Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday April 14th, 2024 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs. HAPPY BAISAKHI (APRIL 13-14) & HAPPY RAMNAVAMI (APRIL 17)!

Namaste! And as we welcome you to an Indian morning, let me ask you a question. When do we say something is Indian? For certainly being Indian is more than being just present in India. An object of feeling, a prayer or a gesture, a color or pattern is Indian when it celebrates colors and joyously welcomes festivals. When we not only venerate Gods in temples but see Gods beyond temples. When sensuality is the doorway to spirituality whenever Akrutis are the doorway to our Sanskrati. When we feel that the whole world is our family in above all. When we in our innermost being experience Ananda Let us explore that Indianness this morning as we seek the pleasure of your company. A-DR DEHEJIA’S MISC-20240414 30:21 01-GANESH VANDANA; SHANKAR MAHADEVAN 02-KYA KAHEN HUM TUMHE; USTAD RASHID KHAN, ALKA YAGNIK 03-GHOOMAR GHOOMAR GHAN GARJE; KHAYAL; SANJEET ABHYANKAR 04-AAJ JAANE KI ZID NA KARO; ASHA BHOSE 05-RAVINDRA SANGEET; REBA SOME B-ANNOUNCEMENTS MISC-20240414 15:35 BACKGROUND MUSIC; INSTRUMENTAL; SHRI RAM CHANDRA KRIPALU BHAJMAN-DHUN; BRIAN SILAS, CHAND KHANH, H. SONI PUMPUM https://www.youtube.com/watch?v=7PFZzlLpOd0&t=16s आप सभी को किशोर सम्पट का प्यार भरा नमस्कार। आज 14 अप्रैल रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। आज का दिन शुभ और मंगल मई हो। 01-SRI RAMCHANRA KRIPALU CD MISC-20190414 TRACK#01 5:23 VANDE GURU PARAMPARAAM-2016; SOORYAGAYATHRI; KULDEEP M PAI https://www.youtube.com/watch?v=MyNSOu-Fl-k एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए । भारत त्योहारों का देश है, यहां कई धर्मों को मानने वाले लोग रहते है और सभी धर्मों के अपने-अपने त्योहार है। बैसाखी पंजाब और आसपास के प्रदेशों का सबसे बड़ा त्योहार है। बैसाखी पर्व को सिख समुदाय नए साल के रूप में मनाते हैं। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार हर साल 13 अप्रैल को बैसाखी पर्व मनाया जाता है जिसे देश के भिन्न-भिन्न भागों में रहने वाले सभी धर्मपंथ के लोग अलग-अलग तरीके से मनाते हैं। वैसे कभी-कभी 12-13 वर्ष में यह त्योहार 14 तारीख को भी आ जाता है। इस वर्ष बैसाखी का पर्व रविवार, 13 अप्रैल 2024 को मनाया जा रहा है। बैसाखी नाम वैशाख से बना है। बैसाखी मुख्यत: कृषि पर्व है जिसे दूसरे नाम से 'खेती का पर्व' भी कहा जाता है। यह पर्व किसान फसल काटने के बाद नए साल की खुशियां के रूप में मानते हैं। यह पर्व रबी की फसल के पकने की खुशी का प्रतीक है। वर्ष 1699 में सिखों के 10 वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह ने बैसाखी के दिन ही आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की नींव रखी थी। इसका 'खालसा' खालिस शब्द से बना है जिसका अर्थ शुद्ध, पावन या पवित्र होता है। खालसा पंथ की स्थापना के पीछे गुरु गोविंद सिंह का मुख्य लक्ष्य लोगों को तत्कालीन मुगल शासकों के अत्याचारों से मुक्त कर उनके धार्मिक, नैतिक और व्यावहारिक जीवन को श्रेष्ठ बनाना था। भारतभर में बैसाखी का पर्व सभी जगह मनाया जाता है। यह एक राष्ट्रीय त्योहार है। यह केवल पंजाब में ही नहीं, बल्कि उत्तर भारत के अन्य प्रांतों में भी उल्लास के साथ मनाया जाता है। बैसाखी आकर पंजाब के युवा वर्ग को याद दिलाती है उस भाईचारे की जहां माता अपने 10 गुरुओं के ऋण को उतारने के लिए अपने पुत्र को गुरु के चरणों में समर्पित करके सिख बनाती थी। 02-O AAGAYI VAISAKHI MITRON CD MISC-20190414 TRACK#02 3:23 VAISAKHI-2018; MOHAN REHRWAN; EII CRUZ (LALIT) https://www.youtube.com/watch?v=0t7ws3VJhVs दोस्तों "कहकशां" का ऑडियो स्वरुप लेकर हम हाज़िर हैं, "महफिल ए कहकशां" के रूप में । 03-AUR AHISTA KIJIYE BAATEIN CD MISC-20230416 TRACK#03 8:00 AHISTA-1999; PANKAJ UDHAS; ZAFAR GORAKHPURI https://www.youtube.com/watch?v=L0dZGQrG09Q "तू कहाँ ये बता इस नशीली रात में, माने ना मेरा दिल दीवाना" देव आनंद निर्मित एवं विजय आनंद निर्देशित फ़िल्म 'तेरे घर के सामने' बनी थी सन् १९६३ में। नूतन इस फ़िल्म की नायिका थीं। राहुल देव बर्मन ने अपने पिता को ऐसिस्ट किया था इस फ़िल्म के गीत संगीत में। प्रस्तुत गीत आज भी पूरे चाव से सुने जाते हैं। मजरूह सुल्तानपुरी ने ये सारे गानें लिखे थे। "तू कहाँ ये बता" एक बड़ा ही रुमानीयत और नशे से भरा गाना है जिसे रफ़ी साहब ने जिस नशीले अंदाज़ मे गाया है कि इसका मज़ा कई गुना ज़्यादा बढ़ गया है। इस गीत की एक और खासियत है इस गीत में इस्तेमाल हुए तबले का। दोस्तों, यह तो मैं पता नहीं कर पाया कि इस गीत में तबला किसने बजाया था, लेकिन जिन्होने भी बजाया है, क्या ख़ूब बजाया है, वाह! गीत के बोल सीधे सरल शब्दों में होते हुए भी दिल को छू जाते हैं। तो दोस्तों, सदाबहार नायक देव आनंद और सदाबहार गायक मोहम्मद रफ़ी साहब के नाम हो रही है आज की यह नशीली रचना , सुनिए। 04-TU KAHAN YE BATAA CD MISC-20190414 TRACK#04 4:32 TERE GHAR KE SAAMNE-1963; MOHAMMAD RAFI; S. D. BURMAN; MAJROOH SULTANPURI https://www.youtube.com/watch?v=E_nS1FAI8_0 ओ मेरी ओ मेरी शर्मीली-शर्मीली १९७१ सुनते हैं फिल्म शर्मीली का शीर्षक गीत। गीत के शुरू में ऐसा लगता है मानो गाने वाले के ऊपर एक बाल्टी ठंडा पानी डाल दिया गया हो और उसे तुरंत गाने को कहा गया हो। गायन में जितने प्रयोग किशोर कुमार और मन्ना डे के ऊपर किये गए शायद ही और गायकों को ये अवसर मिले हों। गीत अपने में काफी लोकप्रिय रहा है और आज भी कभी कभार सुनाई दे जाता है। नीरज का लिखा गीत किशोर कुमार ने गाया है एस डी बर्मन के संगीत निर्देशन में। गीत में गीतकार का नाम भी एक बार आता है चाहे आँखों की तारीफ़ के बहाने ही हो। 05-O MERE O MERI SHARMEELEE CD MISC-20190414 TRACK#05 3:58 SHARMEELEE-1971; KISHORE KUMAR; S. D. BURMAN; NEERAJ https://www.youtube.com/watch?v=khC3NKVoGMk खिलते हैं गुल यहाँ, खिल के बिखरने को मिलते हैं दिल यहाँ, मिल के बिछड़ने को खिलते हैं गुल यहाँ... EXTREMELY Melodious song from Kishore Kumar. Such is the depth and soulful rendering by Kishore Da, Lata version had simply been eclipsed. Kishore Kumar’s voice is unique and heart touching and pronunciation has been key point. Kishore Da’s diction and command over Hindi language is evident. Kishore Kumar added spice by his loud shouts, ARREY, Feelings, emotions and mastered the romantic songs. He has had the uncanny knack of improvising and extra contribution which proved him to be complete artist. So Babloo Lahoriya here is the hummable song aap ke anurodh pe…. 06-KHILTE HAIN GUL YAHAN CD MISC-20190414 TRACK#06 4:10 SHARMEELEE-1971; KISHORE KUMAR; S. D. BURMAN; NEERAJ https://www.youtube.com/watch?v=ZTqz4JIN7UM Composer Pritam is quite excited about the song from Kalank! Love and grandeur come alive with ‘Ghar More Pardesiya’ from the movie Kalank starring Alia Bhatt, Varun Dhawan, Madhuri Dixit, Sanjay Dutt, Sonakshi Sinha and Aditya Roy Kapur. The incredible and gorgeous song not only has incredible music by Pritam, it also features lyrics by Amitabh Bhattacharya, is sung by Shreya Ghoshal with Vaishali Mhade and features amazing choreography by Remo D’souza. Speaking specifically about the song Pritam says, “This is my first song picturised on kathak visuals and this is a Raag based song. The dance is the backdrop of Ramayan where this is a love song of Sita.” Let’s get lost in the grandeur of the visuals, the beauty of the dance and the incredible music. 07-GHAR MORE PARDESIYA MISC-20190414 TRACK#07 5:18 KALANK-2019; SHREYA GHOSHAL, VAISHALI MHADE; PRITAM; AMITABH BHATTACHARYA https://www.youtube.com/watch?v=b5WF7yZcc1w&list=RDb5WF7yZcc1w 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 2:29 BACKGROUND MUSIC: INSTRUMENTAL; PUNJABI DHOL BEATS; I AM JAPNEET https://www.youtube.com/watch?v=gUKBhzG9M8M ---------------------------------------------------------- अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “We are like books. Most people only see our cover, the minority read only the introduction, many people believe the critics. Few will know our content.” - Emile Zola “हम किताबों की तरह हैं. अधिकांश लोग केवल हमारा आवरण देखते हैं, अल्पसंख्यक केवल परिचय पढ़ते हैं, बहुत से लोग आलोचकों पर विश्वास करते हैं। बहुत कम लोग हमारी सामग्री को जानते होंगे।“ - एमिल ज़ोला ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2566). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY safe STOP the spread SAVE lives! HAPPY BAISAKHI & HAPPY RAMNAVAMI! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” जिसका मन मस्त है..! उसके पास समस्त है..! आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे बैसाखी और रामनवमी की हार्दिक शुभकानाएं ! आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU