Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday January 22nd, 2023 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs. OPINION-M. M. KEERAVANI-MUSIC & AWARD

Namaste! Sounds for us in India are messengers for they not only carry words and music, convey feelings, and emotions and moods, but above all there is within sounds a certain divinity, Naad Brahma. Welcome to the sounds of An Indian Morning. A-DR DEHEJIA’S MISC-20210122 30:30 01-SHRI KRISHNA GOVIND HARE MURARI; KRISHNA VANDAN; HEMA DESAI & ASIT DESAI 02-SHRI VENKATESWAR PANCHRATNAM; M. S. SUBBULAKSHMI 03-JARA TO ITNA BATADO BHAGWAN; INDIRA NAIK 04-KOYALIYA UD JA; ALBUM: VARSHA RITU; MUKESH; MURLI MANOHAR SWARUP; INDEEVAR 05-TARANA; KONKANA BANERJEE B-ANNOUNCEMENTS MISC-20230122 12:57 BACKGROUND MUSIC: INSTRUMENTAL-SANTOOR-RAAG BHUPAL TODI-PANDIT SHIV KUMAR SHARMA आज 22 जनवरी रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। Presenting an outstanding raag TODI based musical creation by Pancham da. Thanks to all three legends for this creation. Guljar Sahab for lyrics, Pancham da for music and Aashaji for singing. 01-BHEENI BHEENI BHOR AAYI MISC-20230122 TRACK#01 4:51 DIL PADOSI HAI-1987; ASHA BHOSLE; R. D. BURMAN; GULZAR https://www.youtube.com/watch?v=odh-nEGIhPs संगीत हो या साहित्य हमें अपने कलाकारों का हुनर तब नज़र आता है जब वो किसी विदेशी पुरस्कार से सम्मानित होते हैं। हाल ही में एम एम करीम साहब जो दक्षिण की फिल्मों में एम एम कीरावनी के नाम से जाने जाते हैं को RRR के उनके गीत नाचो नाचो (नाटो नाटो) के लिए विश्व स्तरीय गोल्डन ग्लोब पुरस्कार से नवाज़ा गया। सच पूछिए तो मुझे ये सुनकर कुछ खास खुशी नहीं मिली क्योंकि जिसने भी करीम के संगीत का अनुसरण किया है वो सहज ही बता देगा कि उन्होंने जो नगीने दक्षिण भारतीय और हिन्दी फिल्म संगीत को दिए हैं उनके समक्ष उनकी ये बेहद साधारण सी कृति है। पर हमारी मानसिकता तो ये है कि गोरी चमड़ी वालों ने पुरस्कार दिया नहीं और हम लहालोट होने लगे। मुझे चिंता इस बात की है ऐसे गीतों को पुरस्कार मिलता देख संगीत से जुड़ी नई पीढ़ी भारतीय संगीत की अद्भुत गहराइयों से गुजरे बिना इसे ही अपना आदर्श न मान ले। करीम साहब तो अस्सी के दशक के आख़िर से ही दक्षिण में अपनी प्रतिभा की वज़ह से लोगों की नज़र में आने लगे थे पर हिंदी फिल्मों में पहली बार वो नब्बे के दशक के मध्य में आई फिल्म क्रिमिनल से लोकप्रिय हुए। इस फिल्म का उनका गीत तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिए आज भी जब बजता है तो मन झूम उठता है। 02-TU MILE DIL KHILE MISC-20230122 TRACK#02 5:34 CRIMINAL-1995; KUMAR SANU, ALKA YAGNIK, CHITRA; M. M. KEERAVANI; INDEEVAR & M. M. KEERAVANI https://www.youtube.com/watch?v=gLUNmsfk5A8 पर उनका हिंदी फिल्मों में सबसे बढ़िया काम मुझे एक अनजानी सी फिल्म इस रात की सुबह नहीं में लगता है। एक बेहद कसी पटकथा लिए हुई कमाल की फिल्म थी वो जिसमें उनका संगीतबद्ध गीत मेरे तेरे नाम नये हैं ये दर्द पुराना है जीवन क्या है तेज़ हवा में दीप जलाना है मन को अंदर तक भिगो डालता है। इसी फिल्म का चुप तुम रहो भी तब बेहद पसंद किया गया था। करीम का दुर्भाग्य ये भी रहा कि जिन हिंदी फिल्मों में शुरुआती दौर में उन्होंने उल्लेखनीय संगीत दिया वो ज्यादा नहीं चलीं। फिल्म ज़ख्म का वो सदाबहार गीत जाने कितने दिनों के बाद गली में आज चांद निकला हो या रोग का दर्द भरा नग्मा "मैंने दिल से कहा ढूंढ लाना खुशी..." आज भी लोगों की जुबां पर रहता है चाहे उन्हें उस फिल्म का नाम याद हो या नहीं। 03-GALI MEIN AAJ CHAAND NIKLA MISC-20230122 TRACK#03 5:09 ZAKHM-1998; ALKA YAGNIK; M. M. KEERAVANI; ANAND BAKSHI https://www.youtube.com/watch?v=Nj1Au84OHko जिस्म के गीत "आवारापन बंजारापन.." और "जादू है नशा है..." का नशा तो श्रोताओं पर सालों साल रहा। 04-AWARAPAN BANJARAPAN MISC-20230122 TRACK#05 6:45 JISM-2003; K. K.; M. M. KEERAVANI; SAYEED QUADRI https://www.youtube.com/watch?v=VXWbs_yGZqw 05-JAADU HAI NASHA HAI MISC-20230122 TRACK#05 5:30 JISM-2003; SHREYA GHOSHAL; M. M. KEERAVANI; NEELESH MISHRA https://www.youtube.com/watch?v=4BXVQq278vg सुर जैसी संगीतमय फिल्म में उनके गीत "कभी शाम ढले..", "जाने क्या ढूंढता है..", "दिल में जागी धड़कन ऐसे.." भी काफी सराहे गए थे। हाल फिलहाल में स्पेशल 26 में उनका गीत "कौन मेरा क्या तू लागे" इतना सुरीला था कि इस गीत को जितनी बार भी सुनूं मन नहीं भरता। 06-JAANE KYA DHOONDHTA HAI MERA DIL MISC-20230122 TRACK#06 7:16 SUR-2002; LUCKY ALI; M. M. KEERAVANI; NIDA FAZLI https://www.youtube.com/watch?v=0_bMW8qUzqw हर कलाकार चाहता है कि उसे उसके बेहतरीन काम से याद किया जाए। काश ऐसे गुणी संगीतकार को हम उनकी इन बेमिसाल कृतियों के लिए सम्मान देते। संगीत की इतनी शानदार विरासत रहने के बाद भी हम अच्छे भारतीय संगीत के लिए ऐसा पुरस्कार विकसित नहीं कर पाए जिसे पाने वाले पर सारी दुनिया ध्यान देती। इसीलिए आज हम गर्वित महसूस करने के लिए किसी गोल्डन ग्लोब या ग्रैमी की बाट जोहते हैं। विश्व स्तरीय पुरस्कार किसी भी कलाकार के लिए सम्मान की बात है पर विश्व के संगीत प्रेमियों तक हमारी सबसे अच्छी कृति कैसे पहुंचे इस प्रक्रिया में और सुधार लाने की जरूरत है। 07-KABHI SHAAM DHALE MISC-20230122 TRACK#06 8:10 SUR-2002; MAHALAXMI; M. M. KEERAVANI; NIDA FAZLI https://www.youtube.com/watch?v=1LyS9N6vUxg 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 1:56 BACKGROUND MUSIC: INSTRUMENTAL-AA BHI JAA-SUR (2002)-GIRI TIRUMALE https://www.youtube.com/watch?v=ZcPn_w6M7hw ---------------------------------------------------------- अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “If you talk to a man in a language he understands, that goes to his head. If you talk to him in his language, that goes to his heart.” -Nelson Mandela “आप किसी व्यक्ति से जिस भाषा को वह समझता हो उसमें बात करें तो बात उसकी समझ में आती है। लेकिन आप अगर उससे उसकी मातृभाषा में बात करें तो वह उसके दिल में जाती है।” -नेल्सन मंडेला ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2502). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY safe STOP the spread SAVE lives! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! 98-SPONSORS- VAISHALI’S 1:30 THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU