Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday June 30th, 2019 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning celebrates not only the music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The first 30 minutes of the program features classical, religious as well as regional and popular music. The second

An Indian Morning celebrates not only the music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The first 30 minutes of the program features classical, religious as well as regional and popular music. The second one hour features community announcements and ear pleasing music from old/new & popular Indian films. The ethos of the program is summarized by its signature closing line, "Seeking the spirit of India, Jai Hind". Happy Birthday Canada / Bonne Fete Canada! 01-THIS IS MY CANADA - MON CHER CANADA CD MISC-20190630 TRACK#01 4:08 THIS IS MY CANADA-2017; JEANETTE ARSENAULT; DON COLEMAN https://www.youtube.com/watch?v=WAYhT5f0i-I एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए। “An Indian Morning” के सभी दोस्तों को हमारा सलाम! दोस्तों, शेर-ओ-शायरी, नज़्मों, नगमों, ग़ज़लों, क़व्वालियों की रवायत सदियों की है। दोस्तों "कहकशां" का ऑडियो स्वरुप लेकर हम हाज़िर हैं, "महफिल ए कहकशां" के रूप में । आज आपको हरिहरण साहब की गायी वो हल्की फुल्की पर बेहद मधुर ग़ज़ल सुनाए जिसके कुछ अशआर कुछ दिनों से मन में तरलता सी घोल रहे हैं। हरिहरण ने ये ग़ज़ल अपने एलबम काश में वर्ष 2000 में रिकार्ड की थी। 'काश' उस समय तक के हरिहरण के एलबमों से थोड़ी भिन्नता लिए जरूर था। सामान्यतः हरिहरण ग़ज़लों में हमेशा से अपनी शास्त्रीयता के लिए जाने जाते रहे हैं। जनवरी 1999 से इस एलबम की तैयारी शुरु हुई पर इसे बनने में पूरा एक साल लग गया। एलबम की कुछ पसंदीदा ग़ज़लों में एक थी मैकदे बंद करे लाख जमाने वाले । जिसे मैं आज आपको सुनवाने जा रहा हूँ। गिटार और बांसुरी के साथ उस्ताद रईस खान का सितार मन को तब चंचल कर देता है जब ग़ज़ल के मतले में हरिहरण की आवाज़ कुछ ये कहती सुनाई पड़ती है । मैकदे बंद करे लाख ज़माने वाले शहर में कम नहीं आँखों से पिलाने वाले सच ही तो है , जिसने भी हुस्न और शोखियों का स्वाद उनकी आँखों के पैमाने से पिया है उसे भला मयखाने जाने की क्या जरूरत? इस ग़ज़ल को किसने लिखा ये ठीक ठीक पता कर पाना मुश्किल है। कुछ लोग इसे ताज भोपाली की ग़ज़ल बताते हैं। पर हरिहरण साहब ने एक जगह जरूर ये कहा था कि मैंने इस एलबम में ताहिर फ़राज़, मुन्नवर मासूम, मुजफ्फर वारसी, वाली असी, कैफ़ भोपाली, शहरयार और क़ैसर उल जाफ़री की ग़ज़लें ली थीं। अब इनमें से जिन जनाब की भी ये ग़ज़ल हो आख़िरी शेर में सादी जुबां में ज़िदगी की एक हकीक़त ये कह कर बयाँ की है कि अपने ऐबों पर नज़र जिनकी नहीं होती है आईना उनको दिखाते हैं ज़माने वाले तो आइए आप भी मेरे साथ इस ग़ज़ल का लुत्फ़ उठाइए… 02-MAIIKADE BANDH KAREN CD MISC-20190630 TRACK#02 5:59 KAASH-2000; HARIHARAN; KAIF BHOPALI https://www.youtube.com/watch?v=RsT4Be6vWhA ऐसे तो न देखो-तीन देवियाँ १९६५ आँखों से बहुत कुछ कहा जा सकता है। किसी किसी की नशीली आँखें देख के नशा चढ़ने लगता है। आँखों से ही तो सम्मोहन भी हो जाता है। फिल्म तीन देवियाँ से एक नशीली धुन पर बना गीत सुनते हैं रफ़ी का गाया हुआ। मजरूह सुल्तानपुरी का गीत है और एस डी बर्मन के संगीत। देव आनंद इसे परदे पर गा रहे हैं। 03-AISE TO NA DEKHO CD MISC-20190630 TRACK#03 3:43 TEEN DEVIYAN-1965; MOHAMMAD RAFI; S. D. BURMAN; MAJROOH SULTANPURI https://www.youtube.com/watch?v=OaginwwacJI Another lovely Song, Khawaab Ho Tum Ya Haqeqat! Each and every word in this song counts! What a way to describe a beautiful girl to just begin a talk and impress her. Dev Anand was in his best. Kishorkumar’s voice in this song is just mind blowing. Sachin Burman has given lovely music to this song. I like this song very much from my youth and still today like to hum it. 04-KHAWAAB HO TUM YA HAQEQAT CD MISC-20190630 TRACK#04 6:08 TEEN DEVIYAN-1965; KISHORE KUMAR; S. D. BURMAN; MAJROOH SULTANPURI https://www.youtube.com/watch?v=Jw4wLVnFJ-E बचना ऐ हसीनों-हम किसी से कम नहीं १९७७ किसी गीत की एक ही पंक्ति में हुस्न का आशिक और हुस्न का दुश्मन बोला जाए और वो जनता को पसंद आ जाय, क्या बात है। ऐसा ही अनूठा गीत है फिल्म हम किसी से कम नहीं में। गीत अपने ज़माने का हिट गीत है और इसे दोबारा इस्तेमाल किया गया रणवीर कपूर वाली फिल्म बचना ऐ हसीनों में शीर्षक गीत के रूप में। मजरूह सुल्तानपुरी के लिखे और आर डी बर्मन द्वारा स्वरबद्ध गीत को बने ४1 वर्ष हो चुके हैं मगर इसका जलवा आज भी बरकरार है। किशोर कुमार ने इसे गाया है। 05-BACHNA AE HASEENO CD MISC-20170625 TRACK#05 5:58 HUM KISI SE KUM NAHIN-1977; KISHORE KUMAR; R. D. BURMAN; MAJROOH SULTANPURI https://www.youtube.com/watch?v=ZsjLQOco35U JAHAN TERI YEH NAZAR HAI-KAALIA 1981 The film is also remembered for having the classic upbeat song "Jahan Teri Yeh Nazar Hai". It continues to be played at parties and nightclubs, along with being considered as one of the most iconic song from the 1980s era. Amitabh is great, I'm the first to say that. But - for a moment, just a moment, imagine this song sung by any other singer, any singer in the world - it would have fallen flat, and the fizz from the song would have disappeared notwithstanding Amitabh's brilliance... 06-JAHAN TERI YEH NAZAR HAI CD MISC-20190630 TRACK#06 5:58 KAALIA-1981; KISHORE KUMAR; R. D. BURMAN; MAJROOH SULTANPURI https://www.youtube.com/watch?v=BXaqBNTl7zI जाने दो ना-सागर १९८५ सन १९८५ की फिल्म सागर के गीत काफी बजे हैं और आज भी बज रहे हैं। फिल्म में सभी रंगों के गीत हैं। इन्हीं में से एक है भावनाओं का सैलाब उडेलता गीत। आशा भोंसले और शैलेन्द्र सिंह का गाया ये गीत जावेद अख्तर ने लिखा है। इसकी धुन तैयार की है पंचम ने। नायक नायिका को आप पहचान ही लेंगे ऐसा हमारा विश्वास है। 07-JAANE DO NA, PAAS AAO NA CD MISC-20190630 TRACK#07 3:59 SAAGAR-1985; ASHA BHOSLE, SHAILENDRA SINGH; R. D. BURMAN; JAVED AKHTAR https://www.youtube.com/watch?v=6AWm00bSHiM We bring you BarsaatMein, a ZeeMusicOriginals song sung and composed by Jeet Gannguli & lyrics by Rashmi Virag.. 08-KUCHH DER TO BHEEG LOON BARSAAT MEIN CD MISC-20190630 TRACK#08 5:04 ZEE MUSIC ORIGINALS-2018; JEET GANGULI; RASHMI VIRAG https://www.youtube.com/watch?v=9GHrSQ1SYv4 09-WE THANK YOU CANADA CD MISC-20190630 TRACK#09 5:42 WE THANK YOU CANADA-2017; SENTHIL THIRUGNANA DON NEILSON ESSE MARTIN MARYEM HASSAN TOLLAR AMELY ZHOU KALYA RAMU JIND DHARIWAL https://www.youtube.com/watch?v=k8p4SDlY8S0 THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU