Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday April 28th, 2024 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.

Namaste! Through song and dance, story and kirtan, through murals and paintings, we celebrate India, and this is what ties us together. It is the silken threads of our culture that binds us in the fabric of India, a fabric that is painted with the many voices of our diverse country. Let us this Sunday morning, celebrate India through the sutra or thread of its songs and its stories. A-DR DEHEJIA’S MISC-20240428 31:08 01-HE GAJAVADAN; GANESH PRARTHANA; SURESH WADKAR & VARIOUS ARTISTS; DR. SALEEL KULKARNI 02-YE NAYAN BHARE BHARE; TRIBUTE TO HEMANT KUMAR; LEGENDS (SEASON 2); SAGNIK SEN 03-JHANAK JHANAK PAYAL BAJE; VIDUSHI KAUSHIKI CHAKRABORTY; DIWAKAR KULKARNI 04-DIL KE NAZAR SE; ROMANTIC SONG; ANARI; LATA MANGESHKAR, MUKESH; SHANKAR-JAIKISHAN; SHAILENDRA 05-RAGA KHAMAJ BASED MEDLEY; VARENYAM B-ANNOUNCEMENTS MISC-20240428 14:18 BACKGROUND MUSIC: INSTRUMENTAL-RAGA BHUPAL TODI-SANTOOR-PANDIT SHIV KUMAR SHARMA आज 28 अप्रैल रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। सुनते हैं एक साई भजन, "मैं आयी थी दर्शन करने, साई ने झोली भर दी". कविता कृष्णामूर्ति की आवाज़ में. 01-MAIN AAYI THI DARSHAN KARNE CD MISC-20240428 TRACK#01 6:25 MAIN AAYI THI-2012; KAVITA KRISHNAMURTHY; BHAVDEEP JAIPURWALA https://www.youtube.com/watch?v=LdE4VWn8nKE Yaman Medley A Tribute to Legendary Male Singers. Presented by Students of the Swarjeet Sangeet Academy. concept by Ragini Kamtikar. 02-YAMAN SE NAMAN CD MISC-20240428 TRACK#02 8:52 YAMAN MEDLEY-2020; STUDENTS OF SWARJEET SANGEET ACADEMY; RAGINI KAMTIKAR https://www.youtube.com/watch?v=EkmZHnVEvm8 Jagjit Singh live in concert 2011 will bring smiles to your face. Very funny and romantic mood of Jagjit Singh must share it.!! 03-FUN ON STAGE CD MISC-20230430 TRACK#03 7:08 JAGJIT SINGH LIVE IN CONCERT-2011; JAGJIT SINGH https://www.youtube.com/watch?v=kjKRjTFH7-o पहले भी मैं तुमसे मिला हूँ आज का गीत है फिल्म एनिमल का जिसकी मधुर धुन बनाई व गाया विशाल मिश्रा ने और बोल लिखे राजशेखर ने। यूपी बिहार की इस संगीतकार गीतकार की जोड़ी ने अपने इस गीत के माध्यम से देश विदेश में अपनी सफलता का परचम लहराया। वैसे क्या आपको पता है कि ये पूरा गीत मात्र डेढ घंटे में ही बन कर तैयार हो गया था :) । विशाल का मुखड़े के पहले पियानो का टुकड़ा गीत की जान है। बाकी गिटार और ड्रम्स आवाज़ के उतार चढ़ाव के अनुरूप अपनी संगत देते हैं। विशाल संगीतकार तो अच्छे हैं ही, रूमानी गीतों को बहुत डूब कर गाते हैं। बिना किसी संगीत के भी विशाल की आवाज़ मन को छू जाती है। 04-PEHLE BHI TUMSE MILA HOON CD MISC-20240428 TRACK#04 4:08 ANIMAL-2023; VISHAL MISHRA; RAJ SHEKHAR https://www.youtube.com/watch?v=lwv_0SEJ4NQ बोलो भी, बोलो ना अब An Indian Morning पर मधुर स्वरलहरी गूंज रही है श्रेया घोषाल की। ये नग्मा है फिल्म 12th Fail का जिसने पिछले साल खासी तारीफ़ बटोरी थी। निर्माता निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने इस फिल्म के गीत संगीत की जिम्मेदारी दी थी शांतनु मोइत्रा और स्वानंद किरकिरे की जोड़ी को। हजारों ख्वाहिशें ऐसी, परिणिता, Three Idiots, PK, लगे रहो मुन्ना भाई, खोया खोया चाँद जैसी तमाम फिल्मों में कमाल का गीत संगीत दिया है इस जोड़ी ने। बेहद मधुर धुन बनाई हैं शांतनु ने इस गीत के लिए। गिटार की प्यारी टुनटुनाहट से गीत शुरु होता है और फिर श्रेया की आवाज़ में गीत का सुरीला मुखड़ा सुनकर मन खुश हो जाता है। पहले अंतरे के बाद शान गीत में आते जरूर हैं पर बेहद कम समय के लिए। गीत में बाँसुरी बजाई है आश्विन श्रीनिवासन और गिटार पर हैं रिकराज नाथ। तो आइए सुनते हैं ये गीत श्रेया और शान की आवाज़ में 05-BOLO BHI BOLO NA CD MISC-20240428 TRACK#05 4:48 12TH FAIL-2023; SHREYA GHOSHAL, SHAAN; SHANTANU MOITRA; SWANAND KIRKIRE https://www.youtube.com/watch?v=ajGo94h0JxE रह जाओ ना हरिहरण का नाम आते ही एक शास्त्रीय ग़ज़ल गायक की छवि उभर कर सामने आती है हालांकि उन्होंने कई मशहूर हिंदी फिल्मी गीत भी गाए हैं। ज्यादातर उन्हें ऐसे मौके दक्षिण भारतीय संगीत निर्देशकों ने ही दिये हैं जिसमें ए आर रहमान का नाम आप सबसे आगे रख सकते हैं। गुरु का ऍ हैरते आशिक़ी हो या बांबे का तू ही रे, रोज़ा का रोज़ा जानेमन या फिर सपने का चंदा रे चंदा रे, रहमान और हरिहरण की जोड़ी खूब जमी है। पर रहमान के संगीत निर्देशन के परे उनका गाया झोंका हवा का और बाहों के दरमियाँ भी मुझे बेहद पसंद है। गीतों का चुनाव करते समय जब उनकी आवाज़ मेरे कानों से टकराई तो मैं चौंक गया। चौंकने की वज़ह ये भी थी कि फिल्म तेजस का एल्बम युवा संगीतकार शाश्वत सचदेव का था, फिर भी चुनिंदा गीत गानेवाले हरिहरण को उन्होंने इस फिल्म के लिए राजी कर लिया। शाश्वत ने हरिहरण साहब को जो गीत दिया उसमें अपने प्रिय से और रुकने का अनुरोध है। ऐसी भावना लिए कई कालजयी गीत पहले भी बने हैं। मसलन अभी ना जाओ छोड़ कर कि दिल अभी भरा नहीं, न जा कहीं अब न जा दिल के सिवा, ना जाओ सइयाँ छुड़ा के बइयाँ कसम तुम्हारी मैं रो पड़ूँगी और नज़्मों की बात करूँ आज जाने की ज़िद ना करो यूँ ही पहलू में बैठे रहो का जिक़्र कैसे छोड़ा जा सकता है। ये गीत उस श्रेणी का तो नहीं फिर भी हरिहरण की आवाज़ में इसे सुनकर मन में एक सुकून सा तारी हो जाता है। कुमार का लिखा मुखड़ा और प्यारा सा अंतरा, शाश्वत का गीत के पार्श्व में बजता पियानो और अंतरों के बीच में सतविंदर पाल सिंह की बजाई सारंगी इस प्रभाव को गहरा करते हैं। 06-REH JAO NAA CD MISC-20240428 TRACK#06 4:58 TEJAS-2023; HARIHARAN; SHASHWAT SACHDEV; KUMAAR https://www.youtube.com/watch?v=EnryqXcJLKw 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 2:13 BACKGROUND MUSIC: INSTRUMENTAL-JUGALBANDI; ZAKIR HUSSAIN (TABLA) & RAKESH CHAURASIYA (FLUTE) ---------------------------------------------------------- अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “Character is like a tree and reputation like a shadow. The shadow is what we think of it; the tree is the real thing.” -Abraham Lincoln “चरित्र एक वृक्ष है और मान एक छाया। हम हमेशा छाया की सोचते हैं; लेकिन असलियत तो वृक्ष ही है।” -अब्राहम लिंकन ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2568). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY safe STOP the spread SAVE lives! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” जिसका मन मस्त है..! उसके पास समस्त है..! आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU