Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday March 26th, 2017 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
The first 30 minutes of the program features classical, religious as well as regional and popular music. The second one hour features community announcements and ear pleasing music from old/new & popular Indian films.

An Indian Morning celebrates not only the music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The ethos of the program is summarized by its signature closing line, "Seeking the spirit of India, Jai Hind". हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, धन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए। भय भंजना वंदना सुन हमारी..... 1956 में शंकर-जयकिशन को फिल्म 'बसन्त बहार' में संगीत रचना का दायित्व मिला। इस फिल्म में उस समय के सर्वाधिक चर्चित और सफल अभिनेता भारत भूषण नायक थे और निर्माता थे आर चंद्रा। फिल्म के निर्देशक ए.वी. मयप्पन थे। संगीतकार शंकर-जयकिशन नें फिल्म के अधिकतर गीत शास्त्रीय रागों पर आधारित रखे थे। इससे पूर्व भारत भूषण की कई फिल्मों में मोहम्मद रफ़ी उनके लिए सफल गायन कर चुके थे। शशि भूषण इस फिल्म में मोहम्मद रफ़ी को ही लेने का आग्रह कर रहे थे, जबकि मयप्पन मुकेश से गवाना चाहते थे। यह बात जब शंकर जी को मालूम हुआ तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि राग आधारित इन गीतों को मन्ना डे के अलावा और कोई गा ही नहीं सकता। यह विवाद इतना बढ़ गया कि शंकर-जयकिशन को इस फिल्म से हटने की धमकी तक देनी पड़ी। अन्ततः मन्ना डे के नाम पर सहमति बनी। फिल्म 'बसन्त बहार' में मन्ना डे के गाये गीत 'मील के पत्थर' सिद्ध हुए। 1956 में शंकर-जयकिशन को फिल्म 'बसन्त बहार' में संगीत रचना का दायित्व मिला। इस फिल्म में उस समय के सर्वाधिक चर्चित और सफल अभिनेता भारत भूषण नायक थे और निर्माता थे आर चंद्रा। फिल्म के निर्देशक ए.वी. मयप्पन थे। संगीतकार शंकर-जयकिशन नें फिल्म के अधिकतर गीत शास्त्रीय रागों पर आधारित रखे थे। इससे पूर्व भारत भूषण की कई फिल्मों में मोहम्मद रफ़ी उनके लिए सफल गायन कर चुके थे। शशि भूषण इस फिल्म में मोहम्मद रफ़ी को ही लेने का आग्रह कर रहे थे, जबकि मयप्पन मुकेश से गवाना चाहते थे। यह बात जब शंकर जी को मालूम हुआ तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि राग आधारित इन गीतों को मन्ना डे के अलावा और कोई गा ही नहीं सकता। यह विवाद इतना बढ़ गया कि शंकर-जयकिशन को इस फिल्म से हटने की धमकी तक देनी पड़ी। अन्ततः मन्ना डे के नाम पर सहमति बनी। फिल्म 'बसन्त बहार' में मन्ना डे के गाये गीत 'मील के पत्थर' सिद्ध हुए। आज आपको सुनवाने के लिए हमने 'बसन्त बहार' का भक्तिरस से ओत-प्रोत यही गीत चुना है। मन्ना डे के स्वरों में फिल्म 'बसन्त बहार' का यह गीत (भजन) गीतकार शैलेन्द्र ने लिखा है और यह राग "मियाँ की मल्हार" पर आधारित है और फ़िल्मी गीतों में बहुत कम प्रचलित दस मात्रा के ताल "झपताल" में है। राग "मियाँ की मल्हार" के स्वरों में अधिकतर रचनाएँ चंचल, श्रृंगार रस प्रधान और वर्षा ऋतु में नायिका की विरह व्यथा को व्यक्त करने वाली होती हैं, किन्तु यह गीत मन्ना डे के स्वरों में ढल कर भक्तिरस की अभिव्यक्ति करने में कितना सफल हुआ है, इसका निर्णय आप गीत सुन कर स्वयं करें – 01-Bhay Bhanjana Vandana Sun Hamari CD MISC-20170326 Track#01 5:34 BASANT BAHAR-1956; Manna Dey;Shankar-Jaikishan; Shailendra https://www.youtube.com/watch?v=9KbSuPjTmUw दोस्तों कहकशां" का ऑडियो स्वरुप लेकर हम हाज़िर हैं, "महफिल ए कहकशां" के रूप में । अदब और शायरी की इस महफ़िल में आज पेश है आखिरी मुग़ल बादशाह बहादुर शाह ज़फ़र की लिखी मशहूर गज़ल "लगता नहीं जी मेरा उजड़े दयार में" हबीब वली मोहम्मद की आवाज़ में | 02-Lagtaa Nahi Hai Jee Mera Ujre Diyar Mein CD MISC-20170326 Track#02 7:55 YAAD-e-RAFTA-1979; Habil Wali Mohammad; Bahadur Shah Zafar https://www.youtube.com/watch?v=dX05yZNT2hk देखा एक ख्वाब तो-सिलसिला १९८१ सन १९८१ की फिल्म सिलसिला व्यावसायिक दृष्टि से बहुत सफल नहीं रही मगर इसके गीत खूब बजे और आज भी बज रहे हैं। इस फिल्म के लिए पहली बार दो शास्त्रीय संगीत के महारथियों-शिव कुमार शर्मा संतूरवादक और हरिप्रसाद चौरसिया बांसुरीवादक की जोड़ी संगीतकार बनी। फिल्म प्रेम त्रिकोण पर आधारित है जो कि यश चोपड़ा का पसंदीदा विषय रहा है। कहा जाता है फिल्म महानायक के जीवन की कहानी से काफी मिलती जुलती है। फ़िल्मी पत्रिकाओं और रिसालों में जो कुछ छपा करता था उससे अनुमान ही लगाया जा सकता है। फिल्म अपने खूबसूरत फिल्मांकन और रेखा की ड्रेसेज के लिए भी जानी जाती है। फिल्म के एक गीत में रेखा ने ३३ अलग अलग ड्रेस पहनी थीं। प्रस्तुत गीत विलायत में फिल्माया गया है। सुन्दर फूलों के खेत हैं जो आपने कई फिल्मों में देखे होंगे। हमारे देश में शायद तब तक ऐसे खेत नहीं हुआ करते थे। वैसे भी दूर के ढोल कुछ ज्यादा सुहावने लगते हैं। सुंदरता की कोई कमी नहीं है हिन्दुस्तान के पर्यावरण में भी, मगर, बॉलीवुड के निर्माताओं की अलग दिखाने की चाह हमें विदेश की लोकेशंस की मुफ़टी सैर करवा देती है। सुनते हैं फिलम से लोकप्रिय युगल गीत किशोर और लता का गाया हुआ जिसे लिखा है जावेद अख्तर ने। 03-Dekha Hai Ek Khawaab To Yeh Silsile Hue CD MISC-20170326 Track#03 4:26 SILSILA-1981; Kishore Kumar, Lata Mangeshkar; Shiv-Hari; Javed Akhtar https://www.youtube.com/watch?v=Xd-MS6bDm5A मिले जो कड़ी कड़ी-कसमे वादे १९७८ तीन गायक कलाकारों वाला एक गीत सुनते हैं। ये है सन १९७८ की फिल्म कसमे वादे से। अमिताभ अभिनीत फिल्मों में ऐसे गीत कम हैं। फिल्म शोले की एक मशहूर कव्वाली है जिसे ४ गायकों ने गाया है मगर वो फिल्म में शामिल नहीं की गई। उसके अलावा कुछ और ऐसे गीत ज़रूर हैं दूसरी फिल्मों में जिन्हें तीन गायकों ने गाया है मगर वो आपको आसानी से याद नहीं आयेंगे। इस गीत में कोरस भी है। आनंद बक्षी इसके गीतकार हैं और राहुल देव बर्मन संगीतकार। रफ़ी, किशोर और आशा ने इसे गाया है। इसे अमिताभ बच्चन, रणधीर कपूर और नीतू सिंह पर फिल्माया गया है। जीवन में परिस्थितियां कभी कभी नरम मिलती है तो कभी कड़ी, नरम नरम तो कभी कड़ी कड़ी, कभी दाल तो कभी कढ़ी, कभी पतली कढ़ी तो कभी गाढ़ी कढ़ी। 04-Mile Jo Kadi Kadi CD MISC-20170326 Track#04 5:39 KASME VAADE-1978; Mohammad Rafi, Asha Bhosle, Kishore Kumar; R.D.Burman; Anand Bakshi https://www.youtube.com/watch?v=IyAsdPT1tEw आंखों में बसाया था-टक्कर १९९५ आइए सुनने हैं फिल्म टक्कर से गीत आंखों में बसाया था । प्रस्तुत गीत इस गीत का दूसरा तर्जुमा हैं कुमार सानू की आवाज़ में। इसके बोल माया गोविन्द ने लिखे हैं और संगीत अन्नू मलिक का है। नयी फिल्मों में एक गीत दो रंग वाला कंसेप्ट अब दूसरे तरीके से प्रस्तुत किया जाने लगा है-रिमिक्स, रिप्राईज़, सरप्राईज़ वर्ज़न इत्यादि के रूप में आता है। 05-Aankhon Mein Basaya Tha Tumhein Dil Mein Chhupaya Tha CD MISC-20170326 Track#05 5:34 TAKKAR-1995; Kumar Sanu; Anu Malik; Maya Govind https://www.youtube.com/watch?v=TznXAZkNMgI तू यार तू ही दिलदार-फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी २००० ९० के दशक में शाहरुख खान के पदार्पण के बाद उनकी सबसे पहले जोड़ी बनी जूही चावला के साथ. राजू बन गया जेंटलमैन में उनकी जोड़ी को जनता ने काफी पसंद किया, फिर आई एक फिल्म छोटे नाम वाली-यस बॉस. इसे भी पब्लिक ने पसंद किया. उसी कड़ी में आगेये फिल्म आई जिसने सामान्य व्यवसाय किया बॉक्स ऑफिस पर. गीत सुनते हैं फिल्म से जो लोकप्रिय हुआ था अपने समय में. सोनू निगम और अलका याग्निक का गाया हुआ गीत है जिसे जावेद अख्तर ने लिखा है. संगीतकार हैं जतिन ललित| 06-Tu Yaar Tu Hi Dildar, Banke Tera Jogi CD MISC-20170326 Track#06 4:36 PHIR BHI DIL HAI HINDUSTANI-2000; Sonu Nigam, Alka Yagnik; Jatin-Lalit; Javed Akhtar https://www.youtube.com/watch?v=vcbWTEjUuyk ताज़ा सुर-ताल It is the sound of 'dhol' beats with which Jasleen Royal kick-starts Aditya Sharma written 'Whats Up'. A celebration number which takes the traditional route and has a heard-before sound, what with trumpets coming to the scene as well; 'Whats Up' has Jasleen giving company to Mika Singh behind the mike. While the song tries to bring on good energy to the scene with a boisterous set up, somehow the overall impact stays on to be just about decent and doesn't quite scale much of a height. 07-What’s Up CD MISC-20170326 Track#07 2:21 PHILLAURI-2017; Mika Singh, Jasleen Royal; Jasleen Royal; Aditya Sharma https://www.youtube.com/watch?v=s7spLGzZP3g We leave you with a sufi song titled “Dum Dum” from film PHILLAURI which was released on Friday, March 24. 08-Dum Dum CD MISC-20170326 Track#08 2:17 PHILLAURI-2017; Romy, Vivek Hariharan; Shashwat Sachdev; Anvita Dutt https://www.youtube.com/watch?v=VhA9R--4Jg0 THE END समाप्त
Bhay Bhanjana Vandana Sun Hamari
Manna Dey;Shankar-Jaikishan; Shailendra - BASANT BAHAR-1956
Lagtaa Nahi Hai Jee Mera Ujre Diyar Mein
Habil Wali Mohammad; Bahadur Shah Zafar - YAAD-e-RAFTA-1979
Dekha Hai Ek Khawaab To Yeh Silsile
Kishore Kumar, Lata Mangeshkar; Shiv-Hari; Javed Akhtar - SILSILA-1981
Mile Jo Kadi Kadi
Mohammad Rafi, Asha Bhosle, Kishore Kumar; R.D.Burman; Anand Bakshi - KASME VAADE-1978
Aankhon Mein Basaya Tha Tumhein Dil Mein Chhupaya Tha
Kumar Sanu; Anu Malik; Maya Govind - TAKKAR-1995
Tu Yaar Tu Hi Dildar, Banke Tera Jogi
Sonu Nigam, Alka Yagnik; Jatin-Lalit; Javed Akhtar - HIR BHI DIL HAI HINDUSTANI-2000
What’s Up
Mika Singh, Jasleen Royal; Jasleen Royal; Aditya Sharma - PHILLAURI-2017 New
Dum Dum
Romy, Vivek Hariharan; Shashwat Sachdev; Anvita Dut - PHILLAURI-2017 New
Interactive CKCU