Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday November 16th, 2025 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.

Namaste! Once a poet and a potter met on the banks of a river and each was asking the other, “what is the most beautiful thing they have seen in India.” After much debate they decided that the kalasha is the perfectly beautiful object for us in India. It has multiple uses, has many meanings aesthetic and metaphysical, it has a place in temples and homes, it creates romance at the panghat and in the kitchen it stores food. And when it is old it is returned to the earth from where it was born. The poet then sang of its virtues and the potter placed a handful of earth on his wheel. Welcome to An Indian Morning. A-DR DEHEJIA’S MISC-20251116 32:12 B-ANNOUNCEMENTS MISC-20251116 22:35 BACKGROUND MUSIC; INSTRUMENTAL- RAAG SHIVARANJANI Krishna is a major deity in Hinduism. He is worshipped as the eighth avatar of Vishnu and also as the supreme God in his own right. He is the god of protection, compassion, tenderness, and love and is one of the most popular and widely revered among Indian divinities. The anecdotes and narratives of Krishna's life are generally titled as Krishna Leela. He is a central character in the Mahabharata, the Bhagavata Purana, the Brahma Vaivarta Purana and the Bhagavad Gita, and is mentioned in many Hindu philosophical, theological, and mythological texts. ष, युगपुरुष या युगावतार का स्थान दिया गया है। कृष्ण के समकालीन महर्षि वे श्रीकृष्ण, हिन्दू धर्म में भगवान हैं। वे विष्णु के 8 वें अवतार माने गए हैं। कन्हैया, श्याम, गोपाल, केशव, द्वारकेश या द्वारकाधीश, वासुदेव आदि नामों से भी उनको जाना जाता है। कृष्ण निष्काम कर्मयोगी, आदर्श दार्शनिक, स्थितप्रज्ञ एवं दैवी संपदाओं से सुसज्जित महान पुरुष थे। उनका जन्म द्वापरयुग में हुआ था। उनको इस युग के सर्वश्रेष्ठ पुरु दव्यास द्वारा रचित श्रीमद्भागवत और महाभारत में कृष्ण का चरित्र विस्तुत रूप से लिखा गया है। 01-ACHYUTAM KESHAVAM CD MISC-20251116 Track#01 11:36 SUPERHIT BHAJANS; ANKIT BATRA; TRADITIONAL https://www.youtube.com/watch?v=hALfm47I16c आज 16 नवंबर रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। आप सभी को किशोर सम्पट का प्यार भरा नमस्कार | An Indian Morning would like to thank all donors who supported us & CKCU-FM during the funding drive. I would also like to extend my gratitude and thanks to Pratibha Malavia, Nishit Mody & Mita Sampat for their assistance in Funding Drive room, without their help it would not have been possible to reach our goal. Special thanks to Pratibha Malavia for providing food & drinks, especially that “Chai” & “Dhokla”! An Indian Morning” के सभी दोस्तों को हमारा सलाम! दोस्तों, शेर-ओ-शायरी, नज़्मों, नगमों, ग़ज़लों, क़व्वालियों की रवायत सदियों की है। २००६ में गु्लज़ार साहब (इन्हें अमूमन इसी नाम से संबोधित किया जाता है) और जगजीत सिंह जी की ग़ैर-फिल्मी गानों की एक एलबम आई थी "कोई बात चले"। "ज़िंदगी क्या है जानने के लिए" प्रस्तुत गीत में गुलज़ार साहब इन्हीं मुद्दों पर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं। तो लीजिए आप सबके सामने पेश-ए-खिदमत है ज़िंदगी की बेबाक तस्वीर: आदमी बुलबुला है पानी का 02-ZINDAGI KYA HAI CD MISC-20251116 TRACK#02 5:10 KOI BAAT CHALE-2006; JAGJIT SINGH; GULZAR https://www.youtube.com/watch?v=P8Je2dsI5JY "ज़िंदगी क्या है” कुछ पाकर खोना है कुछ खोकर पाना है। जीवन का मतलब तो आना और जाना है। दो पल के जीवन से इक उम्र चुरानी है। जिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है। 03-EK PYAR KA NAGMA HAI CD MISC-20251116 TRACK#03 5:59 SHOR-1972; LATA MANGESHKAR, MUKESH; LAXMIKANT-PYARELAL; SANTOSH ANAND https://www.youtube.com/watch?v=zTUjZ7d0mf0 ज़िन्दगी कैसी है पहेली, कभी तो हँसाए कभी ये रुलाये कभी देखो मन नहीं जागे, पीछे-पीछे सपनों के भागे एक दिन सपनों का राही, चला जाये सपनो से आगे कहाँ 04-ZINDAGI KAISI HAI PAHELI CD MISC-20251116 TRACK#04 3:39 ANAND-1971; MANNA DEY; SALIL CHOUDHARY; YOGESH https://www.youtube.com/watch?v=3vgDb4TQneA 05-AANE WALA PAL JAANE WALA HAI CD MISC-20251116 TRACK#05 4:12 GOLMAAL-1979; KISHORE KUMAR; R. D. BURMAN; GULZAR https://www.youtube.com/watch?v=AFRAFHtU-PE मुड़ मुड़ के न देख मुड़ मुड़ के... आज राज कपूर और मन्ना डे की जोड़ी का जो गीत हम लेकर आये हैं वह है फ़िल्म 'श्री ४२०' का। आशा भोंसले, मन्ना डे और साथियों की आवाज़ों में बेहद लोकप्रिय यह क्लब गीत है "मुड़ मुड़ के ना देख मुड़ मुड़ के"। 'श्री ४२०' १९५५ की सबसे बड़ी ब्लाकबस्टर फ़िल्म थी। राज कपूर, नरगिस, नादिरा और ललिता पवार के जानदार अभिनय तो थे ही, साथ ही शंकर जयकिशन और हसरत-शैलेन्द्र के धूम मचाते गीत संगीत ने इस फ़िल्म को अमर बना दिया है। फ़िल्म का हर एक गीत कहानी के साथ कहानी को आगे बढ़ाते हुए ले जाता है। गीतों के मूड और रफ़्तार भी किरदारों के मन की स्थिति को बयाँ करते हैं। ट्रम्पेट साज़ का बेहद ख़ूबसूरत इस्तेमाल इस गीत मे सुनने को मिलता है। तो अब और देरी किस बात की, सुनिए और झूमिये। 06-MUD MUD KE NAA DEKH CD MISC-20251116 TRACK#06 5:35 SHREE 420-1956; MANNA DEY, ASHA BHOSLE; SHANKAR-JAIKISHAN; SHAILENDRA https://www.youtube.com/watch?v=R3D3YNmg-Ak 07-AAGE BHI JAANE NA TU CD MISC-20251116 TRACK#07 6:50 WAQT-1965; ASHA BHOSLE; RAVI; SAHIR LUDHIANAVI https://www.youtube.com/watch?v=2PaODL1bW8o 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 1:48 BACKGROUND MUSIC: INSTRUMENTAL – RHYTHM IS THE CENTER OF HUMANITY ---------------------------------------------------------- अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “Reality can destroy the dream; why shouldn't the dream destroy reality?” -George Moore “वास्तविकता सपने को नष्ट कर सकती है; तो क्यों न सपना वास्तविकता को नष्ट करे?” -जॉर्ज मूर ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another episode (2649). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY safe STOP the spread SAVE lives! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” जिसका मन मस्त है..! उसके पास समस्त है..! आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे सुनते रहें, सुनाते रहें, और गुनगुनाते रहिये आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU