Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday October 16th, 2016 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
Classical, Semi-Classical, Devotional, Ghazals, Folklore, Old/New Popular Bollywood Hindi Film Songs, Regional music, Community Announcements and more...

Celebrating not only the Music of India, but equally so its varied rich art, artisans, culture and people while keeping the SPIRIT of INDIA alive. 01-Prabhuji Tum Chandan Hum Paani CD MISC-20161016 Track#01 7:53 AISI LAAGI LAGAN-1999; Anup Jalota एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए । जा रे जा रे उड़ जा रे पंछी-माया १९६१ पंछी हिट्स सुने बहुत दिन हो गए. आज एक उम्दा पंछी हिट सुनते हैं फिल्म माया से. पक्षी हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होते हैं. भोर के समय पक्षियों की चहचहाहट से मन प्रसन्न हो जाता है. नेचुरल अलार्म है जिसकी आवाज़ से शायद ही किसी का मन खिन्न होता हो. पक्षियों की आवाज़ में ईश्वरीय रूप से आकर्षण और माधुर्य होता है. कवियों ने पक्षी और पक्षियों के प्रसंगों पर कई गीत लिखे हैं मसलन तोता-मैना और बुलबुल के ऊपर तो खूब गीत मिलेंगे आपको. गीत लता का एक बेहद प्रचलित गीत है जिसके बोल और धुन दोनों बढ़िया है. गीत दुःख भरा है. 02-Jaa Re Jaa Re Ud Jaa Re Panchhi CD MISC-20161016 Track#02 4:12 MAYA-1961; Lata Mangeshkar; Salil Chaudhary; Majrooh Sultanpuri मेरा मन क्यूँ तुम्हें चाहे-मन १९९९ आज सुनते हैं सन १९९९ की फिल्म मन से एक मधुर गीत इस फिल्म में आमिर खान और मनीषा कोईराला की जोड़ी है. फिल्म के गीत खूब बजे थे अपने समय में. प्रस्तुत गीत तो आज भी कभी कभार सुनाई दे जाता है. इसे उदित नारायण और अलका याग्निक ने गाया है. समीर का लिखा गीत है और संजीव दर्शन का संगीत. ये जोड़ी नई थी उस वक्त और इस लिहाज से उन्होंने काफी सफलता प्राप्त की जो आगे ज्यादा दूर तक नहीं चल पायी. इस फिल्म के बाद उन्हें बहुत ज्यादा अवसर नहीं मिले मगर हालिया रिलीज़ फिल्म ग्रैंड मस्ती(२०१३) में उनका संगीत है. आगे आपको उनके बारे में और बतलायेंगे, फिलहाल ये गीत सुनिए. 03-Mera Mann Kyon Tumhein Chahe CD MISC-20161003 Track#03 4:35 MANN-1999; Udit Narayan, Alka Yagnik; Sanjeev-Darshan; Sameer हम दीवाने तेरे दर से-नकली नवाब १९६२ आपको आज एक गीत सुनवा रहे हैं फिल्म नकली नवाब से जिसे रफ़ी और आशा ने गाया है. कव्वाली है ये जिसके बोल लिखे हैं Kaif Irfani ने. रेयर और ओब्स्क्योर फिल्मों से मधुर गीत सुनवाते रहे हैं हम नकली नवाब की स्टारकास्ट इम्प्रेसिव है और अशोक कुमार, मनोज कुमार और शकीला जैसे कलाकार फिल्म में मौजूद हैं. गीत के संगीतकार हैं बाबुल जिन्होंने स्वतंत्र संगीत देने के साथ ही बिपिन बाबुल की जोड़ी बना के भी संगीत दिया कई फिल्मों में. ये फ़िल्में पचास के दशक वाली थीं. मदन मोहन के सहायक रहे बिपिन और बाबुल ने जोड़ी के रूप में बेहतर का किया और जोड़ी टूटने के बाद उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. 04-Hum Deewane Tere Dar Se Nahin Talne Wale CD MISC-20161016 Track#04 5:41 NAQLI NAWAB-1962; Mohammad Rafi, Asha Bhosle & Chorus; Babul; Kaif Irfani खुद को क्या समझती है-खिलाडी १९९२ ९० के दशक से गीत सुने काफी दिन हो गए. आज आपको सुनवा रहे हैं १९९२ की सुपरहिट फिल्म खिलाडी से एक गीत. ९० के दशक ने कई नए सितारे दिए जैसे अक्षय कुमार, अजय देवगन इत्यादि. इस बहुसितारा फिल्म में अक्षय कुमार, आयशा जुल्का, दीपक तिजोरी, सबीहा, शक्ति कपूर और जॉनी लीवर जैसे कलाकार हैं. प्रस्तुत गीत कॉलेज की छेड़ छाड पर आधारित है. इसे लिखा है राज साहब ने, ये कौन से राज साहब हैं ये अधिकाँश संगीत प्रेमियों के लिए तो राज़ ही है. संगीत जतिन ललित का है और इसे चार गायकों ने गाया है. ये हैं अभिजीत, उदित नारायण, अलका याग्निक और सपना मुखर्जी. मनोरंजक गीत है और फिल्म में इस गीत के अलावा कॉलेज लाइफ के कई मनोरंजक प्रसंग हैं देखने के लिए. फिल्म मूलतः एक सस्पेंस फिल्म है. 05-Khud Ko Kya Samajti Hai CD MISC-20161003 Track#05 6:34 KHILADI-1992; Abhijeet, Udit Narayan, Alka Yagnik, Sapna Mukharjee; Jatin-Lalit; Shyam Raj Half a century ago, Bob Dylan shocked the music world by plugging in an electric guitar and alienating folk purists. For decades he continued to confound expectations, selling millions of records with dense, enigmatic songwriting. Now, Mr. Dylan, the poet laureate of the rock era, has been rewarded with the Nobel Prize in Literature, an honor that elevates him into the company of T. S. Eliot, Gabriel García Márquez, Toni Morrison and Samuel Beckett. Mr. Dylan, 75, is the first musician to win the award, and his selection on Thursday is perhaps the most radical choice in a history stretching back to 1901. In choosing a popular musician for the literary world’s highest honor, the Swedish Academy, which awards the prize, dramatically redefined the boundaries of literature, setting off a debate about whether song lyrics have the same artistic value as poetry or novels. As a tribute we present Bob Dylan’s “Blowin’ in the Wind” and a hindi version “Jawab mere Dost, Hawaon mein Bahey” inspired off it. 06-Blowing in the Wind CD MISC-20161016 Track#06 2:45 FREEWHEELIN’-1963; Bob Dylan 07-Jawab Mere Dost, Hawaon Mein Bahey CD MISC-20161016 Track#07 2:42 Tribute to Bob Dylan-2012; Capt. Pramod Chaudhary THE END समाप्त
Prabhuji Tum Chandan Hum Paani
Anup Jalota - AISI LAAGI LAGAN-1999
Jaa Re Jaa Re Ud Jaa Re Panchhi
Lata Mangeshkar; Salil Chaudhary; Majrooh Sultanpuri - MAYA-1961
Mera Mann Kyon Tumhein Chahe
Udit Narayan, Alka Yagnik; Sanjeev-Darshan; Sameer - MANN-1999
Hum Deewane Tere Dar Se Nahin Talne Wale
Mohammad Rafi, Asha Bhosle & Chorus; Babul; Kaif Irfani - NAQLI NAWAB-1962
Khud Ko Kya Samajti Hai
Abhijeet, Udit Narayan, Alka Yagnik, Sapna Mukharjee; Jatin-Lalit; Shyam Raj - KHILADI-1992
Blowing in the Wind
Bob Dylan - FREEWHEELIN’-1963
Jawab Mere Dost, Hawaon Mein Bahey
Capt. Pramod Chaudhary - Tribute to Bob Dylan-2012
Chand Chhupa Badal Mein
Udit Narayan, Alka Yagnik;Ismail Darbar;Mehboob - HUM DIL DE CHUKE SANAM-1999
Interactive CKCU