An Indian Morning
Sunday October 1st, 2023 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.
COMMEMORATE 154th BIRTH ANNIVERSARY OF MAHATMA GANDHI.
Namaste!
The colour of an Indian morning is that of the first rays of the sun The fragrance of an Indian morning is that of puja flowers. The mantra of an Indian morning is that of the Gayatri. The raga of an Indian morning is the sound of temple bells.
To that Indian morning we bid you a fond welcome.
A-DR DEHEJIA’S MISC-20231001 27:30
B-ANNOUNCEMENTS MISC-20231001 14:30
BACKGROUND: RAGA SHIVARANJANI
आज 1 अक्टूबर रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन।
२ अक्टूबर को महात्मा गाँधी की जन्मजयंती है |
महात्मा गांधी को प्रिय 'वैष्णव जन तो तेने कहिए' यह भजन 15वीं शताब्दी के गुजरात के संत कवि नरसी मेहता द्वारा रचित एक अत्यंत लोकप्रिय भजन है। इसमें वैष्णव जनों के लिए उत्तम आदर्श और वृत्ति क्या हो, इसका वर्णन किया गया है। यह भजन गांधी जी के नित्य की प्रार्थना में सम्मिलित था।
Please take a listen to “Vaishanva Jana To” from Vande Guru Paramparaam in the voice of Sooryagayathri, Rahul Vellal, Bhavya Ganapathi & Kuldeep M Pai.
01-VAISHNAVA JANA TO TENE KAHIYE JE CD MISC-20231001 TRACK#01 7:15
VANDE GURU PARAMPARAAM; SOORYAAGAYATHRI, RAHUL VELLAL, BHAVYA GANAPATHI & KULDEEP M PAI; KAVI NARSINH MEHTA
https://www.youtube.com/watch?v=rbvww26oMQ4
संत का अंत नहीं होता बल्कि संत देहमुक्त होकर अनंत हो जाता है। आज आदमी, आदमी के बीच नफरत, जाति-जाति के बीच दुश्मनी और घृणा तथा मुल्क-मुल्क के बीच आतंक, तनाव और एक-दूसरे को मिटा देने की कट्टरता व्याप्त है। आखिर इतने सारे धर्म, मजहब पालने वाले दुनिया की सात अरब आबादी के लोगों ने अपने संतों से क्या पाया, क्या सीखा और क्या समझा?
गांधी जी ने साम्राज्य को आत्मा की ताकत से हिलाया, प्रार्थना से हिलाया, सामान्य मनुष्य की तरह जीकर और अपना काम करते हुए बिना संतत्व का बाना पहने, बिना अवतार, पीर, पैगम्बर कहलाए, बिना किसी धर्म, मजहब या रिलीजन को छोटा या बड़ा बताए। गांधी जी एक लोकसत्ता हैं। यदि गांधी जी की लोकसत्ता सुरक्षित रखनी है तो गांधी जी को कम्प्यूटर की किसी वेबसाइट या इंटरनेट की खिड़की में बंद करने के बजाए मैदान में उतारना होगा। ईसा जिस तरह से पुनर्जीवित हो उठे थे, उसी तरह हमें अपनी चेतना में गांधी जी को भी पुनर्जीवित करना होगा।
02-DE DI HUMEIN AZADI CD MISC-20231001 TRACK#02 6:46
PATRIOTIC SONGS-2016; ANIMATED SONG BY JINGLE TOONS; KAVI PRADEEP
https://www.youtube.com/watch?v=osY6cpEM6Cg
Mahatma Gandhi Ji gave a new thought & new approach to millions of powerless people. Ahimsa was the mantra for Independence. And even today this is the way for global peace.
2nd October Gandhi Jayanti is a moment to correct our thoughts and keep ourselves on the path of peace.
" Generations to come there will be a scarce belief that any man, like this one of flesh and blood ever walked upon the Earth" - Albert Einstein
03-BANDE MEIN THA DUM CD MISC-20231001 TRACK#03 3:59
LAGE RAHO MUNNABHAI-2006; SONU NIGAM, SHREYA GHOSHAL, PRANAB KUMAR BISWAS; SHANTANU MOITRA; SWANAND KIRKIRE
https://www.youtube.com/watch?v=raaz1VfWxcI
नफ़रत करने वालों के सीने में-जॉनी मेरा नाम १९७०
आज सुनते हैं शब्द ‘नफरत’ से शुरु होने वाला एक खूबसूरत गीत देखने में भी रोचक है ये गीत। देव आनंद और राजेश खन्ना ने अपने गीत अपनी अदाओं से कुछ विशेष बना दिए हैं। शम्मी के गीत भी लुभावने लगते हैं। तीनों कलाकारों के गीतों में गर्दन हिलना एक प्रमुख और आवश्यक तत्व है। गर्दन तो और कलाकारों की भी
हिलती थी मगर इसे कैसे, कब और कितना हिलाना है ये केवल ऊपर वर्णित कलाकारों को बखूबी आता था।
गीत इन्दीवर ने लिखा है और निस्संदेह उनके लिखे बढ़िया रोमांटिक नगमों में शुमार है। एक जगह मैंने पढ़ा था कि किशोर कुमार ने लीना चंदावरकर के पिताजी को यही गीत सुना के रिझाया था और उसके बाद शायद चौथी शादी का रास्ता आसान हो गया था किशोर का।
04-NAFRAT KARNE WALON KE SEENE MEIN CD MISC-20231001 TRACK#04 4:12
JOHNY MERA NAAM-1970; KISHORE KUMAR; KALYANJI-ANANDJI; INDEEVAR
https://www.youtube.com/watch?v=2lAQ8cZjnD8
जाओ रे जोगी तुम जाओ रे-आम्रपाली १९६६
अब सुनते हैं शंकर जयकिशन रचित एक सुन्दर गीत फिल्म आम्रपाली से।
आम्रपाली में शीर्षक भूमिका निभाई है वैजयंतीमाला ने। उन्हें अपनी अभिनय प्रतिभा, नृत्य कौशल, सौंदर्य सभी के प्रदर्शन का भरपूर मौका मिला इस फिल्म में। फिल्म के कैमरामेन ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी दृश्यावली को सुन्दर दिखलाने में।
फिल्म का फिल्मांकन किया है मशहूर कैमरामेन द्वारका दिवेचा ने। फिल्म के निर्देशक हैं लेख टंडन। लेख टंडन का सार्थक फ़िल्में बनाने में काफी योगदान है। उन्होंने लगभग सभी प्रकार के विषयों पर फ़िल्में बनाई हैं।
प्रस्तुत गीत शैलेन्द्र का लिखा हुआ है और राग कामोद पर आधारित बंदिश तीन ताल में निबद्ध है।
05-JAO RE JOGI TUM JAO RE CD MISC-20231001 TRACK#05 4:02
AMRAPALI-1966; LATA MANGESHKAR; SHANKAR-JAIKISHAN; SHAILENDRA
https://www.youtube.com/watch?v=2nAGWNAXt8c
तू तू है वही-ये वादा रहा १९८२
ये एक लोकप्रिय गीत है जिसने बजने के मामले में कई गीतों को पीछे छोड़ा है अपने ज़माने में। गीत में संगीत का अंश काफी मात्रा में है और इसपर काफी मेहनत की गई है बनाने में। आशा और किशोर का गाया ये गीत गुलशन बावरा ने लिखा है। संगीतकार हैं आर डी बर्मन। फिल्म के सभी गीत लोकप्रिय हुए थे एक आध को छोड़ कर। गीतों की लोकप्रियता के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस से जल्दी रूठ गई।
आर डी बर्मन के पल्ले ऐसी कई फ़िल्में पड़ीं जिनके संगीत के लिए उन्होंने खूब मेहनत की, गीत लोकप्रिय हुए मगर फ़िल्में पिट गयीं। फिल्म के निर्माता रमेश बहल हैं और इसका निर्देशन किया कपिल कपूर ने। फिल्म का कथानक थोडा अलग सा है मगर कथानक में कसावट का अभाव है। फिल्म की कहानी सन १९७९ में बनी विलायती फिल्म “द प्रॉमिस” पर आधारित है। विलायती फिल्म इसी नाम के डेनियल स्टील के लिखे उपन्यास पर बनी थी।
एक संस्कृति को रेखांकित करती कृति का जब दूसरी संस्कृति के हिसाब से अनुवाद या रूपांतरण होता है तब काफी परेशानियां आती हैं। ज़रूरि नहीं हर प्रयास सफल हो और सफल हो भी जाए तो जनता को पसंद आये।
06-TU TU HAI WOHI YEH VAADA RAHA CD MISC-20231001 TRACK#06 6:23
YEH VAADA RAHA-1982; ASHA BHOSLE, KISHORE KUMAR; R. D. BURMAN; GULSHAN BAWRA
https://www.youtube.com/watch?v=hjfzFVw2Zjo
And now we bring you “CHAAND BAALIYAN” as requested by Lahori Leheria aka “Babloo”.
