An Indian Morning
Sunday February 23rd, 2020 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning celebrates not only the music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The first 30 minutes of the program features classical, religious as well as regional and popular music. The second
An Indian Morning celebrates not only the music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The first 30 minutes of the program features classical, religious as well as regional and popular music. The second one hour features community announcements and ear pleasing music from old/new & popular Indian films.
The ethos of the program is summarized by its signature closing line, "Seeking the spirit of India, Jai Hind".
01-SIVASHTKAM CD MISC-20200223 TRACK#01 6:34
VANDE GURU PARAMPARAAM-2016; RAHUL VELLAL, G. BHAVYA, SOORYAGAYATHRI; KULDEEP M PAI; ADI SANKARACHARYA
https://www.youtube.com/watch?v=OFGFxUoz8Mw
एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यावाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए।
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं , जमाना उन्हें क्या जलाएगा , जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं....जय भोलेनाथ
महाशिवरात्रि एक बड़ा पर्व होता है। इस दिन भूतभावन भगवान शंकर का अभिषेक एवं पूजा कर उपवास रखा जाता है। इस दिन भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, रसाभिषेक कर पूर्ण वैदिक रीति से पूजन-अर्चन करना श्रेयस्कर रहेगा।
02-PURAB SE JAB SURAJ NIKLE CD MISC-20200223 TRACK#02 4:38
BANARAS-A MYSTIC LOVE STORY-2006; SHREYA GHOSHAL; HIMESH RESHAMMIYA; SAMEER
https://www.youtube.com/watch?v=FN3a0ewyFZA
PAL PAL DIL KE PAAS (BLACKMAIL-1973)
कुछ गीत देख के ऐसा लगता है की हिंदी फिल्म के हीरो के पास गीत के सिवा और कोई जरिया नहीं है अपनी भावनाएं व्यक्त करने का। एक निहायत रोमांटिक गीत सुनिए जो बेहद लोकप्रिय भी है। ये किशोर कुमार की आवाज़ में है और धर्मेन्द्र के ऊपर फिल्माया गया है। ये संगीतमय कसरत जिस नायिका के लिए की जा रही है परदे पर, उसका नाम राखी है। फिल्म का निर्देशन नामचीन निर्देशक विजय आनंद ने किया है। गानों के फिल्मांकन में उनकी छाप आपको दिख जाएगी । १९७३ से ये गीत निरंतर रेडियो चैनल पर बजता आ रहा है । इसको एक बार और सुनिए और आनंद उठाइये । और एक बात-इस गीत को राजेंद्र कृष्ण ने लिखा है।
03-PAL PAL DIL KE PAS TUM REHTI HO CD MISC-20180211 TRACK#03 5:14
BLACKMAIL-1973; KISHORE KUMAR; KALYANJI-ANANDJI; RAJINDER KRISHAN
https://www.youtube.com/watch?v=AMuRRXCuy-4
ये मेरा प्रेम पत्र पढ़ कर के तुम नाराज़ न होना....राजेंद्र कुमार की दरख्वास्त रफी साहब की आवाज़ में
रफ़ी साहब के गाये इस गीत ने वो शोहरत हासिल की कि जो शायद फ़िल्म संगम के दूसरे सभी गीतों को बराबर का टक्कर दे दे। इसमें कोई शक़ नहीं कि रफ़ी साहब के गाये इस गीत ने फ़िल्म में राजेन्द्र कुमार के किरदार को और भी ज़्यादा लोकप्रिय बनाया और किरदार को और ज़्यादा सशक्त किया। "ये मेरा प्रेम पत्र पढ़ कर के तुम नाराज़ न होना, कि तुम मेरी ज़िंदगी हो, कि तुम मेरी बंदगी हो"। राजेन्द्र कुमार और रफ़ी साहब की जोड़ी के तमाम हिट गीतों में से यही गीत हम आज लेकर आये हैं ख़ास आप के लिए। अगर बहुत दिनों से आप ने यह गीत नहीं सुन रखा था, तो आज इस गीत को सुनकर तमाम पुरानी यादें आपकी ताज़ा हो गयी होंगी, ऐसा हमारा ख़याल है।
गीत का मुखड़ा और अंतरे जितने ख़ूबसूरत हैं, उतना ही ख़ूबसूरत है गीत के शुरुवाती बोल - "मेहरबाँ लिखूँ, हसीना लिखूँ, या दिलरुबा लिखूँ, हैरान हूँ कि आप को इस ख़त में क्या लिखूँ"! हसरत साहब ने इस गीत में अपने आप को इस क़दर डूबो दिया है कि सुनकर ऐसा लगता है कि उन्होने इसे अपनी महबूबा के लिए ही लिखा हो! इससे बेहतर प्रेम-पत्र शायद ही किसी ने आज तक लिखा होगा!
और रफ़ी साहब तो रफ़ी साहब, क्या समर्पण और अदायगी इस गीत में उन्होने दिखाई है, के सुन कर प्रेम-पत्र लिखने वाले के लिए दिल में हमदर्दी पैदा हो जाये!
शंकर जयकिशन का संगीत भी उतना ही असरदार था इस गीत में। कुल मिलाकर यह गीत इन सभी कलाकारों के संगीत सफ़र का एक महत्वपूर्ण पड़ाव बन कर रह गया। और आज हम उसी पड़ाव से गुज़र रहे हैं, तो सुनिये फ़िल्म संगीत के सुनहरे दौर का यह सुनहरा नग़मा।
और हाँ, आप को यह भी बता दें कि इस फ़िल्म के लिये राजेन्द्र कुमार को उस साल के फ़िल्म-फ़ेयर के सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता का पुरस्कार मिला था।
04-YE MERA PREM PATRA PADHKAR CD MISC-20200223 TRACK#04 7:37
SANGAM-1963; MOHAMMAD RAFI; SHANKAR-JAIKISHAN; HASRAT JAIPURI
https://www.youtube.com/watch?v=PuaFmVz3dr8
यह रात भीगी भीगी - चोरी चोरी - 1956
हॉलीवुड मूवी इट हैप्पन्ड वन नाइट पर आधारित चोरी-चोरी एक हल्की-फुल्की रोमांटिक मूवी है। राज कपूर और नरगिस की सदाबहार जोड़ी की केमिस्ट्री इस फिल्म में देखने लायक है। 1991 में इसी पर आधारित फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं' महेश भट्ट ने बनाई थी। फिल्म की ताजगी और मधुर संगीत इसे आज भी देखने लायक बनाता है। फिल्म का निर्देशन अनंत कुमार ने किया था।
05-YEH RAAT BHEEGHI BHEEGHI CD MISC-20200223 TRACK#05 4:01
CHORI CHORI-1956; LATA MANGESHKAR, MANNA DEY; SHANKAR-JAIKISHAN; SHAILENDRA
https://www.youtube.com/watch?v=WNPAABBkk7M
आइए डूबें श्रेया और राहत के साथ मेलोडी की दुनिया में !
सिंह इज किंग के इस युगल गीत में श्रेया का साथ दिया हैं जनाब राहत फतेह अली खाँ साहब ने। कोकिल कंठी श्रेया की मीठी रूमानी आवाज़ के पार्श्व से जब राहत जी की बुलंद आवाज़ उभरती है तो इन दोनों आवाजों का संगम एक समां बाँध देता है जिसकी तासीर घंटों ज़ेहन में विद्यमान रहती है। इस गीत के बोल लिखे हैं मयूर पुरी ने जो एक नवोदित गीतकार के साथ साथ संवाद लेखन का भी काम करते हैं।
तो आइए सुनें ये प्रेम से ओतप्रोत ये गीत…
06-TERI ORE CD MISC-20200223 TRACK#06 5:10
SINGH IS KINNG-2008; SHREYA GHOSHAL, RAHAT FATEH ALI KHAN; PRITAM; MAYUR PURI
https://www.youtube.com/watch?v=Ccs36vSAZJY
Tum Hi Ho – Aashiqui 2
कुछ गीत ऐसे होते हैं जिन्हें संगीत के बिना भी सुना जाए तो वो लगभग वही असर छोड़ते हैं। पर ऐसे गीतों को दिल में उतरने में वक़्त लगता है। ऐसा ही एक गीत है। सच बताऊँ तो पहले इस गीत को पहली बार सुना था तो गीत श्रवणीय होने के बावज़ूद मुझ पर उतना असर नहीं कर पाया था। पर जैसे जैसे इस गीत की लोकप्रियता बढ़ी मुझे इस गीत को कई बार सुनने का अवसर मिला और मैंने पाया कि सीधे सहज बोलों को गायक ने जिस गांभीर्य और प्रबलता से निभाया है और गीत के अंदर की जो मधुरता व दर्द है वो दिल में धीरे धीरे घर कर जाती है। जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ आशिक़ी 2 के गीत तुम ही हो की जिसे अपनी आवाज़ दी है उदीयमान गायक अरिजित सिंह ने और जिसकी धुन बनाई और लिखा है मिथुन ने। अगर आप ध्यान दें तो पाएँगे कि उनके गीतों में पियानो का इस्तेमाल बड़ी खूबसूरती से होता है। इस गीत की शुरुआत और इंटरल्यूड्स में पियानो और गीत के पार्श्व में गिटार की ध्वनि आपको गीत के साथ मिलेगी।
Tum hi ho became the love anthem of 2013 for people madly in love. Sung by Arijit Singh, this song is sure to remain as one of the most captivating songs for a long time. आइए सुनें इस गीत को..
07-TUM HI HO CD MISC-20180211 TRACK#07 5:10
ASHIQUI 2-2013; ARIJIT SINGH; MITHOON; MITHOON
https://www.youtube.com/watch?v=IJq0yyWug1k
धीरे धीरे दिल की ज़मीं को
तेरे ही नाम करूँ खुदको मैं यूं खो दूँ
के फिर ना कभी पाऊं
हौले हौले ज़िन्दगी को
अब तेरे हवाले करूँ
08-SANAM RE CD MISC-20200223 TRACK#08 4:29
SANAM RE-2016; ARIJIT SINGH; MITHOON; MITHOON
https://www.youtube.com/watch?v=DS-raAyMxl4
पूरब और पश्चिम भेद नहीं अब
ग्लोबलाइज़ है यह दुनिया
प्रेम की दीवानी है यह दुनिया....
09-ISHQ BINA CD MISC-20200223 TRACK#09 7:05
TAAL-1999; SUJATHA MOHAN, SONU NIGAM, ANURADHA SRIRAM; A. R. RAHMAN; ANAND BAKSHI
https://www.youtube.com/watch?v=NQeqOa8J1kE
SHANKARA RE SHANKARA – TANHAJI-THE UNSUNG HERO
It's a euphoric beginning for Tanhaji - The Unsung Warrior as composer Mehul Vyas puts together a ferocious piece, 'Shankara Re Shankara'. He sings this Anil Verma written track as well along with Adarsh Shinde and together the trio delivers a song which has a 70s and 80s feel to it in the way it is orchestrated and delivered. For the situational in the film, this one works.
10-SHANKARA RE SHANKARA CD MISC-20200223 TRACK#10 3:41
TANHAJI THE UNSUNG HERO-2020; MEHUL VYAS, ANIL SHINDE; MEHUL VYAS; ANIL VERMA
https://www.youtube.com/watch?v=g_byWYXBaw0
THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.