Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday March 17th, 2024 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.

Namaste! And once a sage and a poet met on the bank of a river, the sage said that he was on a journey of finding the truth; the poet on the other hand said that he was in the quest for beauty. The two went their separate ways. The sage discovered the Vedas, the Upanishads and the Puranas, the Dharmashastras. The poet discovered Kalidasa, Jaidev, Surdas and Keshavdas. Then followed a debate which was greater, truth or beauty? When it could not be resolved, Shiva broke out of his linga, the Lingodbhava and intervened and said the truth and beauty were the same. Welcome to An Indian Morning. A-DR DEHEJIA’S MISC-20240317 28:47 1. MANGALVAANI; AANI DHOYANK OF NEPAL 2. TOBO EKLA CHOLO RE; SHREYA GHOSHAL; RABINDRA SANGEET 3. KAAL JUONE AJGAR JEVO DHIME; DHANASHREE PANDIT; KAMLESH SONAWALA 4. SAKHI BANJE PAG PAIJINI; ANUP JALOTA 5. NAINA LAGAI KE MEIN PACHHTAYI; ASHA BHOSE, USTAD SHUJAT HUSSAIN KHAN B-ANNOUNCEMENTS MISC-20240317 13:48 BACKGROUND MUSIC; INSTRUMENTAL-HAPPINESS-DE-STRESS & RELAXING MUSIC-RAKESH CHAURASIA & SUNIL DAS https://www.youtube.com/watch?v=utcDd13hz4g आप सभी को किशोर सम्पट का प्यार भरा नमस्कार आज 17 मार्च रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। आज का दिन शुभ और मंगल मई हो। Movie/Album: विजेता (1983) Music By: अजित वर्मन Lyrics By: वसंत देव Performed By: आशा भोसले, सत्यशील देशपांडे Raag: Ahir Bhairav (Morning Raag) 01-MANN ANAND ANAND CHHAYO CD MISC-20190324 TRACK#01 5:24 VIJETA-1983; ASHA BHOSLE, SATYASHEEL DESHPANDE; AJIT VARMAN; VASANT DEV https://www.youtube.com/watch?v=kPc_dyJbs1U क्यूँ हवा आज-वीर ज़ारा २००४ कुछ गानों को सुनने के पीछे कोई संगीतमय वजह नहीं होती। बस यूँ ही सुन लेते हैं, मसलन ये यश चोपड़ा की फिल्म का गाना है, ये मदन मोहन के संगीत वाला गाना है, ये लता मंगेशकर का गाया हुआ गाना है। प्रस्तुत गीत को भी सुन लेते हैं, बस, कभी कभी, यूँ ही। आपको भी सुनवा रहे हैं जैसे कई गीत सुनवाते हैं यूँ ही ,कभी कभी। यूँ कि, यूँ भी, यूँ ही। 02-KYON HAWA MISC-20240317 TRACK#02 4:20 VEER ZAARA-2004; LATA MANGESHKAR, SONU NIGAM; MADAN MOHAN; JAVED AKHTAR https://www.youtube.com/watch?v=rIx3YkMmX9Y हर वर्ष 20 मार्च को इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस 2024 को आप अपने जीवन में हैप्पीनेस लाने के लिए क्या करने जा रहे हैं इस बारे में जरूर सोचें। इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे मनाने का उद्देश्य यह है कि आप अपने नजरिए को इस तरह बदले कि आपके जीवन में खुशी का महत्व बढ़ता जाए। March 20th is the International Happiness Day, celebrated internationally. So why not play some Bollywood Hindi songs that bring joy and happiness because being happy is very important in life. By making it a habit to remain happy and cheerful only we can face the challenges of life and allow our hurts and wounds to heal with time. Din Hain Bahaar Ke, Tere Mere Ikraar Ke (Waqt - 1965): This Asha Bhonsle-Mahendra Kapoor duet is a joyful song picturized on Sharmila Tagore and Shashi Kapoor. It is a creation of Ravi-Sahir team. 03-DIN HAIN BAHAAR KE TERE MERE IKRAAR KE MISC-20240317 TRACK#03 4:23 WAQT-1965; ASHA BHOSLE, MAHENDRA KAPOOR; RAVI; SAHIR LUDHIANAVI https://www.youtube.com/watch?v=q20zozCq0jU “An Indian Morning” के सभी दोस्तों को हमारा सलाम! दोस्तों, शेर-ओ-शायरी, नज़्मों, नगमों, ग़ज़लों, क़व्वालियों की रवायत सदियों की है। तो पेश-ए-ख़िदमत है नगमों, नज़्मों, ग़ज़लों और क़व्वालियों की एक अदबी महफ़िल, कहकशाँ। आज जो ग़ज़ल गुंज रही है, वह है जगजीत सिंह की आवाज़ में | हँस के बोला करो बुलाया करो आप का घर है आया जाया करो 04-HANSKE BOLA KARO AAYA JAYA KARO CD MISC-20240317 TRACK#04 3:41 ROYAL ALBERT HALL LIVE; JAGJIT SINGH; ADAM https://www.youtube.com/watch?v=vsu4R-2JHsM तुम ना हुए मेरे तो क्या... मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा रहा Main Tumhara Raha क्या आपके ख्याल में ऐसा कोई गाना आता है जिसको पूरा करने के लिए फिल्म की कहानी ट्विस्ट और टर्न लेती हो। किसी गीत को कहानी के प्लॉट में इतनी तवोज्जह मिली फिल्म “दिल बेचाराf” के गीत “मैं तुम्हारा” में । दरअसल फिल्म में नायिका एक ऐसे गीत को गुनगुनाती रहती है जिसे उसके गीतकार ने आधा ही लिख कर छोड़ दिया। अपनी बीमारी से लड़ती नायिका के मन में ये प्रश्न हमेशा कौंधता है कि आख़िर लिखने वाले ने इतना प्यारा मुखड़ा बीच में ही क्यूँ छोड़ दिया? फिल्म की कहानी के अंत में नायक किस तरह इस गीत के लेखक से नायिका को मिलवाता है और गीत को पूरा करवाता है ये तो आपने फिल्म में देखा ही होगा। गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने इन्हीं भावों को गीत के मुखड़े में चाँद से दूर चमकने वाले सितारो और समंदर की दूर जाती लहरों को अपलक ताकते किनारों जैसे खूबसूरत बिंबों से बाँधा है । संगीतकार रहमान को भी क्या पता था कि वो जिस सुरीली धुन को रच रहे हैं वो फिल्म के नायक के जीवन की आख़िरी फिल्म का गीत बन कर रह जाएगा । सुशांत तो असमय चले गए पर जब जब वो याद किए जाएँगे ये गीत हमारे होठों पर होगा। इस युगल गीत को अपनी आवाज़ें दी हृदय गट्टाणी और जोनिता गाँधी की जोड़ी ने। गीत के शब्द इतने प्रभावी हैं कि हल्के फुल्के तार वाद्यों और बीच बीच में नवीन कुमार की बजाई खूबसूरत बाँसुरी के आलावा रहमान ने ज्यादा वाद्यों की जरूरत नहीं समझी। तो आइए सुनते हैं दर्द की चाशनी में डूबा ये गीत... 05-MEIN TUMHARA MISC-20240317 TRACK#05 4:08 DIL BECHARA-2020; HRIDAY GATTANI, JOTIKA GANDHI; A. R. RAHMAN; AMIT BHATTACHARYA https://www.youtube.com/watch?v=f3KeS9r4M6U वो रूबरू खड़े हैं मगर फ़ासले तो हैं Rubaru हिंदी फिल्मों में ग़ज़लों को बतौर गीतों में ढालने का सिलसिला हमेशा से चलता रहा है। आजकल वैसे फिल्मी ग़ज़लें कम ही सुनाई देती हैं। इसीलिए जब गिनी वेड्स सनी फिल्म का ये गीत सुनने को मिला तो एक सुखद आश्चर्य हुआ। इस गीत को लिखा पीर ज़हूर ने और इसकी धुन बनाई जां निसार लोन ने। जाँ निसार लोन और पीर ज़हूर एक ऐसी जोड़ी है जिसने पिछले कुछ सालों में कश्मीर के सूफी संगीत की मिठास को ना केवल अपने राज्य में बल्कि पूरे देश में पहुँचाने की पुरज़ोर कोशिश की है। गिनी वेड्स सनी में ये गीत तब आ जाता है जब नायक नायिका एक दूसरे को एक ट्रिप पर जान रहे होते हैं। कोई भी रिश्ता जब बनता है तो उसके साथ कई सारी अनिश्चितता रहती है। पीर ज़हूर ने मन के इसी असमंजस को अपने शब्द देने की कोशिश की है। अब ग़ज़ल के मतले को ही देखिए वो रूबरू खड़े हैं मगर फासले तो हैं नज़रों ने दिल की बात कही लब सिले तो हैं फिल्म में इस गीत को लोन की जगह मँजे हुए गायक कमल खान ने गाया है। गाने मे गिटार के साथ साथ बाँसुरी का भी इस्तेमाल हुआ है। तो आइए सुनते हैं ये गीत.. 06-RUBARU MISC-20240317 TRACK#06 3:58 GINNY WEDS SUNNY-2020; KAMAL KHAN; JAAN NISAR LON; PIR ZAHOOR https://www.youtube.com/watch?v=kBDh-PlgOe0 शायद कभी ना कह सकूँ मैं तुमको Shayad प्रस्तुत है वो गाना जो साल 2020 की शुरुआत में आया और आते ही संगीतप्रेमियों के दिलो दिमाग पर छा गया। अब तक ये पन्द्रह करोड़ से भी ज्यादा बार इंटरनेट पर सुना जा चुका है। जी हाँ ये गाना था “लव आज कल 2” से “शायद” प्रीतम, इरशाद कामिल और अरिजीत सिंह जब साथ आ जाएँ तो कमाल तो होना ही है। इरशाद कामिल ने प्रेम के इकतरफे स्वरूप को इतने सहज शब्दों में इस गीत में उतारा है कि शायद ही कोई हो जो इस गीत की भावनाओं के मर्म से अछूता रह पाए | अरिजीत की गायिकी के लिए युवाओं में एक जुमला खासा मशहूर है और वो ये कि अरिजीत के गाने और मम्मी के ताने सीधे दिल पे लगते हैं। ऊंचे व नीचे सुरों पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें आजकल के अपने समकालीन पुरुष गायकों से कहीं ऊपर ले जाती है। लव आज कल 2 तो लॉकडाउन के पहले आई पर इसके गाने कोविड काल में भी लोगों को सुहाते रहे। चलिए चलते चलते इस गीत को सुन लिया जाए :) 07-SHAYAD MISC-20240317 TRACK#07 4:06 LOVE AAJ KAL 2-2020; ARIJIT SINGH; PRITAM; IRSHAD KAAMIL https://www.youtube.com/watch?v=iZH_ydGn9i0 मैं परवाना तेरा नाम बताना प्रस्तुत है एक तड़कता फड़कता गीत जिसे लिखा शैली ने, धुन बनाई ए आर रहमान ने और आवाज़ दी अरिजीत सिंह ने। भारत बांग्लादेश युद्ध पर बनी फिल्म पिप्पा के इस गीत की खासियत है अरिजीत सिंह ने किस तरह अपनी आवाज़ और गाने के तरीके में बदलाव किया। ये गीत उनकी बहुआयामी गायिकी का एक जीता जाता उदहारण है। इस गीत में अरिजीत का बखूबी साथ दिया है सहगायिका पूजा तिवारी और निशा शेट्टी ने। ट्रम्पेट,गिटार, एकार्डियन और ताल वाद्यों से रहमान की सजी सँवरी धुन आपको थिरकने पर मजबूर कर देगी। एक बार सुनिये तो सही..इस गीत द्वारा इशान खट्टर ने भी दिखा दिया है कि वे डांस करने में किसी से कम नहीं हैं। Take a listen… 08-MEIN PARWANA TERA NAAM BATANA MISC-20240317 TRACK#08 4:59 PIPPA-2023; ARIJIT SINGH, NISHA SHETTY, POOJA TIWARI; A. R. RAHMAN; SHELEE https://www.youtube.com/watch?v=BDKjWnPZYPQ 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 2:03 BACKGROUND MUSIC: 100TH BIRTHDAY TRIBUTE TO PANDIT RAVI SHANKAR BY HIS STUDENTS ---------------------------------------------------------- अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “Every minute you spend in planning saves ten minutes in execution.” -Brian Tracy “योजना बनाने में आपके द्वारा लगाए गए प्रत्येक मिनट से कार्यान्वयन में आपके 10 मिनट बचते हैं।” -ब्राइन ट्रेसी ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2562). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY safe STOP the spread SAVE lives! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” जिसका मन मस्त है..! उसके पास समस्त है..! आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU