Skip to Main Content

An Indian Morning
Sunday May 7th, 2023 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.

Namaste! One Indian morning a Professor, a Painter and a Pandit were discussing, how best to describe India. Each presented their own views, but there was no agreement, and then a poet comes along and says that India is the abode of beauty. And just then, there was a “Pushpa Varsha” and everyone agreed that to be an Indian is to be touched by what is sunder in India and converted to Soundarya Welcome to An Indian Morning. A-DR DEHEJIA’S MISC-20230507 32:05 B-ANNOUNCEMENTS MISC-20230507 15:08 BACKGROUND MUSIC: INSTRUMENTAL-RAGA BILASHKANI CODI We bring you a Sant Kabir bhajan, “RAM GOVIND HARI, beautifully rendered by Rahul Vellal and composed by Kuldeep M Pai. Courtesy of VANDE GURU PARAMPARAAM. 01-RAM GOVIND HARI CD MISC-20230507 TRACK#01 5:34 VANDE GURU PARAMPARAAM-2016; RAHUL VELLAL; KULDEEP M PAI; SANT KABIR https://www.youtube.com/watch?v=ixMvbjEUP-g एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए । An Indian Morning” के सभी दोस्तों को हमारा सलाम! दोस्तों, शेर-ओ-शायरी, नज़्मों, नगमों, ग़ज़लों, क़व्वालियों की रवायत सदियों की है। निगाहों से हमें समझा रहे हैं ग़ुलाम अली आज कहकशाँ में एक अदबी महफ़िल, कहकशाँ। आज पेश है ग़ुलाम अली की गाई हुई एक ग़ज़ल। जी हाँ, हम आज पटियाला घराना के मशहूर पाक़िस्तानी फ़नकार "ग़ुलाम अली" साहब की बात कर रहे हैं। ग़ुलाम अली साहब, जो कि बड़े ग़ुलाम अली साहब के शागिर्द हैं और जिनके नाम पर इनका नामकरण हुआ है, गज़लों में रागों का बड़ा ही बढ़िया प्रयोग करते हैं। बेशक़ ही ये घराना-गायकी से संबंध रखते हैं, लेकिन घरानाओं (विशेषकर पटियाला घराना) की गायकी को किस तरह गज़लों में पिरोया जाए, इन्हें बख़ूबी आता है। ग़ुलाम अली साहब की आवाज़ में वो मीठापन और वो पुरकशिश ताज़गी है, जो किसी को भी अपना दीवाना बना दे। अच्छा रूकिये, सुनने से पहले थोड़ा माहौल बनाना भी तो ज़रूरी है। अरे भाई, गज़ल ऐसी चीज़ है जो इश्क़ के बिना अधूरी है और इ्श्क़ एक ऐसा शय है जो अगर आँखों से न झलके तो कितने भी लफ़्ज क्यों न कुर्बान किए जाएँ, सामने वाले पर कोई असर नहीं होता। इसलिए आशिक़ी में लफ़्ज़ परोसने से पहले ज़रूरी है कि बाकी सारी कवायदें पूरी कर ली जाएँ। और अगर आशिक़ आँखों की भाषा न समझे तो सारी आशिक़ी फिज़ूल है। मज़ा तो तब आता है जब आपका हबीब लबों से तबस्सुम छिरके और आँखों से सारा वाक्या कह दे। इसी बात पर मुझे एक पुराना शेर याद आ रहा है: दबे लब से मोहब्बत की गुज़ारिश हो जो महफिल में, न होंगे कमगुमां हम ही, न होंगे वो ही मुश्किल में। यह तो हुआ मेरा शेर, अब हम उस ग़ज़ल की ओर बढ़ते हैं जिसके लिए आज की कहकशाँ जगमगाई है। वह ग़ज़ल आप सबके सामने पेशे-खिदमत है: 02-NIGAHON SE HUMEIN SAMJHA RAHE HAIN CD MISC-20230507 TRACK#02 5:10 PASSION-1983; GHULAM ALI; JAVED QURESHI https://www.youtube.com/watch?v=wzxnxHVt7wY जब इरशाद क़ामिल, प्रीतम और मोहित ने रचा एक बेहद रोमांटिक नग्मा.. दूर से आता आलाप. गिटार की धुन में घुलता सा हुआ और उसमें से निकलती मोहित चौहान की रूमानियत में डूबी आवाज़ ! अगले गीत के मुखड़े को इसी तरह परिभाषित किया जा सकता है। अब अगर मैं ये कहूँ कि इस गीत को मुझे आपको सुनाना नहीं बल्कि इस मीठे से नग्मे की चाशनी आपको पिलानी हो तो क्या आप इस गीत को नहीं पहचान जाएँगे? जी हाँ प्रस्तुत गीत है फिल्म Once Upon A Time In Mumbai का । इरशाद क़ामिल और प्रीतम ने इस गीत में मिल कर दिखा दिया है कि जब अर्थपूर्ण भावनात्मक शब्दों को कर्णप्रिय धुनों का सहारा मिल जाए तो गीत में चार चाँद लग जाते हैं। तो आइए आँखें बंद करें और मन को गीत के साथ भटकने दें। शायद भटकते भटकते आप अपने उन तक पहुँच जाएँ... 03-PEE LOON CD MISC-20230507 TRACK#03 4:15 ONCE UPON A TIME IN MUMBAI-2010; MOHIT CHAUHAN; PRITAM; IRSHAD KAAMIL https://www.youtube.com/watch?v=D8XFTglfSMg मैं तैनू समझावाँ की, न तेरे बिना लगदा जी .. Main Tenu Samjhawan Ki .. अगला गाना है 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' का। मेरे ख्याल से इस फिल्म के गीत समझावाँ से आप सभी भली भांति परिचित होंगे। ये गीत अपनी मधुरता की वज़ह से सभी के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहा । यूँ तो फिल्म में इस गीत को अरिजित सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है पर फिल्म के प्रदर्शित होने के समय इस गीत का एक और वर्सन अभिनेत्री अलिया भट्ट की आवाज़ में रिकार्ड हुआ। एक पेशेवर गायिका ना होने के बावज़ूद अलिया ने इस गीत को जितने करीने से निभाया है वो तारीफ़ करने योग्य है। वैसे फिल्म में प्रयुक्त ये गीत सबसे पहले भारत व पाकिस्तान के संयुक्त प्रयास से बनी एक पंजाबी फिल्म विरसा यानि विरासत में राहत फतेह अली खाँ की आवाज़ में रिकार्ड हुआ था। उस फिल्म में इस गीत को संगीतबद्ध किया था जावेद अहमद ने और इसके पंजाबी बोल लिखे थे अहमद अनीस ने। पंजाबी व हिंदी फिल्मों के गीतकार कुमार ने गीत के कुछ हिस्सों को बदल दिया वहीं संगीतकार जोड़ी शरीब तोशी ने इसके संगीत संयोजन को परिवर्तित किया। जो वर्सन अलिया ने गाया है उसका संगीत संयोजन मुझे तो मूल गीत से भी लाजवाब लगता है। मुखड़े के पहले वाली ताल वाद्यों की हल्की हल्की ठपकी हो या फिर इ्टरल्यूड्स में गिटार के साथ उसका मधुर संगम .... उसे सुनते हुए कानों में शहद सा घुलता महसूस होता है। तो आइए अब सुनते हैं हमारी नायिका की अपने प्रेमी को की गई ये करुण पुकार जिसे सुनकर मन कुछ गुमसुम और भींगा भींगा सा हो जाता है... 04-MEIN TENU SAMJAWAN KI CD MISC-20230507 TRACK#04 3:33 HUMPTY SHARMA KI DULHANIA-2014; ALIA BHATT; SHARIB-TOSHI; KUMAAR https://www.youtube.com/watch?v=EoCz3Vx1pXg आइए डूबें श्रेया और राहत के साथ मेलोडी की दुनिया में ! सा रे गा मा जैसे म्यूजिकल टैलंट हंट (Musical Talent Hunt) की उपज श्रेया को गाने का पहला मौका संजय लीला भंसाली ने देवदास में दिया था और उसके बाद इस प्रतिभाशाली गायिका ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा है। सिंह इज किंग के इस युगल गीत में श्रेया का साथ दिया हैं जनाब राहत फतेह अली खाँ साहब ने। श्रेया की मीठी रूमानी आवाज़ के पार्श्व से जब राहत जी की बुलंद आवाज़ उभरती है तो इन दोनों आवाजों का संगम एक समां बाँध देता है जिसकी तासीर घंटों ज़ेहन में विद्यमान रहती है। तो आइए डालें इस गीत के बोलों पर एक नज़र और सुनें ये प्रेम से ओतप्रोत ये गीत... 05-TERI ORE CD MISC-20230507 TRACK#05 6:07 SINGH IS KINGG-2008; SHREYA GHOSHAL, RAHAT FATEH ALI KHAN; JPRITAM; MAYUR PURI https://www.youtube.com/watch?v=GzN_p5afVeA तेरा होने लगा हूँ खोने लगा हूँ.. तो चलिए आज फिर से विशुद्ध बॉलीवुड रोमांटिक मेलोडी का स्वाद चखने। ये गाना साल 2009 के अंत में आया और हर जगह छा गया और आज भी इसे सुनने पर एक मीठा मीठा सा अहसास मन में तारी रहता है और आप इसे गुनगुनाने का लोभ संवरण नहीं कर सकते। तारीफ करनी होगी संगीतकार प्रीतम की जिन्होंने एक बेहतरीन धुन के साथ आलिशा चिनॉय और आतिफ असलम को इस गीत को गाने को चुना। गीत शुरु होता है अंग्रेजी जुबान में। shining in the sand n sun like a pearl upon the ocean come and feel me, girl feel me प्रीतम अपने गीतों में अंग्रेजी की पंक्तियाँ, हिंदी अंतरों के बीच में पहले भी डालते आए हैं। आशीष पंडित के लिखे इस गीत में अपनी शहद सी आवाज़ का जादू बिखेरा है अलीशा चिनॉय ने। अलीशा हिंदी पॉप जगत में बेबी डॉल के नाम से मशहूर इंडियन मेडोना की छवि को बनाने में व्यस्त थीं। अलीशा की इस बात पर दाद देनी होगी कि इतने लंबे समय में भी उनकी आवाज़ में वही खनक बरकरार है जो तीस साल पहले थी। वैसे उनके बारे में एक रोचक तथ्य ये है जिसे आप अलीशा के नाम से जानते हैं, उनका वास्तविक नाम 'सुजाता' था जिसे बाद में उन्होंने अपनी भतीजी के नाम पर बदल कर अलीशा कर लिया। तो आइए एक बार फिर सराबोर हो लें इस गीत की रूमानियत में.. 06-TERA HONE LAGAA HOON CD MISC-20230507 TRACK#06 4:54 AJAB PREM KI GHAZAB KAHANI-2009; ATIF ASLAM, ALISHA CHINOY; PRITAM; AASHISH PANDIT https://www.youtube.com/watch?v=Dhnx6Kq9whs 97-ANTMEIN-SIGNOFF – 2:06 BACKGROUND MUSIC: INSTRUMENTAL-MEIN TENU SAMJHAWAN; SAXOPHONE; ANJALI SHANBHOGUE https://www.youtube.com/watch?v=ipdIiXHbU88 ---------------------------------------------------------- अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे: ---------------------------------------------------------- The water in a vessel is sparkling; the water in the sea is dark. The small truth has words which are clear; the great truth has great silence. -Rabindranath Tagore बर्तन में रखा पानी चमकता है; समुद्र का पानी अस्पष्ट होता है. लघु सत्य स्पष्ठ शब्दों से बताया जा सकता है, महान सत्य मौन रहता है। -रबीन्द्रनाथ टैगोर ---------------------------------------------------------- हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है। Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2517). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead! STAY safe STOP the spread SAVE lives! STAY TUNED FOR “MUSIC FROM THE GLEN” आप स्वस्थ रहे, सदा मस्त रहे आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार! THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Interactive CKCU