Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday June 9th, 2024 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.

The blue of Krishna, the black of Kali, the red of Surya, the green of Nilkantha, the white of Saraswati, the gerua of our rishis and the yellow of mango blossoms in these are found are found our colours and equally our moods and feelings. We welcome you to an Indian morning as we splash those colours in the sky through the Akashvani of 93.1. A-DR DEHEJIA’S MISC-20240609 28:55 B-ANNOUNCEMENTS MISC-20240609 19:01 BACKGROUND MUSIC; INSTRUMENTAL; CELEBRATION RAGA MANJ KHAMAJ; ANOUSHKA SHANKAR https://www.youtube.com/watch?v=0r8p21vjAb0 आज 9 जून रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। आप सभी को किशोर सम्पट का प्यार भरा नमस्कार | अब हम आपको 1985 में प्रदर्शित संगीत-प्रधान फिल्म “सुर संगम” से एक गीत सुनवाते हैं। यह गीत राग मालकौंस के स्वरों में पिरोया गया है। इस गीत का पार्श्वगायन पण्डित राजन मिश्र ने किया है, जबकि परदे पर समर्थ अभिनेता गिरीश कर्नाड ने इस गीत को अभिनीत किया है। फिल्म में उन्होने सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पण्डित शिवशंकर शास्त्री का चरित्र निभाया है। फिल्म “सुर संगम” का कथानक संजीव सोनार का लिखा हुआ था और इसके गीतकार वसन्त देव हैं। संगीतकार लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल ने फिल्म के लगभग सभी गीत रागों के आधार पर ही तैयार किए थे। इन्हीं गीतों में से राग मालकौंस पर आधारित गीत अब हम आपको सुनवाते हैं। आप तीनताल में निबद्ध यह गीत सुनिए। 01-AAYE SUR KE PANCHHI AAYE CD MISC-20240609 TRACK#01 5:18 SUR SANGAM-1985; RAJAN MISHRA; LAXMIKANT-PYARELAL; VASANT DEV https://www.youtube.com/watch?v=mLpcOiAyq3g एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए। “An Indian Morning” के सभी दोस्तों को हमारा सलाम! दोस्तों, शेर-ओ-शायरी, नज़्मों, नगमों, ग़ज़लों, क़व्वालियों की रवायत सदियों की है। तो पेश-ए-ख़िदमत है नगमों, नज़्मों, ग़ज़लों और क़व्वालियों की एक अदबी महफ़िल, कहकशाँ। आज पेश है ग़ुलाम अली की गाई हुई एक ग़ज़ल। साल 1983 में पैशन्स (Passions) नाम की ग़ज़लों की एकग ऐल्बम आई थी। उस एलबम में एक से बढ़कर एक कुल नौ गज़लें थी। मज़े की बात है कि इन नौ ग़ज़लों के लिए आठ अलग-अलग गज़लगो थे: प्रेम वरबरतनी, एस एम सादिक़, अहमौम फ़राज़, हसन रिज़वी, मोहसिन नक़्वी, चौधरी बशीर, जावेद कुरैशी और मुस्तफा ज़ैदी। और इन सारे गज़लगो की गज़लों को जिस फ़नकार या कहिए गुलूकार ने अपनी आवाज़ और साज़ से सजाया था आज की यह महफिल उन्हीं को नज़र है। उम्मीद है कि आप समझ ही गए होंगे। जी हाँ, हम आज पटियाला घराना के मशहूर पाक़िस्तानी फ़नकार "ग़ुलाम अली" साहब की बात कर रहे हैं। ग़ुलाम अली साहब की आवाज़ में वो मीठापन और वो पुरकशिश ताज़गी है, जो किसी को भी अपना दीवाना बना दे। अपनी इसी बात की मिसाल रखने के लिए हम आपको “पैशन्स” ऐल्बम से एक गज़ल सुनाते हैं, जिसे लिखा है जावेद कुरैशी ने। हाँ, सुनते-सुनते आप मचल न पड़े तो कहिएगा। 02-NIGAHON SE HAMEIN SAMJAH RAHEN HAIN CD MISC-20240609 TRACK#02 5:09 PASSIONS-1983; GHULAM ALI; JAVED QURESHI https://www.youtube.com/watch?v=_eD73FqFNMQ किसने चिलमन से मारा-बात एक रात की १९६२ जॉनी वाकर के ऊपर एक विशेष गायक के गीत बहुत सुने होंगे आपने। यह गीत है फ़िल्म बात एक रात की से, और ये एक कठिन गीत है । सारे संगीतकार जब कोई कठिन बंदिश बनाते तो मन्ना डे को ज़रूर याद करते। जिस गीत में अत्यधिक उतार चढाव हों, उसके लिए मन्ना डे की गायकी और आवाज़ को सबसे उपयुक्त समझा जाता। इसका बढ़िया नमूना ये गीत ही देख लीजिये। बोल हैं मजरूह सुल्तानपुरी के और धुन है सचिन देव बर्मन की। मजरूह ने तबियत से कठिन हिन्दी और उर्दू शब्दों का प्रयोग किया है इस गीत में। मजरूह सुल्तानपुरी ज़बरदस्त लेखक थे। वे चाहते तो फुल टाइम व्यंग्यकार भी हो सकते थे। उनकी लेखनी में कई रूप छिपे हुए हैं जो उनको हरफनमौला बनाते हैं। 03-KISNE CHILMAN SE MAARA CD MISC-20240609 TRACK#03 4:02 BAAT EK RAAT KI-1962; MANNA DEY; S. D. BURMAN; MAJROOH SULTANPURI https://www.youtube.com/watch?v=x5BEqbfhsVY अलबेला मौसम कहता है-तोहफा १९८४ अभिवादन के शब्द हमेशा सुनने में अच्छे लगते हैं चाहे वो किसी भी भाषा के हों, बस समझ में आना चाहिए क्या बोला जा रहा है। सुनते हैं एक स्वागतम गीत फिल्म तोहफा से किशोर और लता का गाया हुआ। बरसों पहले भी यह मधुर सुनाई देता था और आज भी मधुर सुनाई देता है। इन्दीवर की रचना को सुरों में ढाला है बप्पी लहरी ने। गीत में आपको फुग्गे वाली फ़िएट कार भी देखने को मिलेगी। 04-ALBELA MAUSAM KEHTA HAI SWAGATAM CD MISC-20240609 TRACK#04 3:50 TOHFA-1984; KISHORE KUMAR, LATA MANGESHKAR; BAPPI LAHIRI; INDEEVAR https://www.youtube.com/watch?v=yOD-ACEj8xQ सुन मेरे सजना-इन्साफ की देवी १९९२ ८० के दशक में जीतेंद्र वाली फ़िल्में और बप्पी लहरी का संगीत काफी चर्चा का विषय हुआ करता था। ९० के दशक के आते आते कई नए नायक और नायिकाएं फ़िल्मी परदे पर दिखलाई देने लगे और पुराने कलाकार धीरे धीरे गायब होना शुरू हो गए। जीतेंद्र और रेखा पर फिल्माया गया एक गीत सुनते हैं सन १९९२ की फिल्म इन्साफ की देवी से। इन्दीवर का गीत है और इसे गाया है आशा भोंसले ने। 05-SUN MERE SAJNA CD MISC-20240609 TRACK#05 6:01 INSAF KI DEVI-1992; ASHA BHOSLE; BAPPI LAHIRI; INDEEVAR https://www.youtube.com/watch?v=yy623zOx3-E फिल्मी गानों में हिंदी मुहावरे / कहावतें [मुहावरा - नाच न जाने आँगन टेढ़ा] Meaning : Said of a person without skill who blames his failure on other things Naach Na Jane Kahe Aangan Tedha, Meri Dhuno Pe Dekho Radha Lahraye नाच न जाने कहे आँगन टेढ़ा, मेरी धुनों पे देखो राधा लहराये 06-NAACH NA JAANE KAHE AANGAN TEDHA CD MISC-20240609 TRACK#06 6:52 ZAMANA-1985; HARIHARAN, KISHORE KUMAR, SAYED AMIR AHMED; USHA KHANNA; MAJROOH SULTANPURI https://www.youtube.com/watch?v=SNKLn_xDxDs We bring you #TheherJaoNa, a #ZeeMusicOriginals song sung by Jeet Gannguli & Aakanksha Sharma. 08-THEHER JAO NA CD MISC-20240609 TRACK#08 3:30 ZEE MUSIC ORIGINALS-2018; JEET GANGULI, AAKANKSHA SHARMA; JEET GANGULI; RASHMI VIRAG https://www.youtube.com/watch?v=ogzykI3yQFE 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 2:10 BACKGROUND MUSIC: INSTRUMENTAL- GLOBAL MUSIC FESTIVAL ---------------------------------------------------------- अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “Leadership is the art of getting someone else to do something you want done because he wants to do it.” -Dwight Eisenhower “जो आप करवाना चाहते हैं वह किसी और से उसकी इच्छा से करवाने की कला ही नेतृत्व है।” -ड्वाइट आइज़ेन्होवर ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2574). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY safe STOP the spread SAVE lives! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” जिसका मन मस्त है..! उसके पास समस्त है..! आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU