An Indian Morning
Sunday January 15th, 2023 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.
HAPPY LOHRI! HAPPY MAKAR SANKRANTI! HAPPY PONGAL!
Namaste!
It has been said that adornment is a right and a ritual for us, a passion and a pleasure for us in India. We adorn our temples. We adorn our homes and our havelis. We adorn our bodies and our possessions.
But we can also adorn our words and our songs, our thoughts and our wishes. This Sunday morning let us adorn the radio waves of Radio-Carleton with the songs and sounds of India.
Welcome to an Indian Morning.
A-DR DEHEJIA’S MISC-20230115 30:20
1. MANGALACHARANAM; PANIGRAHI
2. HAVELI SANGEET-VRAJ VASANTAM; PANDIT JASRAJ
3. HOTON KA PYALA; PANKAJ MALIK
4. YEH DAULAT BHI LE LO; USTAD SHUJAAT HUSSAIN KHAN
5. TARANA; KATYA KALIJAT GHUSLI; MAHESH KALE, SAVANI SHENDE; SHANKAR-EHSAAN-LOY
B-ANNOUNCEMENTS MISC-20230115 12:48
BACKGROUND MUSIC; CELEBRATION RAGA MANJ KHAMAJ-ANOUSHKA SHANKAR
12 जनवरी रविवार को स्वामी विवेकानंद की 162 वीं जयंती है। भारत में उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है। विवेकानंद का निधन महज 39 साल की उम्र में हो गया था। युवाओं को संबोधित करते उनके कुछ संदेश खासे मशहूर रहे। पेश हैं स्वामी विवेकानंद के ऐसे ही कुछ संदेश....
उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक तुम्हें तुम्हारे लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।
यदि हम भगवान को हर इंसान और खुद में नहीं देख सकते तो हम उसे ढूंढ़ने कहां जा सकते हैं?
01-VIVEKANAND TUJHE DOONDHE YE JAHAN CD MISC-20230115 TRACK#01 5:21
YOUTH DAY CELEBRATIONS-2018; SAM WORKSHOP DJJS
https://www.youtube.com/watch?v=Y_LS9MzW-7Y
हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, धन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए।
'An Indian Morning' के सभी श्रोता को किशोर संपट का प्यार भरा नमस्कार।
02-SIGNIFICANCE OF MAKAR SANKRANTI CD MISC-20230115 TRACK#02 3:02
SHAMROCK-EDUCATIONAL-2017; ANIMATION
https://www.youtube.com/watch?v=iJoif0LxCbc
लोहड़ी उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है। यह मकर संक्रान्ति के एक दिन पहले मनाया जाता है। मकर संक्रान्ति की पूर्वसंध्या पर इस त्यौहार का उल्लास रहता है। रात्रि में खुले स्थान में परिवार और आस-पड़ोस के लोग मिलकर आग के किनारे घेरा बना कर बैठते हैं। इस समय रेवड़ी, मूंगफली, लावा आदि खाए जाते हैं। यह प्राय: १२ या १३ जनवरी को पड़ता है।
Punjabi farmers regard Lohri as the financial new year. New agricultural tenancies commence on Lohri and rents are collected on this day. Punjabis regard the day of winter solstice as a new year which is celebrated on Maghi the next day.
It is traditional to eat Gajak, Sarson da saag with Makki di roti, radish, ground nuts and jaggery. It is also traditional to eat "til rice" which is made by mixing jaggery, sesame seeds and rice.
03-LOHRI CD MISC-20230115 TRACK#03 5:08
ASA NU MAAN WATNA DA-2004; HARBHAJAN MANN, JASPINDER NARULA; JAIDEV KUMAR; BABU SINGH MAAN, GILL SURJIT
https://www.youtube.com/watch?v=PjxVSmyYdhY
किसानों का त्यौहार पोंगल मुख्य रूप से दक्षिण भारत में मनाया जाता है। चार दिनों तक मनाया जानेवाला यह त्यौहार कृषि एवं फसल से संबंधित देवता को समर्पित है। पारंपरिक रूप से संपन्नता को समर्पित इस त्यौहार के दिन भगवान सूर्यदेव को जो प्रसाद भोग लगाया जाता है उसे पोगल कहा जाता है, जिस कारण इस त्यौहार का नाम पोंगल पड़ा। इस वर्ष पोंगल 14 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा।
पोंगल त्यौहार मुख्यतः चार तरह का होता है:
* भोगी पोंगल * सूर्य पोंगल * मट्टू पोंगल * कन्या पोंगल
पोंगल पर्व मुख्यतः चार दिन मनाया जाता है।
Pongal usually means festivity or celebration; more specifically Pongal is translated as "boiling over" or "overflow." Pongal is also the name of a sweetened dish of rice boiled with lentils that is ritually consumed on this day. Symbolically, pongal signifies the gradual heating of the earth as the Sun travels northward toward the equinox.
This day coincides with Makara Sankranthi which is celebrated throughout India.
04-PONGALO PONGAL CD MISC-20230115 TRACK#04 2:32
MAHANADHI-1984; K S CHITRA; ILLYARAJA; VAALI
https://www.youtube.com/watch?v=6u32X7r4WkE
ब्राह्मणों में संक्रांति के दिन तिल, चावल और दाल को दान करने का विशेष महत्व है। ब्राह्मण समाज की महिलाएं पूजा करते वक्त सुहाग की निशानियों को चढ़ाती हैं और फिर इन्हें 13 सुहागनों को बांटते हैं।
गुजराती रीति-रिवाज में संक्रांति मौज-मस्ती से भरपूर होती है। इस दिन पूरा परिवार घर की छत पर सामूहिक रूप से भोजन करता है। इस रिवाज के साथ ही पुरुष-महिलाएं पतंगें उड़ाते हैं। तिल-गुड के लड्डुओं के अंदर अंदर सिक्के रखकर दान करने का भी रिवाज है।
05-CHALI CHALI RE DEKHO APNI PATANG CD MISC-20230115 TRACK#05 6:25
TAARAK MEHTA KA ULTA CHASHMAH-2016; VARIOUS ARTISTS
https://www.youtube.com/watch?v=TeTfpD28bYs
वो हैं ज़रा खफ़ा खफ़ा-शागिर्द १९६७
यह वर्ष 1967 की बात है। निर्माता सुबोध मुखर्जी बना रहे थे फ़िल्म 'शागिर्द'। उन दिनों लता मंगेशकर और मोहम्मद रफ़ी के बीच मनमुटाव चल रहा था। रॉयल्टी के किस्से को लेकर दोनों में न केवल बातचीत बन्द थी, बल्कि एक दूसरे के साथ गीत गाना भी बन्द कर दिया था। ऐसे में जब भी लता-रफ़ी डुएट की बारी आती किसी फ़िल्म में, या तो लता की जगह सुमन कल्याणपुर की आवाज़ ली जाती या फिर रफ़ी के बदले महेन्द्र कपूर या मुकेश की। तो 'शागिर्द' फ़िल्म के कुल 6 गीतों में से 5 गीतों को तो एकल गीतों के रूप में ही निपटा लिया गया, पर रोमान्टिक फ़िल्म में एक भी युगल गीत न हो, यह भी किसी को गवारा नहीं हो रहा था। तय हुआ कि रफ़ी साहब और सुमन कल्याणपुर की ही आवाज़ों में एक युगल गीत रेकॉर्ड कर लिया जाये। तैयारियाँ होने लगी थीं कि इंडस्ट्री में ख़बर फैल गई कि लता मंगेशकर और मोहम्मद रफ़ी का झगड़ा खत्म हो चुका है और दोनों एक दूसरे के साथ गाने के लिए अब तैयार हैं। इस ख़बर के फैलते ही संगीतकारों ने जैसे चैन की साँस ली और जैसे एक होड़ सी लग गई लता-रफ़ी के डुएट्स रेकॉर्ड करने की। यह 1967 का ही वर्ष था।
गीत था लक्ष्मीकान्त-प्यारेलाल के निर्देशन में फ़िल्म शागिर्द का - "वो हैं ज़रा ख़फ़ा-ख़फ़ा, सो नैन यूँ चुराये हैं..."।
गीतों के बोलों पर अगर ध्यान दिया जाये तो अहसास होता है कि ये गीत लता-रफ़ी के पुनर्मिलन या नाराज़गी के क़िस्से की तरफ़ इशारा करते हैं। वाक़ई इत्तेफ़ाक़ की बात है, है ना? फ़िल्म 'शागिर्द' के इस युगल गीत के बोल इत्तेफ़ाकन नहीं थे। यह लक्ष्मीकान्त-प्यारेलाल, मजरूह सुल्तानपुरी और सुबोध मुखर्जी के नटखट दिमाग़ की उपज थी।
सुनते हैं लक्ष्मी प्यारे के संगीत वाला फिल्म शागिर्द से। फिल्म में जॉय मुखर्जी और सायरा बानो की जोड़ी है।
06-WO HAIN ZARA KHAFA KHAFA CD MISC-20230115 TRACK#06 6:25
SHAAGIRD-1967; LATA MANGESHKAR, MOHAMMAD RAFI; LAXMIKANT-PYARELAL; MAJROOH SULTANPURI
https://www.youtube.com/watch?v=A3LS3bhVgtQ
SS Rajamouli's blockbuster film RRR receives first Golden Globes Award for Best Original Song.
RRR bagged two nominations at the Golden Globes 2023; one for the Best Picture and second for the Best Original Song. Therefore, song Natu Natu from RRR has earned the award in the Best Original Song category.
Song Natu Natu is written by Kala Bhairavi and Rahul Sipligunj and composed by music director MM Keeravaani.
The song had a tough competition with four other powerful nominations in the list. Natu Natu fought against Ciao Papa from Guillermo del Toro's Pinocchio, Rihanna's Lift Me Up from Black Panther: Wakanda Forever, Taylor Swift's Carolina from Where The Crawdads Sing and Lady Gaga's Hold My Hand from Top Gun: Maverick.
07-NAATU NAATU CD MISC-20230115 TRACK#07 4:42
R R R-2022; RAHUL SIPLIGUNJ, KAALA BHAIRAVA; M. M. KEERAVAANI; CHANDRABOSE
https://www.youtube.com/watch?v=_vktceH8ZA0
08-KAI PO CHHE CD MISC-20230115 TRACK#08 4:42
HUM DIL DE CHUKE SANAM-1999; SHANKAR MAHADEVAN, K.K., DAMAYANTI BARDAI, JYOTSNA HARDIKAR; ISMAIL DARBAR; MEHBOOB
https://www.youtube.com/watch?v=A4g-Wpqe2EM
97-ANTMEIN-SIGNOFF – 1:44
BACKGROUND MUSIC: INSTRUMENTAL-NAATU NAATU
https://www.youtube.com/watch?v=a7xaFWXM5q8
----------------------------------------------------------
अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे:
----------------------------------------------------------
“All the powers in the universe are already ours. It is we who have put our hands before our eyes and cry that it is dark.”
-Swami Vivekanand
“ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं। वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है!”
-स्वामी विवेकानन्द
----------------------------------------------------------
हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है।
Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2501). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead!
HAPPY LOHRI!
HAPPY MAKAR SANKRANTI!
HAPPY PONGAL!
STAY safe STOP the spread SAVE lives!
STAY TUNED FOR
“MUSIC FROM THE GLEN”
आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार!
98-SPONSORS-VAISHALI’S 1:30
THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.