Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday December 16th, 2018 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning celebrates not only the Music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The first half of the program features classical and religious music as well as regional and popular music. The seco

An Indian Morning celebrates not only the Music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The first half of the program features classical and religious music as well as regional and popular music. The second half features community announcements, Ghazals, Themes, Popular Old & New Bollywood Films music and more. The ethos of the program is summarized by its signature closing line, "Seeking the spirit of India, Jai Hind". 01-BHOR BHAYO AUR KOYAL JAAGE CD MISC-20181216 TRACK#01 3:21 BEZUBAAN ISHQ-2015; OSMAN MIR; RUPESH VERMA; JASHWANT GANGANI https://www.youtube.com/watch?v=HcR-rJjsgGc एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यावाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए। हर रविवार यानी सन्डे की सुबह जब आप आँखे खोलते है तब हमारा उभरता हुआ प्रोग्राम आप की सुबह को खुशनुमा बनाने की कोशिश करता है। उमीद है की आप हर रविवार की आलसायी चाय की चुस्कीयों के साथ हमें सुनना पसंद करेंगे। गीतों ने हमें जीना सिखाया । गज़ल ने मोहब्बत सिखाई है ॥ हर गीत हमारा अपना है । हर गीत हमारी कहानी है ॥ प्रस्तुत है फिल्म आशियाना से जगजीत का रचा और गाया नग्मा जो आज भी हम सब की जुबाँ पर गाहे बगाहे आता ही रहता है। मदन पाल के लिखे इस गीत का मुखड़ा था हमसफ़र बन के हम, साथ हैं आज भी.... फिर भी है ये सफ़र अजनबी अजनबी। नजदीक रह कर भी दो इंसान मानसिक रूप से दूर हो जाएँ तो साथ साथ रहना भी कितना पीड़ादायक हो जाता है ये गीत उस दर्द की गवाही देता है। मजे की बात ये है कि इस गीत में मार्क जुबेर के साथ जगजीत सिंह फिल्मी पर्दे पर भी नज़र आए। 02-HUMSAFAR BANKE HUM CD MISC-20181216 TRACK#02 4:53 ASHIANA-1986; JAGJIT SINGH; JAGJIT SINGH; MADAN PAL https://www.youtube.com/watch?v=v3vWsWIVDUg LAAL CHHADI MAIDAAN KHADI..(JANWAR-1965) शैलेन्द्र, शंकर जयकिशन और रफ़ी की तिकड़ी ने बहुत से रोमांटिक गीत दिए हैं फिल्म जगत को, इनमे से कुछ एक गीत तेज़ गति वाले भी हैं। ये गीत थोडा तेज़ है और शम्मी कपूर के लिए विशेष तौर पर बनाया सा प्रतीत होता है, जिस गति से शम्मी की गर्दन हिलती थी उसी गति से मिलती जुलती गीत की गति भी है। शम्मी कपूर के साथ राजश्री की जोड़ी है फिल्म में जिसे हम ब्रह्मचारी फिल्म में भी देख सकते हैं। 03-LAAL CHHADI MAIDAAN KHADI CD MISC-20181216 TRACK#03 4:52 JANWAR-1965; MOHAMMAD RAFI; SHANKAR-JAIKISHAN; SHAILENDRA https://www.youtube.com/watch?v=Lu3chpcFq18 LIKHA HAI TERI AANKHON MEIN..(TEEN DEVIYAAN-1965) अभिनेत्री नंदा और भारतीय नारी की छबि एक दूसरे के पर्याय लगते थे रुपहले परदे पर। एक फिल्म आई थी सन १९६५ में -तीन देवियाँ। इस फिल्म में देव आनंद के साथ तीन देवियों ने काम किया था। ये हैं-नंदा, कल्पना और सिमी ग्रेवाल। फिल्म में कुछ यूँ होता है की तीनों देवियाँ देव आनन्द पर फ़िदा हो जाती हैं और शायद तीनों पर देव आनंद। अब समस्या तीन में से एक को चुनने की है। फिल्म के अंत में फिल्म का नायक देव आनंद एक मनोवैज्ञानिक के पास जाता है। वहां उसे समाधान मिल जाता है। भुट्टा खाने वाली अभिनेत्री ही उसकी पसंद मालूम पढ़ती है। ज्ञात हो फिल्म के एक दृश्य में देव आनंद और नंदा भुट्टे का आनंद लेते नज़र आते हैं। भुट्टे का आनंद लेने के साथ दोनों एक गीत गाते हैं। आइये वही गीत सुनें। हिंदी फिल्म जगत का ये सबसे मधुर भुट्टा-गीत है। वैसे कई गीत हैं जो बाजरे के खेत में भी फिल्माए गए हैं। निर्देशक अमरजीत का जवाब नहीं जिन्होंने भुट्टे(मकई) के खेत को भी खूबसूरत बना डाला। मजरूह के बोल, एस. डी. बर्मन का संगीत और आवाजें लता, किशोर की हैं। 04-LIKHA HAI TERI AANKHON MEIN CD MISC-20181216 TRACK#04 4:10 TEEN DEVIYAAN-1965; KISHORE KUMAR, LATA MANGESHKAR; MAJROOH SULTANPURI https://www.youtube.com/watch?v=Df-JCRpAlFM LANKHO HAIN YAHAN DILWALE..(KISMAT-1968) महेंद्र कपूर के मशहूर गीतों से हम सब वाकिफ़ हैं। मनोज कुमार और बी आर चोपड़ा के बैनर तले बनी फिल्मों के अधिकतर गीत उन्होंने ही गाए। देशभक्ति गीतों का खयाल आते ही आज भी जनता को पहले उन्हीं का चेहरा ज़ेहन में आता है पर मैंने तो अन्य कोटि के गीतों में भी कपूर साहब की गायिकी को बेहतरीन पाया है। आज मैं वो गीत आपके सामने पेश कर रहा हूँ वो मुझे बेहद पसंद रहा है। जब भी इसे गुनगुनाता हूँ, मन पूरी तरह इसके भावों में डूब जाता है। ओ पी नैयर के संगीत निर्देशन में 'किस्मत' फिल्म के इस गीत को लिखा था शमसुल हूदा 'बिहारी' यानि एस.एच.'बिहारी' साहब ने। 05-LANKHO HAIN YAHAN DILWALE CD MISC-20181216 TRACK#05 4:11 KISMAT-1968; MAHENDRA KAPOOR; O. P. NAYYAR; S. H. BIHARI https://www.youtube.com/watch?v=lzqA4kjBHK8 LAMBI JUDAI..(HERO-1983) Lambi judai / लंबी जुदाई रेशमा नाम है एक संगीत की जानी मानी शख्सियत का जिनके गानों में प्राण बसते हैं। आम संगीत प्रेमी ने सबसे पहले उनका ये गीत सुना जो हीरो फ़िल्म में उन्होंने गाया है। इस गीत में जो बांसुरी की आवाज़ है वो फ़िल्म में कई बार सुनाई देती है और आप इसको हीरो फ़िल्म की सिगनेचर ट्यून मान सकते हैं। गीत बहुत पसंद किया गया और इसको टी वी पर संगीत की विभिन्न प्रतियोगिताएं में कई प्रतियोगियों ने गाया। 06-LAMBI JUDAI CD MISC-20181216 TRACK#06 6:17 HERO-1983; RESHMA; LAXMIKANT-PYARELAL; ANAND BAKSHI https://www.youtube.com/watch?v=8-PiLICADb0 Passions run high when the temperature dips in the movies. A song sequence featuring the winter means that the leads are most definitely in want of love. The cold weather brings with it a natural yearning for warmth from one’s partner, while the silence of these few months leaves room for pining in the absence of a partner. Filmmakers have covered a range of romantic feelings in song sequences set during the winter season. Shammi Kapoor and Saira Banu find their inner animal in the snow, while Amitabh Bachchan and Rekha take it slow walking through the meadows. Sanjeev Kumar broods about his old love standing in the fog while Dharmendra and Raakhee bask in romance through letters under the warm winter sun. Chopra’s 1981 film Silsila, shot in Netherlands and Kashmir, has many great winter song sequences one after another. There’s Dekha Ek Khwab, featuring Bachchan and Rekha, shot in the Keukenhof Tulip Garden. The leisurely paced Neela Aasmaan So Gaya, where Bachchan and Rekha walk together from morning to night, is another delight. The best sequence is for Yeh Kahaan Aa Gaye Hum, sung by Lata Mangeshkar. As Bachchan’s poet reminisces about his love, played by Rekha, the montage cuts through space and time, goes forward and backward, has fade-ins and dissolves over Bachchan reciting Javed Akhtar’s poem. The video covers the two stars romancing everywhere, from forests and gardens to a boat and the bedroom. 07-YE KAHAN AA GAYE HUM CD MISC-20181216 TRACK#07 6:30 SILSILA-1981; LATA MANGESHKAR, AMITABH BACHCHAN; SHIV-HARI; JAVED AKHTAR https://www.youtube.com/watch?v=43wT0xhvfsA ताज़ा-सुर ताल..... Presenting the first lyrical video song "Mere Naam Tu" from the most awaited Bollywood movie "Zero", to be released on December 21st. The film is starring Shah Rukh Khan, Anushka Sharma and Katrina Kaif and directed by Aanand L Rai. 08-MERE NAAM TU CD MISC-20181216 TRACK#08 5:36 ZERO-2018; ABHAY JODHPURKAR; AJAY-ATUL; IRSHAD KAMIL https://www.youtube.com/watch?v=6vXG7JOYfn8 THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU