYAS; PREM DHAWAN
https://www.youtube.com/watch?v=99vE4jl6Wtc
वार्षिक संगीतमाला 2020 गीत # 8 : या तो बर्बाद कर दो या फिर आबाद कर दो Aabaad Barbaad
वार्षिक संगीतमाला की आठवीं पायदान पर है गीत फिल्म लूडो का जिसे अपनी शानदार आवाज़ दी है युवाओं के चहेते अरिजीत सिंह ने और जिसकी धुन बनाई प्रीतम ने अनुराग बसु के निर्देशन में। प्रीतम यूँ तो ऐसे भी बेहद सफल संगीतकार हैं पर अनुराग के लिए उनका काम एक अलग स्तर पर ही पहुँच जाता है। इस करिश्माई जोड़ी की संगीतमय फिल्मों को याद करूँ तो हाल फिलहाल में जग्गा जासूस और बर्फी और उसके पहले Gangster और Life In a Metro जैसी फिल्मों का बेहतरीन संगीत याद आ जाता है।
लूडो के भी तमाम गाने पसंद किए गए। ये एलबम लोगों की नज़र में और चढ़ता यदि फिल्म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जा पाता। महामारी की वज़ह से अप्रैल में प्रदर्शित होने वाली ईस फिल्म को नवंबर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया।
फिल्म लूडो के इस गीत को लिखा है संदीप श्रीवास्तव ने जो प्रीतम की फिल्मों में पहले भी कुछ गीत लिख चुके हैं। संदीप पटकथा लेखक भी रहे हैं। बतौर गीतकार उन्होंने शिवाय, कहानी, न्यूयार्क और Life In a Metro के गीतों के लिये जाना जाता है। एकतरफे प्रेम में दूसरे की स्वीकृति की कितनी चाहत होती है ये गीत इसी भावना को व्यक्त करता है। मुखड़े में संदीप लिखते हैं कि अगर हाँ कहकर तुमने मेरी ज़िंदगी को आबाद नहीं किया तो फिर ये जीवन बर्बादी की राह खुद चुन लेगा। अरिजीत नायक की बैचैनी और तड़प को बड़ी खूबी से अपनी आवाज़ में उतारते हैं।
इस गीत का सबसे मजबूत पक्ष प्रीतम की धुन और संगीत संयोजन है जो एक बार सुनते ही मन में रमने लगती है। पश्चिमी बीट्स के साथ गिटार, वॉयला और क्लारिनेट गीत में मस्ती का रंग भरता है तो तीन मिनट के बाद बजती गुलाम अली की सारंगी दर्द का अहसास जगाती है। कहने की जरूरत नहीं कि अरिजीत ऊँचे सुरों जो कि उनका ट्रेडमार्क बन गया है आसानी से साधते हैं। तो आइए सुनते हैं ये पूरा गीत..
05-AABAAD BARBAADCD MISC-20210228 TRACK#06 5:22
LUDO-2020; ARIJIT SINGH; PRITAM; SANDEEP SHRIVASTAVA
https://www.youtube.com/watch?v=jh66Pjtqr4k
वार्षिक संगीतमाला 2020 : गीत # 7 छपाक से पहचान ले गया Chhapaak se pehchaan le gaya
वार्षिक संगीतमाला 2020 की सातवीं पायदान पर है मेरे प्रिय गीतकार गुलज़ार का लिखा गीत। एसिड अटैक पर पिछले साल की जनवरी में एक बेहद संवेदनशील फिल्म आई थी छपाक। फिल्म के प्रदर्शन के समय विवादों के बादल घिर आए जिसने इस जरूरी विषय पर बनी फिल्म के संदेश को आंशिक रूप से ही सही पर ढक लिया। मेघना गुलज़ार की फिल्मों में उनके पिता ही गीतकार की भूमिका निभाते हैं। मेघना कहती हैं कि ऐसी फिल्मों में गीतों की गुंजाइश कम ही होती है। फिर भी उन्होंने इस फिल्म में गीत रखे क्यूँकि भारतीय फिल्म संस्कृति में गीत फिल्म का चेहरा होते हैं और कई बार तो उनमें ही फिल्म की आत्मा बसती है।
अब छपाक के इस शीर्षक गीत को ही लें। गीत के शानदार मुखड़े में ही पूरी फिल्म का कथा सार छुपा है... कोई चेहरा मिटा के और आँख से हटा के..चंद छींटे उड़ा के जो गया..छपाक से पहचान ले गया। चंद लफ़्जों में इतनी गहरी बात आज के युग में गुलज़ार ही कर सकते हैं। गुलज़ार के शब्द दिल में तीर की तरफ चुभते हैं।
शंकर अहसान लॉय ने इस गीत के लिए अरिजीत की आवाज़ का इस्तेमाल किया। गीत के शब्दों में दबी पीड़ा को उभारने के लिए उन्होंने संगीत संयोजन में बाँसुरी और रबाब का प्रयोग किया है।
तो आइए सुनते हैं ये गीत अरिजीत की आवाज़ में..
07-CHHAPAAK SE PEHCHAN LE GAYACD MISC-20210228 TRACK#06 4:50
CHHAPAAK-2020; ARIJIT SINGH; SHANKAR-EHSAN-LOY; GULZAR
https://www.youtube.com/watch?v=nVbIiuwbVcE
वार्षिक संगीतमाला 2020 : गीत # 6 - मेरे लिए तुम काफी हो.. Mere liye tum kafi ho...
तनिष्क बागची और वायु श्रीवास्तव की संगीतकार जोड़ी जिन्हें लोग तनिष्क वायु के नाम से जानते हैं के संगीत पर मेरा ध्यान फिल्म शुभ मंगल सावधान के गीत कान्हा से गया था। तनु वेड्स मनु रिटर्न के गीत बन्नो से ये जोड़ी पहली बार चर्चा में आई थी पर शुभ मंगल सावधान के बाद इनके गीतों में मुझे ऐसी कोई खास बात नज़र नहीं आई। तनिष्क ने इन गुजरे सालों में तो अपनी छवि संगीतकारों के रिमिक्स किंग की ही बना ली। वायु भी कमरिया जैसे गीतों के आगे अपनी लेखनी को विस्तार नहीं दे पाए। पर शुभ मंगल ज्यादा सावधान के इस गीत में वायु ने वो कमाल कर दिखलाया जो उनके अपनी कला में हुनरमंद होने का प्रमाण दे गया। एक गीतकार की सफलता इस बात में है कि वो सहज से शब्दों में दिल को छूती बात कह जाए और वार्षिक संगीतमाला 2020 की छठी पायदान के गीत संगीत में तनिष्क वायु की जोड़ी यही करने में सफल रही है। इस गीत को गाया है हर दिल अज़ीज़ आयुष्मान खुराना ने।
तनिष्क ने तार वाद्यों के हल्की मदद से गीत की कर्णप्रियता आखिर तक बनाए रखी। कुल मिलाकर ये एक ऐसा गीत है जिसे फिल्म की कहानी से परे भी हर शख्स अपनी ज़िंदगी से जोड़ पाएगा। तो आइए सुनते हैं आयुष्मान खुराना की आवाज़ में ये गीत जिसे फिल्माया गया है आयुष्मान और जितेन्द्र कुमार पर
08-MERE LIYE TUM KAAFI HO CD MISC-20210221 TRACK#06 2:30
SHUBH MANGAL ZYADAA SAAVDHAN-2020; AAYUSHMAN KHURANA; TANISHK-VAYU; VAYU
https://www.youtube.com/watch?v=7eO_rHsATLg
97-ANTMEIN-SIGNOFF – 2:14
BACKGROUND MUSIC: 100TH BIRTHDAY TRIBUTE TO PT. RAVI SHANKAR BY ANOUSHKA SHANKAR AND STUDENTS
----------------------------------------------------------अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे:
----------------------------------------------------------
“Through humor, you can soften some of the worst blows that life delivers. And once you find laughter, no matter how painful your situation might be, you can survive it.”
-Bill Cosby
“हास्य के माध्यम से आप जीवन के सबसे खराब आघात नरम कर सकते हैं। और एक बार आप हंसना जो सीख लें, तो आपकी स्थिति कितनी भी दर्दनाक क्यों न हो आप उसे झेल सकते हैं।”
-बिल कोस्बि
----------------------------------------------------------
हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है।
Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2403) of “An Indian Morning. ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead!
STAY TUNED FOR
“MUSIC FROM THE GLEN”
STAY safe STOP the spread SAVE lives!
आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार!
98-SPONSORS-RINAG-VAISHALI’S-2:28
THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.