Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday February 25th, 2024 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs. TRIBUTE TO AMEEN SAYANI (21 DEC 1921 - 20 FEB 2024)

Namaste! And when we send a note of music in the sky it becomes AAKASHVANI and when we light a diya and float it down the river, it becomes a PARAMPARAA; when we write a word in stone, it becomes a FARMAAN, but when we write a name on the petals of a flower it becomes a PREMPATRA. Let us this Sunday morning seek the spirit of India through its sounds and stories, and as we do so we seek the pleasure of your company. A-DR DEHEJIA’S MISC-20240225 30:43 1. GANESH VANDANA; BOMBAY SISTERS 2. MANN MANDIRA TEJANE; KATYA KALIJAT GHUSLI; SHANKAR MAHADEVAN 3. DIL HOOM HOOM KARE; RUDALI; BHUPEN HAZARIKA 4. MORA GORA RANG LAILE; BANDINI; LATA MANGESHLAR; S. D. BURMAN; GULZAR 5. AVGHA RANG EK JALE; GAJ LELE ABHANG; KISHORI AMONKAR 6. MAA SUNAO MUJHE WOH KAHANI; CRY FOR CRY; SIZA ROY B-ANNOUNCEMENTS MISC-20240225 12:54 BACKGROUND MUSIC; INSTRUMENTAL; SITAR, BRILLIANCE OF SOUND; RAAG KHAMAJ; BUDHITYA MUKHERJEE आप सभी को किशोर सम्पट का प्यार भरा नमस्कार आज 25 फरवरी रविवार का दिन है आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन आज का दिन शुभ और मंगल मई हो 01-AMEEN SAYANI KA NIDHAN CD MISC-20240225 TRACK#01 6:22 BBC-HINDI-2024; PARVEZ ALAM https://www.youtube.com/watch?v=c-egUOvTBXU जाने-माने रेडियो प्रसारक अमीन सायानी का निधन हो गया. उन्होंने रेडियो सीलोन से 1952 से प्रसारण करियर की शुरुआत की थी. सायानी ने 91 की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली. अमीन सायानी लोकप्रिय रेडियो शो "बिनाका गीत माला" प्रस्तुत किया करते थे. 60 के दशक से लेकर 90 के दशक तक ऐसा कोई अभिनेता या अभिनेत्री नहीं थी जो अमीन सयानी के रेडियो प्रोग्राम का हिस्सा ना बना हो. अमीन सायानी 43 सालों तक लगातार रेडियो से जुड़े रहे. अमीन सयानी बोले तो बिनाका गीत माला हमें याद है साठ और सत्तर के दशक का शुरुआती दौर। दिन बुधवार और समय रात आठ बजे। रेडियो से हमारे कान चिपक गये। शार्ट वेव पर बैंड 19, 25 और 31 पर रेडियो सिलोन तलाश हो रहा है। बामुश्किल से मिलता था। आजू-बाजू के तमाम बैंड भी उस समय बहुत व्यवधान पैदा करते थे। खररर खररर खररर... अक्सर अनर्गल प्रलाप करने वाला चीनी रेडियो घुस जाता था। मौसम खराब हो तो पूछो नहीं। शुक्र है उन दिनों बत्ती का ऐन मौके पर गायब होना नहीं था। जिनके घर रेडियो नहीं थे वो दूसरों के घर घुस जाया करते थे - बिनाका गीत माला सुनने आये हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक बिनाका गीत माला के प्रति दीवानगी मशहूर थी। बुध के दिन कुछ ख़ास चाय के ढाबों और पान की दुकानों पर भीड़ लगी रहती थी। सरहद पार भी इस प्रोग्राम के दीवानों की कमी नहीं रही। सच बतायें बुध के दिन रात आठ बजे से नौ के बीच हम न किसी के घर जाते थे और न चाहते थे कि कोई हमारे घर आये। और अमीन सयानी अपने अनूठे अंदाज़ से पेश करना। उनका संबोधन ही दिल जीत लेता था - बहनों और भाइयों। कहना मुश्किल है कि उनकी पहचान बिनाका से थी या बिनाका की पहचान उनसे। शायद दोनों एक दूसरे के पर्याय थे। बिनाका गीत माला अर्थात सप्ताह भर के सर्वश्रेष्ठ 16 फ़िल्मी गीत। सोर्स था फ़िल्मी प्लेइंग रिकॉर्ड बेचने वाली एचएमवी और दूसरी कंपनियां। जिसकी बिक्री ज्यादा, वही श्रेष्ठ। चोरी चकारी वाले फर्जी रिकॉर्ड नहीं बनते थे। हमें याद है कि कोई कोई गाना तो इतना ज्यादा बजता था कि साल भी कम पड़ता था। दूसरे गाने को दाखिल होने का मौका ही नहीं मिलता था। तब एक नया सिस्टम बना। जो गाना 18 बार किसी भी पायदान पर चल गया वो सरताज गीत बन गया। फिर साल के आखिर में एनुअल प्रोग्राम होता था। सभी सरताज गीत भिन्न भिन्न पायदानों पर बजाये जाते। सबसे आखिरी पायदान वाला ही सर्वश्रेष्ठ होता था। We bring you a throwback interview with CNN-News18's Anuradha SenGupta, Ameen Sayani, who was arguably the most popular RJ India has ever witnessed, takes a trip down memory lane and talks about his childhood, his early days, his journey to become a presenter for Radio Ceylon and hosting the weekly countdown show ‘Binaca Geetmala’ and more. Take a listen.. 02-REMEMBERING AMEEN SAYANI CD MISC-20240225 TRACK#02 18:16 AMEEN SAYANI https://www.youtube.com/watch?v=PqsXDKzpwH0 Remembering Ameen Sayani BINACA GEETMALA – 1953 to 1961… 03-REMEMBERING AMEEN SAYANI CD MISC-20240225 TRACK#03 14:31 AMEEN SAYANI-BINACA GEETMALA अमीन साहब जैसा उद्घोषक भारतीय रेडियो के इतिहास में न कभी हुआ है न होगा। गीतों से परिचय कराने का उनका नायाब अंदाज़, उनकी आवाज़ की खनखनाहट, शब्दों को खींचने का उनका तरीका, संगीत से जुड़ी हस्तियों के बारे में उनके खज़ाने से निकले रोचक किस्से सब कुछ मन में ऐसा बैठ गया है जो शायद मरते दम तक मेरी यादों में हमेशा बना रहेगा और हाँ भले ही 91 वर्षों की लंबी आयु के बाद वो सशरीर हमारे बीच नहीं हैं पर मन में वो हमेशा के लिए बने रहेंगे। 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 1:57 BACKGROUND MUSIC: INSTRUMENTAL-YAADEIN; ANU MALIK https://www.youtube.com/watch?v=oUkMsnoimZI ---------------------------------------------------------- अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “Take risks: if you win, you will be happy; if you lose, you will be wise.” -Anonymous “जोखिम उठाएं: यदि आप जीत जाते हैं, तो आप प्रसन्न होंगे; यदि आप हार जाते हैं, तो आप समझदार बन जाएंगे।” -अज्ञात ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2559). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY safe STOP the spread SAVE lives! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” जिसका मन मस्त है..! उसके पास समस्त है..! आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU