Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday September 3rd, 2023 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs. HAPPY BACK TO SCHOOL! & HAPPY LABOUR DAY!

Namaste! For us in India, birds are messengers of speed thoughts and to them we entrust our deepest feelings. For us, the Rajhans is the divine bird that flies northwards towards Kailasha in search of Shiva; the Chakrawaka flies on the banks of the Ganga looking for its mate; the Chakore weights and only drinks moonbeams in the Chaitra Nakashtra; the Parrot learns the words of the Nayika and carries it to her beloved. This Sunday morning through the radio waves of CKCU 93.1 FM, we welcome you with the sounds of birds. A-DR DEHEJIA’S MISC-20230903 27:00 01-RADHA KRISHNA STORY 02-WORDS OF NANA PATEKAR 03-KASI KE BASAIYA; GANGA STUTI; LATE RAJAN MISHRA 04-NON-STOP INDIA; SHANKAR MAHADEVAN 05-URBS PRIMA, MUMBAIKAR; AMEEN SAYANI 06-MONE PHORE AAJ SHAY KONE JANOMAY; REBA SHOME; KAZI NAZRUL ISLAM B-ANNOUNCEMENTS MISC-20230903 16:51 BACKGROUND MUSIC; SITAR; MAA SARASWATI आज 3 सितंबर रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। आज का दिन शुभ और मंगल मई हो। गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। जीवन में माता-पिता का स्थान कभी कोई नहीं ले सकता, क्योंकि वे ही हमें इस रंगीन खूबसूरत दुनिया में लाते हैं। कहा जाता है कि जीवन के सबसे पहले गुरु हमारे माता-पिता होते हैं। भारत में प्राचीन समय से ही गुरु व शिक्षक परंपरा चली आ रही है, लेकिन जीने का असली सलीका हमें शिक्षक ही सिखाते हैं। सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। 01-ANUSHAASHAN CD MISC-20230903 TRACK#01 3:15 MOHABBATEIN-2000; AMITABH BACHCHAN https://www.youtube.com/watch?v=IT0hhDQWlLY 02-HUMKO MANKI SHAKTI DENA CD MISC-20230903 TRACK#02 4:29 GUDDI-1971; VANI JAIRAM; JAIDEV; GULZAR https://www.youtube.com/watch?v=FyG6yfoyITA एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए । By the gracious blessings of Saraswati Mata, May all children have a safe, healthy and very rewarding new school year! 03-MATA SARASWATI SHARDA CD MISC-20230903 TRACK#03 3:22 ALAAP-1977; YESUDAS, DILJIT KAUR, MADHURANI; JAIDEV; RAHI MASOOM RAZA https://www.youtube.com/watch?v=SFrDO5B_H7E हम मेहनतकश जग वालों से जब अपना हिस्‍सा मांगेंगे, इक खेत नहीं, इक देश नहीं, हम सारी दुनिया मांगेंगे। यां पर्वत-पर्वत हीरे हैं, यां सागर-सागर मोती हैं ये सारा माल हमारा है, हम सारा खजाना मांगेंगे। वो सेठ व्‍यापारी रजवारे, दस लाख तो हम हैं दस करोड ये कब तक अमरीका से, जीने का सहारा मांगेंगे। जो खून बहे जो बाग उजडे जो गीत दिलों में कत्‍ल हुए, हर कतरे का हर गुंचे का, हर गीत का बदला मांगेंगे। जब सब सीधा हो जाएगा, जब सब झगडे मिट जायेंगे, हम मेहनत से उपजायेंगे, बस बांट बराबर खायेंगे। हम मेहनतकश जग वालों से जब अपना हिस्‍सा मांगेंगे, इक खेत नहीं, इक देश नहीं, हम सारी दुनिया मांगेंगे। -फैज अहमद 'फैज' HAPPY LABOUR DAY! 04-HUM MEHNAT KASH IS DUNIYA SE CD MISC-20230903 TRACK#04 3:53 MAZDOOR-1983; MAHENDRA KAPOOR; R. D. BURMAN; HASAN KAMAAL https://www.youtube.com/watch?v=bNe0wFGPQoU सितम्बर ३, १९४० को गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में जन्में प्यारेलाल (लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जोड़ी के) का बचपन बेहद संघर्षभरा रहा। उनका माँ का देहांत छोटी उम्र में ही हो गया था। उनके पिता पंडित रामप्रसाद जी ट्रम्पेट बजाते थे और चाहते थे कि प्यारेलाल वोयलिन सीखे। पिता के आर्थिक हालात ठीक नही थे, वे घर घर जाते थे जब भी कहीं उन्हें बजाने का मौका मिलता था और साथ में प्यारे को भी ले जाते। उनका मासूम चेहरा सबको आकर्षित करता था। एक बार पंडित जी उन्हें लता जी के घर लेकर गए। लता जी प्यारे के वोयलिन वादन से इतनी खुश हुई कि उन्होंने प्यारे को ५०० रुपए इनाम में दिए जो उस जमाने में बहुत बड़ी रकम हुआ करती थी। वो घंटों वोयलिन का रीयाज़ करते। अपनी मेहनत के दम पर उन्हें मुंबई के रंजीत स्टूडियो के ओर्केस्ट्रा में नौकरी मिल गई जहाँ उन्हें ८५ रुपए मासिक वेतन मिलता था। अब उनके परिवार का पालन इन्हीं पैसों से होने लगा। उन्होंने एक रात्रि स्कूल में सातवें ग्रेड की पढाई के लिए दाखिला लिया पर ३ रुपये की मासिक फीस उठा पाने की असमर्थता के चलते छोड़ना पड़ा। मुश्किल हालातों ने भी उनके हौसले कम नही किए, वो बहुत महत्वकांक्षी थे, अपने संगीत के दम पर अपने लिए नाम कमाना और देश विदेश की यात्रा करना उनका सपना था। सुनते हैं एल पी यादगार नग्मा | 05-EK PYAR KA NAGMA HAI CD MISC-20230903 TRACK#05 5:59 SHOR-1972; LATA MANGESHKAR, MUKESH; LAXMIKANT-PYARELAL; SANTOSH ANAND https://www.youtube.com/watch?v=HD6JPjWF9z4 60 के दशक के अन्तिम सालों में संगीतकार लक्ष्मीकान्त-प्यारेलाल तेज़ी से उपर चढ़ रहे थे। 1969 की ऋषीकेश मुखर्जी निर्देशित फ़िल्म ’सत्यकाम’ में एल.पी का संगीत था और फ़िल्म के तीनों गीत लिखे कैफ़ी आज़मी ने। दो गीत लता की एकल आवाज़ में और तीसरा गीत है मुकेश, किशोर कुमार और महेन्द्र कपूर की आवाज़ों में एक जीवन दर्शन आधारित ख़ुशमिज़ाज गीत जिसे बस में सवार दोस्तों की टोली गाता है। "ज़िन्दगी है क्या बोलो" गीत में धर्मेन्द्र का पार्श्वगायन किया है मुकेश ने जबकि किशोर कुमार बने असरानी की आवाज़। महेन्द्र कपूर ने अन्य कलाकारों का प्लेबैक दिया। 06-ZINDAGI HAI KYA BOLO MISC-20230903 TRACK#06 4:10 SATYAKAM-1969; MUKESH, KISHORE KUMAR, MAHENDRA KAPOOR; LAXMIKANT-PYARELAL; KAIFI AZMI https://www.dailymotion.com/video/x4rd643 The life-as-a-journey theme has been played out in a great many Hindi film songs – Suhana Safar is a popular, happy sing-along choice, as is Zindagi Ek Safar Hai Suhana. The dominant emotion is one of reassurance and positivity. Life is beautiful, just look around you. In Yun Hi Chala Chal Rahi from Swades (2004), a dishevelled fakir sings of the joys of life during a road trip with a US-returned scientist who is on a quest of his own. 07-YUN HI CHALA CHAL RAHI MISC-20230903 TRACK#07 7:25 SWADES-2004; UDIT NARAYAN, HARIHARAN, KAILASH KHER; A. R. RAHMAN; JAVED AKHTAR https://www.youtube.com/watch?v=eEeX2QMlSlo Be happy for this moment. This moment is your life-Omar Khayyam Uthein Sabke Kadam, Dekho Rum Pum Pum, Aji Aise Geet Gaaya Karo (Baaton Baaton Mein - 1979: And finally, the unforgettable joyous song - Uthein Sabke Kadam, Dekho Rum Pum Pum, Aji Aise Geet Gaaya Karo (Baaton Baaton Mein – 1979) written by Amit Khanna, composed by Rajesh Roshan and sung by Lata Mangeshkar, Amit Kumar and Pearl Padamsee and filmed on Amol Palekar, Tina Munim, Ranjit Chowdhury and Pearl Padamsee. 08-UTHEIN SABKE KADAM MISC-20230903 TRACK#08 4:19 BAATON BAATON MEIN-1978; LATA MANGESHKAR, AMIT KUMAR, PEARL PADAMSEE; RAJESH ROSHAN; AMIT KHANNA https://www.youtube.com/watch?v=rSt03yjraXo 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 1:57 BACKGROUND MUSIC-INSTRUMENTAL; VIOLIN; EK PYAR KA NAGMA HAI; SANDEEP THAKUR https://www.youtube.com/watch?v=sz8aMdIAdlo ---------------------------------------------------------- अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “The greatest crime in the world is not developing your potential. When you do your best, you are helping others.” -Roger Williams “अपनी सामर्थ्य का पूर्ण विकास न करना दुनिया में सबसे बड़ा अपराध है। जब आप अपनी पूर्ण क्षमता के साथ कार्य निष्पादन करते हैं, तब आप दूसरों की सहायता करते हैं।” -रोजर विलियम्स ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2534). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY safe STOP the spread SAVE lives! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU