An Indian Morning
Sunday April 2nd, 2023 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.
CELEBRATE SRI HANUMAN JAYANTI on WEDNESDAY, APRIL 05 at HINDU TEMPLE, 4835 BANK STREET, OTTAWA.
Namaste!
And we welcome you to An Indian Morning as Indians welcome another day with a Puja and a Prayer and a promise to make life a Yoga and living a Yagna.
A-DR DEHEJIA’S MISC-20230402 30:03
1. VATHAPI GANAPATIM; RAAG HANSADHWANI; NAGDASWARAM; SHANKAR NARAYAN PANICKER
2. MANN MEIN RAHOON YA NA RAHOON TERI; RABINDRA SANGEET; INDRANI SEN
3. AAJ FERELEE GAURI; RAAG GAURI BASANT; KUMAR GANDHARVA
4. HAJU RASABHAR RAAT TO BAKI RAHI GAI; GUJARATI SANGEET; HARSHIDA DESAI, VIBHA RAWAL
5. TERE MANDIR KA HOON DEEPAK JAL RAHA; RECREATION OF PANKAJ MULLICK SONG; LATA MANGESHKAR
B-ANNOUNCEMENTS MISC-20230402 12:10
BACKGROUND MUSIC; INSTRUMENTAL-HANUMAN CHALISA-SITAR, FLUTE, SANTOOR
आप सभी को किशोर सम्पट का प्यार भरा नमस्कार|
आज 2 अप्रैल रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन। आज का दिन शुभ और मंगल मई हो।
इस बार हनुमान जयंती 5 अप्रैल को है। भगवान शिव के अवतार हनुमान जी का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को चित्रा नक्षत्र और मेष लग्न में हुआ था। हनुमान जयंती पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर उनको प्रसन्न कर सकते हैं। हनुमान जी संकट मोचन कहलाते हैं। -
Sri Hanuman Jayanti will be celebrated at Hindu Temple in Ottawa on Wednesday, April 5, starting from 6:00 pm and concluding with Aarti at 8:00 pm.
बजरंग बलि मेरी नांव चली, मेरी नाँव को पार लगा देना,
गायक है श्री राजेंद्र जैन
01-BAJRANGBALI MERI NAAV CD MISC-20230402 TRACK#01 7:28
HANUMAN BHAJAN-2017; RAJENDRA JAIN; TRADITIONAL
https://www.youtube.com/watch?v=CI0WonTqxCs
एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए ।
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है...हसन कमाल ने कुछ यूँ रंगा ये हिज्र और वस्ल का समां कि आज भी सुनें तो एक टीस सी उभर आती है
“An Indian Morning” के सभी दोस्तों को हमारा सलाम! दोस्तों, शेर-ओ-शायरी, नज़्मों, नगमों, ग़ज़लों, क़व्वालियों की रवायत सदियों की है। तो पेश-ए-ख़िदमत है नगमों, नज़्मों, ग़ज़लों और क़व्वालियों की एक अदबी महफ़िल, कहकशाँ।
आज इस शृंखला की कड़ी में पेश है शायर और गीतकार हसन कमाल का कलाम फ़िल्म 'ऐतबार' से। आशा भोसले और भूपेन्द्र की युगल आवाज़ों में यह ग़ज़ल है। और दोस्तों, इस ग़ज़ल के बहाने 'An Indiam Morning' पर सुनाई दे रहा है संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का संगीत। आज फ़िल्म 'ऐतबार' के जिस ग़ज़ल की हम बात कर रहे हैं वह है - "किसी नज़र को तेरा इंतेज़ार आज भी है, कहाँ हो तुम के ये दिल बेक़रार आज भी है"। हसन कमाल की यह एक बेहद मक़बूल फ़िल्मी ग़ज़ल है।
इस ग़ज़ल की बात करें तो इसके शायर हसन कमाल ने सच में कमाल ही किया है इसमें। कुल ६ शेर हैं इस ग़ज़ल में और उसके बाद ग़ज़ल को एक आख़िरी सातवें शेर से ख़त्म किया जाता है जिसका मीटर अलग है।
02-KISI NAZAR KO TERA INTEZAAR AAJ BHI HAI CD MISC-20230402 TRACK#02 7:32
AITEBAAR-1985; ASHA BHOSLE, BHUPINDER SING; BAPPI LAHIDI; HASAN KAMAAL
https://www.youtube.com/watch?v=j8qtywZ6L70
निगाहें मिलाने को जी चाहता है...एक श्रेष्ठ फ़िल्मी कव्वाली
जहाँ तक फिल्मी क़व्वालियों का सवाल है, तो फिल्म संगीत में क़व्वाली को लोकप्रिय बनाने में संगीतकार रोशन का महत्वपूर्ण और सराहनीय योगदान रहा है। यूँ तो उनसे पहले भी फिल्मों में कई क़व्वालियाँ आईं, लेकिन उनमें फिल्मी रंग की ज़रा कमी सी थी जिसकी वजह से वो आम जनता में लोकप्रिय तो हुए लेकिन वो मुकाम हासिल ना कर सके जो दूसरे साधारण गीतों ने किये।
रोशन ने क़व्वालियों में वो फिल्मी अंदाज़, वो फिल्मी रंग भरा जो सुननेवालों के दिलों पर ऐसा चढा कि आज तक उतरने का नाम नहीं लेता। हुआ यूँ कि एक बार रोशन ने पाकिस्तान में एक क़व्वाली सुन ली "यह इश्क़ इश्क़ है"। यह उन्हे इतनी पसंद आई कि अनुमति लेकर उन्होने इस क़व्वाली को अपनी अगली फिल्म "बरसात की रात" में शामिल कर लिया। यह क़व्वाली इतना लोकप्रिय हुई कि अगली फिल्म "दिल ही तो है" में निर्माता ने उनसे एक और ऐसी ही क़व्वाली की माँग कर बैठे।
और एक बार फिर से रोशन ने अपने इस हुनर का जलवा बिखेरा "निगाहें मिलाने को जी चाहता है" जैसी क़व्वाली बनाकर। जी हाँ, आज 'An Indian Morning' में सुनिए यही मशहूर क़व्वाली।
अब शायद आपका भी "जी चाह रहा" होगा इस क़व्वाली को सुनने का, तो पेश-ए-खिदमत है…
03-NIGAHEIN MILANE KO JEE CHAHTA HAI CD MISC-20230402 TRACK#03 6:29
DIL HI TO HAI-1963; ASHA BHOSLE; ROSHAN; SAHIR LUDHIANAVI
https://www.youtube.com/watch?v=4Ig6N3t0LK8
Celebrating Salil Chowdhury’s composition by Sourendro-Soumyojit. Finding the colours of 10 Raag in 10 different compositions of his.
10 Raags with 10 different compositions by Salil Chowdhury:-
1. Raag Yaman Kalyan - Kahin Door Jab Din Dhal Jaye (Mukesh)
2. Raag Bageshree - Aaja Re Pardesi (Lata Mangeshkar)
3. Raag Bhimpalasi - Manasa Maine Varu (Manna Dey)
4. Raag Bilabal - Zindagi Kaise Hai Paheli (Manna Dey)
5. Raag Pilu - Aake Seedhi Lagi Dil Pe (Kishore Kumar)
6. Raag Darbari - Tasveer Teri Dil Mein (Lata Mangeshkar, Mohammad Rafi)
7. Raag Desh - Emono Shoghono Boroshay Tumi Keno Elena (Antara Chowdhury)
8. Raag Shudh Bhairavi - Ja Re Jare Udd Jare Panchhi (Lata Mangeshkar)
9. Raag Aahir Bhairav - Chalo Man Jaye Ghar Apne (K.J. Yesudas)
10. Raag Khamaj - O Sajna Barkha Bahar Aayi (Lata Mangeshkar)
04-SALIL CHAUDHARY 10 SONGS 10 RAAGS CD MISC-20230402 TRACK #04 7:33
CELEBRATING SALIL CHAUDHARY-2022; SOURENDRO-SOUMYOJIT
https://www.youtube.com/watch?v=MMnvlMkhbjM
फिजां में घुल रही है महक अदरक की,
आज सर्दी भी चाय की तलबगार हो गई ...
अदाएं तो देखिए... बदमाश चायपत्ती की,
जरा दूध से क्या मिली शर्म से लाल हो गई...
थोड़ा पानी रंज का उबालिये खूब सारा दूध ख़ुशियों का
थोड़ी पत्तियां ख़यालों की... थोड़े गम को कूटकर बारीक,
हँसी की चीनी मिला दीजिये... उबलने दीजिये ख़्वाबों को कुछ देर तक!
यह ज़िंदगी की चाय है जनाब.. इसे तसल्ली के कप में छानकर
घूंट घूंट कर मज़ा लीजिये...!!!
05-CHAI KI KATORI CD MISC-20230402 TRACK#05 4:18
TTL SOCIAL-2018; TANAY MIMANI
https://www.youtube.com/watch?v=bbD83g15L6M
मन केसर-केसर महके, रेशम-रेशम लागे रे
दक्षिण भारतीय शादियों का माहौल बरकरार रखते हुए आज का गीत फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर से। ये गीत भले ही शादी के विधि विधानों के बीच फिल्माया गया है पर पति पत्नी के रिश्ते में बँधने के पहले दो युवा दिलों के मन में चलती प्रेमसिक्त फुलझड़ियों की झलक दिखला जाता है।
संगीतकार जस्टिन प्रभाकरन और राजशेखर ने क्या समां बाँधा है शाश्वत सिंह और आनंदी जोशी के गाए इस युगल गीत में। याद कीजिए साहिर लुधियानवी साहब का लिखा मुझे जीने दो का शानदार नग्मा रात भी है कुछ भींगी भींगी, चाँद भी है कुछ मद्धम मद्धम जिसे गुनगुनाते आज भी आनंद आ जाता है। राजशेखर ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है इस गाने में साहिर की उस शैली की शान कायम रखने में। गीत की शुरुआत में वो लिखते हैं मन केसर-केसर महके, रेशम-रेशम लागे रे...दिल चंपई-चंपई बाँधे, सिंदूरी से धागे रे और इसी रूप को आगे बढ़ाते हुए उनका ये कहना फिर खनक-खनक गई हँसी हँसी तेरी..कनक-कनक धरा हुई अभी अभी गीत की सुंदरता में चार चाँद लगा देता है |
06-MANN KESAR KESAR CD MISC-20230402 TRACK#06 4:20
MEENAKSHI SUNDARESHWAR-2021; SHASHWAT SINGH, ANANDI JOSHI & CHORUS; JUSTIN PRABHAKARAN; RAJ SHEKHAR
https://www.youtube.com/watch?v=yJQqmcHmiDM
97-ANTMEIN-SIGNOFF – 2:02
BACKGROUND MUSIC: INSTRUMENTAL – JUGALBANDHI – FLUTE-HARIPRASAD CHAURASIA, TABLA-ZAKIR HUSSAIN
----------------------------------------------------------
अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे:
----------------------------------------------------------
“Flatter me, and I may not believe you. Criticize me, and I may not like you. Ignore me, and I may not forgive you. Encourage me, and I will not forget you.”
-William Arthur Ward
“मेरी खुशामद करें तो मैं शायद आप पर विश्वास नहीं करूंगा। मेरी आलोचना करें, तो मैं शायद आपको पसंद नहीं करूंगा। मुझे अनदेखा करें, तो शायद मैं आपको माफ नहीं करूंगा। मुझे प्रोत्साहित करें, तो मैं आपको कभी भुला नहीं सकूंगा।”
-विलियम आर्थर वार्ड
----------------------------------------------------------
हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है।
Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2512). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead!
STAY safe STOP the spread SAVE lives!
STAY TUNED FOR
“MUSIC FROM THE GLEN”
आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार!
THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.
Thank you for the wonderful program
10:09 PM, April 8th, 2023