An Indian Morning
Sunday January 7th, 2018 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning celebrates not only the music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The first 30 minutes of the program features classical, religious as well as regional and popular music. The second
An Indian Morning celebrates not only the music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. TThe ethos of the program is summarized by its signature closing line, "Seeking the spirit of India, Jai Hind".
01-HANUMAN CHALISA CD MISC-20180107 TRACK#01 4:57
HANUMAN DA DAMDAR-2017; SNEHA PANDIT, MILIND BORWANKAR, NIHAR SHEMBEKAR, TAHER SHABBIR AND RUCHI NARAIN; SNEHA KHANWALKAR; TRADITIONAL
https://www.youtube.com/watch?v=yTHJnbEtq7g
यह गीत है "हनुमान चालीसा" जिसे स्नेहा पंडित, मिलिन्द बोरवनकर, निहार शेम्बेकर, रुचि नारायण और ताहिर शब्बीर ने गाया है। बाल आवाज़ में ’हनुमान चालीसा’ का आधुनिक संस्करण आकर्षक है जिसमें गीटार और ड्रम्स ने फ़्युज़न की सृष्टि की है।
हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, धन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए।
'An Indian Morning' के सभी श्रोता को किशोर संपट का प्यार भरा नमस्कार। सिनेमा और सिने-संगीत, दोनो ही आज हमारी ज़िन्दगी के अभिन्न अंग बन चुके हैं। हमारी दिलचस्पी का आलम ऐसा है कि हम केवल फ़िल्में देख कर या गाने सुनने तक ही अपने आप को सीमित नहीं रखते, बल्कि फ़िल्म संबंधित हर तरह की जानकारियाँ बटोरने का प्रयत्न करते रहते हैं। इसी दिशा में आपके हमसफ़र बन कर हम आ रहे हैं हर रविवार ’An Indian Morning’ लेकर।
दोस्तों, हम वर्ष 2018 के पर आ गए हैं। कौन कौन सी फ़िल्में बनीं पिछले साल? उन सभी फ़िल्मों का गीत-संगीत कैसा रहा? ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में अगर आपने इस साल के गीतों को ठीक से सुन नहीं सके या उनके बारे में सोच-विचार करने का समय नहीं निकाल सके, तो कोई बात नहीं। हम आपके लिए लेकर आएँ है वर्ष 2017 में प्रदर्शित फ़िल्मों के गीत-संगीत का लेखा-जोखा। आइए आज चर्चा करते हैं उन फ़िल्मों के गीतों की जो प्रदर्शित हुए जून से लेकर दिसंबर के महीनों में।
Movies released in the month of June, 2017
2 A Death in the Gunj; Hanuman: Da' Damdaar; Sweetiee Weds NRI; Dobaara: See Your Evil; Dear Maya
9 Raabta; Behen Hogi Teri; Bachche Kachche Sachche; Love You Family; G Kutta Se
16 Bank Chor
23 Tubelight
30 Ek Haseena Thi Ek Deewana Tha
वर्ष 2017 के प्रथमार्ध की अन्तिम फ़िल्म है सलमान ख़ान की ’ट्युब लाइट’ जो रिलीज़ हुई ईद के पाक़ मौक़े पर। प्रीतम के संगीत से सजे इस फ़िल्म में गीत लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य और कौसर मुनीर ने। फ़िल्म में कुल छह गीत हैं। कमाल ख़ान और अमित मिश्र की आवाज़ में "सजन रेडियो बजने दे ज़रा"। इस गीत में पार्श्व संगीत और गायन को बहुत सुन्दर तरीके से समक्रमिक बनाया गया है। यह गीत धीरे धीरे लोकप्रियता के पायदान चढ़ पाया।
