An Indian Morning
Sunday August 3rd, 2025 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.
Namaste!
It has been said that in the flow of the river time dissolves into timelessness
In the music of the river there is a song celestial
In the crossing of a river is metaphor of samsara
And in the sangam of rivers there is the sanctification of the earth
Let us this morning sit by the riverside as we welcome An Indian Morning
A-DR DEHEJIA’S MISC-20250803 ~30:00
B-ANNOUNCEMENTS MISC-20250803 14:56
BACKGROUND MUSIC; SOUNDS OF SHIVA; TRINITY; MUSIC OF THE GODS; VARIOUS ARTISTS
https://www.youtube.com/watch?v=8BwMU8nRBb4
आप सभी को किशोर सम्पट का प्यार भरा नमस्कार
आज 3 अगस्त रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। आज का दिन शुभ और मंगल मई हो।
SHIV TANDAV STOTRAM, a powerful mantra which helps in abolishment of intoxication of negative vibes.
श्रावण मास में सामान्य शिव उपासना से भी मनोवांछित फल मिल सकता है अगर मन शुद्ध और आचरण पवित्र हो।
Turn your headphone on to enjoy!
01-SHIV TANDAV STOTRAM CD MISC-20250803 TRACK#01 7:18
SHIV TANDAV STOTRAM-2018; SWARIT NIGAM; VIJAY SAINI, ANURAG BHOLIYA; RAVANA & BALVYAS SHIVANAND
https://www.youtube.com/watch?v=RLv1Be0tCEE
एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यावाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए।
हर रविवार यानी सन्डे की सुबह जब आप आँखे खोलते है तब हमारा उभरता हुआ प्रोग्राम आप की सुबह को खुशनुमा बनाने की कोशिश करता है। उमीद है की आप हर रविवार की आलसायी चाय की चुस्कीयों के साथ हमें सुनना पसंद करेंगे।
02-SAHIB MERA EK HAI MISC-20220925 TRACK#02 8:12
KABIR BY ABIDA-2002; ABIDA PARVEEN, GULZAR; SANT KABIR
https://www.youtube.com/watch?v=jmDnExlSsQ4
सोना महापात्रा @ MTV Coke Studio : 'दम दम अंदर' और 'मैं तो पिया से नैना लड़ा आई रे...'
कोक स्टूडिओ (Coke Studio) का भारतीय संस्करण हर साल कुछ ऐसी प्रस्तुतियाँ जरूर दे जाता है जिससे इसके भविष्य के प्रति और उम्मीद जगती है। मुझे अपनी चहेती पार्श्व गायिका सोना महापात्रा को इस कार्यक्रम में सुनने का मौका मिला। मुझे हमेशा से लगता रहा है कि सोना की आवाज़ की गुणवत्ता बेमिसाल है और उनकी गायिकी की विस्तृत सीमाओं का हिंदी फिल्म जगत सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पाया है। संगीतकार राम संपत जिनसे सोना परिणय सूत्र में बँध चुकी हैं इस मामले में अपवाद जरूर हैं पर सोना को अपने हुनर के मुताबिक अन्य संगीतकारों का साथ मिलता रहे तो मेरे जैसे संगीतप्रेमी को ज्यादा खुशी होगी।
MTV के इस कार्यक्रम में राम संपत ने सोना की आवाज़ का दो बार इस्तेमाल किया और दोनों बार नतीजा शानदार रहा। तो आइए सुनते हैं आज इन दोनों गीतों को।
पहले गीत में ईश भक्ति का रंग सर चढ़कर बोलता है। गीत की शुरुआत होती है सामंथा एडवर्ड्स की गाई इन पंक्तियों से, जिसमें दुख और सुख दोनों परिस्थितियों में ईश्वर की अनुकंपा से गदगद भक्त के प्रेम को व्यक्त किया गया है।
सामंथा की गायिकी और राम संपत के खूबसूरत इंटरल्यूड् से स्थिर हुए मन को बदलती रिदम के साथ सोना की आवाज़ नई उमंग का संचार करती है। गीतकार मुन्ना धीमन अपने शब्दों की लौ से भक्त को तरंगित अवस्था में ले आते हैं।
हिंदी और अंग्रेजी शब्दों के मेल कर से बना ये गीत अपने बेहतरीन संगीत संयोजन दिल को सुकून पहुँचाता है।
An amazing amalgamation of Samantha's soulful and deep vocal with Sona's full-blooded desi texture, brings an exuberant joy to this beautiful "Gospel-Qawwali " track. A celebration of "Unconditional Love" & also a master class in fusing opposing styles of music & vocals, Dum Dum Andar is sure to leave you feeling upbeat!
03-DUM DUM ANDAR BOLE YAAR CD MISC-20250803 TRACK#03 6:38
COKE STUDIO MTV SEASON 3-2013; SAMANTHA EDWARDS, SONA MOHAPATRA; RAM SAMPATH; MUNNA DHIMAN
https://www.youtube.com/watch?v=XMhaNBO03ks
इसी कार्यक्रम के अंत में सोना महापात्रा ने अमीर ख़ुसरो साहब की लिखी रचना को पेश किया जिसे खुसरो साहब ने अपने गुरु निजामुद्दिन औलिया के लिए लिखा था। सोना की आवाज़ में जो उर्जा है वो अमीर खुसरों की भावनाओं और गीत के चुलबुलेपन से पूरा न्याय करती दिखती है..
मैं तो पिया से नैना लड़ा आई रे
घर नारी कँवारी कहे सो कहे
मैं तो पिया से नैना लड़ा आई रे
सोहनी सुरतिया मोहनी मुरतिया..
मैं तो हृदय के पीछे समा आई रे..
मैं तो पिया से..
खुसरो निज़ाम के बली बली जैये
मैं तो अनमोल चेली कहा आई रे
Always known to bring a powerful voice & a unique, original flavour to every song -- Sona does exactly that on this upbeat & complex Ram Sampath composition based on the poetry of the 13th century iconoclast Hazrat Amir Khusro about love, freedom, devotion and abandon. The song fuses Hindustani, Folk and Afro beat music to create a hybrid world sound without any electronics.
04-MEIN TO PIYA SE NAINA LADA AAYI RE CD MISC-20250803 TRACK#04 4:44
COKE STUDIO-MTV-SEASON 3-2013; SONA MOHAPATRA; RAM SAMPATH; HAZRAT AMIR KHUSRO
https://www.youtube.com/watch?v=lGi1ocEE2xI
Friendship Day 2025 History:
अगस्त का महीना आते ही फ्रेंडशिप डे को लेकर चर्चा शुरू हो जाती है. भारत में हर साल इसी महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है. ये दिन सच्ची दोस्ती का जश्न मनाने का दिन है. दोस्त एक ऐसा रिश्ता होता है, जो आपके सुख और दुख दोनों में आपका साथ निभाता है. किसी भी परिस्थति में आपको अकेला नहीं छोड़ता. आप उससे अपने मन की वो बातें भी शेयर कर सकते हैं, जिन्हें हर किसी से कह पाना आसान नहीं. इसलिए इस रिश्ते को बहुत खूबसूरत रिश्ता माना जाता है.
फ्रेंडशिप डे की शुरुआत को लेकर वैसे तो तमाम कहानियां प्रचलित हैं. उन्हीं में से एक कहानी के अनुसार अमेरिका की सरकार ने साल 1935 में अगस्त के पहले रविवार को एक व्यक्ति को मार दिया था. उस व्यक्ति की मौत को उसका दोस्त बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने सुसाइड कर लिया. दोस्ती में साथ जीने और मरने की मिसाल सामने आने के बाद अमेरिका ने अगस्त के पहले रविवार को मित्रता दिवस मनाने का निर्णय लिया. धीरे धीरे ये चलन अन्य देशों तक भी पहुंच गया.
साल 2011 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने आधिकारिक रूप से फ्रेंडशिप डे की तारीख 30 जुलाई तय कर दी है. इस कारण से तमाम देशों में फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को भी मनाया जाता है. लेकिन भारत बांग्लादेश, मलेशिया समेत तमाम देशों में आज भी फ्रेंडशिप डे के दिन को अगस्त के पहले रविवार को ही सेलिब्रेट किया जाता है.
"दोस्ती" शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता है, ( दो + हस्ती )
जब दो हस्ती मिलती हैं, तब दोस्ती होती है।
Dil Chahta Hai | Dil Chahta Hai | 2001
The song is all about wanting to keep having fun with friends, as described in the line “hum na rahe kabhi yaaron ke bin”. It captures the fun and joy of being together. It’s the go-to song for chilling with friends, whether you’re travelling, going on adventures, or just enjoying life. Add it to your playlist for the next time you go on a trip with your friends. Or, share it with them to plan your next trip together.
05-DIL CHAHTA HAI CD MISC-20250803 TRACK#05 4:38
DIL CHAHTA HAI-2001; SHANKAR MAHADEVAN, CLINTON SEREJO; SHANKAR-EHSAN-LOY; JAVED AKHTAR
https://www.youtube.com/watch?v=FE7gdeORRzg&list=RDFE7gdeORRzg&start_radio=1
"The greatest gift of life is friendship"
- Hubert H. Humphrey
Ever noticed how meeting a friend can instantly lift you up and make you feel happy?
Friends hold such a unique place in our lives because these are the people we choose for ourselves. They see us grow, fumble, and fail, and they choose to stay with us throughout it all too. They don’t have to but they do.
Atrangi Yaari | Wazir | 2016
Aren’t there some friends whose presence makes even the most boring moments fun and memorable? It’s the perfect song to dedicate to those friends and let them know how special they are to you. You can learn to sing it for them and surprise them with a performance.
06-ATRANGI YAARI CD MISC-20250803 TRACK#06 4:38
WAZIR-2016; AMITABH BACHCHAN, FARHAN AKHTAR; ROCHAK KOHLI; DEEPAK RAMOLA, GURPREET SAINI
https://www.youtube.com/watch?v=tkvAU0fsFIw
Yeh Dosti Hum Nahi Todenge | Sholay | 1975
This song is the evergreen Bollywood anthem for friendships. It shows how friends share each other’s joys and sorrows and are ready to even take huge risks for one another. After all, it’s your friends that stay by your side and support you in facing life’s challenges.
07-YEH DOSTI HUM NAHIN TODENGE CD MISC-20250803 TRACK#07 4:38
SHOLAY-1975; KISHORE KUMAR, MANNA DEY; R. D. BURMAN; ANAND BAKSHI
https://www.youtube.com/watch?v=Bx5sqAE86e0
97-ANTMEIN-SIGNOFF – 1:58
BACKGROUND MUSIC-INSTRUMENTAL; YEH DOSTI HUM NAHIN TODENGE; SOPRANO SAXOPHONE; S. J. PRASANNA
https://www.youtube.com/watch?v=_bI8dHbr448
----------------------------------------------------------
अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे:
----------------------------------------------------------
“Every child is an artist. The problem is how to remain an artist once he grows up.”
-Pablo Picasso
“हर बालक एक कलाकार है। समस्या है कि वयस्क हो जाने पर भी कैसे कलाकार बना रहे।”
-पेब्लो पिकासो
----------------------------------------------------------
हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है।
Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (2634). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead!
STAY safe STOP the spread SAVE lives!
STAY TUNED FOR
“MUSIC FROM THE GLEN”
जिसका मन मस्त है..!
उसके पास समस्त है..!
आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे
सुनते रहें, सुनाते रहें, और गुनगुनाते रहिये
आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार!
THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.