An Indian Morning
Sunday March 19th, 2017 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
The first 30 minutes of the program features classical, religious as well as regional and popular music. The second one hour features community announcements and ear pleasing music from old/new & popular Indian films.
An Indian Morning celebrates not only the music of India but equally its various arts and artisans, poets and potters, kings and patriots. The ethos of the program is summarized by its signature closing line, "Seeking the spirit of India, Jai Hind".
हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, धन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए।
मन्ना डे और लता मंगेशकर ने मदनमोहन के संगीत निर्देशन में अनेक उच्चकोटि के गीत गाये। मदनमोहन के संगीत से सजा गीत, जो हम प्रस्तुत कर रहे हैं, वह राग ललित पर आधारित एक युगल गीत है। 1959 में प्रदर्शित फिल्म ‘चाचा जिन्दाबाद’ में मदनमोहन का संगीत था। इस फिल्म के गीतों में उन्होने रागों का आधार लिया और आकर्षक संगीत रचनाओं का सृजन किया। फिल्म में राग ललित के स्वरों में पिरोया एक मधुर गीत- “प्रीतम दरश दिखाओ...” था, जिसे मन्ना डे और लता मंगेशकर ने स्वर दिया। आइए, सुनते हैं यह गीत।
01-Preetam Daras Deekhao CD MISC-20170319 Track#01 4:36
CHACHA ZINDABAD-1959; Manna Dey, Lata Mangeshkar; Madan Mohan; Rajinder Krishan
https://www.youtube.com/watch?v=koCcAQKaKzU
दोस्तों "कहकशां" का ऑडियो स्वरुप लेकर हम हाज़िर हैं, "महफिल ए कहकशां" के रूप में । करते थे वो सलाम-महबूब मेरे एल्बम १९९५ आपको एक गैर फ़िल्मी गीत सुनवाते हैं गायक अनवर की आवाज़ में. ये एक गज़ल है अनवर फर्रुखाबादी की लिखी हुई जिसका संगीत भी अनवर(गायक) ने तैयार किया है. अनवर फर्रुखाबादी ने कुछ गीत ही लिखे हैं फिल्मों के लिए।
एक उल्लेखनीय गीत “जब दिल में नहीं है खोट” बैंक मैनेजर फिल्म से मन्ना डे का गाया हुआ है । सन १९८२ की एक फिल्म दिल ही दिल में जिसका संगीत मंधीर जतिन का तैयार किया हुआ है उसमें आप अनवर के लिखे गीत सुन सकते हैं।
02-Karte Thhe Who Salam Abhi Kal Ki Baat Hai CD MISC-20170319 Track#02 4:20
MEHBOOB MERE-1995; Anwar; Anwar; Anwar Farooqabadi
https://www.youtube.com/watch?v=JF7x2SqtgEA
आँखें हैं तेरी बड़ी बड़ी-चोर मचाये शोर २००२
किसी गीत में आँखों का जिक्र होना आम बात है मगर आँखों के साइज़ के बार में कि बड़ी बड़ी हैं शायद मैंने पहले सुना नहीं था इस गीत के पहले। बाकी चीज़ें बड़ी बड़ी तो देखी और महसूस की थीं मगर इस गीत में गीतकार ने कुछ अलग अंदाज़ में नायक नायिका को भावनाएं व्यक्त करने का मसाला मुहैया करा दिया है। गौरतलब है जिस नायिका की आँखें ज्यादा बड़ी बड़ी हैं-बिपाशा बासु उन पर नहीं, बल्कि शिल्पा शेट्टी पर इस गीत के मुखड़े को फिल्माया गया है फिल्म में। गीत में थोड़ी देर बाद दूसरी हीरोईन भी दिखती है। गाने में निकल, क्रोमियम पड़ी से मतबल है लॉटरी निकल पड़ी। देव कोहली का लिखा ये गीत हैं सन २००२ की चोर मचाये शोर से। फिल्म में संगीत है अन्नू मलिक का और इस गीत को गाया है उदित नारायण संग डिम्पल वर्मा ने।
