An Indian Morning
Sunday August 27th, 2023 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.
LET'S CELEBRATE CHANDRAYAAN 3 SOFT LANDING!
चांद पर हो गई सॉफ्ट लैंडिंग
दुनिया ने कहा जीता हिंदुस्तान।
चंद्रविजयी की शुभकामनाएं
Namaste!
When sounds become songs and bhasha becomes vani
when movement is a dance and thoughts are fragrant
then wishes become a prayer and the mind is still
and it is time to welcome An Indian Morning.
A-DR DEHEJIA’S MISC-20230827 31:00
B-ANNOUNCEMENTS MISC-20230827 19:20
BACKGROUND MUSIC; INSTRUMENTAL-2001 A SPACE ODYSSEY & ANAND SHANKAR
01-ZERO DIYA MERE BHARAT NE MISC-20230827 Track#01 1:20
CHANDRAYAAN-3; MAHENDRA KAPOOR
https://www.youtube.com/watch?v=RNxvWwSXg5c
एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यावाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए।
इसरो ने कर दिखाया है
चांद पर भारत का झंडा लहराया है
चंद्रयान-3 की लैंडिंग कराकर
भारत का सिर गर्व से ऊंचा उठाया है।
02-CHANDRAYAAN 3 CD MISC-20230827 TRACK#02 5:29
CHANDRAYAAN 3-2023; KAVI SINGH; LALIT JANGRA
https://www.youtube.com/watch?v=CnVxPvC_YTY
आज एक देश के रूप में भारत की खुशी की कोई सीमा नहीं है। 23 अगस्त, 2023 को इतिहास में उस दिन के रूप में याद किया जाएगा जब भारत, चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला पहला देश बना। 'चंद्रयान 3' के चंद्रमा की सतह को छूने के साथ ही हर भारतीय गदगद हो उठा है। सभी इसरो और उसके वैज्ञानिकों को बधाई दे रहे हैं। क्योंकि इसरो के वैज्ञानिक ही हैं, जिनका खून, पसीना और आंसू देश के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि लिखने में लगे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के प्रशंसित गायक मोहम्मद रफी ने आज से कई वर्ष पहले ही 'चांद को हिंदुस्तान' का घोषित कर दिया था।
रफी साहब ने वर्षों पहले यह गाना फिल्म 'इंसान जाग उठा' के लिए गाया था। लेकिन उन्हें क्या पता था कि इसरो के वैज्ञानिक भविष्य में कुछ ऐसा कर देंगे कि लोग उनके इस गाने से 'चंद्रयान 3' मिशन की सफलता का जश्न मनाएंगे। 'इंसान जाग उठा' में यह गाना सुनील दत्त और मधुबाला पर फिल्माया गया था और इसका म्यूजिक एस.डी. बर्मन ने दिया था। विक्रम लैंडर की सफलता पूर्वक चांद पर लैंडिंग होने के बाद रफी साहब का यह गाना सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर खूब वायरल हो रहा है। इस गाने ने लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
03-YE CHANDA RUS KA NA JAPAN KA CD MISC-20230827 TRACK#03 4:48
INSAN JAAG UTHHA-1959; MOHAMMAD RAFI & CHOURUS; S. D. BURMAN; SHAILENDRA
https://www.youtube.com/watch?v=nxLCeOJ9Alk
बॉलीवुड में हर तरह की सिचुएशन को लेकर कई सारे गाने बनाए गए है। खुशी का पल हो या दिल टूटने का गम, यहां हर सिचुएशन पर कोई ना कोई गाना जरुर बना हुआ है। यहां तक की आसमान, चांद और सितारों पर भी गाने बन चुके हैं।
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड में चांद पर बने बढ़िया गानों की लिस्ट। बॉलीवुड में चांद को ध्यान में रखते हुए जितने रोमांटिक गाने बने हैं, उतने शायद ही कहीं और बने होंगे।
