An Indian Morning
Sunday December 11th, 2022 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.
NAMASTE!
And let us this Sunday morning tie sutras or threads to each other. Let us do a parikrama around the tree and tie threads to it.
Let us put a thread in a needle and stitch a comment for our Gods. Let us venerate our musical instruments and tie a thread to them. For sutras carry messages and prayers, wishes and blessings.
And when we tie them to an object or a person, we weave a tapestry of love and the fabric of devotion in sutras of love through this Aakaashvani of CKCU.
We welcome you to An Indian Morning.
A-DR DEHEJIA’S MISC-20221211 27:50
01-HARI OM NAMAH SHIVAYA
02-JAI SHARADA BHAWANI; USTAD RASHI KHAN
03-MHARO PRANAM BAANKE BIHARIJI; KISHORI AMONKAR
04-HARI DARSHAN KI PYAASI AANKHIYAN; JAGJIT SINGH
05-GHOOMAR GHOOMAR GHAN GAAJE KAARE KAARE BADRA; SANJEEV ABHYANKAR
B-ANNOUNCEMENTS MISC-20221211 11:39
BACKGROUND MUSIC ; CELEBRATION RAGA MANJ KHAMAJ; ANOUSHKA SHANKAR
01-BHAJA GOVINDAM CD MISC-20221211TRACK#01 7:10
BHAJA GOVINDAM AND VISHNU SAHASRANAMAM-1970; M. S. SUBBULAKSHMI
https://www.youtube.com/watch?v=z7RR73532OQ
While BHAJ GOVINDAM is playing, fade out..
M.S. Subbulakshmi "Amma" - (16 September 1916 – 11 December 2004)
The first singer ever to be awarded the Bharat Ratna, India's highest civilian honour.
"M. S. does not sing. She makes divinity manifest."
Soul stirring rendering by the legendary carnatic singer M. S. Subbulakshmi, this great composition by Jagat Guru Sankaracharya, a Hindu saint, who lived in 800 AD.
एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यावाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए।
गीतों ने हमें जीना सिखाया । गज़ल ने मोहब्बत सिखाई है ॥
हर गीत हमारा अपना है । हर गीत हमारी कहानी है ॥
LAGI NAHIN CHHUTE (MUSAFIR-1957)
लागी नाहीं छूटे....देखिये अज़ीम कलाकार दिलीप साहब ने भी क्या तान मिलायी थी लता के साथ
'अभिनय सम्राट' की, जिन्हें 'ट्रेजेडी किंग्' भी कहा जाता है। जी हाँ, यूसुफ़ ख़ान यानी दिलीप कुमार। युं तो हम दिलीप साहब को एक अभिनेता के रूप में ही जानते हैं, पुराने फ़िल्म संगीत में रुचि रखने वाले रसिकों को मालूम होगा दिलीप साहब के गाये कम से कम एक गीत के बारे में, जो है फ़िल्म 'मुसाफ़िर' का, "लागी नाही छूटे रामा चाहे जिया जाये"। लता मंगेशकर के साथ गाया यह एक युगल गीत है, जिसका संगीत तैयार किया था सलिल चौधरी नें। 'फ़िल्म-ग्रूप' बैनर तले निर्मित इसी फ़िल्म से ऋषिकेश मुखर्जी नें अपनी निर्देशन की पारी शुरु की थी। १९५७ में प्रदर्शित इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार थे दिलीप कुमार, उषा किरण और सुचित्रा सेन। शास्त्रीय संगीत पर आधारित बिना ताल के इस गीत को सुन कर दिलीप साहब को सलाम करने का दिल करता है। एक तो कोई साज़ नहीं, कोई ताल वाद्य नहीं, उस पर शास्त्रीय संगीत, और उससे भी बड़ी बात कि लता जी के साथ गाना, यह हर किसी अभिनेता के बस की बात नहीं थी। वाक़ई इस गीत को सुनने के बाद मन में यह सवाल उठता है कि दिलीप साहब बेहतर अभिनेता हैं या बेहतर गायक। यह गीत एक पारम्परिक ठुमरी है राग पीलू पर आधारित।
02-LAAGI NAAHI CHHOOTEY CD MISC-20221211 TRACK#02 5:01
MUSAFIR-1957; LATA MANGESHKAR, DILIP KUMAR; SALIL CHOUDHARY; SHAILENDRA
https://www.youtube.com/watch?v=9zN41JkHmd4
LAAL CHHADI MAIDAAN KHADI (JANWAR-1965)
शैलेन्द्र शंकर जयकिशन और रफ़ी की तिकड़ी ने बहुत से रोमांटिक गीत दिए हैं फिल्म जगत को, इनमे से कुछ एक गीत तेज़ गति वाले भी हैं। ये गीत थोडा तेज़ है और शम्मी कपूर के लिए विशेष तौर पर बनाया सा प्रतीत होता है, जिस गति से शम्मी की गर्दन हिलती थी उसी गति से मिलती जुलती गीत की गति भी है। शम्मी कपूर के साथ राजश्री की जोड़ी है फिल्म में जिसे हम ब्रह्मचारी फिल्म में भी देख सकते हैं।
03-LAAL CHHADI MAIDAAN KHADI CD MISC-20221211 TRACK#03 4:52
JANWAR-1965; MOHAMMAD RAFI; SHANKAR-JAIKISHAN; SHAILENDRA
https://www.youtube.com/watch?v=idXGTNRYHjo
LIKHA HAI TERI AANKHON MEIN (TEEN DEVIYAAN-1965)
अभिनेत्री नंदा और भारतीय नारी की छबि एक दूसरे के पर्याय लगते थे रुपहले परदे पर। एक फिल्म आई थी सन १९६५ में -तीन देवियाँ।
इस फिल्म में देव आनंद के साथ तीन देवियों ने काम किया था। ये हैं-नंदा, कल्पना और सिमी ग्रेवाल। फिल्म में कुछ यूँ होता है की तीनों देवियाँ देव आनन्द पर फ़िदा हो जाती हैं और शायद तीनों पर देव आनंद। अब समस्या तीन में से एक को चुनने की है। फिल्म के अंत में फिल्म का नायक देव आनंद एक मनोवैज्ञानिक के पास जाता है। वहां उसे समाधान मिल जाता है। भुट्टा खाने वाली अभिनेत्री ही उसकी पसंद मालूम पढ़ती है। ज्ञात हो फिल्म के एक दृश्य में देव आनंद और नंदा भुट्टे का आनंद लेते नज़र आते हैं। भुट्टे का आनंद लेने के साथ दोनों एक गीत गाते हैं। आइये वही गीत सुनें। हिंदी फिल्म जगत का ये सबसे मधुर भुट्टा-गीत है। वैसे कई गीत हैं जो बाजरे के खेत में भी फिल्माए गए हैं। निर्देशक अमरजीत का जवाब नहीं उन्होंने भुट्टे(मकई) के खेत को भी खूबसूरत बना डाला। मजरूह के बोल, एस. डी. बर्मन का संगीत और आवाजें लता, किशोर की हैं।
04-LIKHA HAI TERI AANKHON MEIN CD MISC-20221211 TRACK#04 4:04
TEEN DEVIYAAN-1965; KISHORE KUMAR, LATA MANGESHKAR; MAJROOH SULTANPURI
https://www.youtube.com/watch?v=Df-JCRpAlFM
ARREY YAAR MERI-TEEN DEVIYAAN 1965
We listen regularly and still yearn for melodies like “Kahin Bekhayaal Hokar” and “Arey Yaar Meri Tum Bhi Ho Gazab” (”Teen Devian”). We bring you “ARREY YAAR MERI” filmed on Dev Anand & Kalpana.
05-ARREY YAAR MERI TUM BHI HO GAZAB CD MISC-20221211 TRACK#05 6:28
TEEN DEVIYAN-1965; KISHORE KUMAR, ASHA BHOSLE; S. D. BURMAN; MAJROOH SULTANPURI
https://www.youtube.com/watch?v=9M3ctEZ3Ci8
Another lovely Song, Khawaab Ho Tum Ya Haqeqat! Each and every word in this song counts! What a way to describe a beautiful girl to just begin a talk and impress her. Dev Anand was in his best. Kishorkumar’s voice in this song is just mind blowing. Sachin Burman has given lovely music to this song. I like this song very much from my youth and still today like to hum it.
06-KHAWAAB HO TUM YA HAQEQAT CD MISC-20221211 TRACK#06 6:04
TEEN DEVIYAN-1965; KISHORE KUMAR; S. D. BURMAN; MAJROOH SULTANPURI
https://www.youtube.com/watch?v=Jw4wLVnFJ-E
LANKHO HAIN YAHAN DILWALE (KISMAT-1968)
महेंद्र कपूर के मशहूर गीतों से हम सब वाकिफ़ हैं। मनोज कुमार और बी आर चोपड़ा के बैनर तले बनी फिल्मों के अधिकतर गीत उन्होंने ही गाए। देशभक्ति गीतों का खयाल आते ही आज भी जनता को पहले उन्हीं का चेहरा ज़ेहन में आता है पर मैंने तो अन्य कोटि के गीतों में भी कपूर साहब की गायिकी को बेहतरीन पाया है। आज मैं वो गीत आपके सामने पेश कर रहा हूँ वो मुझे बेहद पसंद रहा है। जब भी इसे गुनगुनाता हूँ, मन पूरी तरह इसके भावों में डूब जाता है। ओ पी नैयर के संगीत निर्देशन में 'किस्मत' फिल्म के इस गीत को लिखा था शमसुल हूदा 'बिहारी' यानि एस. एच. 'बिहारी' साहब ने।
07-LANKHO HAIN YAHAN DILWALE CD MISC-20221211 TRACK#07 3:54
KISMAT-1968; MAHENDRA KAPOOR; O. P. NAYYAR; S. H. BIHARI
https://www.youtube.com/watch?v=9SkJ7G2MOu8
97-ANTMEIN-SIGNOFF – 1:57
BACKGROUND MUSIC; INSTRUMETAL-SAXOPHONE-KHWAB HO TUM YA HAQEEQAT; S. J. PRASANNA
https://www.youtube.com/watch?v=Q3VnWDFcqG8&list=RDQ3VnWDFcqG8&start_radio=1
----------------------------------------------------------अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे:
----------------------------------------------------------
“There is no such thing on earth as an uninteresting subject; the only thing that can exist is an uninterested person.”
-G. K. Chesterton
“इस धरा पर जैसा कोई विषय नहीं जो अरुचिकर हो; यदि ऐसा कुछ है तो वह एक बेसरोकार व्यक्ति ही हो सकता है।”
-जी.के.चेस्टरटन
----------------------------------------------------------
हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है।
Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2496). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead!
STAY safe STOP the spread SAVE lives!
STAY TUNED FOR
“MUSIC FROM THE GLEN”
Click & Contribute:
www.canadahelps.org/en/dn/75968 or www.ckcufm.com/donate.
आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार!
98-SPONSORS-VAISHALI’S 1:31
THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Always love this program. And many other sounds from all over the globe. THANK YOU.
11:06 AM, December 11th, 2022