An Indian Morning
Sunday December 18th, 2022 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.
Namaste!
One morning a painter and a singer set out to create a beautiful picture and a melodious song. They looked for colors and lyrics, debated and discussed, they consulted books, and sought the advice of experts. But just then they saw a bird sitting on a beautiful yellow flower, the artists found what they were searching for and discovered in the bird and the flower, the lyrics and the color.
Welcome to An Indian Morning.
A-DR DEHEJIA’S MISC-20221218 33:52
01-APNI PREET KO DOONDH RAHA HUN DUNIYA; KASTURI-1954; PANKAJ MULLICK; VRAJENDRA GAUR
02-KYA KAHEN HUM TUMHE; ALBUM-RAJANIGANDHA; USTAD RASHID KHAN, ALKA YAGNIK; SUDEEP BANERJEE; JAI SHANKAR MISHRA
03-AAJ MOHALINO SHYAM BANSRI BAJAY KE; THUMRI; VINAY BHIDE
04-TAMME MALKAI GAYA AMASTA AMASTA; SHUJAT HUSSAIN KHAN; KAMLESH SONAWALA
B-ANNOUNCEMENTS MISC-20221218 13:41
BACKGROUND MUSIC; USTAD VILAYAT KHAN RAG BIHAG
आज 18 दिसम्बर रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन।
Happy Birthday to “Krish PRAKASH John Gudapati”, my grandson who turned 1 year old on December 17th.
Please listen to this beautiful devotional song from Vande Guru Paramparaam in the voice of Mrinalin Sivakumar, Sindhuja Sundar, G. Bhavya and Sooryagayathri, composed by Sri Kuldeep Pai.
01-KRISHNA KRISHNA CD MISC-20221218 TRACK#01 4:02
VANDE GURU PARAMPARAAM-2016; MRINALIN SIVAKUMAR, SINDHUJA SUNDAR, G. BHAVYA, SOORYAGAYATHRI; SRI KULDEEP PAI
https://www.youtube.com/watch?v=xrcgb_NTMiQ
गीतों ने हमें जीना सिखाया । गज़ल ने मोहब्बत सिखाई है ॥
हर गीत हमारा अपना है । हर गीत हमारी कहानी है ॥
किसे पेश करूँ : जब साहिर ने मदन मोहन के लिए लिखे एक ही रदीफ़ पर तीन नग्मे Kise Pesh Karoon ?
ग़ज़लों को संगीतबद्ध करने में अगर किसी संगीतकार को सबसे ज्यादा महारत हासिल थी तो वो थे मदन मोहन।
यूँ तो “An Indian Morning” पर मदन मोहन की संगीतबद्ध कई ग़ज़लों का जिक्र हो चुका है पर आज आपसे मैं बात करना चाहूँगा 1964 में प्रदर्शित हुई एक ऐसी फिल्म की जिसका नाम ही "ग़ज़ल" था। आगरे की सरज़मी पर रची इस कहानी में गीतों को लिखने का जिम्मा मिला था साहिर लुधियानवी को। मिलता भी ना कैसे? कहानी का नायक ही शायर जो था। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक जैसी बहर, रदीफ़ और काफिये के साथ साहिर ने इस फिल्म में दो ग़ज़लें और एक गीत लिखा। साहिर ने इन तीनों में रदीफ़ के तौर पर "किसे पेश करूँ" का इस्तेमाल किया। पर ये मदन मोहन साहब की कारीगिरी थी कि इन मिलते जुलते गीतों के लिए उन्होंने ऐसी धुन तैयार की वो सुनने में बिल्कुल अलग अलग लगते हैं।
सुनील दत्त और मीना कुमारी द्वारा अभिनीत इस प्रेम कहानी का खाका ये तीनों नग्मे खींचते से चलते हैं। जहाँ नायिका पहली ग़ज़ल में हमदम की तलाश में अपनी भावनाएँ व्यक्त कर रही हैं तो दूसरी ग़ज़ल में उनकी गायिकी से प्रभावित होकर शायर महोदय अपने दिल में पैदा हुई हलचल की कहानी पेश कर रहे हैं। वहीं अपनी प्रेमिका से ना मिल पाने की तड़प इसी फिल्म के अन्य गीत रंग और नूर की बारात किसे पैश करूँ.. में नज़र आती है।
रंग और नूर की बारात .. तो इस फिल्म का सबसे लोकप्रिय नग्मा रहा पर उसी मीटर में साहिर ने जो दो ग़ज़लें लिखी वो कम खूबसूरत नहीं थीं। तो आइए सुनें इन दोनों ग़ज़लों को लता और रफ़ी की आवाज़ में। साहिर के खूबसूरत बोलों से मुझे सबसे ज्यादा न्याय लता की आवाज़ करती है।
02-NAGHMA O SHER KI SAUGAAT KISE PESH KARUN CD MISC-20221218 TRACK#02 3:54
GHAZAL-1964; LATA MANGESHKAR; MADAN MOHAN; SAHIR LUDHIANAVI
https://www.youtube.com/watch?v=YP2nQpbdpBo
03-ISHQ KI GARMI-E-ZAZBAT KISE PESH KARUN CD MISC-20221218 TRACK#03 6:02
GHAZAL-1964; MOHAMMAD RAFI; MADAN MOHAN; SAHIR LUDHIANAVI
https://www.youtube.com/watch?v=nsKElh3VCFE
जहाँ तक रंग और नूर की बारात किसे पैश करूँ का ताल्लुक है तो उस गीत का दर्द रफ़ी की आवाज़ में पूरी ईमानदारी से झलका था। वैसे इन तीनों में आपको कौन सी ग़ज़ल/ गीत प्यारा लगता है?
04-RANG AUR NOOR KI BARAAT KISE PESH KARUN CD MISC-20221218 TRACK#04 6:02
GHAZAL-1964; MOHAMMAD RAFI; MADAN MOHAN; SAHIR LUDHIANAVI
https://www.youtube.com/watch?v=4MBzPfIYRU8
चल चल मेरे संग संग-अस्तित्व २०००
कभी कभी बॉलीवुड की आबो-हवा में साहित्य के कीटाणु घूम कर निकल जाते हैं उसी तरह जैसे प्रवासी पक्षी कुछ समय के लिए आ कर फिर वापस अपने देशो की तरफ लौट जाते हैं। इस संक्रमण काल में कभी फिल्मों के नाम साहित्यिक हो जाते हैं तो कभी फिल्म के संवाद, कभी कभी तो पूरी फिल्म ही उस रंग में रंगी दिखलाई पड़ती है।
सुनते हैं सन २००० की फिल्म अस्तित्व से एक गाना। इसे लिखा है श्रीरंग गोडबोले ने और इसका संगीत तैयार किया है सुखविंदर ने। इसे सुखविंदर ने ही गाया है।
05-CHAL CHAL MERE SANG SANG CD MISC-20221218 TRACK#05 6:26
ASTITVA-2000; SUKHVINDER SINGH; SHREERANG GODBOLE
https://www.youtube.com/watch?v=fKwB1wRUP2s&t=1s
We bring you #MaahiVeTeriAkhiyaan, a song sung by Raghav Sachar & Jyotica Tangri.
06-MAHI VE TERI AKHIYAAN CD MISC-20221218 TRACK#06 5:14
ZEE MUSIC ORIGINALS-2018; JYOTICA TANGRI, RAGHAV SACHAR; RAGHAV SACHAR; ROHIT SHARMA
https://www.youtube.com/watch?v=Od8MQwxPlVk
We bring you #TheherJaoNa, a #ZeeMusicOriginals song sung by Jeet Gannguli & Aakanksha Sharma.
07-THEHER JAO NA CD MISC-20221218 TRACK#07 3:17
ZEE MUSIC ORIGINALS-2018; JEET GANGULI, AAKANKSHA SHARMA; JEET GANGULI; RASHMI VIRAG
https://www.youtube.com/watch?v=ogzykI3yQFE
97-ANTMEIN-SIGNOFF – 2:09
BACKGROUND MUSIC: INSTRUMENTAL-GLOBAL MUSIC FESTIVAL
----------------------------------------------------------अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे:
----------------------------------------------------------
“A well-composed book is a magic carpet on which we are wafted to a world that we cannot enter in any other way.”
-Caroline Gordon (1895-1981)
“अच्छी किताब एक जादुई कालीन की तरह है जो आहिस्ते से हमें उस दुनिया की सैर कराती है जहां दूसरी किसी चीज़ के ज़रिए हम प्रवेश नहीं कर सकते।”
-कैरोलीन गॉर्डोन (१८९५-१९८१)
----------------------------------------------------------
हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है।
Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2445) of “An Indian Morning. ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead!
STAY safe STOP the spread SAVE lives!
STAY TUNED FOR
“MUSIC FROM THE GLEN”
CLICK & DONATE @ CKCUFM.COM/DONATE.
आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार!
98-SPONSORS-VAISHALI’S 1:31
THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.