मुकेश से लेकर सोनू निगम तक चांद की तारीफ बेमिसाल गाने गा चुके हैं कि जब भी चांद का जिक्र चलता है, तो ये गाने खुद-ब-खुद होंठों पर आ जाते हैं और इन्हें गुनगुनाए बगैर हम रह नहीं पाते हैं। हम यहां आपके साथ शेयर कर रहे हैं चांद पर बने बेहतरीन गानों की लिस्ट, जिनके बिना मोहब्बत और इश्क की बातें आगे नहीं बढ़ती है।
04-CHALO DILDAR CHALO CD MISC-20230827 TRACK#04 3:33
PAKEEZAH-1972; MOHAMMAD RAFI, LATA MANGESHKAR; GHULAM MOHAMMAD; KAIFI BHOPALI
https://www.youtube.com/watch?v=ghZqkYYIeIQ
चांद पर उतरा भारत
अब दुनिया में चमकेगा हिंदुस्तान का सूरज।
05-KHOYA KHOYA CHAND CD MISC-20230827 TRACK#05 4:38
KALA BAZAR-1960; MOHAMMAD RAFI; S. D. BURMAN; SHAILENDRA
https://www.youtube.com/watch?v=EsENO8IjmoY
अब उम्मीद हो गई पूरी
चांद की जमीं पर जब उतरा चंद्रयान
चांद पर पहुंचकर इसरो ने बढ़ाया मान
अंतरिक्ष में चंद्रयान और बुलंदी पर पहुंचा हिंदुस्तान।
06-CHAND SI MEHBOOBA CD MISC-20230827 TRACK#06 4:38
HIMALAY KI GOD MEIN-1965; MUKESH; KALYANJI-ANANDJI; ANAND BAKSHI
https://www.youtube.com/watch?v=WYjVa10bP1c
मंगल पर तो पहले पहुंचे थे
अब चांद विजय भी कर लिया
हर भारतवासी खुश है
जब चंद्रयान लैंडिंग कर गया।
07-TERE VAASTE CD MISC-20230827 TRACK#07 2:44
ZARA HATKE ZARA BACHKE-2023; VARUN JAIN, SACHIN-JIGAR, SHADAB FARIDI, ALTMAASH FARIDI; SACHIN-JIGAR; AMITABH BHATTACHARYA
https://www.youtube.com/watch?v=X7WXHhokylc
हम सबका था विश्वास
इसलिए हम हो गए कामयाब,
चांद पर हो गई सॉफ्ट लैंडिंग
दुनिया ने कहा जीता हिंदुस्तान।
चंद्रविजयी की शुभकामनाएं
08-CHAND CHHUPA BADAL MEIN CD MISC-20230827 TRACK#08 5:42
HUM DIL DE CHUKA SANAM-1999; UDIT NARAYAN, ALKA YAGNIK; ISMAIL DARBAR; MEHBOOB ALAM KOTWAL
https://www.youtube.com/watch?v=IE4aeTjcvOo
97-ANTMEIN-SIGNOFF – 1:58
BACKGROUND MUSIC-INSTRUMENTAL-CHAND CHHUPA BADAL MEIN; FLUTE; BUBAI NANDY
https://www.youtube.com/watch?v=hr0op7qT3i4
----------------------------------------------------------
अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे:
----------------------------------------------------------
“Perfection is achieved, not when there is nothing more to add, but when there is nothing left to take away.”
-Antoine de Saint-Exupery
“उत्कृष्टता की सिद्धि तब नहीं होती जब कुछ और जोड़ना या लगाना बाकी नहीं रह जाए, बल्कि तब होती है जब कुछ हटाने के लिये नहीं बचे”
-एंटोइन दे सेंट एक्जूपरि
----------------------------------------------------------
हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है।
Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2533). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead!
STAY safe STOP the spread SAVE lives!
STAY TUNED FOR
“MUSIC FROM THE GLEN”
पावन श्रावण की शुभकामनाएं
हर हर महादेव
आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे
आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार!
THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.