02-SAJAN RADIO BAJAIO JARA CD MISC-20180107 TRACK#02 4:38
TUBELIGHT-2017; KAMAAL KHAN, AMIT MISHRA; PRITAM; AMITABH BHATTACHARYA
https://www.youtube.com/watch?v=0hD308AQE-E
Movies released in the month of July, 2017
7 Mom; Guest Iin London
14 Jagga Jasoos; Shab
21 Lipstick Under My Burkha; Munna Michael
28 Raag Desh : Birth Of A Nation; Indu Sarkar; Mubarakan
जुलाई की अन्तिम फ़िल्म थी ’मुबारकाँ’। पिछले साल हमने सुना "काला चश्मा" और इस बार "दि गौगल सॉंग्"। गीतकार कुमार को इस जौनर में महारथ हासिल है। संगीतकार अमाल मलिक के संगीत में सोनू निगम, अरमान मलिक, अमाल मलिक, तुल्सी कुमार और नीति मोहन की आवाज़ों में ऐल्बम का यह पहला गीत फ़िल्म का भी मुख्य आकर्षण रहा।
03-THE GOGGLE SONG CD MISC-20180107 TRACK#03 3:43
MUBARAKAN-2017; SONU NIGAM, ARMAAN MALLIK, AMAAL MALLIK, TULSI KUMAR, NITI MOHAN; AMAAL MALLIK; KUMAAR
https://www.youtube.com/watch?v=gUWs1zWoBb8
Movies released in the month of August, 2017
4 Gurgaon; Jab Harry Met Sejal
11 Toilet: Ek Prem Katha
18 Yeh Hai India; Partition: 1947; Bareilly Ki Barfi
25 A Gentleman; Babumoshai Bandookbaaz; Yadvi - The Dignified Princess; Qaidi Band
अगस्त का महीना शुरू हुआ शाहरुख़ ख़ान - अनुष्का शर्मा अभिनीत फ़िल्म ’जब हैरी मेट सेजल’ से। इम्तियाज़ अली, शाहरुख़ ख़ान, प्रीतम और इरशाद कामिल... फ़िल्म के गीतों से लोगों की उम्मीदें तो होंगी ही। पहला गीत शाहिद माल्या और सुनिधि चौहान की आवाज़ों में है "राधा"। पंजाबी और हिन्दी शब्दों के मेलजोल से लिखा यह गीत बहुत कैची है और पहली बार सुनते ही इससे इश्क़ हो जाता है।
04-RADHA CD MISC-20180107 TRACK#04 2:25
JAB HARRY MET SEJAL-2017; SHAHID MALYA, SUNIDHI CHAUHAN; PRITAM; IRSHAD KAMIL
https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I
’टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ जिस फ़िल्म का शीर्षक है, उस फ़िल्म का गीत-संगीत किस तरह का होगा, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन जब अक्षय कुमार हैं फ़िल्म में, तो फ़िल्म में अच्छे गीतों की उम्मीद तो रहती ही है। फ़िल्म के गाने लिखे हैं गरिमा वहाल और सिद्धार्थ सिंह ने। अगला गीत कैची है "गोरी तू लठमार"। मानस-शिखर के इस मुश्किल कम्पोज़िशन को सोनू निगम और पलक मुछाल ने अच्छा अंजाम दिया है। "राधे-राधे" का जप इस गीत में जैसे एक बोनस है। कुल मिला कर इस फ़िल्म का गीत-संगीत सुरीला है और बहुत दिनों बाद सोनू, श्रेया, सुखविन्दर, सुनिधि को एक साथ एक ही ऐल्बम में सुन कर 90 के दशक की यादें ताज़ा हो गईं।
05-GAURI TU LATTH MAAR CD MISC-20180107 TRACK#05 2:25
TOILET: EK PREM KATHA-2017; SONU NIGAM, PALAK MUCHHAL; MANAS-SHIKHAR; SIDDHARTH SINGH, GARIMA WAHAL
https://www.youtube.com/watch?v=D00D0tPaJCY
’बरेली की बरफ़ी’ का ऐलब्म भी अनोखा है। पहला गीत है "स्वीटी तेरा ड्रामा" जिसे देव नेगी, पावनी पाण्डेय,श्रद्धा पण्डित और प्रवेश मल्लिक ने गाया है तनिष्क बागची की तर्ज़ पर। इस गीत को सुनते हुए ’बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ याद आ जाती है। कुल मिला कर ’बरेली की बरफ़ी’ ने उम्मीद से ज़्यादा दिया है सुनने वालों को।
06-SWEETY TERA DRAMA CD MISC-20180107 TRACK#06 2:29
BAREILLY KI BARFI-2017; DEV NEGI, PAWNI PANDEY, SHRADHHA PANDIT, PRAVESH MALLIK; TANISHK BAGHI; SHABBIR AHMED
https://www.youtube.com/watch?v=RpuhD_xKadk
Movies released in the month of September, 2017
1 Baadshaho; Shubh Mangal Savdhan
8 Poster Boys; Daddy
15 Simran; Lucknow Central; Patel Ki Punjabi Shaadi
22 Newton; Bhoomi; The Final Exit; JD; Haseena Parkar
29 Judwaa 2
सितंबर के पहले सप्ताह, या यूं कहें कि पहली ही तारीख़ को दो महत्वपूर्ण फ़िल्में रिलीज़ हुईं - ’बादशाहो’ और ’शुभ मंगल सावधान’। मिलन लुथरिया की क्राइम थ्रिलर ’बादशाहो’ में आकर्षक आठ गाने हैं जिनमें शामिल हैं "सोचा है" के तीन संस्करण, "मेरे रश्क़-ए-क़मर" के तीन संस्करण तथा "पिया मोरे" और "होशियार रहना" जैसे गीत। यानी कि चार गीतों को आठ गीत बनाया गया है इस ऐल्बम में। उससे भी बड़ी बात यह कि इनमें केवल एक गीत ही ऑरिजिनल गीत है, बाकी सभी गीत पुराने गीतों के रीमेक हैं।
नुसरत फ़तेह अली ख़ान साहब के मूल गीत "मेरे रश्क़-ए-क़मर" को तनिश्क बागची ने नया रूप देकर राहत फ़तेह अली ख़ान से गवाया है। मनोज मुन्तशिर ने एक बार फिर नए बोलों से सजाया है इस गीत को। इस गीत को काफ़ी सराहा जा रहा है।
07-MERE RASHK-E-QAMAR CD MISC-20180107 TRACK#07 3:50
BADSHAHO-2017; RAHAT FATEH ALI KHAN; TANISHK BAGHI; MANOJ MUNTASHIR
https://www.youtube.com/watch?v=3kP6G8D8OxE
गीत "पिया मोरे" मीका सिंह और नीति मोहन की आवाज़ों में है जो अंकित तिवारी के ही पिछले कम्पोज़िशन "नशा सर पे चढ़ के बोले" जैसा प्रतीत होता है।
08-PIYA MORE CD MISC-20180107 TRACK#08 3:57
BADSHAHO-2017; MIKA SINGH, NEETI MOHAN; ANKIT TIWARI; MANOJ MUNTASHIR
https://www.youtube.com/watch?v=F6wn3Cw-o0g
सितंबर की अन्तिम और शायद सबसे कामयाब फ़िल्म रही ’जुड़वा 2’ जो 29 सितंबर को रिलीज़ हुई। मूल फ़िल्म ’जुड़वा’ के दो हिट गीत "टन टना टन... चलती है क्या नौ से बारह" और "ऊँची है बिल्डिंग्" का रीमेक किया गया है इसमें और बाक़ी की रचनाएँ मौलिक हैं। देव कोहली - अनु मलिक के मूल गीत "चलती है क्या नौ से बारह" को नया जामा पहनाया है संदीप शिरोडकर ने। देव नेगी और नेहा कक्कर ने अपनी आवाज़ें दी हैं।
09-TAN TANA TAN, CHALTI HAI KYA 9 SE 12 CD MISC-20180107 TRACK#09 4:07
JUDWAA 2-2017; DEV NEGI, NEHA KAKKAR; ANU MALLIK; DEV KOHLI, ANU MALLIK
https://www.youtube.com/watch?v=UVbcaG2tfSE
"ऊँची है बिल्डिंग्" के रीमेक की अच्छी बात यह है कि अनु मलिक की आवाज़ को ही रखा गया है। और एक बार फिर नेहा कक्कर ने मूल गीत की गायिका (पूर्णिमा) का स्थान ले लिया है। ख़ास बात यह कि वह गीत भी सुपरहिट था, यह गीत भी सुपरहिट सिद्ध हुआ।
10-OONCHI HAI BUILDING CD MISC-20180107 TRACK#10 3:28
JUDWAA 2-2017; ANU MALLIK, NEHA KAKKAR; ANU MALLIK; DEV KOHLI
https://www.youtube.com/watch?v=gNN7hyUi0To
Movies released in the month of October, 2017
6 Tu Hai Mera Sunday
Chef
Babu Ji Ek Ticket Bambai
Mein Terrorist Nahi Hoon
13 Ranchi Diaries
19 Secret Superstar
20 Golmaal Again
27 Jia aur Jia
Rukh
अक्टुबर का महीना फ़िल्म जगत के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा। पूरे महीने में केवल नौ फ़िल्में ही प्रदर्शित हुईं और उनमें से दो तीन फ़िल्मों ने ही दर्शकों पर छाप छोड़े।
Movies released in the month of November, 2017
3 Ittefaq
The House Next Door
Ribbon
10 Shaadi Mein Zaroor Aana
Qarib Qarib Singlle
The Window
17 Aksar 2
Panchlait
Tumhari Sulu
Dil Jo Na Keh Saka
24 Julie 2
Ajji
Kadvi Hawa
Movies released in the month of December, 2017
1 Tera Intezaar
Firangi
8 Fukrey Returns
Game Over
Sallu ki Shaadi
15 Monsoon Shootout
22 Tiger Zinda Hai
MEDAL
दिसंबर 22 को प्रदर्शित हुई है बड़ी फ़िल्म ’टाइगर ज़िन्दा है’। 2012 में जब ’एक था टाइगर’ का म्युज़िक रिलीज़ हुआ था, तब वह फ़िल्म की कामयाबी का एक महत्वपूर्ण ज़रिया बन गया था। "लापता", "माशा अल्लाह", "बनजारा" और "सैंयारा" जैसे गीत लोगों के ज़ुबां पर चढ़ गए थे। इसलिए सीक्वील फ़िल्म ’टाइगर ज़िन्दा है’ के गीतों पर लोगों की नज़र रही।
गीत "दिल दियां गल्लां" में आतिफ़ असलम को काफ़ी समय बाद सुनने का मौका मिला। सूफ़ियाने अन्दाज़ के इस गीत के जैसे न जाने कितने गीत राहत फ़तेह अली ख़ान ने हिन्दी फ़िल्मों में गाए हैं पिछले कुछ सालों में। लेकिन आतिफ़ ने भी अच्छा निभाया है सलमान पर फ़िल्माया गया यह गीत।
11-DIL DIYAN GALLAN CD MISC-20180107 TRACK#11 2:57
TIGER ZINDA HAI-2017; AATIF ASLAM; VISHAL-SHEKHAR; IRSHAD KAMIL
https://www.youtube.com/watch?v=SAcpESN_Fk4
गीत "स्वाग से स्वागत" विशाल दादलानी और नेहा भसीन की आवाज़ों में है जो एक चार्टबस्टर बन चुका है। गीत की ख़ास बात है कि जिस तरह से मुखड़े से अन्तरे पर आ जाते हैं और फिर शुरु होता है जुगलबन्दी, कमाल का काम किया है विशाल-शेखर ने।
12-SWAG SE SWAGAT CD MISC-20180107 TRACK#12 2:40
TIGER ZINDA HAI-2017; VISHAL DADLANI, NEHA BHASIN; VISHAL-SHEKHAR; IRSHAD KAMIL
https://www.youtube.com/watch?v=VOkCmvR44dw
तो दोस्तों, यहाँ आकर सम्पन्न होती है वर्ष 2017 की फ़िल्म-संगीत समीक्षा जिसे हमने और आपने तय किया तीन अंकों में। इसी उम्मीद के साथ कि वर्ष 2018 में और भी सुरीले गाने हमारी फ़िल्मों में सुनने को मिलेंगे, अब आपके इस दोस्त सुजॉय चटर्जी को अनुमति दीजिए।
THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.