An Indian Morning
Sunday August 25th, 2024 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.
HAPPY KRISHNA JANMASHTAMI! कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Namaste!
A-DR DEHEJIA’S MISC-20240825 30:20
B-ANNOUNCEMENTS MISC-20240825 15:53
BACKGROUND MUSIC; INSTRUMENTAL-SAI KRISHNA BHAJANS; FLUTE MEDLEY
https://www.youtube.com/watch?v=Au4XYulW-90
आप सभी को किशोर सम्पट का प्यार भरा नमस्कार
आज 25 अगस्त रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। आज का दिन शुभ और मंगल मई हो।
01-STORY OF KRISHNA JANMASHTAMI MISC-20240825 Track#01 4:35
STORIES BY MOCOMI KIDS
https://www.youtube.com/watch?v=nFdsz-a8ce0
Listen to "Muddugare Yashoda" - dedicated to Krishna, only on our channel! Immerse yourself in the divine and serene melodies of this timeless classic. Perfect for creating a tranquil ambiance, whether you're relaxing, studying, or meditating. The enchanting song "Muddugare Yashoda" reminds us of the divine leelas of Bala Krishna and the unconditional love of his mother, Yashoda.
मुद्दुगारे यशोदा इस गाने में छोटे कृष्ण के चंचल और मनमोहक स्वभाव का खूबसूरती से चित्रण किया है, और उनकी तुलना यशोदा के घर की शोभा बढ़ाने वाले एक अनमोल मोती से की है। प्रत्येक श्लोक उनकी मनमोहक हरकतों और दैवीय कृपा को जीवंत कर देता है।
Lord Venkateshwara is compared with precious gems in the form of Krishnavatar Leelas. Mother Yasoda is kissing the Bala Krishna (muDugare yasODa) and he is submerged in her kisses like in a tub of Pearls (mungidi muTyamu). Like a Ruby (mAnikyam) he is shining and for Kamsa the demon he is strong as a Diamond (Vajram). His consort RugminiÕs lips are like Coral (Pagadam). When he is Govardan Giridhari, he is like gOdEDiga (a Brown Stone). He is wearing vaidUryam (another Precious Stone) in between his Sanku and Chakra. When he is dancing on the head of kAlinga, the serpant king, he glows like Pushyaraga (Yellow Sapphire) and when he is Lord Venkateshwara, he is like Indra Nillam (Blue Sapphire). On the whole he is like all the precious gem stones, always helping the devotees.
Lyrics:
मुद्दुगारे यशोदा मुङ्गिटि मुत्यमु वीडु ।
तिद्दरानि महिमल देवकी सुतुडु ॥
अन्त निन्त गोल्लेतल अरचेति माणिक्यमु ।
पन्त माडे कम्सुनि पालि वज्रमु ।
कान्तुल मूडु लोकाल गरुड पच्च पूस ।
चेन्तल मालो नुन्न चिन्नि कृष्णुडु ॥
रतिकेलि रुक्मिणिकि रङ्गु मोवि पगडमु ।
मिति गोवर्धनपु गोमेधिकमु ।
सतमै शङ्ख चक्राल सन्दुल वैडूर्यमु ।
गतियै मम्मु गाचे कमलाक्षुडु ॥
कालिङ्गुनि तललपै गप्पिन पुष्यरागमु ।
येलेटि श्री वेङ्कटाद्रि यिन्द्रनीलमु ।
पाल जलनिधि लोन बायनि दिव्य रत्नमु ।
बालुनिवले दिरिगी पद्मनाभुडु ॥
02-MUDDU GARE YASHODA MISC-20240825 TRACK#02 5:50
VANDE GURU PARAMPARAAM; SOORYAGAYATHRI, RAHUL VELLAL; KULDEEP M PAI; ANNAMACHARYA
https://www.youtube.com/watch?v=w6BPOJOc_q4
मैं कैसे कहूँ जानेमन, तेरा दिल सुने मेरी बात : जगजीत का गीत जननी कामाक्षी की आवाज़ में
जगजीत सिंह यूं तो आधुनिक ग़ज़ल के बेताज बादशाह थे पर उन्होंने समय समय पर हिंदी फिल्मों के लिए भी बेहतरीन गीत गाए। अर्थ, साथ साथ, प्रेम गीत, सरफरोश जैसी फिल्मों में उनके गाए गीत तो आज तक बड़े चाव से सुने और गुनगुनाए जाते हैं। पर इन सब से हट कर उन्होंने कुछ ऐसी अनजानी फिल्मों के गीत भी निभाए जो बेहद कम बजट की थीं और ज्यादा नहीं चलीं या फिर ऐसी जो बनने के बाद रिलीज भी नहीं हो पाईं।
एक ऐसी ही फिल्म थी नर्गिस जिसमें राजकपूर की आखिरी फिल्म हिना से मशहूर होने वाली जेबा बख्तियार के साथ थे नसीर और हेमा जी। पर इतने नामचीन कलाकारों के होते हुए भी ये फिल्म रुपहले परदे का मुंह नहीं देख पाई। फिल्म का संगीत दिया था पंचम के मुख्य सहायक बासु चक्रवर्ती ने और बोल थे मजरूह सुल्तानपुरी साहब के।
मेरे एक मित्र जो कि जगजीत के बड़े प्रशंसक है ने मुझे अपनी कलेक्शन से ये नग्मा सुनाया। जगजीत की आवाज़ के साथ मुखड़े में मजरूह की कविता मुझे इतनी प्यारी लगी कि मैं उनके कमरे से ये पंक्तियां गुनगुनाता हुआ निकला था
शफ़क़ हो, फूल हो, शबनम हो, माहताब हो तुम
नहीं जवाब तुम्हारा, कि लाजवाब हो तुम
मैं कैसे कहूँ जानेमन, तेरा दिल सुने मेरी बात
ये आँखों की सियाही, ये होंठों का उजाला
ये ही हैं मेरे दिन–रात...
शफ़क़ (सूर्य के निकलने और डूबने के समय क्षितिज पर दिखाई देनेवाली लाली), माहताब (चंद्रमा), शबनम (ओस)
बासु चक्रवर्ती ने इस गीत को रचा भी क्या खूब कि बिना किसी संगीत के भी मन इस नग्मे के मीठे मीठे ख्यालातों को सुनकर हल्का हो जाता है। जगजीत की आवाज़ में ये रूमानियत सुनने वालों को एक ऐसे मूड में ले जाती थी जहाँ से निकलने में घंटों लग जाते थे। तो आइए सुनते हैं...
03-MAIN KAISE KAHOON JAANEMAN CD MISC-20240825 TRACK#03 6:39
NARGIS-1992; JAGJIT SINGH; BASU CHAKRABORTY; MAJROOH SULTANPURI
https://www.youtube.com/watch?v=PcImGhmWUQI
एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यावाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए।
HAPPY JANMASHTAMI!
जन्माष्टमी का पर्व घर-घर में व्रत-उपवास कर मनाया जाता है। रात 12 बजे कृष्ण जन्म, आरती और झूला झुलाने की परंपरा का निर्वहन कर, माखन मिश्री और पंजरी का प्रसाद बांट कर हर घर में कृष्ण के आगमन का उत्सव होता है। प्रतीकात्मक रूप में ही सही, वर्ष में एक दिन उसी तिथि पर कन्हैया हमें उन के होने का एहसास जरूर करा देते हैं।
04-NAND GHAR ANAND BHAYO JAI KANHAI YA LAL KI MISC-20240825 TRACK#04 10:01
KRISHNA BHAJAN-2020; KUMAR VISHNU & CHORUS; SONOTEK
https://www.youtube.com/watch?v=rSKgqcv-eoc
गोविंदा आला रे आला... जरा मटकी संभाल ब्रजबाला ...
यह गाना तो आपने सुना ही होगा। खास तौर से जैसे-जैसे जन्माष्टमी का पर्व पास आता है, सोशल मीडिया से लेकर गली मोहल्लों में इस गाने के बोल सुनाई देने लगते हैं। हो भी क्यों ना... गोविंदा यानि माखनचोर, बंसी वाले कन्हैया के आगमन की तैयारियां जो जोरों पर होती है। और इन तैयारियों का उत्साह बगैर इस गाने कैसे पूरा हो भला ।
आप सभी भक्तो को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं
प्रभु आप सभी को सकुशल रखें
जय श्री राधे कृष्णा
06-GOVINDA AALA RE MISC-20240825 TRACK#06 3:58
RANGREZZ-2013; WAJID ALI; SAJID-WAJID; SAMEER ANJAAN
https://www.youtube.com/watch?v=7bnp0KV880E
Music, Lyrics and Dance of the song “GOVINDA AALA RE AALA” inspire all GOVINDA troops. without playing this song JANMASHTAMI cannot be celebrated. How effortless yet how powerful is the rendition by the King of Melody Mohd Rafi! Equally brilliant is the manner in which Manmohan Desai has filmed it on Shammi Kapoor. Among number of Janmashtami songs, this one stands out best.
05-GOVINDA AALA RE AALA MISC-20240825 TRACK#05 5:48
BLUFF MASTER-1963; MOHAMMAD RAFI; KALYANJI-ANANDJI; RAJINDER KRISHAN
https://www.youtube.com/watch?v=Z60TE_JDsJE
97-ANTMEIN-SIGNOFF – 2:25
BACKGROUND MUSIC; INSTRUMENTAL; GOVINDA AALA RE AALA
----------------------------------------------------------
अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे:
----------------------------------------------------------
“The entrepreneur is essentially a visualizer and an actualizer. He can visualize something, and when he visualizes it he sees exactly how to make it happen.”
-Robert L. Schwartz
“उद्यमी अनिवार्य रूप से कल्पनाशील और कार्यान्वित करने वाला होता है। वह कुछ कल्पना कर सकता है, तो जब वह कल्पना करता है तो यह भी साफ देख पाता है कि उसका कार्यान्वयन कैसे हो सकता है।”
-रॉबर्ट एल श्वार्ज़
----------------------------------------------------------
हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है।
Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2585). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead!
HAPPY KRISHNA JANMASHTAMI!
STAY safe STOP the spread SAVE lives!
STAY TUNED FOR
“MUSIC FROM THE GLEN”
जिसका मन मस्त है..!
उसके पास समस्त है..!
आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार!
THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.