An Indian Morning
Sunday March 7th, 2021 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
Seeking the spirit of India thru sounds, stories and songs. Classical, Devotional, Bollywood Old/New film songs, Ghazals, Folklore and Community Annoucements.
Namaste!
And let us take all of the beautiful flowers and mix them with the sweetest sounds. Add to it, the silken touch of the beloved who is paramantra of shringar; and then light a lamp and in its glow; find the face of one whom you love; sprinkle aromatic water on the ground till a tree rises to reach the heavens above. And that tree will be the Tree of Love.
Let us this Sunday morning sit under the tree as we listen to the songs and stories of India.
A-DR DEHEJIA’S MISC-20210307 27:09
1. MANGALACHARAN; PANDIT JASRAJ
2. VRAJE VASANTAM NAVNEET CHORAM; HAVELI SANGEET; PANDIT JASRAJ & CHORUS; VALLABHACHARYA
3. MONE PORE AAJ SHEY KONE JONOMEY; REBA SOM; KAZI NAZRUL ISLAM
4. MANN LAGO MERO YAAR FAKIRI MEIN; PANDIT SANJEEV ABHYANKAR
B-ANNOUNCEMENTS MISC-20210307 14:03
BACKGROUND MUSIC; INSTRUMENTAL-ANAND SHANKAR
आप सभी को किशोर सम्पट का प्यार भरा नमस्कार
आज 7 मार्च रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन
आज का दिन शुभ और मंगल मई हो
हर साल इंटनेशनल विमेंस डे 8 मार्च को मनाया जाता है। दुनियाभर में इस दिन को महिलाओं के सम्मान और प्रशंसा के रूप में मनाया जाता है। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस को इस दिन के रूप में मान्यता 1975 में मिली, जब संयुक्त राष्ट्र ने इसे एक थीम के साथ मनाने की शुरूआत की। सबसे पहले महिला दिवस साल 1909 में अमेरिका में मनाया गया था। इस दिन हर जगह अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। कहीं महिलाओं को गिफ्ट्स दिया जाता है, तो कहीं फूल और चॉकलेट। इसके अलावा महिला दिवस के मौके पर लोग सोशल मीडिया के जरिए फोटोज, मैसेज, कोट्स और शायरी भेजते हैं और ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।
Dear Women,
You are half the society and you raise the other half. Please, don’t say you are equal to men, you are far more superior. Every home, every heart, every feeling, every moment of happiness is incomplete without you, only you can complete this world!
HAPPY INTERNATIONAL WOMEN’S DAY!
01-DHANYA DHANYA NAARI JIVAN CD MISC-20210307 TRACK#01 7:48
CLASSICALLY MILD-2008; SONU NIGAM; DEEPAK PANDIT; AJY JHINGRAN
https://www.youtube.com/watch?v=XWYbiJSpBf0
एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यावाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए।
अब प्रस्तुत है एक मेड्ली यमन को नमन उर्जा की तरफ से
WE BRING YOU A SOULFUL MEDLEY “YAMAN KO NAMAN” by OORJA.
02-YAMAN KO NAMAN CD MISC-20210307 TRACK#02 10:42
OORJA-2020; URMILA GUPTA; RANGITA PATEL, PRAJAKTA HATE, SHARMILA GARDE, SHUSHMA LAL, KUSUM BAGLA, VEENA ACHARYA
https://www.youtube.com/watch?v=swjmtGH2UaU
हम रोज़ाना न जाने कितने ही गीत सुनते हैं, और उन्हें गुनगुनाते हैं। पर ऐसे बहुत कम ही गीत होंगे जिनके बनने की कहानी से हम अवगत होंगे। फ़िल्मी गीतों की रचना प्रक्रिया, उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें, और कभी-कभी आश्चर्य में डाल देने वाले तथ्यों की जानकारियों को समेटता है 'रेडियो प्लेबैक इण्डिया' का साप्ताहिक स्तम्भ 'एक गीत सौ कहानियाँ'। जानिये फ़िल्म किनारे किनारे' के गीत "देख ली तेरी खुदाई..." और संगीतकार जयदेव के बारे में...
03-DEKH LI TERI KHUDAI-JAIDEV STORY; CD MISC-20210307; TRACK#03 7:48
KINARE KINARE-1965; TALAT MEHMOOD; JAIDEV; NYAYA SHARMA
https://www.youtube.com/watch?v=GMtPu7kvVTM
देव आनंद ने नीरज को दिल्ली के एक मुशायरे में सुना और उनके मुरीद हो गए,,देव साहब ने नीरज से वादा किया कि वो उन्हें जल्द ही अपनी फिल्म में गीत लिखने का अवसर देंगे,,
लंबे इंतेजार के बाद 'प्रेम पुजारी' फ़िल्म नीरज को मिली,,परंतु संगीतकार दादा बर्मन किसी भी नए गीतकार के साथ रिस्क लेना या काम करना नहीं चाहते थे,,,देव साहब ने बड़ी मिन्नतें की,,तब बर्मन दादा ने काम करने की एक शर्त रखी,,,की अगर उनकी दी धुन पर नीरज कल सुबह तक गीत लिख देगा तो वो इस न्यू कमर के साथ काम कर लेंगे,,
बर्मन दा ने सबसे मुश्किल धुन नीरज को दी,,उन्हें उम्मीद थी नीरज रात को ही भाग जाएंगे,, उधर नीरज के पास सिर्फ एक रात थी खुद को साबित करने के लिए,,,
और उस रात जो गीत लिखा गया वो था,,,,रंगीला रे,,तेरे रंग में यूं रंगा है,
अगले दिन बर्मन द गीत पाकर हैरान हो गए,,गीत के मीटर व बोल ठीक उनकी धुन के अनुरूप थे,,,उन्होंने नीरज को स्वीकार कर लिया था"
04-RANGEELA RE TERE RANG MEIN; CD MISC-20210307; TRACK#04 5:57
PREM PUJARI-1970; LATA MANGESHKAR; S. D. BURMAN; NEERAJ
https://www.youtube.com/watch?v=6RIMpVDl604
महिला दिवस अब लगभग सभी विकसित, विकासशील देशों में मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं को उनकी क्षमता, सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक तरक्की दिलाने व उन महिलाओं को याद करने का दिन है, जिन्होंने महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने के लिए अथक प्रयास किए।
सही मायने में महिला दिवस तब ही सार्थक होगा जब विश्व भर में महिलाओं को मानसिक व शारीरिक रूप से संपूर्ण आजादी मिलेगी, जहां उन्हें कोई प्रताड़ित नहीं करेगा, जहां उन्हें दहेज के लालच में जिंदा नहीं जलाया जाएगा, जहां कन्या भ्रूण हत्या नहीं की जाएगी, जहां बलात्कार नहीं किया जाएगा, जहां उसे बेचा नहीं जाएगा। समाज के हर महत्वपूर्ण फैसलों में उनके नजरिए को महत्वपूर्ण समझा जाएगा। तात्पर्य यह है कि उन्हें भी पुरूष के समान एक इंसान समझा जाएगा। जहां वह सिर उठा कर अपने महिला होने पर गर्व करे, न कि पश्चाताप, कि काश मैं एक लड़का होती।
05-MAUJ KI MALHAREIN CD MISC-20210307 TRACK#05 5:13
GULAAB GANG-2014; SADHU SUSHIL TIWARI, SUPERWOMAN, CHAITTALI SHRIVASTTAVA; SOUMIK SEN; ROHIT SHARMA
https://www.youtube.com/watch?v=SHcQpPO1dzM
97-ANTMEIN-SIGNOFF – 2:12
BACKGROUND MUSIC: JUGALBANDI-USTAD ZAKIR HUSSAIN ON TABLA, RAKESH CHAURASIA ON FLUTE
----------------------------------------------------------अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे:
----------------------------------------------------------
“While we try to teach our children all about life, our children teach us what life is all about.”
-Anonymous
“जब हम जीवन के बारे में अपने बच्चों को सब सिखाने की कोशिश कर रहे होते हैं, तब हमारे बच्चे हमें जीवन के मायने सिखाते हैं।”
-अज्ञात
----------------------------------------------------------
हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है।
Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2404) of “An Indian Morning. ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead!
HAPPY INTERNATIONAL WOMEN’S DAY!
STAY TUNED FOR
“MUSIC FROM THE GLEN”
STAY safe STOP the spread SAVE lives!
आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार!
THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.