An Indian Morning
Sunday September 21st, 2025 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.
Namaste!
The blue of Krishna, the black of Kali, the red of Surya.
the green of Nilkantha, the white of Saraswati,
the gerua of our rishis and the yellow of mango blossoms
in these are found are found our colours
and equally our moods and feelings.
We welcome you to An Indian Morning
As we splash those colours in the sky through the Akashvani of 93.1.
A-DR DEHEJIA’S MISC-20250921 29:30
B-ANNOUNCEMENTS MISC-20250921 16:58
BACKGROUND MUSIC; SITAR; BRILLANCE OF SOUND; RAAG KHAMAJ; BUDHADITYA MUKHERJEE
मन ही मन को जानता, मन की मन से प्रीत
मन ही मनमानी करे, मन ही मन का मीत
मन झूमे, मन बावरा, मन की अद्भुत रीत
मन के हारे हार है, मन के जीते जीत |||
01-MANN RE TU KAHE NA DHEER DHARE CD MISC-20250921 TRACK#01 3:10
CHITRALEKHA-1964; MOHAMMAD RAFI; ROSHAN; SAHIR LUDHIANAVI
https://www.youtube.com/watch?v=ES5yOtqQGks
एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यावाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए।
कौन कहता हैं तुझे मैंने भुला रखा है
आज सुनिए तलत मेहमुद की गाई हुई एक गज़ल। इसे जां निसार अख्तर ने लिखा है। ये तलत मेहमुद की गाई हुयी लोकप्रिय गज़लों में से एक है। शब्द सरल से ही इस गज़ल के, इसलिए बोल आसानी से समझ आ जाते हैं। तलत बेहद कोमल हैं। यह गीत तलत के उस भोले विश्वास का प्रतिनिधि स्वर है, जिसे कि सघन-उदात्त प्रेम हमारे भीतर विन्यस्त करता है।
लगातार फ़िल्मी गीतों से बदहजमी न हो जाए इसलिए बीच बीच में हम आपको गज़ल या गैर फ़िल्मी गीत सुनवा दिया करते हैं जो पाचक चूर्ण सा काम करते हैं। आपके अनुरोध पर।
02-KAUN KEHTA HAI TUJHE MAINE BHOOLA RAKHA HAI CD MISC-20250921 TRACK#02 3:06
GHAZAL KE SAAZ UTHAO-1954; TALAT MAHMOOD; KHAYYAM; JAAN NISAAR AKHTAR
https://www.youtube.com/watch?v=yEMWuW6jwL4
“तेरे भीगे बदन की खूशबू से ” मेहंदी हसन द्वारा गाया एक फ़िल्मी गीत
इसमे कोई शक नही कि जनाब मेहंदी हसन के चाहने वाले न सिर्फ़ पाकिस्तान के आवाम मे बल्कि अपने देश मे भी लाखॊ की तादाद मे हैं । लेकिन हमसे अधिकतर मेहंदी हसन जी को गजल और गैर फ़िल्मी गानों के रुप जानते रहे हैं । लेकिन उनकी दूसरी शख्सियत पाकिस्तान के उर्दू सिनेमा के साथ भी जुडी है । पाकिस्तानी अदाकार नदीम और शबनम पर फ़िल्माया गया यह रोंमानटिक गाना “शराफ़त” से लिया गया है । यह फ़िल्म १९७० के आसपास पाकिस्तान मे रिलीज हुयी थी । पेश है मेहंदी हसन जी की दिलकश आवाज :
03-TERE BHIGE BADAN KI KHUSHBOO SE CD MISC-20250921 TRACK#03 3:58
SHARAFAT-1974; MEHEDI HASSAN; ROBIN GHOSH; KALEEM USMANI
https://www.youtube.com/watch?v=-OapxG1kMBM
ये दिन भी थक कर चूर हुआ, ये रात भी कुछ निडाल हुई.
ये इंतज़ार की आदत भी, ऐसा ही कुछ कर देती हैं.
Enjoy the Nazm "Tere jaane Ki Ghaadi, Badi Sakht Ghaadi Hai" written and narrated by the legend Gulzar.
04-TERE JAANE KI GHAADI BADI SAKHT GHAADI HAI CD MISC-20250921 TRACK#04 4:53
GULZAR’S NAZM; FILM GHAR-1978; KISHORE KUMAR, R. D. BURMAN; GULZAR-
https://www.youtube.com/watch?v=dK8NqZMv2X8
GEET GATA HOON MEIN (LAL PATTHAR-1971)
The song "Geet Gata Hoon Mein" by Kishore Kumar.
किशोर दा, आपकी आवाज़ में एक ईश्वरीय गुण है, जिसे दुनिया में कोई तोड़ नहीं सकता, आपकी आवाज़ को सलाम!
05-GEET GATA HOON MEIN CD MISC-20250921 TRACK#05 3:30
LAL PATTHAR-1971; KISHORE KUMAR; SHANKAR-JAIKISHAN; DEV KOHLI
https://www.youtube.com/watch?v=Ays7xJK8UF8
An Indian Morning में प्रस्तुत है मशहूर गानों को आज के कलाकारों द्वारा गाए जा रहे बिना आर्केस्ट्रा वाले अनप्लग्ड वर्सन का एक गीत जो आपके दिलों में देर तक राज करेगा।
क्रिमिनल नब्बे के दशक में तब रिलीज़ हुई थी जब अस्सी के दशक के उतार के बाद हिंदी फिल्म संगीत फिर अपनी जड़ें जमा रहा था। फिल्म के संगीत निर्देशक थे एम एम क्रीम। तब नागार्जुन का सितारा दक्षिण की फिल्मों में पहले ही चमक चुका था और महेश भट्ट उसे हिंदी फिल्मों में उनकी लोकप्रियता भुनाने की कोशिश कर रहे थे। फिल्म तो कोई खास नहीं चली पर गीत संगीत के लिहाज से इस फिल्म का एक ही गीत बेहद पसंद किया गया था और वो था “तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिए”। हालांकि क्रीम साहब की ये कंपोजिशन पूरी तरह मौलिक नहीं थी औेर उस वक़्त के बेहद लोकप्रिय बैंड एनिग्मा की एक धुन से प्रेरित थी। पर इतना सब होते हुए भी इंदीवर के बोलों को गुनगुनाना लोगों को भला लगा था और आज भी इस गीत को पसंद करने वालों की कमी नहीं |
केरल से ताल्लुक रखने वाले गायक अनूप शंकर ने एक समारोह में इस गीत को इतना बेहतरीन गाया कि सुनने वाले वाह वाह कर उठे। मजे की बात ये रही कि स्वयम् नागार्जुन भी अपनी पत्नी अमला के साथ वहाँ मौज़ूद थे। गीत को सुनते वक़्त उनके चेहरे की मुस्कान अनूप की बेहतरीन गायिकी पर मुहर लगा गयी।
This poem of Love was written by Indeevar in Hindi and Sirivennala Seetharama Sastri in Telugu and Sung so beautifully by Legends Kumar Sanu and Alka Yagnik in Hindi and Dr. S. P. Balasubrahmanyam and KS Chitra in Telugu.
42 वर्षीय शंकर संगीत से जुड़े परिवार से आते हैं। फिल्मों के लिए तो वो गाते ही रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने बतौर गीतकार भी काम किया है। इतना ही नहीं दक्षिण भारत में कई टीवी कार्यक्रमों में उन्होंने संचालक की भूमिका बखूबी निभाई है। अनूप की आवाज़ में पूरा गीत ये रहा। आशा है ये गीत आपको भी उतना ही पसंद आएगा जितना मुझे आया है।
06-TU MILE DIL KHILE - TELUSA MANASA REPRISE CD MISC-20250921 TRACK#06 4:35
A REPRISE-2020; CRIMINAL-1995; ANOOP SANKAR
https://www.youtube.com/watch?v=pZbsVynV2so
*कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना, कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना, मगर आना इस तरह तुम, के यहाँ से फिर ना जाना*
It does not matter how many years have come and gone but nothing can spoil the magic in this song. I love this song ever since I first heard it. Voice of Mahalaxmi Iyyer, penned by Nida Fazli and composed by the Academy/OSCAR winner, the Naatu Naatu famous M. M. KREEM! Enjoy!
07-KABHI SHAAM DHALE CD MISC-20250921 TRACK#07 8:15
SUR-2002; MAHALAKSHMI IYYER; M. M. KREEM; NIDA FAZLI
https://www.youtube.com/watch?v=1LyS9N6vUxg
97-ANTMEIN-SIGNOFF 1:56
BACKGROUND MUSIC; INSTRUMENTAL-KABHI SHAAM DHALE; VISHAL NAIDU
https://www.youtube.com/watch?v=Oy0ZURcz5o8&list=RDOy0ZURcz5o8&start_radio=1
----------------------------------------------------------
अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे:
----------------------------------------------------------
“From what we get, we can make a living; what we give, however, makes a life.”
-Arthur Ashe
“हमें जो मिलता है, उससे हम जीविका बना सकते हैं; लेकिन हम जो देते हैं, वह जीवन बनाता है।”
-आर्थर एश
----------------------------------------------------------
हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है।
Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (2641). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead!
STAY safe STOP the spread SAVE lives!
STAY TUNED FOR
“MUSIC FROM THE GLEN”
जिसका मन मस्त है..!
उसके पास समस्त है..!
आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे
सुनते रहें, सुनाते रहें, और गुनगुनाते रहिये
आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार!
THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.