An Indian Morning
Sunday July 20th, 2025 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.
Namaste!
We in India seek and search, discover and uncover satya or truth, through our lives, this is our sadhana, our spiritual endeavour. Through yoga or dhyana, prayer and pilgrimage, we are always seeking satya. This Sunday morning let us seek satya through the songs and stories of India. Welcome to An Indian Morning.
A-DR DEHEJIA’S MISC-20250720 ~30:00
B-ANNOUNCEMENTS MISC-20250720 14:44
BACKGROUND MUSIC: INSTRUMENTAL-OM NAMAH SHIVAY DHUN; MANOJ (SAXOPHONE), MANGESH JAGTAP (SANTOOR), MANOJ BAWARA (SITAR), SUNIL SHARMA (FLUTE), SANJAY KAPRIYA (TABLA)
https://www.youtube.com/watch?v=jtIJXv0_8Xo&list=RDjtIJXv0_8Xo&start_radio=1
AY JAY KEDARA LYRICS:
ओमकारा..
ओमकारा..
ॐ
कर्पूरगौरं करुणावतारं
संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।
सदा बसन्तं हृदयारविन्दे
भवं भवानीसहितं नमामि।।
ॐ
पद्मासन में ध्यान लगाए मौन है
वीराने में तपता योगी कौन है
पद्मासन में ध्यान लगाए मौन है
वीराने में तपता योगी कौन है
नाद न कोई तारा डमरू कभी कबारा
अधमूंदी आंखों से सब देख रहा संसारा
नाद न कोई तारा डमरू कभी कबारा
अधमूंदी आंखों से सब देख रहा संसारा
जो नाथों के नाथ कहाते
या चकभूति बेल चढ़ाते
जा तक झूम झूम के गाते ओमकारा
जो नाथों के नाथ कहाते
या चकभूति बेल चढ़ाते
जा तक झूम झूम के गाते ओमकारा
अर्धचंद्र माथे पे साजे
वक्षस्थल कपाल विराजे
जटाचक्र से बहती निर्मल शिवधारा
हर हर शिव शम्भू
जय जय केदारा
हर हर शिव शम्भू
जय जय केदारा
हर हर शिव शम्भू
जय जय केदारा
हर हर शिव शम्भू
जय जय केदारा
जल थल अगन समीर छाँव और धूप है
जल थल अगन समीर छाँव और धूप है
बियाबान और सन्नाटा ही शिवरूप है
कभी सर्जन हो या कभी विध्वंशक देव हैं
शाम सलोने रुद्र रूप महादेव हैं
कभी परकट हो जाते पर्वत के वेश में
कही भयावह और विक्राली वेग में
अनहत के सुन दाजे बाजे
देव असुर एक पांव पे नाचे
भस्म रमाके बहुरूपी शिव गुणकारा
अनहत के सुन दाजे बाजे
देव असुर एक पांव पे नाचे
भस्म रमाके बहुरूपी शिव गुणकारा
हर हर शिव शम्भू
जय जय केदारा
हर हर शिव शम्भू
जय जय केदारा
हर हर शिव शम्भू
जय जय केदारा
हर हर शिव शम्भू
जय जय केदारा
जप तप साधन और समाधि ध्यान में
जप तप साधन और समाधि ध्यान में
सत्यम शिवम शाश्वत ज्ञान बखान में
है आदि काल से अण्डज पिंडज प्राण में
हर अस्तित्व शिवत्व हर एक परमाण में
कभी भुजा अगन सारा सागर जल सोत के
तरल कुंभ विष स्वयं कंठ में रोत के
नीलकंठ तब से कहलाके
श्रृष्टि बारंबार बचाके
कितनी बार किया पृथ्वी का निस्तारा
त्रिलोकी शिव लीलाधारी
वीर वीर गंभीर तिहारी
जय जय हो भोले भंडारी जयकारा
हर हर शिव शम्भू
जय जय केदारा
हर हर शिव शम्भू
जय जय केदारा
हर हर शिव शम्भू
जय जय केदारा
हर हर शिव शम्भू
जय जय केदारा
01-JAY JAY KEDARA CD MISC-20250720 TRACK#01 7:21
JAY JAY KEDARA-2024; AMITABH BACHCHAN, SURESH WADKAR, ANUP JALOTA, HEMA MALINI, SONU NIGAM, KAILASH KHER, ANANDAM SHIVAMANI, SHANKAR MAHADEVAN, SHREYA GHOSHAL, PRASOON JOSHI; KAILASH KHER
https://www.youtube.com/watch?v=QcnteFMkF58
"Jay Jay Kedara", a Magnum Opus by Padma Shri Kailash Kher, an ode to the magnificence of Lord Shiva and the Kedarnath Dham, featuring legends such as Padma Vibhushan Amitabh Bachchan, Padma Shri Suresh Wadkar, Padma Shri Anup Jalota, Padma Shri Hema Malini, Padma Shri Sonu Nigam, Padma Shri Kailash Kher, Padma Shri Anandam Sivamani, Padma Shri Shankar Mahadevan, Padma Shri Prasoon Joshi, Shreya Ghoshal, Shaan, Babul Supriyo and Arijit Singh on 1 song in India's biggest musical collaboration ever!
हर हर शिव शम्भू , जय जय केदारा
आप सभी को किशोर सम्पट का प्यार भरा नमस्कार।
आज 20 जुलाई रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। आज का दिन शुभ और मंगल मई हो।
“An Indian Morning” के सभी दोस्तों को हमारा सलाम! दोस्तों, शेर-ओ-शायरी, नज़्मों, नगमों, ग़ज़लों, क़व्वालियों की रवायत सदियों की है। तो पेश-ए-ख़िदमत है नगमों, नज़्मों, ग़ज़लों और क़व्वालियों की एक अदबी महफ़िल, कहकशाँ।
आज जो ग़ज़ल गुंज रही है, वह है हरिहरन की आवाज़ में | बातों बातों में रूठी हो कहीं - जिसे संगीत से परोसा है बिक्रम घोष ने और शब्द है सुगाता गुहा के |
02-BAATON BAATON MEIN RUTHI HO KAHIN CD MISC-20250720 TRACK#02 3:36
ISHQ-SUFI SCORE-2021; HARIHARAN; BIKRAM GHOSH; SUGATA GUHA
https://www.youtube.com/watch?v=dWYqeBgJMCA
बोलो भी, बोलो ना
अब An Indian Morning पर मधुर स्वरलहरी गूंज रही है श्रेया घोषाल की। ये नग्मा है फिल्म 12th Fail का जिसने साल २०२३ में खासी तारीफ़ बटोरी थी। निर्माता निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने इस फिल्म के गीत संगीत की जिम्मेदारी दी थी शांतनु मोइत्रा और स्वानंद किरकिरे की जोड़ी को।
बेहद मधुर धुन बनाई हैं शांतनु ने इस गीत के लिए। गिटार की प्यारी टुनटुनाहट से गीत शुरु होता है और फिर श्रेया की आवाज़ में गीत का सुरीला मुखड़ा सुनकर मन खुश हो जाता है। पहले अंतरे के बाद शान गीत में आते जरूर हैं पर बेहद कम समय के लिए। गीत में बाँसुरी बजाई है आश्विन श्रीनिवासन और गिटार पर हैं रिकराज नाथ।
तो आइए सुनते हैं ये गीत श्रेया और शान की आवाज़ में
03-BOLO BHI BOLO NA CD MISC-20250720 TRACK#03 4:48
12TH FAIL-2023; SHREYA GHOSHAL, SHAAN; SHANTANU MOITRA; SWANAND KIRKIRE
https://www.youtube.com/watch?v=ajGo94h0JxE
रह जाओ ना
हरिहरण का नाम आते ही एक शास्त्रीय ग़ज़ल गायक की छवि उभर कर सामने आती है हालांकि उन्होंने कई मशहूर हिंदी फिल्मी गीत भी गाए हैं। ज्यादातर उन्हें ऐसे मौके दक्षिण भारतीय संगीत निर्देशकों ने ही दिये हैं जिसमें ए आर रहमान का नाम आप सबसे आगे रख सकते हैं। गुरु का ऍ हैरते आशिक़ी हो या बांबे का तू ही रे, रोज़ा का रोज़ा जानेमन या फिर सपने का चंदा रे चंदा रे, रहमान और हरिहरण की जोड़ी खूब जमी है। पर रहमान के संगीत निर्देशन के परे उनका गाया झोंका हवा का और बाहों के दरमियाँ भी मुझे बेहद पसंद है।
गीतों का चुनाव करते समय जब उनकी आवाज़ मेरे कानों से टकराई तो मैं चौंक गया। चौंकने की वज़ह ये भी थी कि फिल्म तेजस का एल्बम युवा संगीतकार शाश्वत सचदेव का था, फिर भी चुनिंदा गीत गानेवाले हरिहरण को उन्होंने इस फिल्म के लिए राजी कर लिया।
ये गीत उस श्रेणी का तो नहीं फिर भी हरिहरण की आवाज़ में इसे सुनकर मन में एक सुकून सा तारी हो जाता है। कुमार का लिखा मुखड़ा और प्यारा सा अंतरा, शाश्वत का गीत के पार्श्व में बजता पियानो और अंतरों के बीच में सतविंदर पाल सिंह की बजाई सारंगी इस प्रभाव को गहरा करते हैं।
04-REH JAO NAA CD MISC-20250720 TRACK#04 4:58
TEJAS-2023; HARIHARAN; SHASHWAT SACHDEV; KUMAAR
https://www.youtube.com/watch?v=EnryqXcJLKw
कल रात आया मेरे घर इक चोर
कई अच्छे स्वतंत्र गीत बनते हैं और गुमनामी के अँधेरों में खो जाते हैं पर वहीं दूसरी ओर ऐसे भी गीत हैं जो बिना किसी प्रचार के ही वायरल हो जाते हैं। गीत के सेट और अपनी वेशभूषा पर आप चाहे जितनी भी खर्च करें वो सिर्फ कुछ दिनो् तक देखने सुनने वालों का ध्यान खींच सकता है। उसके बाद तो गीत के बोल, धुन और आवाज़ ही लोगों की याददाश्त में रह पाते हैं। प्रस्तुत गीत रिलीज़ तो हुआ था पिछले साल 2023 दिसंबर में पर उसके दो महीने बाद तक किसी ने उसकी खोज ख़बर नहीं ली थी। फिर फरवरी के आख़िर में एक ही हफ्ते में इंटरनेट पर वो ऐसा वायरल हुआ कि बॉलीवुड की अभिनेत्रियों से लेकर छोटे छोटे स्कूल के बच्चे भी उस पर ताबड़तोड़ रील बनाने लगे।
जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ गीत कल रात आया मेरे घर इक चोर की। इस गीत को गाया, लिखा और धुन से सजाया एक ऐसे शख़्स ने जिसका वास्तविक नाम अभी तक लोगों को पता नहीं। दुनिया के लिए उन्होंने अपना एक अजीब सा नाम रखा है और वो है जुस्थ। उनसे जब ये सवाल किया जाता है तो वो कहते हैं कि आख़िर नाम में क्या रखा है, आप उसके पीछे के व्यक्ति को देखिए। जुस्थ एक चार्टेड एकाउटेंट थे। वो सब छोड़ छाड़ कर संगीत की दुनिया में चले आए। अमेरिका में कई जगहों पर अपने शो कर चुके हैं पर आजकल मुंबई में उनका बसेरा है। अपने से लिखते हैं, गाते हैं, गिटार भी खुद ही बजाते हैं और फिर यूँ ही बिना किसी प्रचार के अपने गाने रिलीज़ कर देते हैं। अगर उनका ये चोर ना आया होता तो हम आज जुस्थ के बारे में बातें भी नहीं करते।
It’s the self realisation that "we are nothing but soul", that chor is the realisation. When we realise we are just souls, we have no faith, we have no religion, we don't need a house, we have no fear. This song is for someone who realised last night who he/she is actually. Love this song from the core of my heart.
इन सबसे बड़ी बात ये कि इस गाने की पंक्तियों को आप इमोट कर सकते हैं । मतलब रील बनाने के लिए ये गीत सर्वथा उपयुक्त है। तो आइए सुनते हैं बनारस में फिल्माए इस गहरे पर मज़ेदार गीत को जुस्थ की आवाज़ में…
05-KAL RAAT MERE GHAR AAYA EK CHOR CD MISC-20250720 TRACK#05 3:23
CHOR-2023; JUSTH
https://www.youtube.com/watch?v=Gg48H-lrZHo
बाबूजी भोले भाले दुनिया फरेबी है जी
जो गीत बजने जा रहा है वो किसी फिल्म का नहीं है बल्कि एक वेब सीरीज का है। ये वेब सीरीज है जुबली। जुबली की कहानी चालीस पचास के दशक के बंबइया फिल्म जगत के इर्द गिर्द घूमती है। अमित त्रिवेदी को जब इस ग्यारह गीतों वाले एल्बम की बागडोर सौंपी गई तो उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि किस तरह चालीस और पचास के दौर के संगीत को पेश करें कि उसे आज की पीढ़ी भी स्वीकार ले और उस दौर के संगीत का जो मिज़ाज था वो भी अपनी जगह बना रहे। अमित हमेशा ऐसी चुनौतियों का सामना करते रहे हैं।
अब आज जुबली के गीत बाबूजी भोले भाले की जाए तो सुनिधि चौहान की गायिकी का अंदाज़ आशा जी और गीता दत्त के अंदाज़ से मेल खाता दिखेगा वहीं गीत की संगीत रचना और फिल्मांकन आपको एक साथ शोला जो भड़के, मेरा नाम चिन चिन चू और बाबूजी धीरे चलना जैसे गीतों की याद दिला दे जाएगा। कौसर मुनीर के मज़ाहिया बोल मन को गुदगुदाते हैं और उन बोलों के बीच में आइ डी राव का बजाया वुडविंड और वादक गिरीश विश्व के ढोलक की जुगलबंदी थिरकने पर मजबूर कर देती है।
तो आइए मासूमियत को धता बताते हुए टेढा होने की वकालत करते इस गीत का आनंद लीजिए। इस गीत को फिल्माया गया है वामिका गब्बी पर जो इससे पहले ग्रहण में नज़र आयी थीं। साथ ही आपको दिखेंगे राम कपूर बिल्कुल अलग से गेट अप में
06-BABUJI BHOLE BHAALE CD MISC-20250720 TRACK#06 4:04
JUBILEE-2023; SUNIDHI CHAUHAN; AMIT TRIVEDI; KAUSAR MUNIR
https://www.youtube.com/watch?v=mRk_1aDq9i0
We bring you TereNaalRehna, a ZeeMusicOriginals song sung by Jeet Gannguli & Jyotica Tangri.
Tere Naal Raina
Ehi Tainu Kaina
Tere Bina Mai
Sah Naiyo Laina
Tere Dil Da Shahr
Hai Rehaish Meri
Ethe Guzre Umar
Hai Ye Kheaish Meri
Jawan Kithe Mai Hun Dasde Zara
Dil De Kagaz Te Hai Tera Naam
Tainu Sajda Hai Tainu Hi Salaam
Teri Sohbbat Vich Milda Araam
Tuhi Rasta Hain Tuhi Ain Mukaam
Vichodha Nahi Saina
Ehi Tainu Kaina
Tere Bina Mai
Sah Nahiyo Laina
Ki Mai Karne Ai Mitti De Makaan
Teri Ruh Vich Mai Raina Meri Jaan
Tu Zami Meri Mera Asmaan
Tere Bin Khali Khali A Jahaan
Churaai Na Tu Naina
Ehi Tainu Kaina
Tere Bina Mai
Sah Naiyo Laina
07-TERE NAAL REHNA CD MISC-20250720 TRACK#07 4:55
ZEE MUSIC ORIGINALS-2018; JEET GANNGULI, JYOTICA TANGRI; JEET GANNGULI; KUMAAR
https://www.youtube.com/watch?v=__CbUV9ayq8
97-ANTMEIN-SIGNOFF – 2:00
BACKGROUND MUSIC: INSTRUMENTAL DRUMS OF RUDRA
----------------------------------------------------------
अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे:
----------------------------------------------------------
“I like to see a man proud of the place in which he lives. I like to see a man live so that his place will be proud of him.”
-Abraham Lincoln
“मुझे यह पसंद है कि व्यक्ति िजस जगह रहे वहां रहने का उसे अभिमान हो। मुझे यह पसंद है कि व्यक्ति ऐसे रहे कि उसके रहने की जगह को उसका अभिमान हो।”
-अब्राहम लिंकन
----------------------------------------------------------
हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है।
Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (2632). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead!
STAY safe STOP the spread SAVE lives!
STAY TUNED FOR
“MUSIC FROM THE GLEN”
जिसका मन मस्त है..!
उसके पास समस्त है..!
आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे
सुनते रहें, सुनाते रहें, गुनगुनाते रहिये
आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार!
THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.