An Indian Morning
Sunday September 17th, 2023 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.
HAPPY PARYUSHAN! HAPPY GANESH CHATURTHI! HAPPY 90th BIRTHDAY "DIVA" ASHA BHOSLE!
Namaste!
A poet and a potter were searching for the perfect material from which would arise sonorous words and beautiful shapes which were not only useful but inspiring, and they found that in an handful of earth in An Indian Morning! Welcome…
A-DR DEHEJIA’S MISC-20230917 29:55
01-GARDEN OF DREAMS; ALI AKBAR KHAN; WORLDLY MUSIC
02-KARPURA MANJA; ASHA MEHTA; PRIVATE
03-HARIHARAN AGAIN; HARIHARAN; TIMES MUSIC
04-JAB TUMNE GHAZAL SUNAYI; ANUP JALOTA; PRIVATE
05-THILLANAS; BALAMURLIKRISHNA; OMI
06-GARDEN OF DREAMS; ALI AKBAR KHAN; WORLDLY MUSIC
B-ANNOUNCEMENTS MISC-20230917 17:53
BACKGROUND MUSIC; RAGA BILASHKANI CODI
Play track 01, 02, 03, 05, 08, 10 & 11.
जैन कैलेंडर के अनुसार श्वेतांबर जैन समुदाय के पर्युषण महा पर्व मंगलवार, 12 सितंबर 2023 से आरंभ हो गए हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार पर्युषण में उपासना ही उपासना हो ती है। आत्मदर्शन से परमात्मा दर्शन का यह पर्व विशिष्ट भावलिए होता हैं, इस उपासना अवधि में क्षमाधारण करके ज्ञान, दर्शन, चारित्र्य और सम्यक तप की उपासना में हर व्यक्ति धार्मिक भावना ओं ओतप्रोत होते है।
आपको बता दें कि दिगंबर जैन समुदाय का खास महा पर्व 'दसलक्षण' यानी पर्युषण पर्व की शुरुआत 19 सि तंबर 2023 से होगी तथा
इसका समापन 28 सितंबर को होगा । तथा क्षमावाणी पर्व 29 सितंबर को मनाया जाएगा ।
जय जिनेन्द्र ! जैन समोदाई के सभी परिजनों एवं श्रोताओ को पर्युषण की हार्दिक शुभकामनाएं
Play track 01
01-YE PARV SUHANA HAI CD MISC-20230917 TRACK#01 3:03
PARYUSHAN GEET-2022; DHAIRYA RATHOD; AKHIL PUROHIT; DEVYANI KOTHARI
https://www.youtube.com/watch?v=T1TUB3uzj5Y
आज 17 सितंबर रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। आज का दिन शुभ और मंगल मई हो।
एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए ।
कहते हैं कि बरगद के पेड़ के नीचे पौधे पनप नहीं पाते, क्योंकि उन्हें जरूरी प्रकाश, हवा और फैलने के लिए जमीन नहीं मिल पाती। लेकिन इस बात को झुठलाती हैं गायिका आशा भोसले। मंगेशकर जैसी महान गायिका, जिनकी प्रशंसा के लिए शब्द भी कम पड़ जाते हैं, लता के साये से निकलकर आशा ने जिस तरह से अपनी पहचान बनाई है वो वास्तव में उन लोगों के लिए मिसाल है, जो अपनी कमतरी के लिए बरगद के पेड़ का बहाना बनाते हैं। मास्टर दीनानाथ मंगेशकर का परिवार संगीत से ओत-प्रोत था। वे अभिनेता और शास्त्रीय गायक थे। इस परिवार में आशा ने 8 सितंबर 1933 को सांगली (महाराष्ट्र) में जन्म लिया।
The Diva turned 90 September 8th. Asha Bhosle, who even at this age and with seven decades of singing behind her, is still going strong, belting them out with the same joie de vivre as ever. She has sung bhajans, ghazals, club and pop, songs that speak of melancholy, songs that are deeply romantic and especially songs that have more than a touch of naughtiness.
Play track 02
02-TORA MANN DARPAN KEHLAYE CD MISC-20230917 TRACK#02 6:02
KAAJAL-1965; ASHA BHOSLE; RAVI; SAHIR LUDHIANAVI-
https://www.youtube.com/watch?v=c44Ah24hr9M
For Bhosle, age is just another number and shne remains her irrepressible self, still travelling, starting new initiatives and of course, singing. Here are songs, some very familiar, others long forgotten, that showcase her versatility.
1943 से आशाजी ने अपना गायकी का सफर शुरू किया, जो अनवरत जारी है। इस सफर में उन्होंने करोड़ों लोगों पर अपना असर छोड़ा है।
अपनी मधुर आवाज से उन्होंने टूटे दिलों पर मरहम लगाया है, रोते को हंसाया है, निराशा से घिरे को हिम्मत दी है, प्रेमियों को इजहार के लिए प्रेरित किया है, प्रेमियों ने मोहब्बत में डुबकी लगाई है, नाच न जानने वालों ने भी ठुमके लगाए हैं।
Play track 03
03-CHAIN SE HAMKO KABHI AAPNE JEENE NA DIYA CD MISC-20230917 TRACK#03 3:30
PRAN JAYE PAR VACHAN NAA JAYE-1975; ASHA BHOSLE; O. P. NAYYAR; S. H. BIHARI
https://www.youtube.com/watch?v=--ezf4RijNg
आशाजी ने हर तरह के इमोशन को अपनी आवाज दी है और अप्रत्यक्ष रूप से सभी को प्रभावित किया है। अपने लंबे सफर में उन्होंने यादगार गीतों की ऐसी झड़ी लगाई है कि जब चाहे आप इनमें भीग सकते हैं।
(skip track 04)
04-MERA KUCHH SAAMAAN CD MISC-20230917 TRACK#04 5:50
IJAAZAT-1986; ASHA BHOSLE; R. D. BURMAN; GULZAR
https://www.youtube.com/watch?v=OlvXDGJAMT0
ईश्वर भी उनकी ही सहायता करता है, जो खुद अपनी सहायता करते हैं। 10 वर्ष की उम्र में आशा ने मराठी फिल्म ‘माझा बाळ’ के लिए गाना गाया। दत्ता दावजेकर ने संगीत दिया था। आशा की गायकी से सभी प्रभावित हुए। 15 वर्ष की उम्र में आशाजी ने हिन्दी गाना गाया। फिल्म थी 'चुनरिया' (1948)। हंसराज बहल के संगीत निर्देशन में 'सावन आया' गीत उन्होंने गाया।
Play track 05
05-DIL CHEEZ HAI KYA CD MISC-20230917 TRACK#05 6:08
UMRAO JAAN-1981; ASHA BHOSLE; KHAYYAM; SHAHRYAR
https://www.youtube.com/watch?v=UWq3d9ET8NU
वैसे आशाजी का पहला सोलो गीत फिल्म 'रात की रानी' (1949) से है। इसी बीच आशा ने एक ऐसा निर्णय लिया जिससे मंगेशकर परिवार उनके खिलाफ हो गया। मात्र 16 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपने से उम्र में 15 वर्ष बड़े गणपत राव भोसले से विवाह कर लिया और आशा मंगेशकर से आशा भोसले बन गईं।
(skip track 06 & 07)
06-PARDE MEIN REHNE DO CD MISC-20230917 TRACK#06 6:18
SHIKAR-1969; ASHA BHOSLE; SHANKAR-JAIKISHAN; HASRAT JAIPURI
https://www.youtube.com/watch?v=lthlT_CWzmo
आशाजी ने दूसरी शादी संगीतकार राहुल देव बर्मन से की। वे बहुत अच्छे दोस्त थे और ज्यादा वक्त साथ बिताने के लिए उन्होंने विवाह रचा लिया। ये दो कलाकारों की शादी थी, जो आरडी की मृत्यु तक चली। उम्र के मामले में आशा से आरडी 6 वर्ष छोटे थे और तलाकशुदा भी। आरडी-आशा की जुगलबंदी ने कई बेहतरीन गीत श्रोताओं को दिए।
07-PIYA TU AB TO AAJA CD MISC-20230917 TRACK#07 5:26
CARVAN-1972; ASHA BHOSLE, RAHUL DEV BURMAN; R. D. BURMAN; MAJROOH SULTANPURI
https://www.youtube.com/watch?v=HjF8oDH40q8
Play track 08
08-DUM MARO DUM CD MISC-20230917 TRACK#08 2:37
HARE RAMA HARE KRISHNA-1973; ASHA BHOSLE; R. D. BURMAN; ANAND BAKSHI
https://www.youtube.com/watch?v=3muMjMT6hSA
मान-सम्मान
आशा भोसले को कई मान-सम्मान हासिल हुए। यहां बात की जा रही है प्रमुख सम्मानों की-
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
* 1981: दिल चीज क्या है (उमराव जान) * 1986: मेरा कुछ सामान (इजाजत)
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स : सर्वश्रेष्ठ गायिका
* 1968: गरीबों की सुनो (दस लाख)
* 1969: परदे में रहने दो (शिकार)
* 1972: पिया तू अब तो आजा (कारवां)
* 1973: दम मारो दम (हरे रामा हरे कृष्णा)
* 1974: होने लगी है रात (नैना)
* 1975: चैन से हमको कभी (प्राण जाए पर वचन ना जाए)
* 1979: ये मेरा दिल (डॉन)
स्पेशल अवॉर्ड : रंगीला (1996)
* 2001: फिल्मफेअर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
(skip track 09)
09-YEH MERA DIL CD MISC-20230917 TRACK#09 4:18
DON-1979; ASHA BHOSLE; KALYANJI-ANANDJI; INDEEVAR
https://www.youtube.com/watch?v=vIbX-eorCs4
1979 के बाद आशाजी ने फिल्मफेयर वालों को कह दिया कि अब पुरस्कार के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाए और नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जाए।
play track 10 & 11
10-TANHA TANHA YAHAN PE JEENA CD MISC-20230917 TRACK#10 5:38
RANGEELA-1995; ASHA BHOSLE; A. R. REHMAN; MEHBOOB
https://www.youtube.com/watch?v=WL8kz8t7pmg
आशा जी
इतने सालों से 'चुरा लिया है' आपकी आवाज ने जो दिल को, पर आपकी आवाज के सामने, 'दिल चीज क्या है'। आपके गानों पर तो 'गुन गुना रहे हैं भंवरे' ऐसा भी सुनने में आया है।
आपका संगीत में होना, और उसकी हमारी जिंदगी में होना, सच है 'सोना रे'!
90वां जन्मदिन मुबारक हो आशा जी!
Play track 11
HAPPY GANESH CHATURTHI!
11-BAPPA MORAYA CD MISC-20230917 TRACK#11 4:02
BAPPA MORAYA-2014; ASHA BHOSLE, ZANAI BHOSLE; NITIN SHANKAR; NEETU PANDEY, SAHIL SULTANPURI, NITIN SHANKAR
https://www.youtube.com/watch?v=lvV8p32K3mQ
97-ANTMEIN-SIGNOFF – 1:48
BACKGROUND MUSIC-INSTRUMENTAL; SAXOPHONE; AAGE BHI JAANE NA TU; STANLEY SAMUEL
https://www.youtube.com/watch?v=qoXIzXo-FwI
----------------------------------------------------------
अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे:
----------------------------------------------------------
“Continuous improvement is better than delayed perfection.”
-Mark Twain
“देरी से प्राप्त की गई सम्पूर्णता की तुलना में निरन्तर सुधार बेहतर होता है।”
-मार्क टवैन
----------------------------------------------------------
हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है।
Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2536). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead!
STAY safe STOP the spread SAVE lives!
STAY TUNED FOR
“MUSIC FROM THE GLEN”
आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे
आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार!
THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.