Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday April 4th, 2021 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.

Namaste! And we welcome you to An Indian Morning as Indians welcome another day with a Puja and a Prayer and a promise to make life a Yoga and living a Yagna. A-DR DEHEJIA’S MISC-20210404 31:22 1. VITHAPI GANAPATIM; RAAG HANSADHWANI; NAGDASWARAM; SHANKAR NARAYAN PANICKER 2. MANN MEIN RAHOON YA NA RAHOON TERI; RABINDRA SANGEET; INDRANI SEN 3. AAJ FERELEE GAURI; RAAG GAURI BASANT; KUMAR GANDHARVA 4. HAJU RASABHAR RAAT TO BAKI RAHI GAI; GUJARATI SANGEET; HARSHIDA DESAI, VIBHA RAWAL 5. TERE MANDIR KA HOON DEEPAK JAL RAHA; RECREATION OF PANKAJ MULLICK SONG; LATA MANGESHKAR B-ANNOUNCEMENTS MISC-20210404 11:12 BACKGROUND MUSIC; INSTRUMENTAL ANAND SHANKAR आप सभी को किशोर सम्पट का प्यार भरा नमस्कार आज 4 अप्रैल रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। आज का दिन शुभ और मंगल मई हो। Let’s us begin with a spiritual song “Radhe Radhe Radhe Govind” courtesy of Vande Guru Paramparaam - spiritual musical series produced by Sri Kuldeep M Pai featuring younger generation artists MRINALINI SIVAKUMAR & SINDHUJA SUNDAR. What better agency than Music can there be to inspire the young and aged alike? 01-RADHE GOVIND CD MISC-20210404 TRACK#01 6:34 VANDE GURU PARAMPARAAM-2016; MRINALINI SIVAKUMAR, SINDHUJA SUNDAR; SRI KULDEEP PAI https://www.youtube.com/watch?v=mzFQPyb8lfQ किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है...हसन कमाल ने कुछ यूँ रंगा ये हिज्र और वस्ल का समां कि आज भी सुनें तो एक टीस सी उभर आती है “An Indian Morning” के सभी दोस्तों को हमारा सलाम! दोस्तों, शेर-ओ-शायरी, नज़्मों, नगमों, ग़ज़लों, क़व्वालियों की रवायत सदियों की है। तो पेश-ए-ख़िदमत है नगमों, नज़्मों, ग़ज़लों और क़व्वालियों की एक अदबी महफ़िल, कहकशाँ। आज इस शृंखला की कड़ी में पेश है शायर और गीतकार हसन कमाल का कलाम फ़िल्म 'ऐतबार' से। आशा भोसले और भूपेन्द्र की युगल आवाज़ों में यह ग़ज़ल है। और दोस्तों, इस ग़ज़ल के बहाने 'An Indiam Morning' पर सुनाई दे रहा है संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का संगीत। युं तो बप्पी दा डिस्को किंग् का इमेज रखते हैं, और ८० के दशक में फ़िल्म संगीत का स्तर गिराने वालों में उन्हे एक मुख्य अभियुक्त करार दिया जाता है, लेकिन यह बात भी सच है कि भले ही वो डिस्को और पाश्चात्य संगीत पर आधारित गानें ही ज़्यादा बनाए, लेकिन शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत और सुगम संगीत पर भी उनकी पकड़ मज़बूत रही है। आज फ़िल्म 'ऐतबार' के जिस ग़ज़ल की हम बात कर रहे हैं वह है - "किसी नज़र को तेरा इंतेज़ार आज भी है, कहाँ हो तुम के ये दिल बेक़रार आज भी है"। हसन कमाल की यह एक बेहद मक़बूल फ़िल्मी ग़ज़ल है। क्या आप जानते हैं... कि बप्पी लाहिड़ी ने केवल १६ वर्ष की आयु में एक बंगला फ़िल्म 'दादू' में संगीत दिया था जिसमें तीनों मंगेशकर बहनों (लता, आशा, उषा) से उन्होने गाने गवाए थे। 02-KISI NAZAR KO TERA INTEZAAR AAJ BHI HAI CD MISC-20210404 TRACK#02 7:32 AITEBAAR-1985; ASHA BHOSLE, BHUPINDER SING; BAPPI LAHIDI; HASAN KAMAAL https://www.youtube.com/watch?v=j8qtywZ6L70 निगाहें मिलाने को जी चाहता है...एक श्रेष्ठ फ़िल्मी कव्वाली जहाँ तक फिल्मी क़व्वालियों का सवाल है, तो फिल्म संगीत में क़व्वाली को लोकप्रिय बनाने में संगीतकार रोशन का महत्वपूर्ण और सराहनीय योगदान रहा है। यूँ तो उनसे पहले भी फिल्मों में कई क़व्वालियाँ आईं, लेकिन उनमें फिल्मी रंग की ज़रा कमी सी थी जिसकी वजह से वो आम जनता में लोकप्रिय तो हुए लेकिन वो मुकाम हासिल ना कर सके जो दूसरे साधारण गीतों ने किये। रोशन ने क़व्वालियों में वो फिल्मी अंदाज़, वो फिल्मी रंग भरा जो सुननेवालों के दिलों पर ऐसा चढा कि आज तक उतरने का नाम नहीं लेता। हुआ यूँ कि एक बार रोशन ने पाकिस्तान में एक क़व्वाली सुन ली "यह इश्क़ इश्क़ है"। यह उन्हे इतनी पसंद आई कि अनुमति लेकर उन्होने इस क़व्वाली को अपनी अगली फिल्म "बरसात की रात" में शामिल कर लिया। यह क़व्वाली इतना लोकप्रिय हुई कि अगली फिल्म "दिल ही तो है" में निर्माता ने उनसे एक और ऐसी ही क़व्वाली की माँग कर बैठे। और एक बार फिर से रोशन ने अपने इस हुनर का जलवा बिखेरा "निगाहें मिलाने को जी चाहता है" जैसी क़व्वाली बनाकर। जी हाँ, आज 'An Indian Morning' में सुनिए यही मशहूर क़व्वाली। अब शायद आपका भी "जी चाह रहा" होगा इस क़व्वाली को सुनने का, तो पेश-ए-खिदमत है... 03-NIGAHEIN MILANE KO JEE CHAHTA HAI CD MISC-20210404 TRACK#03 6:29 DIL HI TO HAI-1963; ASHA BHOSLE; ROSHAN; SAHIR LUDHIANAVI https://www.youtube.com/watch?v=4Ig6N3t0LK8 अरे तौबा ये तेरी अदा...हंसती बिजली गाता शोला ये किसने देखा...अरे तौबा... दोस्तों, आज हम आप को एक ऐसा गीत सुनवाने जा रहे हैं जिसे आप ने एक लंबे अरसे से नहीं सुना होगा, और आप में से कई लोग तो शायद पहली बार यह गीत सुनेंगे। यह जो आज का गीत है वो है तो एक चर्चित फिल्म से ही, लेकिन इस गीत को शायद उतना बढावा नहीं मिला जीतने फिल्म के दूसरे गीतों को मिला। आज “An Indian Morning” में 12 ओ'क्लॉक से एक मचलता हुया नग्मा आपकी खिदमत में पेश है। 12 ओ'क्लॉक फिल्म बनी थी 1958 में। पाश्चात्य रंग में ढाला हुआ यह गीत 'ऑर्केस्ट्रेशन' की दृष्ठि से काफ़ी ऊँचे स्तर का है और गीता दत्त ने अपनी मचलती आवाज़ से गीत में जान डाल दिया है। तो सुनिए मजरूह सुल्तनुपरी के बोल आज के 'An Indian Morning' में। 04-ARREY TAUBA ARREY TAUBA YEH TERI ADA CD MISC-20210404 TRACK#04 5:02 12 O’CLOCK-1958; GEETA DUTT; O. P. NAYYAR; MAJROOH SULTANPURI https://www.youtube.com/watch?v=WQz--MWJx7Y Singing actors in Indian cinema are Indian film actors who do their own singing. Since the 1950s, most songs in films produced by the various regional Indian cinema industries have been sung by playback singers; the actors who appear to be singing and dancing are only lip-synching the words. In the earliest years of Indian cinema, actors were more likely to be singers and to leave the dancing to specialists who appeared in what are called "item numbers." Stars such as Kishore Kumar, K. L. Saigal, Suraiyya, and Noor Jehan were known as both singers and actors. However, in the 1950s and 1960s, producers and directors increasingly tended to hire actors who could dance and leave the singing to playback singers. Bollywood actors are known for exploring diverse acting and storytelling areas and surprising us with their many talents. But did you know that some actors can sing as well as professional Bollywood singers? In these series or SHRUNKHLA courtesy of “BABLOO LAHORI LEHERIYA”, each week we will bring you a song or two sung by Indian film stars! Hoping such songs sung by talented actors will make you root for these actors turned singers. If there is one person in Bollywood we would genuinely want to pick up singing along, it is Shraddha Kapoor, thanks to her bloodline that leads her to Lata Mangeshkar. Not only has she made this song perfect, it is done just on point. Listen to Teri Galiyaan unplugged. 05-GALLIYAN CD MISC-20210404 TRACK#05 4:14 EK VILLAIN; SHRADDHA KAPOOR, ANIK TIWARI; ANIK TIWARI; MANOJ MUNTASHIR https://www.youtube.com/watch?v=4lVn4fyQLoE Samjhawan Alia Bhatt has not been a stranger to singing, having lent her voice for a song in her debut movie Highway. But the unplugged version of this song “SAMJHAWAN” sung by the ctress took everyone’s breath away as she gave lovers another anthem to express their heart’s desire. 06-SAMJHAWAN CD MISC-20210404 TRACK#06 3:46 HUMPTY SHARMA KI DULHANIYA-2014; ALIA BHATT; JAWAD AHMED, SHARIB-TOSHI; AHMED ANEES, KUMAAR https://www.youtube.com/watch?v=EoCz3Vx1pXg 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 2:00 BACKGROUND MUSIC: JUGALBANDI-USTAD ZAKIR HUSSAIN ON TABLA & RAKESH CHAURASIA ON FLUTE ----------------------------------------------------------अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “Experience tells you what to do; confidence allows you to do it.” -Stan Smith “अनुभव आपको बताता है कि क्या करना है; आत्मविश्वास आपको इसे करने की क्षमता प्रदान करता है।” -स्टॅन स्मिथ ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2408) of “An Indian Morning. ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! Wishing all of our listeners a very Happy Easter. May it bring you Smiles, Happiness and Memories you can treasure! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” STAY safe STOP the spread SAVE lives! आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU