Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday July 23rd, 2023 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs. पावन श्रावण की शुभकामनाएं हर हर महादेव आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे

Namaste! One Indian morning a gardener and a poet met in a garden and both were sitting quietly when some one asked, why do you sit alone and silently. Both the gardener and the poet spoke together, the garden speaks to us, there are so many voices in it and we are never alone. Let us this Sunday morning be together in an Indian garden. A-DR DEHEJIA’S MISC-20230723 27:00 B-ANNOUNCEMENTS MISC-20230723 18:18 BACKGROUND MUSIC; INSTRUMENTAL-CELEBRATION, RAAG MANJ KHAMAJ; ANOUSHKA SHANKAR https://www.youtube.com/watch?v=0r8p21vjAb0 आप सभी को किशोर सम्पट का प्यार भरा नमस्कार। आज 23 जुलाई रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। आज का दिन शुभ और मंगल मई हो। ब्रह्मांड में सिर्फ एक ही सत्य है और वह हैं शिव। हमारे प्यारे महादेव Shivoham Shivoham Lyrics: आत्मा ने परमात्मा को लिया देख ध्यान की दृष्टि से। प्रकाश हुआ हृदय-हृदय, बेड़ा पार हुआ इस सृष्टि से। है एक ओंकार निरंजन निरंकार, है अजर अमर आकर विश्वधार मन भजे। शिवोहम शिवोहम शिवोहम.. शिवोहम शिवोहम शिवोहम.. भूख में तपसी तप रहा, भोजन बीच पठाय। विलप में साधु हंस रहा, अपना ही उपजा खाय। शेष अशेष विशेष में समर्पण के भाव में। शिवोहम शिवोहम शिवोहम.. शिवोहम शिवोहम शिवोहम.. ठहर शांत एकांत में, साधके मूलाधार । सर्जन स्वाधिष्ठान से, सूर्य मणि चमकार । विशुद्धि आज्ञा सहसरार तक गूंजे अनाहत । शिवोहम शिवोहम शिवोहम.. शिवोहम शिवोहम शिवोहम.. खाली को तो भर दिया, भरे में भरा न जाए। पानी में प्यासा रहा, तट पे बैठ लखाय। प्रष्न व्यस्न में उलझ-उलझ हां बिरथा गया जन्म । शिवोहम शिवोहम शिवोहम.. शिवोहम शिवोहम शिवोहम.. 01-SHIVOHAM SHIVOHAM CD MISC-20230723 TRACK#01 5:38 SHIVOHAM SHIVOHAM-2022; KAILASH KHER https://www.youtube.com/watch?v=7-h8jGwlR-M हर हर महादेव जब तक शरीर में शिव है हम जीवित है जिस दिन हमारे शरीर से शिव तत्व निकल जाता है तब शरीर शव बन जाता है। श्री शिवाय नमसतुभयंम। हर हर महादेव ओम् नमः शिवाय सावन का स्वागत करते हैं एक गीत से जिसे शुभा मुदगल ने गाया है. ९० के दशक के अंत में ये गीत काफी बजा करता था। 02-AB KE SAWAN AISE BARSE CD MISC-20230723 TRACK#02 4:54 AB KE SAWAN-2001; SHOBHA MUDGAL; SHANTANU MOITRA; PRASOON JOSHI https://www.youtube.com/watch?v=WLzDlKSMKY0 एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए । सावन के झूले १-जुर्माना १९७९ हृषिकेश मुखर्जी ने मानवीय संबंधों की पेचीदगियों पर कुछ फ़िल्में बनाईं जिनमें बेमिसाल और जुर्माना प्रमुख हैं। इन दोनों फिल्मों के गीत और संगीत उत्तम कोटि के हैं। इन फिल्मों की कहानी सिनेमा हॉल में कम और समीक्षकों की समीक्षाओं में ज्यादा जल्दी समझ आती हैं। आज सुनते हैं फिल्म जुर्माना से एक गीत जो दो संस्करण में फिल्म में उपलब्ध है। दोनों ही गाये हैं लता मंगेशकर ने। आनंद बक्षी के लिखे सबसे बढ़िया गीतों में से आप इन्हें मान सकते हैं। दोनों गीत मिला लो और एक पूरी कहानी बन जाती है। ऐसे गीत कभी कभी लगता है फिल्म के कथानक से ज्यादा वजनी हैं। 