Take a listen & watch the video and create your #ChaandBaaliyan moment now!
Dekhun Main Tujhe Yaa Dekhun Kudrat Ke Nazaare
Should I watch you or the beauty of nature
Mushkilon Main Hai Ye Dil Mera
this thought troubled my heart.
Mana Teri Surat Ki Hai Chaandi SauTakka Billo
I agree that your face is stunning,
Mere Dil Ka Sona Bhi Khara
but my heart is as pure as gold.
Ye Teri Chaand Baaliyan Hai Honthon Pe Ye Gaaliyaan
Girl, your earrings are as lovely as the moon, and you speak foul language.
Ye Teri Chaand Baaliyan Hai Honthon Pe Ye Gaaliyaan
Your earrings are as beautiful as the moon, and you use foul language.
Sochne Ka Mauka Na Diya Hai
You didn’t give me a chance to think about it.
Main To Tere Peeche Ho Liya
I began to follow you around.
Main To Tere Peeche Ho Liya Main To Tere Peeche
and I began following you around.
Suit Patiala Tera Juuti Amritsaria,
You’re dressed in a stunning Patiala suit and Amritsar-inspired footwear.
Dil Kamzor Hai Mera
My heart is weak.
Muk Jaane Nakhre Tere Mera Ishq Naio Muk Na
Your temper tantrums would come to an end, but love would not.
Pakka Hai Promise Jatt Da
That is my commitment to you.
Naino Ke Peche Aaha Tu Door Se Mujhko Lade Khenche Aaha
I was drawn to you as soon as our eyes met.
Lade Naino Ke Peeche Haan Ji Tu Door Se Mujhako Khenche Oho
As soon as our gazes met, I was drawn to you.
Dor Tu Patang Main Tera Haye
I am the kite attached to you, and you are the thread.
Main To Teri Chaad Pe Ja Gira
I landed on your roof like a kite.
Main To Tere Peeche Ho Liya Hoye Hoye Main To Tere Peeche
and I began following you around.
07-CHAAND BAALIYAN CD MISC-20231001 TRACK#07 1:51
CHAAND BAALIYAN-2022; ADITYA A.
https://www.youtube.com/watch?v=7c3-Gei5j4w
97-ANTMEIN-SIGNOFF – 1:59
BACKGROUND: DHOLKI JUGALBANDI; NILESH PARAB & KRISHNA MUSAALE
https://www.youtube.com/watch?v=24_QnWaUjuA
----------------------------------------------------------
अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे:
----------------------------------------------------------
“Freedom is not worth having if it does not include the freedom to make mistakes.”
-Mahatma Gandhi
“आजादी का कोई अर्थ नहीं है यदि इसमें गलतियां करने की आजादी शामिल न हों।“
-महात्मा गाँधी
----------------------------------------------------------
हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है।
Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2538). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead!
STAY safe STOP the spread SAVE lives!
STAY TUNED FOR
“MUSIC FROM THE GLEN”
आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे
आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार!
THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.