Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday January 5th, 2020 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning celebrates not only the music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The first 30 minutes of the program features classical, religious as well as regional and popular music. The second

An Indian Morning celebrates not only the music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The first 30 minutes of the program features classical, religious as well as regional and popular music. The second one hour features community announcements and ear pleasing music from old/new & popular Indian films. The ethos of the program is summarized by its signature closing line, "Seeking the spirit of India, Jai Hind". 01-AAYA NAYA SAAL RE CD MISC-20200105 TRACK#01 4:25 HAPPY NEW YEAR SONGS-2013; RAJENDER SHUKLA https://www.youtube.com/watch?v=HGSekeVpfrE हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, धन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए। गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है। मुबारक हो आपको नया साल, भुल जाओ बिते हुए कल को। दिल में बसालो नव वर्ष को, मुस्कराओ चाहे जो भी हो पल। खुशियां लेकर आया है नव वर्ष 2020। हमने ये पैगाम भेजा है ‍Happy New Year!!!. “An Indian Morning” के सभी श्रोतओं को किशोर संपट का प्यार भरा नमस्कार! वर्ष 2019 हमसे विदा ले चुका है। और इसी वर्ष के समाप्त होने से इस दशक भी समाप्त हो गया। पिछले एक-दो साल व्यवसाय की दृष्टि से बॉलीवुड के लिए अच्छे रहे हैं और 2019 भी बेहतरीन रहा। इस साल सफल फिल्मों का प्रतिशत बढ़ा, हालांकि फ्लॉप फिल्मों की संख्या कहीं ज्यादा है। 2019 का सकारात्मक पहलू यह रहा कि 'कंटेंट' स्टार रहा। कंटेंट ड्रिवन फिल्मों का बोलबाला होने के कारण कई बेहतरीन फिल्में देखने को मिली और ये बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही। साफ बात है कि दर्शक भी अब फॉर्मूला फिल्मों से उकता चुके हैं। आमिर खान और शाहरुख खान जैसे सितारों की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। सलमान खान और अजय देवगन बड़ी सफलता नहीं हासिल कर पाए। दूसरी ओर फ्लॉप माने जाने वाले शाहिद कपूर, नवोदित विक्की कौशल और दमदार कलाकार आयुष्मान खुराना ने सफल फिल्में दीं। अक्षय कुमार समझ गए हैं कि कुछ अलग करना होगा और इस कारण उनकी फिल्में भी सफलता हासिल करती रहीं। अनोखी कहानी और प्रस्तुतिकरण के बलबूते पर कुछ फिल्में सफल हुईं। टिकट के बढ़ते दाम, घटते दर्शक चिंता का विषय हैं। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों की हालत और खराब है क्योंकि उनके दर्शकों के पसंद के अनुरूप फिल्में बहुत कम बन रही है। मल्टीप्लेक्स को साल में कुछ ऐसी फिल्में आकर बचा लेती हैं जो टिकट खिड़की पर अच्‍छे खासे दर्शक जुटा लेती है। कुल मिलाकर सिनेमाघर तक दर्शकों को खींचना दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है। बड़े स्टार्स भी अब हांफ जाते हैं। ब्लॉकबस्टर फिल्में ब्लॉकबस्टर फिल्में वो होती हैं जिससे फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हर वर्ग को भरपूर पैसा मिले, चाहे वो निर्माता हो, डिस्ट्रीब्यूटर्स हो, सिंगल स्क्रीन के मालिक हों या मल्टीप्लेक्स वाले हों। इन फिल्मों को देखने के लिए खूब दर्शक आते हैं जिससे कैंटीन वाला भी कमा लेता है और साइकल-कार स्टैंड वाला भी। इस कैटेगरी में सरप्राइज देखने को मिला है। उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में कोई बड़ा स्टार नहीं था, बावजूद इसके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल की और 244.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया। फिल्म केवल अपने विषय के बूते पर चली। Shantanu Sudame and Shashwat’s 'Manzar Hai Yeh Naya' begins with ‘Kandhe pe suraj tika ke chala tu, Hathon mein bhar ke bijliyaan’ - another of lyricist Abhiruchi Chand’s gems - simple words that convey the feel, the story of the film, in just a few words. Take a bow Abhiruchi. This percussion heavy composition, has a melodious shehnai part which adds to the patriotic feel of the number. 02-MANZAR HAI YE NAYA CD MISC-20200105 TRACK#02 4:13 URI - THE SURGICAL STRIKE-2019; SHANTANU SUDAME, SHASHWAT SACHDEV; ABHIRUCHI CHAND https://www.youtube.com/watch?v=x5fYTPvrz4g शाहिद कपूर ने आखिरी सफल फिल्म कब दी थी वे खुद भूल गए, लेकिन 2019 में रिलीज हुई कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए 278.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म की खूब आलोचना भी हुई। इस बारे में काफी लिखा और कहा गया। महिलाओं के खिलाफ यह मानी गई, लेकिन इसे पसंद करने वाले भी कम नहीं थे। 'Bekhayali' is a romantic song, what with the perfect combination of music and lyrics making this one really stands out. Irshad Kamil brings in just the right kind of 'dard' in this heartfelt song about separation and his lyrics have to be heard to be experienced. Sachet-Parampara come up with an excellent composition here and what makes the song further become impressive is the manner in which it is sung. While Sachet Tandon brings himself on board as the lead singer for the first version, it is the Arijit Singh version that truly creates havoc. It is just a perfect Arijit Singh song and would go down amongst his Top-10 greatest numbers till date. Truly beautiful! 03-BEKHAYALI CD MISC-20200105 TRACK#03 5:07 KABIR SINGH-2019; ARIJIT SINGH; SACHET-PARAMPARA; IRSHAD KAMIL https://www.youtube.com/watch?v=RqiQmj4hlzM वॉर 2019 की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी। 318 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया। हालांकि फिल्म की लागत भी बहुत ज्यादा थी, लेकिन इस फिल्म से सबने कमाया इसलिए इसे ब्लॉकबस्टर कहा गया। यह कमर्शियल फिल्म थी जिसकी स्टोरी लाइन कमजोर थी, लेकिन एक्शन और रितिक-टाइगर के स्टारडम के कारण यह फिल्म खूब चली। The song 'Jai Jai Shivshankar' is raucous, but has the right beats to make you want to listen to it more than once. Vishal-Shekhar have woven the feel of unfettered revelry in the soundscape and that comes alive in the dance sequence. The lyrics resonate with youngsters, but they are nothing to write home about. The hookline has been inspired by the hit number 'Jai Jai Shiv Shankar' from 'Aap Ki Kasam' (1974). Singers Vishal Dadlani and Benny Dayal have done a fabulous job and have maintained the groovy mood of the number with their rendition. This song is also a winner because Hrithik and Tiger, who are undoubtedly among the best dancers in the Hindi film industry today, scorch the screen with their moves. With it massy beats and choreography, this one is a visual spectacle. 04-JAI JAI SHIV SHANKAR CD MISC-20200105 TRACK#04 3:53 WAR-2019; VISHAL DADLANI, BENNY DAYAL; VISHAL-SHEKHAR; KUMAAR https://www.youtube.com/watch?v=oGneAab3e88 सुपरहिट फिल्में सुपरहिट फिल्मों की श्रेणी में आयुष्मान खुराना का बोलबाला रहा। उनकी बाला और ड्रीमगर्ल दोनों ही फिल्म सुपरहिट रही। बाला में जहां एक ऐसे युवा की कहानी थी जिसके बाल कम उम्र में ही झड़ जाते हैं और इस वजह से उसकी शादी नहीं हो पाती। साथ ही सांवली लड़कियों को भी समाज किस तरह से देखता है, यह भी फिल्म में दर्शाया गया। ड्रीमगर्ल में आयुष्मान ऐसे युवा बने जो कॉल सेंटर से लड़कियों की आवाज में बात करता है और लड़के उसके दीवाने हो जाते हैं। दोनों ही फिल्मों को सराहा गया और सफल भी रहीं। मिशन मंगल में कई सितारे थे और रिलीज के पहले किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि यह फिल्म इतनी सफल रहेगी। फिल्म की कहानी में बड़ी खामियां थीं, लेकिन प्रस्तुतिकरण मजेदार होने के कारण दर्शकों का मनोरंजन इस फिल्म से हुआ और उन्होंने खामियों की तरफ ध्यान नहीं दिया। Amit Gupta croons 'Radhe Radhe' which is a fun song about Radha-Krishna love story. Ayushmann Khurranna gets into a full-on fun mood with this song which is also his biggest when it comes to the stage, setting and the canvas. A good foot tapping number that also sees a good remix version, courtesy DJ Harshit Shah. 05-RADHE RADHE CD MISC-20200105 TRACK#05 3:01 DREAM GIRL-2019; AMIT GUPTA, MEET BROS, AMIT MISHRA; MEET BROTHERS; KUMAAR https://www.youtube.com/watch?v=13cHnQ1Suj8 'Ik Mulaqaat', a sufi song is on the same lines as 'Dekhte Dekhte' [Phata Poster Nikhla Hero]. This one has Altamash Faridi taking the lead and singing in a style similar to that of Nusrat Fateh Ali Khan. With guest lyricist Shabbir Ahmed pitching in, this romantic number has Palak Muchhal pairing up with Altamash. Meet Bros aim to give this one a contemporary touch by fusing it with rock elements as well. 06-IK MULAQAAT MEIN CD MISC-20200105 TRACK#06 4:07 DREAM GIRL-2019; ALTAMASH FARIDI, PALAK MUCHHAL, MEET BROS, SHAHID MALLYA; MEET BROTHERS; SHABBIR AHMED https://www.youtube.com/watch?v=bqK2uLv_6I8 हिट फिल्में यहां भी कंटेंट का बोलबाला है। हाउसफुल 4 को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर फिल्मों ने अपने विषय और कहानी के बूते पर सफलता पाई। केसरी, बदला, आर्टिकल 15, गली बॉय, बाटला हाउस, लुका छिपी, पति पत्नी और वो, छिछोरे और द ताशकंद फाइल्स खूब पसंद की गई। साहो का हिंदी वर्जन सफल रहा। लुका छिपी और पति पत्नी और वो कॉमेडी फिल्में थीं। आर्टिकल 15 मुद्दापरक। केसरी में इतिहास में घटी गौरवगाथा को दर्शाया गया। बदला में थ्रिल था। द ताशकंद फाइल्स में उन बातों पर प्रकाश डाला गया जो अंधेरे में छिपी थीं। गली बॉय एक अलग तरह की फिल्में थी। इन फिल्मों का बजट कहानी और बॉक्स ऑफिस पर संभावना को देखते हुए तय किया गया और नतीजा बेहतरीन रहा। It is surprising to find a love song comes next in Kesari which is basically centred on a battle. 'Ve Maahi' is a pleasant surprise though as Tanishk Bagchi, who is known most for number of recreated chartbusters that he has delivered, delivers a soulful romantic number which is also written by him. Though the song has been released late in the day, it is bound to find good popularity in long term, courtesy beautiful vocals by both Arijit Singh & Asees Kaur who sing with their heart in. 07-VE MAAHI CD MISC-20170101 TRACK#07 3:32 KESARI-2019; ARIJIT SINGH, ASEES KAUR; TANISHK BAGCHI https://www.youtube.com/watch?v=j6muwUGdvXw It is time to welcome yet another recreated version, this time that of Tony Kakkar's mega hit number 'Dheeme Dheeme'. The man who has been getting it right for most of the times, Tanishk Bagchi, hits a six yet again with this version which has Tony Kakkar and Neha Kakkar coming together for this rollicking club track. A superb number that has a huge foot tapping appeal. 'Dheeme Dheeme' has Tony Kakkar, Tanishk Bagchi & Mellow D contributing towards the lyrics as well. 08-DHEEME DHEEME CD MISC-2020105 TRACK#08 2:57 PATI PATNI AUR WOH-2019; TONY KAKKAR, NEHA KAKKAR; TONY KAKKAR, TANISHK BAGCHI; MELLOW D, TANISHK BAGCHI, TONY KAKKAR https://www.youtube.com/watch?v=75JsfrRP28M औसत फिल्में इस श्रेणी में शामिल फिल्मों ने लागत पर थोड़ा मुनाफा कमाया। कुछ को विभिन्न राइट्स की कीमतों ने बचाया। अजय देवगन की दे दे प्यार दे को उम्मीद से कम कामयाबी मिली। टोटल धमाल ने अच्छा बिज़नेस किया, लेकिन ज्यादा लागत होने के कारण इसकी सफलता औसत रही। मरजावां एक कमजोर फिल्म थी। ईद पर रिलीज भारत का बिज़नेस सलमान की ख्याति के अनुरूप नहीं रहा। मर्दानी 2, कमांडो 3, सुपर 30, पीएम नरेंद्र मोदी, ठाकरे की सफलता औसत रहीं। फ्लॉप फिल्में फ्लॉप फिल्मों की सूची तो बहुत लंबी है, लेकिन बात करते हैं उन फिल्मों की जिनसे बहुत आशा थी। कलंक, जबरिया जोड़ी, इंडियाज मोस्ट वांटेड, पानीपत, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, जजमेंटल है क्या, मेड इन चाइना, रोमियो अकबर वॉल्टर, पागलपंती, खानदानी शफाखान, लाल कप्तान, गेम ओवर, सांड की आंख, ज़ोया फैक्टर, अर्जुन पटियाला, द स्काई इज़ पिंक, मणिकर्णिका, पल पल दिल के पास वो फिल्में हैं जो आशा को पूरी नहीं कर पाईं। इसमें सांड की आंख, गेम ओवर और मणिकर्णिका जैसी फिल्में भी हैं जो अच्छी होने के बावजूद विभिन्न कारणों से चल नहीं पाईं। पर ज्यादातर फिल्में असफल होने के लायक ही थीं। दर्शक अब अपना फैसला स्पष्ट तरीके से दर्शाने लगे हैं। एक और बरस बीत गया, न जाने कितनी यादें जमा हुईं इस वर्ष, न जाने कितने नए लोग आए, न जाने कितने लोग हमसे हमेशा के लिए जुदा हो गए। "देखी ज़माने की यारी, बिछड़े सभी बारी बारी"। जन्म और मृत्यु प्रकृति और मनुष्य जीवन के ऐसे दो शाश्वत सत्य हैं जिन पर किसी का वश नहीं चलता। जिसने भी इस धरती पर जन्म लिया, उसी दिन यह तय हो गया कि उसे एक दिन यहाँ से जाना भी होगा। लेकिन कुछ लोग अपने जीवन काल में कुछ ऐसा कर जाते हैं कि शारीरिक रूप से वो इस धरती पर भले ना रहें, लेकिन अपनी कला और उपलब्धियों के ज़रिए हमेशा हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं। ऐसे ही कुछ नामचीन कलाकारों का स्मरण करते हैं जिनका वर्ष 2019 में निधन हो गया। मनोरंजन जगत के कुछ लोग 2019 में हमारा साथ छोड़ कर चले गए। इन्हें इनके योगदान के लिए याद रखा जाएगा। इन तारीखों को इन्होंने अलविदा कहा। * 21 फरवरी 2019 : राजकुमार बड़जात्या (75 वर्ष/ फिल्म निर्माता) राजकुमार बड़जात्या ने हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, मैं प्रेम की दीवानी हूं, प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों का निर्माण किया। * 27 मई 2019 : वीरू देवगन (85 वर्ष/ स्टंटमैन, एक्शन कोरियोग्राफर, फिल्म निर्देशक) वीरू देवगन 80 और 90 के दशक में कई फिल्मों के एक्शन डायरेक्टर रहे। 1999 में उन्होंने अपने बेटे अजय देवगन को लेकर हिंदुस्तान की कसम भी निर्देशित की। * 10 जून 2019 : गिरीश कर्नाड (81 वर्ष/ लेखक, अभिनेता, निर्देशक)लेखक, अभिनेता और निर्देशक के रूप में गिरीश कर्नाड ने फिल्म और नाटकों को बहुत समृद्ध किया। 7 अगस्त 2019 : जे. ओमप्रकाश (92 वर्ष/ निर्माता, निर्देशक) जे. ओम प्रकाश सत्तर और अस्सी के दशक में खासे सक्रिय रहे। आशा, आखिर क्यों, अपनापन जैसी कई पारिवारिक फिल्मों का उन्होंने निर्माण किया। 15 अगस्त 2019 : विद्या सिन्हा (72 वर्ष/ अभिनेत्री) रजनीगंधा, छोटी सी बात, पति पत्नी और वो जैसी फिल्मों के लिए विद्या हमेशा याद की जाएंगी। 19 अगस्त 2019 : खय्याम (92 वर्ष/ संगीतकार) माधुर्य रचने वाले संगीतकार खय्याम ऐसे अनेक गीतों को संगीतबद्ध कर गए हैं जो आने वाले कई वर्षों तक सुने जाएंगे। 18 सितंबर 2019 : श्याम रामसे (67 वर्ष/ निर्माता, निर्देशक) श्याम रामसे ने हमेशा हॉरर फिल्म बनाना पसंद किया और सत्तर तथा अस्सी के दशक में उन्होंने दर्शकों को अपनी फिल्मों के जरिये खूब डराया। * 30 सितम्बर 2019 : विजू खोटे (77 वर्ष/ अभिनेता) हिंदी और मराठी की लगभग 440 फिल्मों में काम किया। शोले में निभाए गए 'कालिया' किरदार से अपार लोकप्रियता मिली। * 22 नवंबर 2019 : शौकत आज़मी (93 वर्ष/ अभिनेत्री) थिएटर और फिल्मों की सशक्त अभिनेत्री। उमराव जान, बाज़ार, सलाम बॉम्बे जैसी यादगार फिल्में। * 17 दिसम्बर 2019 : श्रीराम लागू (92 वर्ष/ अभिनेता) थिएटर और फिल्म एक्टर। 250 से ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्म। हिंदी-मराठी-गुजराती के नाटक भी किए। Locally: स्मरण करते हैं जिनका वर्ष 2019 में निधन हो गया। Mr. Amrit Lal Dilawri – May 13, 2019 Sardar Hansdeep Rangar – June 07, 2019 Mr. Sham Sunder Ahuja – November 19, 2019 09-ALAAP CD MISC-20200105 TRACK#09 0:23 YAADEIN-2001; SUNIDHI CHAUHAN; ANU MALIK 10-YAADEIN YAAD AATI HAI CD MISC-20200105 TRACK#10 5:12 YAADEIN-2001; HARIHARAN; ANU MALIK; ANAND BAKSHI 11-YAADEIN-THEME MUSIC CD MISC-20200105 TRACK#11 3:46 YAADEIN-2001; INSTRUMENTAL; ANU MALIK THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU