Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday February 21st, 2021 with Celebrating and Seeking Spirit of India through sounds and music. Sponsored by RINAG FOODS & VAISHALI'S
Celebrating and Seeking Spirit of India through sounds and music. Sponsored by RINAG FOODS & VAISHALI'S SUPERSTORE. Classical,Semi-Classical,Ghazals,Folk songs,Old/New popular Bollywood film songs & Community Annoucements. -

Namaste! And let us this morning, take the blue of Krishna, the black of Kali, the red of Surya, the green of Nilakanth, the white of Saraswati, the gerua of our rishis and the yellow of mango blossoms. In these are found our colours and equally with moods and feelings, we welcome you to An Indian Morning as we splash our colours in the sky through the akashwani of 93.1. A-DR DEHEJIA’S MISC-20210221 28:22 01-GANESH VANDANA - ANUP JALOTA 02-NA BOLE NA BOLE - LATA MANGESHKAR - AZAD 03-MAUSE NAINA MILAY KE - NUSRAT FATEH ALI KHAN 04-HAZAR YAADEIN JAWAN KARNA - HARI HARAN 05-YEH RAATEIN YEH MAUSAM; PANKAJ MULLICK B-ANNOUNCEMENTS MISC-20210221 09:51 BACKGROUND MUSIC; FEELINGS; SANTOOR; PANDIT SHIVKUMAR SHARMA Vasant Panchami is widely and fervently celebrated all over India as the day on which Lord Bramha created Goddess Saraswati, who is the bestower of speech, eloquence, artistic and fine art skills to all living beings, besides blessing us with qualities of wisdom, knowledge, and concentration as well. 01-IMPORTANCE OF BASANT PANCHAMI CD MISC-20210221 TRACK#01 2:56 SHEMAROO BHAKTI-2018; ANSHU KUMARI https://www.youtube.com/watch?v=GX27LyoLKlA 02-MAA SARASWATI SHARDE CD MISC-20210221 TRACK#01 5:40 SARASWATI VANDANA-2013; KUMAR ESHWARI, PANDIT, KUMAR SHEHA SURESH, KUMAR ANKIT JOSHI https://www.youtube.com/watch?v=38itdbwXml4 एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यावाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए। दोस्तों, वसंत का मौसम बहार का मौसम होता है। इस माह में खेतों में चारों ओर पीली सरसों सबका मन मोह लेती है। गेहूं की बालियां सोने का रूप ले लहलहाने लगती है। रंग-बिरंगे फूल खिलने लगते हैं। वसंत पंचमी के दिन को हर्षोल्लास व खुशियों के स्वागत के रूप में भी मनाया जाता है। 03-LO PHIR BASANT AAYI CD MISC-20210221 TRACK#03 6:14 BASANT RITU-1993; MALIKA PUKHRAJ & TAHIRA SYED https://www.youtube.com/watch?v=wOAhkm5DIaI SAANWLE SALONE AAYE DIN BAHAAR KE (EK HI RAASTA, 1956): For me, this is the quintessential spring song. Everything about it is so completely evokes the essence of spring: the music is frothy and light, the picturization - a little family off for a picnic, cycling through pretty countryside—and, most importantly, the lyrics. Lyrics which talk of buds blooming, of a koel calling by the riverside. Of a papiha, of clouds. Or flower-filled gardens. Of spring and joy and love. 04-SAANWLE SALONE AAYE DIN BAHAAR KE CD MISC-20210221 TRACK#04 3:40 EK HI RAASTA-1956; HEMANT KUMAR, LATA MANGESHKAR; HEMANT KUMAR; MAJROOH SULTANPURI https://www.youtube.com/watch?v=0n5dL4py0As वार्षिक संगीतमाला 2020 : गीत # 11 ओ मेहरबाँ क्या मिला यूँ जुदा हो के बता Meharbaan वार्षिक संगीतमाला की ग्यारहवीं सीढ़ी पर जो गीत आपका इंतजार कर रहा है उसके शीर्षक को ले कर थोड़ा विवाद है। जब पहली बार मैंने फिल्म लव आज कल का ये गीत सुना था तो समझ नहीं आया कि इसे मेहरमा लिख कर क्यूँ प्रचारित किया जा रहा है। उर्दू में इससे एक मिलता जुलता शब्द जरूर है महरम जिसका शाब्दिक अर्थ होता है एक बेहद अतरंग मित्र। गीत में गायक दर्शन रावल इस शब्द को मेहरवाँ जैसा उच्चारित करते हैं जो कि मेहरबाँ के करीब है। क़ायदे से बात माशूका की मेहरबानी की हो रही थी तो इसे मेहरबां नाम से ही प्रमोट किया जाना चाहिए था। पता नहीं इरशाद कामिल जैसे नामी गीतकार और निर्देशक इम्तियाज़ अली का ध्यान इस ओर क्यूँ नहीं गया। बहरहाल लव आज कल का ये गीत आज गीतमाला की इस ऊँचाई पर पहुँचा है तो इसके सबसे बड़े हक़दार इसके संगीतकार प्रीतम हैं। प्रीतम ने इस गीत में दर्शन रावल और अंतरा मित्रा की आवाज़ों का इस्तेमाल किया है। अंतरा प्रीतम की संगीतबद्ध फिल्मों का अभिन्न हिस्सा रही हैं। उनकर गाए सफल गीतों में दिलवाले का गेरुआ और कलंक का ऐरा गैरा याद आता है जिनमें प्रीतम का ही संगीत निर्देशन था। यहाँ उन्हें एक ही अंतरा मिला है नायिका के तन्हा मन को टटोलने का। दर्शन रावल पहली बार वार्षिक संगीतमाला का हिस्सा बने हैं। यू ट्यूब के स्टार तो वो पहले ही से थे पर चोगड़ा तारा की सफलता के बाद से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले चौबीस वर्षीय दर्शन रावल गुजरात के अहमदाबाद शहर से ताल्लुक रखते हैं। नायक नायिका के बिछोह से उपजे इस गीत का दर्द भी उनकी आवाज़ में बखूबी उभरा है। तो आइए सुनते हैं एक बार फिर इस गीत को 05-MEHERMAA CD MISC-20210221 TRACK#05 5:38 LOVE AAJ KAL-2020; DARSHAN RAVAL, ANTARA MITRA; PRITAM; IRSHAD KAAMIL https://www.youtube.com/watch?v=ckA2MTY2mfc वार्षिक संगीतमाला 2020 गीत #10 : सुन सुर जो कहानियाँ सी कहते हैं Sun Sur Jo Kahaniyan Si Kahte Hain वक़्त आ गया है वार्षिक संगीतमाला के आख़िरी चरण में पहली दस सीढ़ियों को चढ़ने का। गीतमाला की दसवीं पॉयदान पर गीत वो जिसकी धुन बनाई रचिता अरोड़ा ने और जिसे अपने काव्यात्मक बोलों से सँवारा गरिमा ओबराह ने। ये गीत है अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म Choked ... पैसा बोलता है से जो पिछले साल जून में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई। अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी तो इस गीत की गूँज आप तक पहुंचने की उम्मीद कम ही है क्यूँकि OTT प्लेटफार्म पर प्रदर्शित फिल्मों का संगीत कम ही प्रमोट होता है। अगर आप मुझसे पूछें कि आख़िर ऐसा क्या खास है ढाई मिनट के इस छोटे से गाने में तो मैं यही कहूँगा कि गरिमा के गहरे शब्द, रचिता की शांत बहती सी धुन और उनकी मीठी आवाज़ जो गीत सुनने के बाद भी बड़ी देर तक मन में बनी रहती है। हमसफ़र तो वही होता है ना जो हमारे हाव भाव लहजों से ही हमारे मन की बात पढ़ सके। सच्चा साथी तो वही है जो इन भावनाओं को समझ सके। उन बातों का मर्म ग्रहण करे जो पीड़ा सहकर होठों से निकली हैं। इसीलिए गरिमा गीत के मुखड़े में बड़ी खूबसूरती से लिखती हैं....सुन सुर जो कहानियाँ सी कहते हैं.. चुन लब मनमानियाँ जो सहते हैं। 