03-SAWAN KE JHULE PADE TUM CHALE AAO CD MISC-20230723 TRACK#03 3:37 JURMANA-1979; LATA MANGESHKAR; R.D.BURMAN; ANAND BAKSHI https://www.youtube.com/watch?v=cf3sesBDqDA मेरा मन तेरा प्यासा-गैम्बलर १९७१ एक गीत की ब्यूटी यही है कि शब्द कैसे भी हों उसका भाव बदल जाए। इस गीत के मुखड़े में प्यासा शब्द है, अगर इस पर कोई डिस्को गीत बना होता तो भाव कुछ अलग होते। गैम्बलर फिल्म का ये गीत सौम्य और सॉफ्ट सा है। इस एक शब्द के अलावा पूरा गीत सीधा साधा सा है इसलिए सुनने में कानों को आराम देता है। धुन और इसमें प्रयुक्त वाद्य यंत्रों की ध्वनियाँ भी गुदगुदाने वाली हैं। नीरज का गीत है, एस डी बर्मन का संगीत और रफ़ी की मोहक आवाज़। परदे पर देव आनंद इस गीत पर संगीतमय कसरत कर रहे हैं। 04-MERA MANN TERA PYASA CD MISC-20230723 TRACK#04 3:59 GAMBLER-1971; MOHAMMAD RAFI; S. D. BURMAN; NEERAJ https://www.youtube.com/watch?v=IPbzuj6006M तेरे बिना जिया जाए ना-घर १९७८ आपको फिल्म घर से गीत सुनवाते हैं । गीत जो लता मंगेशकर और किशोर कुमार की आवाज़ में है । गीत फिल्माया गया है विनोद मेहरा और रेखा पर। गीतकार हैं गुलजार और संगीतकार हैं आर डी बर्मन। 05-TERE BIN JIYA JAYENA CD MISC-20230723 TRACK#05 5:12 GHAR-1978; LATA MANGESHKAR, KISHORE KUMAR; R.D.BURMAN; GULZAR https://www.youtube.com/watch?v=9j5bnsNS-FE कोई पुरानी मगर सनसनी सी साजिश हो -जुम्बिश १९८६ संगीतकार जयदेव उन बिरले संगीतकारों में से एक हैं जिन्होंने कई ऑफ बीट और कुछ कमर्शियल फिल्मों में संगीत दिया। वे एक और बात के लिए जाने जाते हैं-नयी प्रतिभाओं को मौका देने के लिए। सन १९८६ की फिल्म जुम्बिश का एक गीत है जो उस समय की उदयीमान गायिका पीनाज़ मसानी और भुपिंदर सिंह ने गाया है। फिल्म में गीत सलाउद्दीन परवेज़ ने लिखे हैं जिन्होने नर्गिस फिल्म के गीत भी लिखे जिसका संगीत बासु मनोहारी ने तैयार किया था। 06-KOI PURANI MAGAR SANSANI SI SAAJISH HO CD MISC-20230723 TRACK#06 4:28 JUMBISH-1986; PEENAZ MASANI, BHUPINDER SINGH; JAIDEV; SALAHUDDIN PARVEZ https://www.dailymotion.com/video/x113uvh यम्मा यम्मा-शान १९८० बरसों पहले रेडियो के विविध भारती पर रात्रि के समय एक कार्यक्रम आता था एस कुमार का फ़िल्मी मुकदमा। रफ़ी पर एक विशेष कार्यक्रम आया था जिसमें आर डी बर्मन ने बतलाया था कि ये गीत आर डी बर्मन के लिए रफ़ी का गाया हुआ अंतिम गीत था। इस गीत में थोडा फेर बदल करना चाहते थे संगीतकार जो ना हो पाया। फेर बदल से मतलब कुछ फिनिशिंग बाकी रह गयी थी जो ना हो पायी और गीत को जस का तस फिल्म में रख दिया गया। गीत रफ़ी के साथ स्वयं संगीतकार ने गाया है। फिल्म शान के लगभग सारे गीत चले मगर फिल्म हिट ना हो पाई। जेम्स बॉंड की फिल्म के दृश्यों और मसाला हिंदी फिल्म के मिले जुले अचार को जनता ने ज्यादा पसंद नहीं किया। फिल्म शोले के खलनायक और फिल्म शान के खलनायक की तुलना कुछ ऐसी है जैसे बुलडोज़र से मोपेड की तुलना करना। 07-YAMMA YAMMA YE KHUBSOORAT SAMMAN CD MISC-20230723 TRACK#07 5:51 SHAAN-1980; MOHAMMAD RAFI, R. D. BURMAN; R. D. BURMAN; ANAND BAKSHI https://www.youtube.com/watch?v=IQ-iTeN_Yv4 इक पल का जीना-कहो ना प्यार है १९९९ महमूद के सुपुत्र लकी अली ने गैर फ़िल्मी और पॉप गीत काफी गाये हैं। उन्हें फिल्मों में मौके कम मिले मगर जितने भी मिले जनता ने उनके गीत पसंद किये फिल्म कहो न प्यार है का ये गीत काफी बजा है अपने समय में। ऋतिक रोशन ने इसपर नृत्य किया है। उनकी डांस स्टाइल भी जनता ने काफी पसंद की। इस गीत को विजय अकेला ने लिखा है और धुन बनाई है राजेश रोशन ने। 08-IK PAL KA JEENA CD MISC-20230723 TRACK#08 5:37 KAHO NA PYAAR HAI-1999; LUCKY ALI; RAJESH ROSHAN; VIJAY AKELA https://www.youtube.com/watch?v=e4w4ZVkcPgs We bring you a metaphorical song, “ KHAANA KHAAKE”, from film JAGGA JAASOS, sung by Pritam, Amitabh Bhattacharya, Tushar, Geet Sagar, June, Antara, Amit, Ashwin, Aroh and Sunny. This is a peppy number. What makes it more quirky is the instrumental quotient of the song - trumpet, electronic guitar, piano, acoustic guitar, keyboard and bass are the instruments which have been incorporated. The metaphorical meaning of this song is very deep. The party symbolizes our life. 'Khaana khaana' refers to fulfilling our basic needs for survival. 'Daru peena' refers to fulfilling our desires and pleasures. Together they signify living our life to the fullest. क्या पता कब पार्टी ख़तम हो जाए, इसीलिए खुलके ज़िन्दगी जियो आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे 09-KHAANA KHAAKE CD MISC-20230723 TRACK#09 2:22 JAGGA JASOOS-2017; PRITAM, AMITABH BHATTACHARYA, TUSHAR, GEET SAGAR, JUNE, ANTARA, AMIT, ASHWIN, AROH AND SUNNY; PRITAM; AMITABH BHATTACHARYA https://www.youtube.com/watch?v=nt_vxUwAbKA 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 1:58 BACKGROUND MUSIC; INSTRUMENTAL-EK PAL KA JEENA; UDAY M. NAKAR https://www.youtube.com/watch?v=ZcuX1Y8pwwA ---------------------------------------------------------- अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- “In order to succeed you must fail, so that you know what not to do the next time.” -Anthony J. D'Angelo “सफल होने के लिए आपको असफलता का स्वाद अवश्य चखना चाहिए, ताकि आपको यह पता चल सके कि अगली बार क्या नहीं करना है।” -एंथनी जे. डीएंजेलो ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2528). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY safe STOP the spread SAVE lives! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” पावन श्रावण की शुभकामनाएं हर हर महादेव आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU