An Indian Morning
Sunday June 11th, 2023 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.
EDITION 2521
आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे
Namaste!
Once a poet and a potter met on the banks of a river and each was asking the other, “what is the most beautiful thing they have seen in India.” After much debate they decided that the kalasha is the perfectly beautiful object for us in India. It has multiple uses, has many meanings aesthetic and metaphysical, it has a place in temples and homes, it creates romance at the panghat and in the kitchen it stores food. And when it is old it is returned to the earth from where it was born. The poet then sang of its virtues and the potter placed a handful of earth on his wheel.
Welcome to An Indian Morning.
A-DR DEHEJIA’S MISC-20230611 ~32:00
B-ANNOUNCEMENTS MISC-20230611 22:35
BACKGROUND MUSIC; INSTRUMENTAL- GUITAR; RAAG MEGH MALHAR; PANDIT VISHWA MOHAN BHATT
https://www.youtube.com/watch?v=dpOZ-Gfa8AQ
आज 11 जून रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन।
आप सभी को किशोर सम्पट का प्यार भरा नमस्कार|
We bring you a modern-day re-creation of the popular classical bhajan, “VAISHNAVA JAN”, by the 15th century Gujarati poet-philosopher, Narsinh Mehta. The song brings out the true meaning of the term Vaishnava. The recreation is done by our own Dr. Harsha V Dehejia.
01-VAISHNAVA JAN TO TENE RE KAHIYE CD MISC-20230611 TRACK#01 8:02
CELEBRATING THE ROMANTIC KRISHNA-2023; ALAP DESAI; ASHIT DESAI; HARSHA DEHEJIA
https://www.youtube.com/watch?v=zC6yG-36vEw
An Indian Morning” के सभी दोस्तों को हमारा सलाम! दोस्तों, शेर-ओ-शायरी, नज़्मों, नगमों, ग़ज़लों, क़व्वालियों की रवायत सदियों की है।
कुछ फ़नकार ऎसे होते हैं जिनके बारे में लिखने चलो तो न आपको मस्तिष्क के घोड़े दौड़ाने पड़ते हैं और न ही आपको अतिशयोक्ति का सहारा लेना होता है, शब्द खुद-ब-खुद ही पन्ने पर उतरने लगते हैं। यूँ तो आलेख लिखते समय लेखक को कभी भी भावुक नहीं होना चाहिए, लेकिन आज के जो फ़नकार हैं उनकी लेखनी का मैं इस कदर दीवाना हूँ कि तन्हाई में भी मेरे इर्द-गिर्द उनके ही शब्द घूमते रहते हैं। आज हम जिनकी बात कर रहे हैं, वह गाने के संगीतकार या गायक नहीं बल्कि इसके गीतकार हैं। आज हम पद्म भूषण श्री संपूरण सिंह "गुलज़ार" की बात कर रहे हैं।
२००६ में गु्लज़ार साहब (इन्हें अमूमन इसी नाम से संबोधित किया जाता है) और जगजीत सिंह जी की ग़ैर-फिल्मी गानों की एक एलबम आई थी "कोई बात चले"।
"ज़िंदगी क्या है जानने के लिए" प्रस्तुत गीत में गुलज़ार साहब इन्हीं मुद्दों पर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं। तो लीजिए आप सबके सामने पेश-ए-खिदमत है ज़िंदगी की बेबाक तस्वीर: आदमी बुलबुला है पानी का
02-ZINDAGI KYA HAI CD MISC-20230611 TRACK#02 5:10
KOI BAAT CHALE-2006; JAGJIT SINGH; GULZAR
https://www.youtube.com/watch?v=P8Je2dsI5JY
"ज़िंदगी क्या है”
कुछ पाकर खोना है कुछ खोकर पाना है।
जीवन का मतलब तो आना और जाना है।
दो पल के जीवन से इक उम्र चुरानी है।
जिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है।
03-EK PYAR KA NAGMA HAI CD MISC-20230611 TRACK#03 5:59
SHOR-1972; LATA MANGESHKAR, MUKESH; LAXMIKANT-PYARELAL; SANTOSH ANAND
https://www.youtube.com/watch?v=zTUjZ7d0mf0
ज़िन्दगी कैसी है पहेली, कभी तो हँसाए कभी ये रुलाये
कभी देखो मन नहीं जागे, पीछे-पीछे सपनों के भागे
एक दिन सपनों का राही, चला जाये सपनो से आगे कहाँ
04-ZINDAGI KAISI HAI PAHELI CD MISC-20230611 TRACK#04 3:39
ANAND-1971; MANNA DEY; SALIL CHOUDHARY; YOGESH
https://www.youtube.com/watch?v=3vgDb4TQneA
05-AANE WALA PAL JAANE WALA HAI CD MISC-20230611 TRACK#05 4:12
GOLMAAL-1979; KISHORE KUMAR; R. D. BURMAN; GULZAR
https://www.youtube.com/watch?v=AFRAFHtU-PE
मुड़ मुड़ के न देख मुड़ मुड़ के...
आज राज कपूर और मन्ना डे की जोड़ी का जो गीत हम लेकर आये हैं वह है फ़िल्म 'श्री ४२०' का। आशा भोंसले, मन्ना डे और साथियों की आवाज़ों में बेहद लोकप्रिय यह क्लब गीत है "मुड़ मुड़ के ना देख मुड़ मुड़ के"।
'श्री ४२०' १९५५ की सबसे बड़ी ब्लाकबस्टर फ़िल्म थी। राज कपूर, नरगिस, नादिरा और ललिता पवार के जानदार अभिनय तो थे ही, साथ ही शंकर जयकिशन और हसरत-शैलेन्द्र के धूम मचाते गीत संगीत ने इस फ़िल्म को अमर बना दिया है। फ़िल्म का हर एक गीत कहानी के साथ कहानी को आगे बढ़ाते हुए ले जाता है। गीतों के मूड और रफ़्तार भी किरदारों के मन की स्थिति को बयाँ करते हैं। जैसे कि इसी गीत को ले लीजिये, गीत शुरु होता है नादिरा की धीमी नशीली चाल के साथ, लेकिन बाद मे राज कपूर वाले हिस्से मे उसकी रफ़्तार तेज़ हो जाती है जो उनके दिल की हलचल और बेक़रारी की स्थिति को दर्शाता है। ऐसा कहा जाता है कि यह गीत शुरु मे फ़िल्म मे नही था। लेकिन राज कपूर को जब नादिरा की नृत्यकला के बारे मे पता चला तो उन्होने ख़ास उनके नृत्य को फ़िल्म मे जगह देने के लिए एक 'SITUATION' बनाया और शंकर जयकिशन से गाना तैयार करने को कहा। नादिरा फ़िल्म मे खलनायिका की भूमिका मे थीं, इसलिए उसी अंदाज़ में यह गाना लिखा गया, संगीतबद्ध किया गया और उसी मादक अंदाज़ मे गाया भी गया। ट्रम्पेट साज़ का बेहद ख़ूबसूरत इस्तेमाल इस गीत मे सुनने को मिलता है। तो अब और देरी किस बात की, सुनिए और झूमिये।
06-MUDH MUDH KE NAA DEKH CD MISC-20230611 TRACK#06 5:35
SHREE 420-1956; MANNA DEY, ASHA BHOSLE; SHANKAR-JAIKISHAN; SHAILENDRA
https://www.youtube.com/watch?v=R3D3YNmg-Ak
We bring you #TheherJaoNa, a #ZeeMusicOriginals song sung by Jeet Gannguli & Aakanksha Sharma.
07-THEHER JAO NA CD MISC-20230611 TRACK#07 3:30
ZEE MUSIC ORIGINALS-2018; JEET GANGULI, AAKANKSHA SHARMA; JEET GANGULI; RASHMI VIRAG
https://www.youtube.com/watch?v=ogzykI3yQFE
97-ANTMEIN-SIGNOFF – 1:56
BACKGROUND MUSIC: INSTRUMENTAL- MUD MUD KE NA DEKH; VISHWA NAIDU
https://www.youtube.com/watch?v=0WhwoWjT4r8
----------------------------------------------------------
अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे:
----------------------------------------------------------
“You can make more friends in a month by being interested in them than in ten years by trying to get them interested in you.”
-Charles Allen
“अपनों में दूसरों की रुचि जगाने का प्रयास कर आप जितने मित्र दस वर्षों में बना सकतें हैं, उससे कहीं अधिक मित्र आप दूसरों में अपनी रुचि दिखा कर एक माह में बना सकते हैं।”
-चार्ल्स ऐलन
----------------------------------------------------------
हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है।
Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2522). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead!
STAY safe STOP the spread SAVE lives!
STAY TUNED FOR
“MUSIC FROM THE GLEN”
आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे
आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार!
THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Excellent, everlasting musical experience indeed.
5:04 PM, June 11th, 2023