03-Aankhen Hai Teri Badi Badi CD MISC-20170319 Track#03 6:03
CHOR MACHAYE SHOR-2002; Udit Narayan, Dimple Varma; Anu Malik; Dev Kohli
https://www.youtube.com/watch?v=BMWK5mWB8oA
पांव में डोरी-चोर मचाये शोर १९७४
अगला गीत प्रस्तुत है सन १९७४ की चोर मचाये शोर से. सन ७४ के चोर और सन २००२ के चोर के शोर मचाने के अंदाज़ में कितना फर्क आ गया है। उस समय की नायिकाओं को सर्दी लगा करती थी मगर २००० आते आते नायिकाओं के मन से सर्दी का डर गायब हो गया जो गीत में प्रयुक्त पोशाकों से समझा जा सकता है। फिल्म में शशि कपूर और मुमताज़ प्रमुख नायक नायिका हैं. गीत और संगीत रवींद्र जैन का है और इसे रफ़ी-आशा ने गाया है। फिल्म में घुँघरू शब्द वाले दो गीत हैं और घाघरा शब्द वाले भी दो गीत हैं। इसी गीत में घुँघरू और घाघरे को याद किया गया है।
04-Paon Mein Dori CD MISC-20170319 Track#04 3:03
CHOR MACHAYE SHOR-1974; Mohammad Rafi, Asha Bhosle; Ravindra Jain
https://www.youtube.com/watch?v=u8rxOUz-bPA
तिनका तिनका ज़रा ज़रा-करम २००५
कर्म, भाग्य, किस्मत इत्यादि पर हर दशक में एक ना एक फिल्म बन ही जाती है। सन २००४ में बनी थी किस किस की किस्मत जो अपने “किस” के लिए मशहूर हुईl फिल्म के सितारों का भी भाग्य और कर्म में अटूट विश्वास होता है, बस ये थोडा “अलग हट के” होता है। आज सुनते हैं फिल्म करम से एक गीत। जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत ये फिल्म सन २००५ में आई थीl फिल्म का यह लोकप्रिय गीत गाया है मेड इन इण्डिया गर्ल अलीशा चिनॉय ने।
गीत काफी बेहतर तरीके से गवाया गया है और अलीशा की मादक आवाज़ ने उसे और झकास बना दिया है-ऐसा मैंने सुना एक युवा के मुखारविंद से इस गीत की प्रशंसा में। धुन ज़रूर आकर्षक है मगर ये किसी विलायती लहजे में कही गयी कहानी सा लगता है। गीत इरशाद कामिल ने लिखा है और विशाल शेखर संगीतकार हैं।
05-Tinka Tinka Zara Zara CD MISC-20170319 Track#05 3:05
KARAM-2005; Alisha Chinoy; Vishal-Shekhar; Irshad Kamil
https://www.youtube.com/watch?v=nRpWhwGWAVE
नमक इश्क का-ओंकारा २००६
आपको ओंकारा फिल्म से केवल एक गीत सुनवा के रह गए बीडी जलाइले। फिल्म के और गीत भी सुनने लायक हैं। इस फिल्म में लंगड़ा त्यागी की भूमिका के लिए सैफ अली खान की भूरि भूरि प्रशंसा हुई थी। आज सुनते हैं एक गीत रेखा भारद्वाज का गाया हुआ। इसे लिखा है गुलज़ार ने और इसकी तर्ज़ बनाई विशाल भारद्वाज ने। नमक भी रोमांटिक हो सकता है, कितना ये जानिये इस गीत को सुनने के बाद। गीत फिल्माया गया है बिपाशा पर।
06-Namak Ishq Ka CD MISC-20170319 Track#06 4:55
OMKARA-2006; Rekha Bhardwaj; Vishal Bhardwaj; Gulzar
https://www.youtube.com/watch?v=R4R0b__st8o
GILHERIYAAN – DANGAL 2016
What happens when a young girl experiences freedom for the first time? Gilehriyaan captures Geeta Phogat's journey as a teenager in the midst of her wrestling training. Beautifully composed by Pritam, Jonita Gandhi’s soulful voice makes Amitabh Bhattacharya's lyrics a delight to listen to!The song features Fatima Sana Shaikh and Sanya Malhotra, who play Geeta & Babita Phogat in Dangal.
अगर आप जोनिता से पहले परिचित ना हों तो ये बता दूँ कि दिल्ली में जन्मी 27 वर्षीय जोनिता की परवरिश कनाडा में हुई। पिता वैसे तो इंजीनियर थे पर संगीत के शौकीन भी। जोनिता ने अपनी पढ़ाई के साथ पश्चिमी संगीत सीखा और अब हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत भी सीख रही हैं। पाँच साल पहले यू ट्यूब में पानी दा रंग के कवर वर्सन को गाने के बाद वे सुर्खियों में आयीं। 2013 में चेन्नई एक्सप्रेस के शीर्षक गीत को गाकर उन्होंने बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआता की़। फिर ए आर रहमान के एलबम रौनक का हिस्सा बनीं। पिछले साल दंगल के आलावा उनके गया पिंक एंथम और ऐ दिल ए मुश्किल का ब्रेकअप सांग भी काफी लोकप्रिय हुआ।
07-Gilheriyaan CD MISC-20170319 Track#07 2:27
DANGAL-2016; Jonita Gandhi; Pritam; Amitabh Bhattacharya
https://www.youtube.com/watch?v=RunYl3Q0SYI
DHAAKAD-DANGAL-2016
After Aati Kya Khandala, Aamir Khan sings a song once again, and it certainly is Dhaakad! This version of the song is not be in the film, so enjoy it here!
08-DHAAKAD CD MISC-20170319 Track#08 3:43
DANGAL-2016; Aamir Khan; Pritam; Amitabh Bhattacharya
https://www.youtube.com/watch?v=iTGmQdD-rSo
Get ready for the Dhaakad girls of Dangal ! Sung by Raftaar, the second song from Dangal will make you get up from your seats when you see Geeta & Babita Phogat's wrestling, and their Dhaakad attitude! The song features Aamir Khan as Mahavir Singh Phogat with Zaira Wasim, Suhani Bhatnagar, Fatima Sana Shaikh and Sanya Malhotra playing his daughters.
09-DHAAKAD CD MISC-20170319 Track#09 2:29
DANGAL-2016; Raftaar; Pritam; Amitabh Bhattacharya
https://www.youtube.com/watch?v=0zFoHrvbRu4
THE END समाप्त
Preetam Daras Deekhao Manna Dey, Lata Mangeshkar; Madan Mohan; Rajinder Krishan - CHACHA ZINDABAD-1959 |
Karte Thhe Who Salam Abhi Kal Ki Baat Hai Anwar; Anwar; Anwar Farooqabadi - MEHBOOB MERE-1995 |
Aankhen Hai Teri Badi Badi Udit Narayan, Dimple Varma; Anu Malik; Dev Kohli - CHOR MACHAYE SHOR-2002 |
Paon Mein Dori Mohammad Rafi, Asha Bhosle; Ravindra Jain - CHOR MACHAYE SHOR-1974 |
Tinka Tinka Zara Zara Alisha Chinoy; Vishal-Shekhar; Irshad Kamil - KARAM-2005 |
Namak Ishq Ka Rekha Bhardwaj; Vishal Bhardwaj; Gulzar - OMKARA-2006 |
Gilheriyaan Jonita Gandhi; Pritam; Amitabh Bhattacharya - DANGAL-2016 |
DHAAKAD Aamir Khan; Pritam; Amitabh Bhattacharya - DANGAL-2016 |
DHAAKAD Raftaar; Pritam; Amitabh Bhattacharya - DANGAL-2016 |