Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday October 4th, 2020 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning celebrates not only the music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The first 30 minutes of the program features classical, religious as well as regional and popular music. The second

Namaste! And it was an Indian morning and a Nayika was sitting under a Champa tree. Flowers fell from the tree into her lap as if to speak with her. She offered a flower to a shrine and the flower became a Bhajan. Another flower, she placed in the river and it became a Prayer. A beautiful flower she gave to a Sadhu, the flower became a Mantra. A red flower, she gave to a bird on the tree with a message to be taken to her beloved. And the flower became a Ghazal. And a yellow flower, she placed in her hair and it became a Pranay Geet. Welcome to An Indian Morning. A-DR DEHEJIA’S MISC-20201004 30:07 1. SURDAS BHAJAN; SANJEEV ABHYANKAR 2. BHANUSINHE THAKURAR PADABOLI 3. KAL CHAUDAVI KI RAAT THI; SHUJAAT HUSSAIN KHAN 4. MEIN TO PREM DIWANI; JOTHIKA ROY B-ANNOUNCEMENTS MISC-20200927 13:36 BACKGROUND MUSIC: CELEBRATION RAGA MANJ KHAMAJ; ANOUSHKA SHARMA 01-BOL EK TAARE JHAN JHAN JHAN CD MISC-2020104 TRACK#01 2:52 KAHKASHAN-1992; JAGJIT SINGH; JOSH MALIHABADI https://www.youtube.com/watch?v=CxM2puXAzlg एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यावाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए। Urta Tara revolves around Omar Mukhtar’s journey of trying to find his creator and eventually falling in love with Him. A love story better than all others, the story between you and your supreme being. 'Urta Tara' means the flying star. Every human being is a star and you can only fly when you fall in love. 02-URTA TARA CD MISC-2020104 TRACK#02 4:59 URTA TARA-2020; OMAR MUKHTAR; WALTER CANTON; TAYYAB NAVEED https://www.youtube.com/watch?v=aoeKfvthYMI हुस्न वाले तेरा जवाब नहीं-घराना १९६१ कसीदाकारी कहीं की भी हो, फूल पत्ती और बेलबूटे अलग दिख सकते हैं मगर दिखने में चीज़ सुन्दर होती है। स्टाइल अलग हों मगर मकसद एक ही होता है। हसरत जयपुरी ने रोमांटिक गीत लिखे तो शकील बदायूनीं ने अपने अंदाज़ में सौंदर्य के वर्णन वाले गीत लिखे। आज सुनिए घराना फिल्म से रफ़ी का गाया एक लोकप्रिय गीत। घराना फिल्म से प्रस्तुत गीत राजेंद्र कुमार गा रहे हैं परदे पर। काजल की पूरी डब्बी लगाने वाली अभिनेत्री हैं आशा पारेख। जिस अंदाज़ में तस्वीर जीवंत हो कर गीत गाने लगती है फिल्मों और टी वी सीरियल में, काश ऐसा आम जीवन में भी हो पाता। इस गीत में अंत में आशा भोंसले के गुनगुनाने की आवाज़ है। इस लिहाज़ से ये एक युगल गीत हुआ। इसकी गिनती, हालांकि, रफ़ी के एकल गीतों में ही होती है। 03-HUSNWALE TERA JAWAB NAHIN CD MISC-20201004 TRACK#03 4:46 GHARANA-1961; MOHAMMAD RAFI, ASHA BHOSLE; RAVI; SHAKEEL BADAYUNI https://www.youtube.com/watch?v=5JiyiKeykYw नफ़रत करने वालों के सीने में-जॉनी मेरा नाम १९७० आज सुनते हैं शब्द ‘नफरत’ से शुरु होने वाला एक खूबसूरत गीत देखने में भी रोचक है ये गीत। देव आनंद और राजेश खन्ना ने अपने गीत अपनी अदाओं से कुछ विशेष बना दिए हैं। शम्मी के गीत भी लुभावने लगते हैं। तीनों कलाकारों के गीतों में गर्दन हिलना एक प्रमुख और आवश्यक तत्व है। गर्दन तो और कलाकारों की भी हिलती थी मगर इसे कैसे, कब और कितना हिलाना है ये केवल ऊपर वर्णित कलाकारों को बखूबी आता था। गीत इन्दीवर ने लिखा है और निस्संदेह उनके लिखे बढ़िया रोमांटिक नगमों में शुमार है। एक जगह मैंने पढ़ा था कि किशोर कुमार ने लीना चंदावरकर के पिताजी को यही गीत सुना के रिझाया था और उसके बाद शायद चौथी शादी का रास्ता आसान हो गया था किशोर का। 04-NAFRAT KARNE WALON KE SEENE MEIN CD MISC-20201004 TRACK#04 4:12 JOHNY MERA NAAM-1970; KISHORE KUMAR; KALYANJI-ANANDJI; INDEEVAR https://www.youtube.com/watch?v=rCGrcffvLWQ जाओ रे जोगी तुम जाओ रे-आम्रपाली १९६६ अब सुनते हैं शंकर जयकिशन रचित एक सुन्दर गीत फिल्म आम्रपाली से। आम्रपाली में शीर्षक भूमिका निभाई है वैजयंतीमाला ने। उन्हें अपनी अभिनय प्रतिभा, नृत्य कौशल, सौंदर्य सभी के प्रदर्शन का भरपूर मौका मिला इस फिल्म में। फिल्म के कैमरामेन ने भी कोई कसार नहीं छोड़ी दृश्यावली को सुन्दर दिखलाने में। फिल्म का फिल्मांकन किया है मशहूर कैमरामेन द्वारका दिवेचा ने। फिल्म के निर्देशक हैं लेख टंडन। फिल्म अगर तुम ना होते का निर्देशन भी लेख टंडन ने किया है। लेख टंडन का सार्थक फ़िल्में बनाने में काफी योगदान है। उन्होंने लगभग सभी प्रकार के विषयों पर फ़िल्में बनाई हैं। प्रस्तुत गीत शैलेन्द्र का लिखा हुआ है और राग कामोद पर आधारित बंदिश तीन ताल में निबद्ध है। 05-JAO RE JOGI TUM JAO RE CD MISC-20201004 TRACK#05 4:02 AMRAPALI-1966; LATA MANGESHKAR; SHANKAR-JAIKISHAN; SHAILENDRA https://www.youtube.com/watch?v=2nAGWNAXt8c तू तू है वही-ये वादा रहा १९८२ ये एक लोकप्रिय गीत है जिसने बजने के मामले में कई गीतों को पीछे छोड़ा है अपने ज़माने में। गीत में संगीत का अंश काफी मात्रा में है और इसपर काफी मेहनत की गई है बनाने में। आशा और किशोर का गाया ये गीत गुलशन बावरा ने लिखा है। संगीतकार हैं आर डी बर्मन। फिल्म के सभी गीत लोकप्रिय हुए थे एक आध को छोड़ कर। गीतों की लोकप्रियता के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस से जल्दी रूठ गई। आर डी बर्मन के पल्ले ऐसी कई फ़िल्में पड़ीं जिनके संगीत के लिए उन्होंने खूब मेहनत की, गीत लोकप्रिय हुए मगर फ़िल्में पिट गयीं। फिल्म के निर्माता रमेश बहल हैं और इसका निर्देशन किया कपिल कपूर ने। फिल्म का कथानक थोडा अलग सा है मगर कथानक में कसावट का अभाव है। फिल्म की कहानी सन १९७९ में बनी विलायती फिल्म “द प्रॉमिस” पर आधारित है। विलायती फिल्म इसी नाम के डेनियल स्टील के लिखे उपन्यास पर बनी थी। एक संस्कृति को रेखांकित करती कृति का जब दूसरी संस्कृति के हिसाब से अनुवाद या रूपांतरण होता है तब काफी परेशानियां आती हैं। ज़रूरि नहीं हर प्रयास सफल हो और सफल हो भी जाए तो जनता को पसंद आये। 06-TU TU HAI WOHI YEH VAADA RAHA CD MISC-20201004 TRACK#06 6:23 YEH VAADA RAHA-1982; ASHA BHOSLE, KISHORE KUMAR; R.D.BURMAN; GULSHAN BAWRA https://www.youtube.com/watch?v=hjfzFVw2Zjo This iconic composition, sung melodiously by Kishore Kumar, is a musical hit even today. It features an aspiring singer, Ravi who sings this song written by Radha. The song introduces the two main protagonists of the movie and their dreams. While Ravi wants to become a famous singer, Radha wants someone to love her unconditionally. Kalaakaar is the story of a poor boy Ravi (Kunal Gowami), who wants to become a singer and a wealthy girl, Radha Khanna (Sridevi). Over a period of time with the help of Radha, Ravi becomes a successful singer and they fall in love. But unknown to her, he is diagnosed with cancer and does not have long to live! 07-NEELE NEELE AMBAR PAR MISC-20201004 TRACK#07 3:51 KALAAKAAR-1983; KISHORE KUMAR; KALYANJI-ANANDJI; INDEEVAR, MANOJ KUMAR https://www.youtube.com/watch?v=nEnLt3pasxE 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 1:53 BACKGROUND MUSIC: 100TH BIRTHDAY TRIBUTE TO RAVI SHANKAR BY HIS STUDENTS ----------------------------------------------------------अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “Doing nothing is the most tiresome thing in the world because it is impossible to quit and take a rest.” ‐ Anonymous “खाली बैठना दुनिया में सबसे थकाने वाला काम है क्योंकि सर्वस्व त्याग देना और आराम करना असंभव है।” ‐ अज्ञात ========================================================= हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2383) of “An Indian Morning. ‘Seeking the Spirit of India’ with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” STAY safe STOP the spread SAVE lives! आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU