Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday October 20th, 2024 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs. HAPPY KARWA CHAUTH! करवा चौथ पर्व की हार्दिक शुभकामनाए !

Namaste! A-DR DEHEJIA’S MISC-20241020 29:15 B-ANNOUNCEMENTS MISC-20241020 16:46 BACKGROUND MUSIC; FEELINGS-SANTOOR-PANDIT SHIV KUMAR SHARMA आज 20 अक्टूबर रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। कार्तिक मास के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी के दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं, इस दिन को करवाचौथ कहते हैं। रात में चंद्रमा के दर्शन करने और छलनी से पति का चेहरा देखने के बाद महिलाएं यह व्रत पूरा करती हैं। कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी के दिन यह व्रत किया जाता है और इस साल यह तिथि 20 अक्‍टूबर रविवार को है। 01-JAB TAK AMBAR MAIN CHANDA NURANI RAHE, MAIIYA KARWA CHAUTH MAIIYA CD MISC-20241020 TRACK#01 7:02 BHAKTI BHAJAN KIRTAN-2016; TRIPTY SHAKYA, NEELIMA NILAY https://www.youtube.com/watch?v=MedN1gozy9w करवा चौथ व्रत करने से न सिर्फ पति की आयु लंबी होती है बल्कि इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन की सारी परेशानियां भी दूर होती हैं और सौभाग्‍य की प्राप्ति होती है। सुहाग के व्रत को करने से सौभाग्‍य की प्राप्ति होती है और परिवार संकट से दूर रहता है। इस दिन माता पार्वती, शिवजी और कार्तिकेय का पूजन करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। पति की सलामती और लंबी उम्र मांगने का दिन है करवा चौथ। 20 अक्टूबर रविवार को महिलाएं सुहाग का व्रत करवा चौथ रखेंगी। फिल्मों में करवा चौथ का चलन कोई नया नहीं है। चाहे फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ हो या हम दिल दे चुके सनम... बॉलीवुड की इन फिल्मों में करवा चौथ का जलवा बरकरार रहा। वक्त बदला, तो कहानी में भी बदलाव आया, लेकिन करवा चौथ की महत्ता बरकरार रही। 80 के दशक में आई फिल्म ‘मांग भरो सजना’ जिसमें शायद पहली बार करवा चौथ के व्रत को बड़ी ही विस्तार से दिखाया गया है। इस फिल्म में रेखा और मौसमी चटर्जी जीतेंद्र के लिए व्रत रखती हैं। 02-DEEPAK MERE SUHAG KA JALTA RAHE CD MISC-20241020TRACK#02 5:04 MAANG BHARO SAJNA-1980; LATA MANGESHKAR, ASHA BHOSLE; LAXMIKANT-PYARELAL; ANAND BAKSHI https://www.youtube.com/watch?v=QOm0xUh74cg The movie BAGHBAN gave us an emotional tear inducing karva chauth with Amitabh Bachchan and Hema Malini portraying the roles of a married couple to perfection. 03-BAGHBAN CD MISC-20241020 TRACK#03 4:02 BAGHBAN-2003; AMITABH BACHCHAN, HEMA MALINI https://www.youtube.com/watch?v=CcOJa5wbJag फिल्म - जख्म, तुम आए तो आया मुझे याद 'जख्म' फिल्म का ये गाना बहुत हिट हुआ था. इस फिल्म में करवा चौथ पर पूजा भट्ट के पति घर लौटते हैं तो वो हैरान रह जाती हैं. 04-GALI MEIN AAJ CHAND NIKLA CD MISC-20241020 TRACK#04 3:58 ZAKHM-1998; ALKA YAGNIK; M. M. KREEM; ANAND BAKSHI https://www.youtube.com/watch?v=IA8lMqLyuc0 हिन्दी सिनेमा में इंडियन फेस्टीवल्स को बड़ी खूबसूरती से दिखाया जाता है. दर्शकों के दिल में ये इस कदर छा जाते हैं कि वो काफी समय तक इन्हें याद रखते हैं. रविवार को देशभर में सुहागिनों के सबसे बड़े त्योहार करवा चौथ को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं सज संवरकर 16 श्रृंगार करती हैं और पूरे दिन बिना कुछ खाए-पिए पति की लंबी आयु का कामना करती हैं. बॉलीवुड में प्यार और समर्पण के त्योहार करवा चौथ पर कई स्पेशल गाने बनाए गए है जो लोगों को हमेशा पसंद आते हैं. 05-SAAJAN SAAJAN TERI DULHAN HO CD MISC-20241020TRACK#05 6:42 AARZOO-1995; ALKA YAGNIK; ANU MALIK; ANAND BAKSHI https://www.youtube.com/watch?v=vvvDkFN9LUU फिल्म कभी खुशी कभी गम में जिस अंदाज में करवा चौथ को फिल्माया गया वो काबिले तारीफ था। बोले चूड़िया गाने में अमिताभ-जया, शाहरुख-काजोल और ऋतिक-करीना की जोड़ी को दिखाया गया था। जहां काजोल शादी के बाद अपने पति यानि शाहरुख के लिए व्रत रखती हैं तो वहीं करीना, ऋतिक के लिए शादी से पहले। 06-BOLE CHUDIYAN CD MISC-20241020 TRACK#06 8:17 KABHI KHUSHI KABHI GHAM-2001; KAVITA K KRISHNAMURTHY, ALKA YAGNIK, UDIT NARAYAN, SONU NIGAM, AMEET KUMAR; JATIN-LALIT; SAMEER https://www.youtube.com/watch?v=jgP3PGyE4pc करवा चौथ पर फिल्माया गया 'चांद छुपा बादल में शरमा के मेरी जाना' गाना तो सुना ही होगा आपने... इस गाने में ऐश्वर्या का अपने आंचल से सलमान का चेहरा देखने का सीन आज भी याद किया जाता है। हालांकि इस व्रत को फिल्म में दो बार फिल्माया गया है पहली बार तब जब ऐश्वर्या सलमान से प्यार करती हैं और दूसरी बार तब जब वो अजय देवगन की पत्नी बन चुकी होती हैं। 07-CHAND CHHUPA BADAL MEIN CD MISC-20241020 TRACK#07 6:42 HUM DIL DE CHUKE SANAM-1999; UDIT NARAYAN, ALKA YAGNIK; ISMAIL DARBAR; MEHBOOB ALAM KOTWAL https://www.youtube.com/watch?v=Vv1I3_v767w 08-HATHON MEIN POOJA KI THALI CD MISC-20241020 TRACK#08 2:03 KARWA CHAUTH SPECIAL SONG https://www.youtube.com/watch?v=MEloZFzuzm8 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 1:49 BACKGROUND MUSIC: INSTRUMENTAL; FLUTE; CHAND CHHUPA BADAL MEIN; NIKIT GOSWAMI https://www.youtube.com/watch?v=FSa3GaDMKGg ---------------------------------------------------------- अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “You can't change the past, but you can ruin the present by worrying about the future.” -Anonymous “आप अतीत को तो बदल नहीं सकते, लेकिन आप वर्तमान को भविष्य की चिंता में नष्ट ज़रूर कर सकते हैं।” -अज्ञात ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (2593). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! HAPPY KARWA CHAUTH! STAY safe STOP the spread SAVE lives! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” जिसका मन मस्त है..! उसके पास समस्त है..! आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे खुश रहें खुश रखें करवा चौथ पर्व की हार्दिक शुभकामनाए ! आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU