Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday January 31st, 2021 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
Seeking the Spirit of India through sounds & songs. The program features classical, religious as well as regional and popular music. The second one hour features community announcements and ear pleasing music from old/new & popular Indian films.

Namaste! And when words have different colors and colors speak of shades of love; when flowers carry love messages and birds sing love songs of many different uses, it must be An Indian Morning! To that Indian morning, we bid you a fond welcome. A-DR DEHEJIA’S MISC-20210131 31:30 01-OM SHANTI; PANDIT RAVI SHANKAR & CHORUS 02-LAGE TOSE NAIN NAINA RE; CHHUNILAL MISHRA 03-KOOHO KOOHO BOLE KOYALIYA; SWARNA SUNDARI; LATA MANGESHKAR & MOHAMMAD RAFI 04-VRUKSHYAVALLI AAMHA SOYARI; ABHANG SANT TUKARAM; LATA MANGESHKAR 05-HINDOLA JULE SHYAM; SHATRANJ KE KHILARI; CALCUTTA YOUTH ORDER B-ANNOUNCEMENTS MISC-20210131 12:22 BACKGROUND MUSIC; FEELINGS-SANTOOR; PANDIT SHIVKUMAR SHARMA दर्द अपना तो है पराये कौन कोन सुनता है और सुनाए कौन। कौन दोहराए पुरानी बातें गम अभी सोया है जगाए कौन। वो जो अपने है, क्या वो अपने है कौन दुःख जेले आजमाए कौन। अब शुकून है तो भूलने में है लेकिन उस शख्स को भुलाए कौन। आज फिर से दिल है कुछ उदास देखिए आज याद आता है कौन। - जावेद अख़्तर आइंस्टीन ने महात्मा गांधी के बारे में कहा था-“आने वाली नस्लें शायद ही यकीन करे कि हाड़-मांस से बना हुआ कोई ऐसा व्यक्ति भी इस धरती पर चलता-फिरता था।“ एक साधारण से शरीर में विराट आत्मा के लिए ही तो दुनिया हमारे राष्ट्रपिता को “महात्मा” कहती है। कल, जनवरी 30 को बापू का 73वां शहादत दिवस था। 01-Suno Suno Ae Duniyawalon CD MISC-20161002 Track#12:35 BAPU KI AMAR KAHANI-1948; Mohammad Rafi; Husnlal Bhagatram; Rajinder Krishan https://www.youtube.com/watch?v=Jfx4leB4NWA एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए । संत का अंत नहीं होता बल्कि संत देहमुक्त होकर अनंत हो जाता है। आज आदमी, आदमी के बीच नफरत, जाति-जाति के बीच दुश्मनी और घृणा तथा मुल्क-मुल्क के बीच आतंक, तनाव और एक-दूसरे को मिटा देने की कट्टरता व्याप्त है। आखिर इतने सारे धर्म, मजहब पालने वाले दुनिया की सात अरब आबादी के लोगों ने अपने संतों से क्या पाया, क्या सीखा और क्या समझा? गांधी ने साम्राज्य को आत्मा की ताकत से हिलाया, प्रार्थना से हिलाया, सामान्य मनुष्य की तरह जीकर और अपना काम करते हुए बिना संतत्व का बाना पहने, बिना अवतार, पीर, पैगम्बर कहलाए, बिना किसी धर्म, मजहब या रिलीजन को छोटा या बड़ा बताए। गांधी एक लोकसत्ता हैं। यदि गांधी की लोकसत्ता सुरक्षित रखनी है तो गांधी को कम्प्यूटर की किसी वेबसाइट या इंटरनेट की खिड़की में बंद करने के बजाए मैदान में उतारना होगा। ईसा जिस तरह से पुनर्जीवित हो उठे थे, उसी तरह हमें अपनी चेतना में गांधी को भी पुनर्जीवित करना होगा। 02-DE DI HUMEIN AZADI CD MISC-20191006 TRACK#02 4:46 JAGRITI-1954; ASHA BHOSLE & CHORUS; HEMANT KUMAR; KAVI PRADEEP https://www.youtube.com/watch?v=AaYvQ2XgCDw CHADARIYA JHEENI RE JHEENI, RAAM NAAM RAS BHEENI चदरिया झीनी रे झीनी,राम नाम रस भीनी The Berklee Indian Ensemble had the honor to collaborate with the inimitable band Indian Ocean, pioneers of the Indian rock fusion scene. Working on this rearrangement of Indian Ocean's popular song “Jhini” was not only a great learning experience for the ensemble students, but an incredible amount of fun. 03-JHINI CD MISC-20210131 TRACK#01 8:08 BERKLEE COLLEGE OF MUSIC-2018; RAHUL RAM, HIMANSHU JOSHI, AMIT KILAM; INDIAN OCEAN https://www.youtube.com/watch?list=PLV9DrbCuAZbLROet0DdJMnDV1Yfu0ZnsB&v=CiMSk_2-QbA We bring you an extremely romantic poetry, with a touch of pathos. That makes this ghazal all the more appealing. Great listening. 04-SHAMA JALAYE RAKHNA CD MISC-20210131 TRACK#02 7:36 A JOURNEY WITH BHUPINDER SINGH AND MITALI SINGH; BHUPINDER, MITALI https://www.youtube.com/watch?v=z9Ta7Z2WreA वार्षिक संगीतमाला 2020 गीत # 15 : कुड़ी नूँ नचने दे Kudi Nu Nachne De वार्षिक संगीतमाला में अब है शुरुआती पन्द्रह गीतों की बारी। यकीन कीजिए यहाँ से पहली पॉयदान तक का सफ़र बड़ा मज़ेदार होने वाला है। पन्द्रहवीं पॉयदान का गीत वो जिसे एक बार सुनकर ही आप थिरकने पर मजबूर हो जाएँगे। ये गीत है फिल्म अंग्रेजी मीडियम का जो अभिनेता इरफान खान की आख़िरी फिल्म थी। इरफान इस फिल्म में एक ऐसे पिता का रोल निभा रहे थे जिसकी बेटी का सपना हर हाल में विदेश जाकर पढ़ाई करने का है। मार्च में सिनेमा हॉल और फिर कोरोना काल में फिर से ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई ये फिल्म सफल नहीं हो पाई पर इसके कुछ गाने खासे लोकप्रिय हुए जिसमें कुड़ी नूँ नचने दे का जलवा अपनी आकर्षित करती धुन और गीत में निहित संदेश की वज़ह से फिल्म के प्रदर्शित होने के महीनों बाद भी बरक़रार है। अंग्रेजी मीडियम के इस गीत को संगीतबद्ध किया सचिन जिगर की जोड़ी ने। जिगर की पत्नी और गीतकार प्रिया सरैया ने पंजाबी बोलों की सरलता बनाए रखी है ताकि उसके भाव आम जनता को भी आसानी से समझ आ सकें। लड़कियों को अपने मन की करने की आज़ादी के लिए प्रेरित करते इस गीत में अपनी दमदार आवाज़ से उर्जा भरी है विशाल ददलानी ने। आशा है ये गीत सुन और देख कर आप आनंदित होंगे.. 05-KUDI NU NACHNE DE CD MISC-20210131 TRACK#05 4:24 ANGREZI MEDIUM-2020; VISHAL DADLANI; SACHI-JIGAR; PRIYA SARAIIYA https://www.youtube.com/watch?v=3lhQX5GvMe8 वार्षिक संगीतमाला 2020 गीत # 14 : जुगनू जुगनू जुगनू जैसे हैं...अरमान Jugnu वार्षिक संगीतमाला की अगली पेशकश है फिल्म पंगा से। कंगना रणौत की ये फिल्म लगभग एक साल पहले पिछली जनवरी में प्रदर्शित हुई थी। शंकर अहसान लॉए द्वारा संगीत निर्देशित इस फिल्म के गीत जावेद अख्तर ने लिखे थे। गीत के शानदार बोलों को शंकर महादेवन के साथ साथ इंडियन आइडल में हर किसी के चहेते रहे सनी हिंदुस्तानी की आवाज़ का भी साथ मिला है। भटिंडा के रेलवे स्टेशन पर बूट पालिश करने वाले सनी मलिक उर्फ सनी हिंदुस्तानी उनकी आवाज़ की चमक इस गीत में शंकर महादेवन जैसे कमाल के गायक के सामने थोड़ी फीकी जरूर लगी पर उन्होंने अपनी झोली में आए गीत के हिस्से बखूबी निभाए। फिल्म का वीडयो कंगना पर फिल्माया गया है.. तो आइए सुनते हैं… 06-JUGNU CD MISC-20210131 TRACK#06 3:00 PANGA-2020; SHANKAR MAHADEVAN, SUNNY HINDUSTANI; SHANKAR-EHSAAN-LOY; JAVED AKHTAR https://www.youtube.com/watch?v=-iKmw7d9Sn8 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 1:48 BACKGROUND MUSIC: RAAG RANG ----------------------------------------------------------अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “Everything is always created twice, first in the mind and then in reality” Anonymous “हर चीज का सृजन दो बार होता है, पहली बार दिमाग में और दूसरी बार वास्तविकता में।” अज्ञात ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2399) of “An Indian Morning. ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” STAY safe STOP the spread SAVE lives! आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! 98-SPONSORS-RINAG-VAISHALI’S-2:28 THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU