Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday October 13th, 2024 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.

Namaste! It was a spiritual Indian morning and on the banks of the Shipra river at Ujjain sat two learned men. One was a rishi or a seer and the other was a kavi or a poet and they looked serene and in deep meditation. When their eyes opened and they looked at each other, they exchanged greetings and asked, “Where are you from and what brings you here”? The rishi, dressed in saffron clothes and ash covered face and knotted hair, said that he was from the Himalayas and had come to Ujjain in search of Truth. The poet, dressed in a harabandi and dhoti said that he was from Rishikesh and had come to Ujjain, the home of Kalidasa, also in search of Truth. The rishi after offering salutations said that Truth can only be obtained by deep meditation where you can transcend samsara and have a glimpse of the Purusha. The poet returned the salutations and said he was searching for Poetic Truth and had come to Ujjain which was where great poets like Kalidasa and Bhartrhari had lived. Welcome to An Indian Morning! A-DR DEHEJIA’S MISC-20241013 24:30 B-ANNOUNCEMENTS MISC-20241013 16:55 BACKGROUND: INSTRUMENTAL; RAG BILASHKANI CODI आज 13 अक्टूबर रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। अहंकार पर विजय का पर्व दशहरा शारदीय नवरात्रि के दसवें दिन आता है। आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी को दशहरे का उत्सव मनाया जाता है। इस बार वर्ष 2024 में दशहरा या विजयादशमी का पर्व 12 अक्टूबर मनाया गया। विजयादशमी का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। विजयादशमी, जिसे दशहरा भी कहा जाता है, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। आइए आज इस पवित्र पर्व पर सुने विजयादशमी के बारे में । 01-DUSSEHRA-STORY FOR KIDS CD MISC-20241013 TRACK#01 8:12 DUSSEHRA FESTIVAL HISTORY-2020; SWATI KAPOOR; BRIJESH SARIN https://www.youtube.com/watch?v=h9y0MzoAiw8 इस शुभवसर पर ’An Indian Morning’ की ओर से हम अपने सभी श्रोताओं व पाठकों को देते हैं ढेरों शुभकामनाएँ और ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि इस संसार से बुराई समाप्त हो और चारों तरफ़ केवल अच्छाई ही अच्छाई हो; लोग एक दूसरे का सम्मान करें, कोई किसी को हानी ना पहुँचाएँ, ख़ुशहाली हो, हरियाली हो, बस! 02-HUA SHANKHNAAD CD MISC-20241013 TRACK#02 4:33 DUSSEHRA-2018; KAILASH KHER; VIJAY VERMA; RAJESH MANTHAN https://www.youtube.com/watch?v=fWCxWHsczWg भोर भये पनघट पे-सत्यम शिवम सुंदरम १९७८ सत्यम शिवम सुन्दरम से एक गीत सुनते हैं लता मंगेशकर की आवाज़ में। आनंद बक्षी की रचना है और लक्ष्मी प्यारे का संगीत। गौरतलब है लता मंगेशकर ने सबसे ज्यादा गीत जिस गीतकार के गाये हैं वो हैं आनंद बक्षी। इनमें से चार सौ से ऊपर गीत तो ऐसे हैं जो लक्ष्मी प्यारे के संगीत निर्देशन में हैं। इस फिल्म के अधिकांश गीत पॉपुलर और हिट हैं। सबसे ज्यादा तो फिल्म का शीर्षक गीत ही बजा है। राज कपूर की फिल्मों में आपको पानी से भीगी हीरोईन ज़रूर दिखाई देगी। इस गीत में भी ऐसा कुछ है। नायक नायिका की आवाज़ सुन कर सुन्दरम की तलाश में निकल पड़ता है। आगे का हाल खुद गीत में मालूम करें। 03-BHOR BHAYE PANGHAT PE CD MISC-20241013 TRACK#03 6:01 SATYAM SHIVAM SUNDARAM-1978; LATA MANGESHKAR; LAXMIKANT-PYARELAL; ANAND BAKSHI https://www.youtube.com/watch?v=5o_GLXqUBek बाहों में चले आओ-अनामिका १९७३ फिल्म अनामिका में दो बढ़िया कलाकारों ने अभिनय किया है और वे हैं संजीव कुमार और जया भादुडी। इस फिल्म का लता का गाया एक गीत काफी पसंद किया पब्लिक ने। आज सुनते हैं वो गीत जिसे मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखा है। संगीत देने वाले संगीतकार हैं पंचम। फिल्मों में ऐसे गीत कम हैं जिनमें नायिका नायक को छेड़ रही हो। मूड, अभिनय, गीत-संगीत के लिहाज से ये गीत उत्तम कोटि का है। इस गीत का रिमिक्स भी बन चुका है। 04-BAHON MEIN CHALE AAO CD MISC-20241013 TRACK#04 3:56 ANAMIKA-1973; LATA MANGESHKAR; RAHUL DEV BURMAN; MAJROOH SULTANPURI https://www.youtube.com/watch?v=_uzRGxe0LUs छोड़ो सनम काहे का ग़म-कुदरत १९८१ कुदरत फिल्म से एक युगल गीत सुनते हैं जो पॉपुलर है आज भी। किशोर कुमार और एनेट पिंटो का गाया ये गीत कुछ हाज़िर जवाब संगीत प्रेमियों की नज़र में दो प्रकार की विधाओं का संगम है-योडलिंग और गार्गलिंग। गीत मजरूह सुल्तानपुरी का है और संगीत आर डी बर्मन का। अपने समय की संगीत शैली यानि के डिस्को के हिसाब से ये गीत एकदम सटीक है। इस पर डांस किया जा सकता है। धुन भी आकर्षक है इसकी। 05-CHHODO SANAM KAHE KA GHUM CD MISC-20241013 TRACK#05 4:33 KUDARAT-1981; ANNETTE PINTO, KISHORE KUMAR; RAHUL DEV BURMAN; MAJROOH SULTANPURI https://www.youtube.com/watch?v=Tp3QoeliSc8 ओम शान्ति ओम-कर्ज़ १९८० सन १९८० की फिल्म क़र्ज़ के गीतों को रेकोर्ड तोड़ प्रसिद्धि मिली। फिल्म का एक गीत किशोर का गाया हुआ खूब बजा। ये डिस्को का दौर था और सन ८० में डिस्को संगीत चारों ओर छाना शुरू हो चुका था। लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने भी डिस्को गीत बनाये और वे इस विधा में आये दूसरे संगीतकारों से पहले उतर आये। बाद में तो लगभग हर संगीतकार ने इस पर हाथ साफ़ किया। अपने देश में डिस्को किंग बप्पी लहरी को कहा जाता है। बप्पी को ही श्रेय जाता है डिस्को संगीत को लोकप्रिय करवाने का। उन्होंने सबसे ज्यादा इस प्रकार के संगीत पर काम किया। सुनते हैं फिल्म क़र्ज़ का गीत जो आनंद बक्षी का लिखा हुआ है। 06-OM SHANTI OM CD MISC-20241013 TRACK#06 8:37 KARZ-1980; KISHORE KUMAR; LAXMIKANT-PYARELAL; ANAND BAKSHI https://www.youtube.com/watch?v=cBqq_3d_tO0 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 1:50 BACKGROUND: INSTRUMENTAL; AIGIRI NANDINI https://www.youtube.com/watch?v=pcq1Yhy3RFo ---------------------------------------------------------- अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “When you believe in a thing, believe in it all the way, implicitly and unquestionable.” -Walt Disney “जब आप किसी चीज़ में यकीन करें, तो पूरी तरह करें, निस्संदेह और निर्विवाद रूप से।” -वाल्ट डिज़्नी ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2592). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY safe STOP the spread SAVE lives! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” जिसका मन मस्त है..! उसके पास समस्त है..! आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे खुश रहें खुश रखें आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU