Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday September 29th, 2019 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning celebrates not only the music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The first 30 minutes of the program features classical, religious as well as regional and popular music. The second

An Indian Morning celebrates not only the music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The first 30 minutes of the program features classical, religious as well as regional and popular music. The second one hour features community announcements and ear pleasing music from old/new & popular Indian films. The ethos of the program is summarized by its signature closing line, "Seeking the spirit of India, Jai Hind". एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यावाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए। २८ सितंबर १९२९। मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्म हुआ था एक बच्ची का। कहा जाता है कि गंगा नदी शिव जी की जटा से इस धरती पर उतरी थी, पर सुर की गंगा तो स्वर्ग से सीधे इस बच्ची के गले में उतर गई और तब से लेकर आज तक हम सब को अपनी उस आवाज़ के बारिश से भीगो रही है जिस आवाज़ की तारीफ़ में कुछ कहना सिवाय वक़्त के बरबादी के और कुछ भी नहीं है। दोस्तों, कितने ख़ुशनसीब हैं वो लोग जिनका जन्म इस बच्ची के जन्म के बाद हुआ। अफ़सोस तो उन लोगों के लिए होता है जो इस सुर गंगा में नहाए बिना ही इस धरती से चले गए। ये बच्ची आगे चलकर बनी ना केवल इस देश की आवाज़, बल्कि युं भी कह सकते हैं कि ये आवाज़ है पिछली सदी की आवाज़, इस सदी की आवाज़, और आगे आनेवाली तमाम सदियों की आवाज़। दुनिया के दिग्गज देश अपनी इकॉनामी, प्राकृतिक सुंदरता, सकल उत्पादन और उच्च शिक्षा पर नाज़ करते हैं। डींगें मारते हैं बड़ी-बड़ी कि हमारे पास फलॉं चीज़ है, दुनिया में किसी और के पास नहीं। किबला! मैं आपसे पूछता हूँ- क्या आपके पास लता मंगेशकर हैं ? स्वरकोकिला लता मंगेशकर का 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मना रही हैं। संगीत की दुनिया में लता मंगेशकर एक सम्मानित नाम है जिनकी छवि न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में पॉपुलर है। उनके जन्मदिन पर न सिर्फ उनके फैंस बल्कि बॉलीवुड, राजनीति और खेल के क्षेत्रों से जुड़ी नामचीन हस्तियां भी उन्हें बधाई संदेश भेजकर उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी खास अंदाज में लता जी को जन्मदिन की बधाई दी है। 01-AMITABH BACHCHAN ON LATAJI 90TH BIRTHDAY CD MISC-20190929 TRACK#01 7:07 BQ TV-2019; AMITABH BACHCHAN https://www.youtube.com/watch?v=poYZ-DIWJoE आइये भगवान से प्रार्थना करें, लताजी दीर्घायु हों और उनकी पाक़ आवाज़ से पूरी क़ायनात सुरीली होती रहे...बरसों बरस। पेश हैं कुछ नग्मे, मुखडे करीबन one line.. 02-EK SHAAM EK YUG MEDLEY CD MISC-20190929 TRACK#02 27:07 EK SHAAM EK YUG -1997; LATA MANGESHKAR https://www.youtube.com/watch?v=9Nbs4HvCZWo लता जी को उनके जनमदिवस पर एक बार फिर से हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं, ईश्वर उन्हें दीर्घायु करें, उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें, यही कामना है। 03-SAPT SURAN TEEN GRAM CD MISC-20190929 TRACK#03 4:25 BEST OF SHRADDHANJALI VOL 2 -1994; LATA MANGESHKAR https://www.youtube.com/watch?v=AJ-NvdI3oBM Sign off… नवरात्र यानी 9 विशेष रात्रियां। इस समय शक्ति के 9 रूपों की उपासना का श्रेष्ठ काल माना जाता है। 'रात्रि' शब्द सिद्धि का प्रतीक है। प्रत्येक संवत्सर (साल) में 4 नवरात्र होते हैं जिनमें विद्वानों ने वर्ष में 2 बार नवरात्रों में आराधना का विधान बनाया है। विक्रम संवत के पहले दिन अर्थात चै‍त्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा (पहली तिथि) से 9 दिन यानी नवमी तक नवरात्र होते हैं। ठीक इसी तरह 6 माह बाद आश्विन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से महानवमी यानी विजयादशमी के एक दिन पूर्व तक देवी की उपासना की जाती है। सिद्धि और साधना की दृष्टि से से शारदीय नवरात्र को अधिक महत्वपूर्ण माना गया है। इस नवरात्र में लोग अपनी आध्यात्मिक और मानसिक शक्ति के संचय के लिए अनेक प्रकार के व्रत, संयम, नियम, यज्ञ, भजन, पूजन, योग-साधना आदि करते हैं। 04-DHOLIDA DHOL BAAJE CD MISC-20190929 TRACK#04 3:36 LOVERATRI-2018; UDIT NARAYAN, NEHA KAKKAR, PALAK MUCHHAL, RAJA HASSAN; TANISHK BAAGCHI; SHABBIR AHMED https://www.youtube.com/watch?v=cOcuVzuKccs THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU