Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday October 6th, 2019 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning celebrates not only the music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The first 30 minutes of the program features classical, religious as well as regional and popular music. The second

An Indian Morning celebrates not only the music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The first 30 minutes of the program features classical, religious as well as regional and popular music. The second one hour features community announcements and ear pleasing music from old/new & popular Indian films. The ethos of the program is summarized by its signature closing line, "Seeking the spirit of India, Jai Hind". एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यावाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए। अहंकार पर विजय का पर्व दशहरा शारदीय नवरात्रि के दसवें दिन आता है। आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी को देशभर दशहरे का उत्सव मनाया जाता है। इस बार वर्ष 2019 में दशहरा या विजयादशमी का पर्व 08 अक्टूबर मनाया जाएगा। विजयादशमी का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। विजयादशमी, जिसे दशहरा भी कहा जाता है, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस शुभवसर पर ’An Indian Morning’ की ओर से हम अपने सभी श्रोताओं व पाठकों को देते हैं ढेरों शुभकामनाएँ और ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि इस संसार से बुराई समाप्त हो और चारों तरफ़ केवल अच्छाई ही अच्छाई हो; लोग एक दूसरे का सम्मान करें, कोई किसी को हानी ना पहुँचाएँ, ख़ुशहाली हो, हरियाली हो, बस! आइए आज इस पवित्र पर्व पर सुने विजयादशमी के बारे में । 01-THE STORY OF VIJAYADASHMI CD MISC-20191006 Track#01 5:12 DUSSEHRA FESTIVAL HISTORY-2015; TELUGUONE https://www.youtube.com/watch?v=a9U6OaVRaa8 संत का अंत नहीं होता बल्कि संत देहमुक्त होकर अनंत हो जाता है। आज आदमी, आदमी के बीच नफरत, जाति-जाति के बीच दुश्मनी और घृणा तथा मुल्क-मुल्क के बीच आतंक, तनाव और एक-दूसरे को मिटा देने की कट्टरता व्याप्त है। आखिर इतने सारे धर्म, मजहब पालने वाले दुनिया की छः अरब आबादी के लोगों ने अपने संतों से क्या पाया, क्या सीखा और क्या समझा? गांधी ने साम्राज्य को आत्मा की ताकत से हिलाया, प्रार्थना से हिलाया, सामान्य मनुष्य की तरह जीकर और अपना काम करते हुए बिना संतत्व का बाना पहने, बिना अवतार, पीर, पैगम्बर कहलाए, बिना किसी धर्म, मजहब या रिलीजन को छोटा या बड़ा बताए। गांधी एक लोकसत्ता हैं। यदि गांधी की लोकसत्ता सुरक्षित रखनी है तो गांधी को कम्प्यूटर की किसी वेबसाइट या इंटरनेट की खिड़की में बंद करने के बजाए मैदान में उतारना होगा। ईसा जिस तरह से पुनर्जीवित हो उठे थे, उसी तरह हमें अपनी चेतना में गांधी को भी पुनर्जीवित करना होगा। 02-DE DI HUMEIN AZADI CD MISC-20191006 TRACK#02 4:46 JAGRITI-1954; ASHA BHOSLE & CHORUS; HEMANT KUMAR; KAVI PRADEEP https://www.youtube.com/watch?v=AaYvQ2XgCDw We are familiarizing you with Hindi alphabets (Vowels-Swaron, Consonants-Vyanjan) and playing a few songs for each alphabet. We bring you songs with consonants (व्यंजनो) प. प PARDE MEIN REHNE DO..(SHIKAR-1968) प महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस दो अक्टोबर 1942 को जन्मी आशा की मां सुधा सामाजिक कार्यकर्ता के अलावा आजादी के आंदोलन में सक्रिय थीं। वह उसी दिन एक रैली में भाग लेने चली गई थीं। आशा के मामा बड़ी मुश्किल से अपनी बहन को समझाइश देकर घर लाए। उसी रात आशा की किलकारियां घर में गूंजी थी। फिल्मी दुनिया के कामगारों के कल्याण के लिए लंबी लड़ाइयां भी उन्होंने लड़ी है। सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन की छः साल तक वे अध्यक्ष रहीं। केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन्‌ मण्डल (मुंबई) की चेयर परसन बनने वाली वह प्रथम महिला हैं। इस कांटों के ताज वाली कुर्सी पर बैठकर जब उन्होंने निष्ठापूर्वक काम किया, तो तरह-तरह के लोगों से उनका सामना हुआ। 03-PARDE MEIN REHNE DO CD MISC-20191006 TRACK#03 5:50 SHIKAR-1968; ASHA BHOSLE & CHORUS; SHANKAR-JAIKISHAN; HASRAT JAIPURI https://www.youtube.com/watch?v=lthlT_CWzmo प PAL PAL DIL KE PAAS (BLACKMAIL-1973) प कुछ गीत देख के ऐसा लगता है की हिंदी फिल्म के हीरो के पास गीत के सिवा और कोई जरिया नहीं है अपनी भावनाएं व्यक्त करने का। एक निहायत रोमांटिक गीत सुनिए जो बेहद लोकप्रिय भी है। ये किशोर कुमार की आवाज़ में है और धर्मेन्द्र के ऊपर फिल्माया गया है। ये संगीतमय कसरत जिस नायिका के लिए की जा रही है परदे पर, उसका नाम राखी है। फिल्म का निर्देशन नामचीन निर्देशक विजय आनंद ने किया है। गानों के फिल्मांकन में उनकी छाप आपको दिख जाएगी । १९७३ से ये गीत निरंतर रेडियो चैनल पर बजता आ रहा है । इसको एक बार और सुनिए और आनंद उठाइये । और एक बात-इस गीत को राजेंद्र कृष्ण ने लिखा है। 04-PAL PAL DIL KE PAAS CD MISC-20191006 TRACK#04 5:14 BLACKMAIL-1973; KISHORE KUMAR; KALYANJI-ANANDJI; RAJINDER KRISHAN https://www.youtube.com/watch?v=viKdF7sp_cY प PYAR HUMKO BHI HAI (CHALTE CHALTE-2003) प अब सुनिए फिल्म चलते चलते से एक गीत। यह फिल्म रानी मुखर्जी के वेट लोस कार्यक्रम के बाद की पहली फिल्म है। शाहरुख खान फिल्म में हीरो हैं। विलायती फिल्मों की तरह इस फिल्म में काफी लंबे लंबे संवाद और बहस दिखाई गयी है। जनता ने इसे भी पसंद किया। अभिजीत और अलका याग्निक ने इस युगल गीत को गाया है। जावेद अख्तर के बोल हैं और जतिन ललित का संगीत है। फिल्म का सबसे उल्लेखनीय गीत शायद यही है। एक और है जिसे सुन सकते हैं जिसमें गायक खुद कह रहा है-सुनो ना सुनो ना सुन लो ना। 05-PYAR HUMKO BHI HAI CD MISC-20191006 TRACK#05 5:22 CHALTE CHALTE-2003; ABHIJEET, ALKA YAGNIK; JATIN-LALIT; JAVED AKHTAR https://www.youtube.com/watch?v=-0Dpt2NRcvo प PANCHHI NADIYAAN PAWAN KE JHONKEN (REFUGEE-2000) प Refugee introduced two star kids, Abhishek Bachchan and Kareena Kapoor. The film was one of the most eagerly awaited films of 2000, not only because it introduced these two newcomers but also because it’s directed by the same person who gave us a masterpiece in Border. The trio of J.P. Dutta, Anu Malik, and Javed Akhtar came up with an amazing soundtrack for Border, and the same can be said about the music for Refugee. The music is very Indian, and very ear-friendly. “Panchhi Nadiyan Pawan Ke Jhonken” is rendered by Sonu Nigam and Alka Yagnik. The singers do an excellent job with this soft tune, which is complimented by Javed Akthar’s thoughtful lyrics. 06-PANCHHI NADIYAAN PAWAN KE JHONKEN MISC-20191006 TRACK#06 8:04 REFUGEE-2000; SONU NIGAM, ALKA YAGNIK; ANU MALIK; JAVED AKHTAR https://www.youtube.com/watch?v=6nvTzT5hhD0 NAVARATRI MASHUP.. Start before …. अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: 07-GARBA MASHUP MISC-20191006 TRACK#07 4:59 NAVARATRI MASHUP-2019; D J PIN2 https://www.youtube.com/watch?v=TftNvXY7r1Y THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU