An Indian Morning
Sunday March 30th, 2025 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.----HAPPY GUDI PADWA!---गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुबकामनाएं!----
Namaste!
Through song and dance, story and kirtan, through murals and paintings, we celebrate India, and this is what ties us together.
It is the silken threads of our culture that binds us in the fabric of India, a fabric that is painted with the many voices of our diverse country.
Let us this Sunday morning, celebrate India through the sutra or thread of its songs and its stories.
A-DR DEHEJIA’S MISC-20250330 31:08
01-HE GAJAVADAN; GANESH PRARTHANA; SURESH WADKAR & VARIOUS ARTISTS; DR. SALEEL KULKARNI
02-YE NAYAN BHARE BHARE; TRIBUTE TO HEMANT KUMAR; LEGENDS (SEASON 2); SAGNIK SEN
03-JHANAK JHANAK PAYAL BAJE; VIDUSHI KAUSHIKI CHAKRABORTY; DIWAKAR KULKARNI
04-DIL KE NAZAR SE; ROMANTIC SONG; ANARI; LATA MANGESHKAR, MUKESH; SHANKAR-JAIKISHAN; SHAILENDRA
05-RAGA KHAMAJ BASED MEDLEY; VARENYAM
B-ANNOUNCEMENTS MISC-20250330 17:24
BACKGROUND MUSIC: INSTRUMENTAL-RAGA BHUPAL TODI-SANTOOR-PANDIT SHIV KUMAR SHARMA
आप सभी को किशोर सम्पट का प्यार भरा नमस्कार
आज ३० मार्च रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। आज का दिन शुभ और मंगल मई हो।
01-WHAT IS GUDI PADWA CD MISC-20250330 TRACK#01 5:12
GUDI PADWA-2020; KAJAL JAIN
https://www.youtube.com/watch?v=a2MHJ6esaow
जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा को जन्म देती है, पुष्प सदैव महकता रहता है, उसी तरह आने वाला हमारा यह नूतन वर्ष आपके लिए हर दिन, हर पल के लिए मंगलमय हो। गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनायें!
उजाडलं नभ तारं , वारं भिरभिर गात आलं जी
नव्या नव्या बाई दिसाचं गं , मन हे आनंदून गेलं जी
सोनेरी पहाट नव्या सपनाची वाट
मन हे आनंदून गेलं जी...
हे शिंपडून मातीवर पाण्याचा गं सडा
दिसं पहिल्या चैतराचा आला गं पाडवा
बाई गं
मन हे आनंदून गेलं जी
मन हे आनंदून गेलं जी ...
गाठीच्या त्या माळा बाई लिंबाचं ते लेणं
सजलया अंगावर शृंगाराचं सोनं
मनात या बांधलं मी सुखाचं तोरणं
भाळामंदी कुंकवाच्या मातीचा गं गंध
हिरव्या पिवळ्या दडीचा गं सण हा मढवा
दिस पहिल्या चैतराचा आला गं पाडवा
बाई गं
मन हे आनंदून गेलं जी
मन हे आनंदून गेलं जी ...
02-ALA GA PADWA CD MISC-20250330 TRACK#02 3:17
EVEREST MARATHI-2020; RUTUJA GAVALI; GANESH-SURESH
https://www.youtube.com/watch?v=yzQ-g8Va92k&list=RDyzQ-g8Va92k&start_radio=1
चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर सुनते हैं एक भजन अरिजीत सिंह का गाया हुआ। मनोज मुन्तशिर की रचना है जिसका संगीत तैयार किया है जीत गांगुली ने।
03-MAIYA TERI JAI JAI KAR CD MISC-20250330 TRACK#03 7:20
MAATA BHAJAN-2016; ARIJIT SINGH; JEET GANGULI; MANOJ MUNTASHIR
https://www.youtube.com/watch?v=yutx7mSPrM8
तू नहीं तो ज़िंदगी में और क्या रह जाएगा...इफ़्तिख़ार साहब का दर्द और चित्रा सिंह की सशक्त अभिव्यक्ति
“An Indian Morning” के सभी दोस्तों को हमारा सलाम! दोस्तों, शेर-ओ-शायरी, नज़्मों, नगमों, ग़ज़लों, क़व्वालियों की रवायत सदियों की है। तो पेश-ए-ख़िदमत है नगमों, नज़्मों, ग़ज़लों और क़व्वालियों की एक अदबी महफ़िल, कहकशाँ।
दोस्तों, जिस तरह से बहुत सारे संगीतकार जोड़ी के रूप में फ़िल्म जगत के मैदान पर उतरे हैं और आज भी उतर रहे हैं, वैसे ही ग़ज़लों की दुनिया में भी कुछ गायक अपने पार्टनर के साथ सामने आए हैं। दो ऐसी जोड़ियाँ जो सब से ज़्यादा लोकप्रिय रही हैं, वो हैं भूपेन्द्र और मिताली की जोड़ी, और जगजीत सिंह और चित्रा सिंह की जोड़ी। इन दोनों जोड़ियों के जोड़ीदार व्यक्तिगत ज़िंदगी में पति-पत्नी भी हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि मैं ये सब यहाँ लेकर क्यों बैठ गया। भई हम बस इतना चाहते हैं क्यों ना आज जगजीत जी की पत्नी और सुप्रसिद्ध ग़ज़ल गायिका चित्रा सिंह की भी आवाज़ सुन ली जाए। चित्रा सिंह ने जहाँ एक तरफ़ जगजीत जी के साथ बहुत सी युगल ग़ज़लें गायी हैं, उनकी एकल ग़ज़लों की फ़ेहरिस्त भी छोटी नहीं है। फ़िल्मों की बात करें तो 'साथ साथ' और 'अर्थ' चित्रा जी के करीयर की दो महत्वपूर्ण फ़िल्में रही हैं।
आज फ़िल्म 'अर्थ' की एक बेहद ख़ूबसूरत ग़ज़ल हो जाए चित्रा जी की एकल आवाज़ में। मौसीकार हैं कुलदीप सिंह। 'अर्थ' महेश भट्ट निर्देशित फ़िल्म थी जिसमें मुख्य कलाकार थे शबाना आज़्मी, कुलभूषण खरबंदा, स्मिता पाटिल, राज किरण, रोहिणी हत्तंगड़ी प्रमुख। अपनी आत्मकथा पर आधारित इस फ़िल्म की कहानी लिखी थी ख़ुद महेश भट्ट ने (उनके परवीन बाबी के साथ अविवाहिक संबंध को लेकर)।
और अब हम आते हैं इस ग़ज़ल के शायर पर। यह ग़ज़ल किसी फ़िल्मी गीतकार ने नहीं लिखी है, बल्कि यह कलाम है इफ़्तिख़ार इमाम सिद्दिक़ी का। सिद्दिक़ी साहब को उर्दू साहित्य के एक सशक्त स्तंभ माना जाता है।
दोस्तों, आपको सुनवा रहे हैं चित्रा सिंह की गायी यह ग़ज़ल फ़िल्म 'अर्थ' से।
क्या आप जानते हैं...
कि चित्रा सिंह और जगजीत सिंह ने साथ मिलकर अपना पहला ऐल्बम सन् १९७६ में जारी किया था जिसका शीर्षक था 'दि अनफ़ॊरगेटेबलस'।
04-TU NAHIN TO ZINDAGI MEIN AUR KYA RAH JAYEGA CD MISC-20250330 TRACK#04 5:20
ARTH-1982; CHITRA SINGH; KULDIP SINGH; IFTIKHAR IMAM SIDDIQI
https://www.youtube.com/watch?v=4EE_ebfaOlI
चाहा तो बहुत न चाहें तुझे-इम्तिहान १९९४
आज एक युगल गीत सुनते हैं सन १९९४ की फिल्म इम्तिहान से। चाहना और ना चाहना ये दोनों भाव इसके मुखड़े में मौजूद हैं। वो कहते हैं किसी का बस ना चलना। कई चीज़ें ऑटो-मेटिकली होती हैं जिन पर किसी का बस, ट्रक या जोर नहीं चलता।
गीत गाया है कुमार सानू और बेला सुलाखे ने। फैज़ अनवर की रचना है और अन्नू मलिक का संगीत।
05-CHAAHA TO BAHUT NA CHAAHEN TUJHE CD MISC-20250330 TRACK#05 6:19
IMTIHAAN-1994; KUMAR SANU, BELA SULAKHE; ANNU MALIK; FAIZ ANWAR
https://www.youtube.com/watch?v=0BabPoiDNO8
चांद नजर आते ही मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार ईद-उल-फितर मनाया जाएगा। यह त्योहार न केवल इबादत और शुक्राने का दिन है, बल्कि भाईचारे, मोहब्बत और खुशियों को बांटने का भी मौका है।
इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक, रमजान के बाद शव्वाल महीने की पहली तारीख को ईद होती है। भारत में इस साल रमजान की शुरुआत 2 मार्च 2025 से हुई थी। चूंकि इस्लामी महीना 29 या 30 दिनों का होता है, इसलिए ईद की तारीख चांद के दिखने पर तय होगी। अगर 30 मार्च की शाम को चांद नजर आ जाता है तो ईद 31 मार्च 2025,सोमवार को होगी। लेकिन अगर चांद 31 मार्च की शाम को दिखता है तो ईद 1 अप्रैल 2025 ,मंगलवार को मनाई जाएगी।
06-EID KE DIN GALE MIL LE RAJA CD MISC-20250330 TRACK#06 5:58
TEESRI AANKH-1982; KRISHNA MUKHERJEE, ANURADHA SRIRAM, MANNA DEY, MOHAMMAD RAFI; LAXMIKANT-PYARELAL; ANAND BAKSHI
https://www.youtube.com/watch?v=wOkHkJ0uMRE&list=PLUOEf-vLOCSkEW0i42n6GoodL-0LW7SDs&index=5
97-ANTMEIN-SIGNOFF – 02:04
INSTRUMENTAL-UTHE SABKE KADAM-HARMONICA-JAGJIT SINGH ISHAR
https://www.youtube.com/watch?v=mk5YJcl5_cY
----------------------------------------------------------
अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे:
----------------------------------------------------------
May the sweetness of jaggery and the brightness of the Gudi bring happiness and prosperity into your life. Happy Gudi Padwa!
गुड़ की मिठास और गुड़ी की चमक आपके जीवन में खुशियाँ और समृद्धि लेकर आए। गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएँ!
----------------------------------------------------------
हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है।
Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (2616). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead!
HAPPY GUDI PADWA & HAPPY UGADI!
HAPPY CHAITRA NAVARATRI!
STAY safe STOP the spread SAVE lives!
STAY TUNED FOR
“MUSIC FROM THE GLEN”
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुबकामनाएं
जिसका मन मस्त है..!
उसके पास समस्त है..!
आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे
खुश रहें खुश रखें
आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार!
THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.