An Indian Morning
Sunday November 27th, 2022 with Dr. Harsha V. Dehejia and Kishore "Kish" Sampat
An Indian Morning, celebrating and seeking the spirit of India thru sounds, stories, music & songs.
A-DR DEHEJIA’S MISC-20211127 31:00
B-ANNOUNCEMENTS MISC-20211127 12:05
BACKGROUND MUSIC; SITAR; BRILLAINCE OF SOUND, RAG KHAMAJ; BUDHADITYA MUKHERJEE
https://www.youtube.com/watch?v=JONncUrgoSI
आज 27 नवम्बर रविवार का दिन है, आप की ज़िन्दगी का एक और नया दिन।
आइये सुनते है एक प्राथना सोनू निगम की आवाज़ में उनके एल्बम संस्कार से | अजय झिंगरन के शदों को संगीत से परोसा है रवि पवार ने |
01-PRABHU LE LO PHIR AVTAAR CD MISC-20211128 TRACK#01 4:28
SANSKAR-1998; SONU NIGAM; RAVI PAWAR; AJAY JHINGRAN
https://www.youtube.com/watch?v=6Sj82R8txKI
एक बार फिर हार्दिक अभिनंदन आप सबका, शुक्रिया, घन्यवाद और Thank You इस प्रोग्राम को सुनने के लिए ।
मनोरंजन जगत से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही हैं. गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री रही तबस्सुम (Tabasum) अब इस दुनिया में नहीं रही. 78 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. उन्हें शुक्रवार, नवंबर १८ की रात हार्ट अटैक आया था, जिस वजह से उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली.
From the entire team of Tabassum Talkies here's a dedication to the enigma - Tabassum ji who shared so many unheard stories from Bollywood over the years, you will always live on with us in our memories.
02-WE WILL MISS YOU TABASSUM CD MISC-20221127 TRACK#02 5:00
TABASSUM TALKIES-2022
https://www.youtube.com/watch?v=kCStR1I-pnA
Tabassum talks about a song she worked on with a Shashi Kapoor, choreographed by the legendary Guru Dutt, 'Kas Ke Kamar Ho Ja Taiyyar', from the film Sangram (1950). Music Director Chitalkar Ramchandra, sung by Lata Mangeshkar & Shamshad Begum.
03-SHASHI KAPOOR & TABASSUM-KASKE KAMAR HO JA TAIYAR CD MISC-20221127 TRACK#03 3:20
SANGRAM-1950; TABASSUM, SHAMSHAD BEGUM, LATA MANGESHKAR; C. RAMCHANDRA; P. L. SANTOSHI
https://www.youtube.com/watch?v=zCkKr89wLaQ
Celebrating Salil Chowdhury, on his 99th birthday with this composition by Sourendro-Soumyojit. Finding the colours of 10 Raag in 10 different compositions of his.
10 Raags with 10 different compositions by Salil Chowdhury:-
1. Raag Yaman Kalyan - Kahin Door Jab Din Dhal Jaye (Mukesh)
2. Raag Bageshree - Aaja Re Pardesi (Lata Mangeshkar)
3. Raag Bhimpalasi - Manasa Maine Varu (Manna Dey)
4. Raag Bilabal - Zindagi Kaise Hai Paheli (Manna Dey)
5. Raag Pilu - Aake Seedhi Lagi Dil Pe (Kishore Kumar)
6. Raag Darbari - Tasveer Teri Dil Mein (Lata Mangeshkar, Mohammad Rafi)
7. Raag Desh - Emono Shoghono Boroshay Tumi Keno Elena (Antara Chowdhury)
8. Raag Shudh Bhairavi - Ja Re Jare Udd Jare Panchhi (Lata Mangeshkar)
9. Raag Aahir Bhairav - Chalo Man Jaye Ghar Apne (K.J. Yesudas)
10. Raag Khamaj - O Sajna Barkha Bahar Aayi (Lata Mangeshkar)
04-SALIL CHAUDHARY 10 SONGS 10 RAAGS CD MISC-20221127 TRACK#04 7:33
CELEBRATING SALIL CHAUDHARY-2022; SOURENDRO-SOUMYOJIT
https://www.youtube.com/watch?v=MMnvlMkhbjM
फिजां में घुल रही है महक अदरक की,
आज सर्दी भी चाय की तलबगार हो गई ...
अदाएं तो देखिए... बदमाश चायपत्ती की,
जरा दूध से क्या मिली शर्म से लाल हो गई...
थोड़ा पानी रंज का उबालिये खूब सारा दूध ख़ुशियों का
थोड़ी पत्तियां ख़यालों की... थोड़े गम को कूटकर बारीक,
हँसी की चीनी मिला दीजिये... उबलने दीजिये ख़्वाबों को कुछ देर तक!
यह ज़िंदगी की चाय है जनाब.. इसे तसल्ली के कप में छानकर
घूंट घूंट कर मज़ा लीजिये...!!!
05-CHAI KI KATORI CD MISC-20221127 TRACK#05 4:18
TTL SOCIAL-2018; TANAY MIMANI
https://www.youtube.com/watch?v=bbD83g15L6M
मन केसर-केसर महके, रेशम-रेशम लागे रे
पिछले साल के बेहतरीन गीतों में दक्षिण भारतीय शादियों का माहौल बरकरार रखते हुए आज का गीत फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर से। ये गीत भले ही शादी के विधि विधानों के बीच फिल्माया गया है पर पति पत्नी के रिश्ते में बँधने के पहले दो युवा दिलों के मन में चलती प्रेमसिक्त फुलझड़ियों की झलक दिखला जाता है।
संगीतकार जस्टिन प्रभाकरन और राजशेखर ने क्या समां बाँधा है शाश्वत सिंह और आनंदी जोशी के गाए इस युगल गीत में। याद कीजिए साहिर लुधियानवी साहब का लिखा मुझे जीने दो का शानदार नग्मा रात भी है कुछ भींगी भींगी, चाँद भी है कुछ मद्धम मद्धम जिसे गुनगुनाते आज भी आनंद आ जाता है। राजशेखर ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है इस गाने में साहिर की उस शैली की शान कायम रखने में। गीत की शुरुआत में वो लिखते हैं मन केसर-केसर महके, रेशम-रेशम लागे रे...दिल चंपई-चंपई बाँधे, सिंदूरी से धागे रे और इसी रूप को आगे बढ़ाते हुए उनका ये कहना फिर खनक-खनक गई हँसी हँसी तेरी..कनक-कनक धरा हुई अभी अभी गीत की सुंदरता में चार चाँद लगा देता है |
06-MANN KESAR KESAR CD MISC-20220403 TRACK#06 4:20
MEENAKSHI SUNDARESHWAR-2021; SHASHWAT SINGH, ANANDI JOSHI & CHORUS; JUSTIN PRABHAKARAN; RAJ SHEKHAR
https://www.youtube.com/watch?v=yJQqmcHmiDM
गीतकारों के लिए हर साल एक चुनौती रहती है कि कोई ऐसा शब्द गीत के मुखड़े के इर्द गिर्द बुनें जिसे सुनते ही लोगों की उत्सुकता उस गीत के प्रति बढ़ जाए। ए आर रहमान के संगीत निर्देशन में बनी फिल्म अतरंगी रे में ये काम किया चका चक वाले गीत ने। इसे लिखा इरशाद कामिल ने। रिलीज़ होने के साथ कामिल का ये गीत सारा अली खाँ के लटकों झटकों और श्रेया घोषाल की गायिकी की बदौलत बड़ी आसानी से लोकप्रिय होता चला गया।
इरशाद कामिल के इस गीत के माध्यम से नायिका अपनी चाहत का खुला इज़हार कर रही है, बिना किसी संकोच के अपनी शारीरिक और भावनात्मक इच्छाओं, खूबियों और कमियों को बताते हुए ये साबित कर देना चाह रही है कि नायक के लिए वो कितना सही चुनाव रहती। रहमान साहब ने नादस्वरम और बाकी ताल वाद्यों से दक्षिण भारतीय शादी का ऐसा समां बाँधा है कि मन गीत के माहौल में रमता चला जाता है। श्रेया घोषाल की खनकती आवाज़ तो लुभाती ही है पर जिस मस्ती, उर्जा और उत्साह के साथ उन्होंने इस गीत को निभाया है वो काबिले तारीफ़ है।
07-CHAKA CHAK CD MISC-20220327 Track#07 4:21
ATRANGI RE-2021; SHREYA GHOSHAL; A. R. RAHMAN; IRSHAD KAMIL
https://www.youtube.com/watch?v=Kz5uJlucE5Q
97-ANTMEIN-SIGNOFF – 2:19
BACKGROUND MUSIC: DHOLKI JUGALBANDI; NILESH PARAB & KRISHNA MUSALE
https://www.youtube.com/watch?v=24_QnWaUjuA
----------------------------------------------------------अंत मे छोटी सी बात ‘An Indian Morning’ की तरफसे:
----------------------------------------------------------
“A great marriage is not when the 'perfect couple' comes together. It is when an imperfect couple learns to enjoy their differences.”
-Dave Meurer
“सफल विवाह वह नहीं है जिसमें ‘सर्वगुण सम्पन्न जोड़ा’ विवाहसूत्र में बंधता है. सफल विवाह वह है जिसमें पति-पत्नी एक दूसरे के मतभेदों में खुशी ढूंढ लेते हैं.”
-डेव मेयूरर
----------------------------------------------------------
हमारा आपके साथ आज यहीं तक का सफर था. तो चलिए आपसे अब हम विदा लेते है. अगली मुलाकात तक खुश रहिये, स्वस्थ रहिये और हाँ An Indian Morning पर हमसे मिलते रहिये. हंसते रहिये, क्योंकि हंसना निशुल्क है और एक सुलभ दवा है।
Well, that's all the time we have with you today! We thank you and hope you have enjoyed our company on this Indian Morning! Please join us next Sunday from 10:00 AM till 11:30 AM for another edition (#2494). ‘Seeking the Spirit of India’ through sounds, stories, music & songs with Dr. Harsha Dehejia and Rakesh Misra, I am Kishore Sampat wishing you a wonderful week ahead!
STAY safe STOP the spread SAVE lives!
STAY TUNED FOR
“MUSIC FROM THE GLEN”
Click & Contribute:
www.canadahelps.org/en/dn/75968 or www.ckcufm.com/donate.
आपका आज का दिन और आने वाला सप्ताह शुभ हो, नमस्कार!
98-SPONSORS--VAISHALI’S 1:31
THE END समाप्त
There are no tracks in this playlist.