Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday April 13th, 2025 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.----HAPPY MAHAVIR JAYANTI! HAPPY HANUMAN JAYANTI! HAPPY BAISAKHI!----

Namaste! And for us in India, we express Mangal, the benevolent, through color and sound, image and gesture, Ganesh and Lakshmi, the colour red, the sound of shehnai, the ringing of a temple bell is Mangalmai. For to be Mangalmai is to be radiant and joyous not just for ourselves, but for everyone around. For Mangala bestows our blessings everywhere. Let us this Sunday morning through the Akashwani of CKCU make this a Mangal morning. A-DR DEHEJIA’S MISC-20250413 29:00 01-YAHI DHARMA KRIT NIYAM HO; ANI CHOYING DROHMA; SATYA NARAYAN; NHYOO BAJRACHARYA 02-MANE KHARO KHARO YAMUNAJI KO PANI LAGE; HEMA DESAI & CHORUS; HAVELI SANGEET 03-SANSKARA SRIGIRI NATH PRABHO; PREETHI MAHESH; SWATHI THIRUNAL 04-KYA PUKAREN TUMHE; USTAD RASHID KHAN B-ANNOUNCEMENTS MISC-20250413 11:47 BACKGROUND MUSIC; INSTRUMENTAL-HANUMAN CHALISA; RAKESH CHAURASIA (FLUTE), NILADRI KUMAR (SITAR), ULHAS BAPAT (SANTOOR) & PT BHAWANI SHANKAR (PAKHAWAJ) https://www.youtube.com/watch?v=9Am1iq5a9D8 आप सभी को किशोर सम्पट का प्यार भरा नमस्कार आज 13 अप्रैल रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। आज का दिन शुभ और मंगल मई हो। विषयो की आशा नहि जिनके साम्य भाव धन रखते हैं निज परके हित-साधन में जो निश दिन तत्पर रहते हैं स्वार्थ त्याग की कठिन तपस्या बिना खेद जो करते हैं ऐसे ज्ञानी साधू जगत के दुःख समूह को हरते हैं | महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ… 01-JAIN BHAJAN-MAHAVIR JAYANTI CD MISC-20250413 TRACK#01 6:11 GAURAV JAIN https://www.youtube.com/watch?v=nR0lBfrtcVo इस बार हनुमान जयंती 12 अप्रैल को थी। भगवान शिव के अवतार हनुमान जी का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को चित्रा नक्षत्र और मेष लग्न में हुआ था। हनुमान जयंती पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर उनको प्रसन्न कर सकते हैं। हनुमान जी संकट मोचन कहलाते हैं। 02-SANKAT MOCHAN HANUMAN ASHTAK CD MISC-20250413 TRACK#02 6:14 SHREE HANUMAN CHALISA; HARIHARAN; LALIT SEN, CHANDER; TRADITIONAL https://www.youtube.com/watch?v=HH_a6aRO1TE सन 1985 में एक फ़िल्म रिलीज हुई थी " सागर " इस फ़िल्म का एक गाना आज भी लोगों के जहन में ताज़ा है " सागर किनारे , दिल ये पुकारे " किशोर दा और लता की आवाज़ ने इस गीत को अमर कर दिया। ये गीत सुन कर ही पंचम दा के हाथ चूमने को मन करता है। हालाँकि की इस गाने की धुन को वो पहले भी एक बार एक गाने में उपयोग कर चुके थे... 03-SAGAR KINARE CD MISC-20230416 TRACK#03 3:34 SAAGAR-1985; KISHORE KUMAR, LATA MANGESHKAR; R. D. BURMAN; JAVED AKHTAR https://www.youtube.com/watch?v=Ly49vgfhf_Y 1981 में आयी फ़िल्म नरम गरम (अमोल पालेकर , उत्पल दत्त अभिनीत ) का एक गीत है "हमे रास्तों की जरूरत नही है " सुनियेगा....बस सागर किनारे वाला गाना इसी गाने की कॉपी है...वैसे दोनो ही गाने पंचम दा ने ही कम्पोज किये थे । 04-HUMEIN RAASTON KI ZAROORAT NAHI HAI CD MISC-20230416 TRACK#04 4:21 NARAM GARAM-1981; ASHA BHOSLE; R. D. BURMAN; GULZAR https://www.youtube.com/watch?v=r-ygHmPlcG0 1966 में एक फ़िल्म आयी थी, नाम था "ममता "इसी फिल्म का एक गाना था " रहे ना रहे हम, महका करेंगे " इस गाने को लता जी ने गाया था और वो जो हमे रास्तों की जरूरत नही है " और सागर किनारे गाने थे ना ...उन की धुन असल मे इसी गाने से प्रेरित थी .. वैसे ममता फ़िल्म के संगीतकात पंचम दा नही बल्कि रोशन थे 05-RAHEN RAHEN HUM CD MISC-20230416 TRACK#05 4:29 MAMTA-1966; LATA MANGESHKAR; ROSHAN; MAJROOH SULTANPURI https://www.youtube.com/watch?v=33bc3ReYKh0 इस से पहले , सन 1964 में धर्मेंद्र जी की एक फिल्म आयी थी "आपकी परछाइयाँ" इस फ़िल्म में एक गाना था " यही है तमन्ना " जिसे रफी साहब ने गाया था और धुन बनाई थी मदन मोहन साहब ने...और "रहे ना रहे हम" इसी धुन को कॉपी कर के बनाया गया था 06-YAHI HAI TAMANNA CD MISC-20230416 TRACK#06 4:50 AAPKI PARCHHAIYAAN-1964; MOHAMMAD RAFI; MADAN MOHAN; RAJA MEHDI ALI KHAN https://www.youtube.com/watch?v=Tb1SdrjzLWE अच्छा , इस से पहले सन 1954 में एक फ़िल्म आयी थी "चाँदनी चौक " इस फ़िल्म के संगीतकार थे रोशन साहब , फ़िल्म में आशा भोसले जी ने एक गीत गाया था " तेरा दिल कहाँ है , सब कुछ यहाँ है " अब ये समझ लो कि वो जो रफी साहब का गाना "यही है तमन्ना " वाला है ना...वो इसी गाने की कॉपी था 07-TERA DIL KAHAN HAI CD MISC-20230416 TRACK#07 2:31 CHANDNI CHOWK-1954; ASHA BHOSLE; ROSHAN; SHAILENDRA https://www.youtube.com/watch?v=yUtwWpV7vXs अब , एकदम लास्ट 1954 से भी बहुत पहले 1951 में एक फ़िल्म आयी थी । फ़िल्म का नाम था " नौजवान " और इस फ़िल्म में संगीत दिया था आदरणीय सचिन देव बर्मन जी (SD बर्मन साहब ) ने...इसी फिल्म का एक गीत था जो तब भी बढ़ा हिट हुआ था , क्योंकि उस की धुन ही इतनी आकर्षक थी । गीत के बोल थे " ठंडी हवाएं , लहरा के आये " और ये ऊपर जितने भी गाने है ना वो सब के सब इस गाने की कॉपी थे फिर चाहे वो सागर किनारे हो , या रहे ना रहे हम हो , हमे रास्तों की जरूरत नही है हो या हमे और जीने की चाहत ना होती..., इन सभी गांनो की धुन SD बर्मन साहब की बनाई "ठंडी हवाएं" से ही प्रेरित है अब खुद सुनिए और तय कीजिये की किस ने किसे कॉपी किया है वैसे , SD बर्मन साहब ने इस धुन का एक छोटा सा हिस्सा एक रेस्टोरेंट में चाय पीते हुए एक पियानो पर सुना था..जिस से प्रेरणा ले कर उन्होंने इतनी खूबसूरत धुन बनाई की जिस से प्रेरित होकर बाद में भी इतने सारे कर्णप्रिय गाने बने.. पियानो वाले का बजाया वो टुकड़ा भी 1939 में आई एक हॉलीवुड मूवी के एक गाने का छोटा सा हिस्सा था .. कुल मिला कर दुनिया गोल है..,और कौन कहाँ से इंस्पायर हुआ ये तय करना बहुत मुश्किल है..., पर अपने को क्या...अपने को गाना सुनने से मतलब है... ये सारे गाने सुन लीजिए सब के सब एकदम मस्त है...सेम धुन होते हुए भी हर गाने का अपना अलग मज़ा है.. 08-THANDI HAWAYEN LEHRAKE AAYE CD MISC-20230416 TRACK#08 2:31 NAUJAWAN-1951; LATA MANGESHKAR; S. D. BURMAN; SAHIR LUDHIANAVI https://www.youtube.com/watch?v=Nx2y2tslYBw भारत त्योहारों का देश है, यहां कई धर्मों को मानने वाले लोग रहते है और सभी धर्मों के अपने-अपने त्योहार है। बैसाखी पंजाब और आसपास के प्रदेशों का सबसे बड़ा त्योहार है। बैसाखी पर्व को सिख समुदाय नए साल के रूप में मनाते हैं। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार हर साल 13 अप्रैल को बैसाखी पर्व मनाया जाता है जिसे देश के भिन्न-भिन्न भागों में रहने वाले सभी धर्मपंथ के लोग अलग-अलग तरीके से मनाते हैं। वैसे कभी-कभी 12-13 वर्ष में यह त्योहार 14 तारीख को भी आ जाता है। इस वर्ष बैसाखी का पर्व 14 अप्रैल 2025 को मनाया जा रहा है। बैसाखी नाम वैशाख से बना है। बैसाखी मुख्यत: कृषि पर्व है जिसे दूसरे नाम से 'खेती का पर्व' भी कहा जाता है। यह पर्व किसान फसल काटने के बाद नए साल की खुशियां के रूप में मानते हैं। यह पर्व रबी की फसल के पकने की खुशी का प्रतीक है। बैसाखी आकर पंजाब के युवा वर्ग को याद दिलाती है उस भाईचारे की जहां माता अपने 10 गुरुओं के ऋण को उतारने के लिए अपने पुत्र को गुरु के चरणों में समर्पित करके सिख बनाती थी। 09-O AAGAYI VAISAKHI MITRON CD MISC-20250413 TRACK#09 3:23 VAISAKHI-2018; MOHAN REHRWAN; EII CRUZ (LALIT) https://www.youtube.com/watch?v=0t7ws3VJhVs 10- AAYI BAISAKHI CD MISC-20250413 TRACK#10 3:23 BAISAKHI SONG-2022; ARTI MITTAL; LALIT KUMAR SHARMA https://www.youtube.com/watch?v=qzo4qKqWko8 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 2:04 BACKGROUND MUSIC: INSTRUMENTAL-SAAGAR KINARE; HAWAIIAN GUITAR & ACCORDION; SUNILA NATH & SANJEEV SACHDEVA https://www.youtube.com/watch?v=Fj5nj1pu6ao ---------------------------------------------------------- अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “You can never cross the ocean until you have the courage to lose sight of the shore.” -Christopher Columbus “आप समंदर को कभी भी पार नहीं कर पाएंगे जब तक आप में किनारे को ओझल हो जाने देने का साहस नहीं हो।” -क्रिस्टोफर कोलम्बस ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (2618). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY safe STOP the spread SAVE lives! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे खुश रहें खुश रखें सुनते रहें, सुनाते रहें, गुनगुनाते रहें आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU
GIRISH AND TILOTTAMA PAREKH
As always, THE BEST, most interesting selection of melodies. Thanks a LOT...Girish and Tilottama Parekh

4:27 PM, April 13th, 2025