06-SUNN SUR JO CD MISC-20210221 TRACK#06 2:48 CHOKED PAISA BOLTA HAI-2020; RACHITA ARORA; GARIMA OBRAH https://www.youtube.com/watch?v=vlE-WhDwwNM वार्षिक संगीतमाला 2020 : गीत # 9 तारे गिन, तारे गिन सोए बिन, सारे गिन Taare Ginn... हिंदी फिल्मों में ए आर रहमान का संगीत आजकल साल में इक्का दुक्का फिल्मों में ही सुनाई देता है। रहमान भी मुंबई वालों की इस बेरुखी पर यदा कदा टिप्पणी करते रहे हैं। तमाशा और मोहनजोदड़ो के बाद पिछले पाँच सालों में उनको कोई बड़े बैनर की फिल्म मिली भी नहीं है। दिल बेचारा पर भी शायद लोगों का इतना ध्यान नहीं जाता अगर सुशांत वाली अनहोनी नहीं हुई होती। फिल्म रिलीज़ होने के पहले रहमान ने सुशांत की याद में एक संगीतमय पेशकश रखी थी जिसमें एलबम के सारे गायक व गायिकाओं ने हिस्सा भी लिया था। रहमान के इस एलबम में उदासी से लेकर उमंग सब तरह के गीतों का समावेश था। इस फिल्म के दो गीत इस साल की गीतमाला में अपनी जगह बना पाए जिनमें पहला तारे गिन संगीतमाला की नवीं पायदान पर आसीन है। इस गीत की सबसे खास बात इसका मुखड़ा है। कितने प्यारे बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने। इश्क़ का कीड़ा जब लगता है तो मन की हालत क्या हो जाती है वो इन बोलों में बड़ी खूबी से उभर कर आया है। जहाँ तक तारे गिनने की बात है तो एकाकी जीवन में अपने हमसफ़र की जुस्तज़ू करते हुए जिसने भी खुली छत पर तारों की झिलमिल लड़ियों को देखते हुए रात बिताई हो वे इस गीत से ख़ुद को बड़ी आसानी से जोड़ पाएँगे। श्रेया घोषाल और मोहित चौहान पहले भी रहमान के चहेते गायक रहे हैं और इस युगल जोड़ी ने अपनी बेहतरीन गायिकी से रहमान के विश्वास को बनाए रखने की पुरज़ोर कोशिश की है। गीत का आडियो वर्जन एक मिनट ज्यादा लंबा है और इस वर्जन के के आख़िर में वॉयलिन का एक खूबसूरत टुकड़ा भी है जिसे संजय ललवानी ने बजाया है। तो आइए सुनते हैं इस गीत का वही रूप. 07-TAARE GINN CD MISC-20210221 TRACK#07 4:02 DIL BECHARA-2020; MOHIT CHAUHAN, SHREYA GHOSHAL; A. R. RAHMAN; AMITABH BHATTACHARYA https://www.youtube.com/watch?v=HhWum37Mg8o Actor Boman Irani jams with singer-composer Shankar Mahadevan with a magical result Boman Irani sang ‘My Way’, while Shankar Mahadevan sang the title track of ‘Kal Ho Naa Ho. 08-I DID IT MY WAY & KAL HO NA HO CD MISC-20210221 TRACK#08 5:52 TEACHER’S GOLDEN THISTLE ACHIEVERS-2020; BOMAN IRANI, SHANKAR MAHADEVAN https://www.youtube.com/watch?v=l6aqAaf7rAE&feature=youtu.be 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 1:45 BACKGROUND MUSIC: JUGALBANDI; USTAD ZAKIR HUSSAIN-TABLA; RAKESH CHAURASIA-FLUTE ----------------------------------------------------------अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “The best way to cheer yourself up is to try to cheer somebody else up.” -Mark Twain “खुद को खुश करने का बेहतरीन तरीका है किसी और को खुश करने की कोशिश करना।” -मार्क ट्वैन ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2402) of “An Indian Morning. ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” STAY safe STOP the spread SAVE lives! आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! 98-SPONSORS-RINAG-VAISHALI’S-2:28 THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU